Photo Edit Karne Wala Apps | 18+ बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

दोस्तों आज के समय में अच्छे अच्छे Photo Edit Karne Wala Apps मार्किट में आ चूका है। जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में आपका फोटो प्रोफेशनल में बदल जाएगा।

मौडलिंग करने के लिए लोग फोटो शूट कराते है, कुछ लोग शोक के लिए फोटो शूट करा लेते है। लेकिन मौडलिंग कराने के लिए फोटो एडिट करना भी जरूरी होता है।

फोटो एडिटिंग के लिए इंटरनेट पर बहुत ऐप मोजूद है, जिसने अच्छी खासी फोटो एडिट हो जाती है। कुछ ऐप ऐसे है जो काफी पुराने है, लेकिन कुछ ऐप ऐसे ही जिनको फिलहाल मे ही लॉन्च किया गया है।

तो आज के इस लेख मे खास फोटो एडिटर ऐप के बारे मे जानेंगे, उसके साथ ही उनके फीचर को भी इसी मे बताया जाएगा। किस जगह से उनको डाउनलोड कर सकते है, ये भी आप जानेंगे।

Table of Contents

फोटो एडिटर क्या होता है?

फोटो एडिटर क्या होता है? फोटो एडिटिंग मोबाईल ऐप्लकैशन होता है। जैसे यूट्यूब और फेसबूक मोबाईल ऐप उसी तरह से फोटो एडिटिंग एक App है।

इस ऐप को मोबाईल मे इंस्टॉल करके अपना कोई भी फोटो को ऐप मे डालकर उसको एक प्रोफेशनल लुक दे सकते है।

कुछ ऐप ऐसे है, जो केवल लैपटॉप या कंप्युटर के लिए बने है। जिनसे फोटो एक दम जबरदस्त बन जाती है, लेकिन मोबाईल के ऐप भी कुछ कम नहीं है।

यदि आपको एक प्रोफेशनल फोटो एडिट करनी है, तो आपको एक फोटो एडिट करने के लिए 4 या 5 ऐप की जरूरत पड़ेगी। क्युकी किसी ऐप मे चेहरा साफ होता है, तो किसी मे बैकग्राउंड कलर चेंज होता है।

मगर फोटो एडिटिंग की दुनिया मे मोबाईल फोन का सबसे पुराना ऐप Picsart है। ये ऐप इंटरनेट पर काफी पुरानी है, इसको लोग youtube विडिओ के Thumbnail बनाने के लिए भी उपयोग करते है।

फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की लिस्ट

फोटो एडिट करने वाले ऐप काफी सारे है, लेकिन हमने इस लेख मे वो सभी को दर्शाया है। जो फोटो एडिट करने मे काफी सफल और सुरक्षित है।

ये सभी ऐप से आप शानदार एडिटिंग कर सकते है, इसके अलावा कुछ ऐप ऐसे भी है। जो फोटो और विडिओ दोनों को एडिट कर सकते है।

फोटो एडिटिंग ऐप की लिस्ट निम्नलिखित रूप से नीचे दी गई है

S.NAppsAndroid/iOS
1.PicsArt Photo EditorAndroid/iOS
2.Snapseed Photo EditorAndroid/iOS
3.Adobe Photoshop ExpressAndroid/iOS
4.Canva: All In One Photo EditorAndroid/iOS
5.Lightroom Photo EditorAndroid/iOS
6.Pixlr – Photo EditorAndroid/iOS
7.PixelLab – Text on PictureAndroid/iOS
8.Polish – Photo Editor ProAndroid/iOS
9.Polarr: Photo Filters & EditorAndroid/iOS
10. Pixlr-o-maticAndroid/iOS
11.VSCO: Photo & Video EditorAndroid/iOS
12.LightX Photo Editor Make VideoAndroid/iOS
13.Photo Editor by BeFunkyAndroid/iOS
14.Lumii – Photo Editor ProAndroid/iOS
15.LightLeap: Photo Editing AppAndroid/iOS
16.EPIK – AI Photo EditorAndroid/iOS
17.Facetune Ai Photo EditorAndroid/iOS
18.PhotoLeap: Photo EditorAndroid/iOS

18+ Photo Edit Karne Wala Apps

दोस्तों आप फोटो बनाने वाले ऐप की तलाश में है, लेकिन कौन से ऐप है, जिनसे आप फोटो एडिट करते है। इसपर चर्चा करना जरूरी है, क्युकी कुछ ऐप ऐसे है जिससे फोटो ठीक तरह से एडिट नहीं हो पाती।

लेकिन कुछ ऐप ऐसे है, जिससे DSLR कैमरा से शूट हुई फोटो को ही एडिट कर पाते है। क्युकी इस कैमरा से शूट हुई फोटो हाई विसुअल मे आती है।

इसी वजह से वही ऐप इसी लेख मे बताए गए है, जिससे काफी अच्छी एडिटिंग होती है। इन ऐप से आप एडिटिंग करके फोटो की क्वालिटी को भी बढ़ा सकते है।

इस लेख मे सभी ऐप ऐसे है, जो एंड्रॉयड मे काम करते है। मगर जितना भी इस पोस्ट ये सब ऐप्लकैशन के बारे मे बताया गया है, वो सब iOS मे भी काम करते है।

क्युकी iOS एक ऐसा डिवाइस है, जो केवल प्रोफेशनल या फर्स्ट पार्टी के ऐप को चलन मे रखता है। अन्यथा थर्ड पार्टी के ऐप को ये अनुमति नहीं देता।

इसी वजह से इस बात का आप अंदाजा लगा सकते है, की इन एप की कितनी ज्यादा खासियत है। तभी इस लेख मे इन सभी ऐप का वर्णन किया गया है।

#1. PicsArt Photo Editor

Advance Picsart Photo Editing App

Picsart बहुत ही कमाल का ऐप है, पहले इसमे नॉर्मल फोटो को एडिट कर पाते थे। लेकिन अब इसमे अड्वान्स फीचर को देदिया गया है, जो AI है जिससे फोटो को और भी अद्भुत बना दिया जाता है।

इसमे किसी भी तरह के टेम्पलेट भी मिल जाएंगे, साथ ही इसकी फोटो एडिट करने की Enhancing काफी कमाल की है। जिससे फोटो की क्वालिटी को फटने से बचाती है।

सबसे पहले बता दु इसको 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, क्युकी इस ऐप को काफी पुराना भी माना जाता है। इसी वजह से इस लेख मे भी इसको टॉप पर रखा गया है।

PicsArt App के कुछ फीचर्स:

  • नए और ट्रेंडिंग फिलटर्स आपकी पिक्चर को बनाने मे मदद करते है
  • बैकग्राउंड को मिटाने के लिए रबर का प्रयोग, इसके बाद दूसरा बैकग्राउंड लगाए
  • 200+ से ज्यादा फॉन्ट पिक्चर मे जोड़ सकते है
  • बैकग्राउंड को ब्लर करे Ai पावर टूल की मदद से
  • फोटो को अलग अलग ग्रिड मे सेट करे
  • 60 लाख से ज्यादा पिक्स आर्ट स्टिकर
  • कार्टून और मैजिक इफेक्ट पिक्चर के लिए
  • Ai फ़िल्टर को लागू कर सकते है अलग अलग स्टाइल मे
  • Low क्वालिटी इमेज को हाई क्वालिटी मे कन्वर्ट करे Ai टूल की मदद से
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesAI TOOLS, Retouch selfies, Clean up pictures,
App Install1 Billion+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPicsArt, Inc.

#2. Snapseed Photo Editor

sabse accha photo edit karne wala apps

स्नैपसीड भी काफी ज्यादा चर्चित ऐप है, इसके सारे काफी ज्यादा स्मूथ काम करते है। यदि आप फोटो के चेहरे को साफ कर रहे है, तो आप उसकी डेन्सिटी को कम करके चेहरा साफ कर सकते है।

अन्यथा चेहरे या बॉडी को छोड़ कर बैकग्राउंड एक कलर मे सेट करना चाहते है, तो भी आपको डेन्सिटी काम करके अपने हाथों की उंगलियों से जगह जगह पर उसके कलर बदल सकते है।

इस ऐप मे सबसे ज्यादा अच्छा फीचर ब्लर का मिल जाएगा, जिसके अंदर आप mosaic ब्लर भी आपको मिलेगा। अथवा आप ब्लर को कम ज्यादा भी कर सकते हो।

स्नैप्सड ऐप के कुछ फीचर्स:

  • 29 से ज्यादा टूल्स फोटो अजस्ट्मन्ट के लिए है
  • Jpg फाइल और Raw फाइल भी एडिट कर सकते है
  • चुनिंदा फ़िल्टर ब्रश
  • फोटो को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है
  • White Balance बैकग्राउंड के कलर बदल सकते है नैच्रल लुक देने के लिए
  • Healing फीचर अपने साथी को पिक्चर से हटा सकते है
  • लेंस ब्लर का प्रयोग कर सकते है
Cost/PriceFree & Paid
Key Features29 Tools and Filters: Healing, Brush, HDR
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperGoogle LLC

#3. Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express ek accha editing app hai

Adobe Photoshop Express भी काफी जाना माना फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसका उपयोग करना सभी डिवाइस मे अनिवार्य है। इसके अंदर आपको अलग से लेआउट फीचर मिलता है।

इस ऐप का बड़े बड़े एडिटर या फोटो स्टूडियो के लोग ज्यादा प्रयोग करते है, इसका उपयोग करना काफी सरल है। इसके सभी टूल्स भी काफी जबरदस्त है।

वैसे इसको ज्यादा लैपटॉप, या कंप्युटर मे फोटो एडिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। क्युकी इसमे बड़ी एडिटिंग का इस्तेमाल होता है, अथवा इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया है।

एडोबी फोटोशोप एक्सप्रेस ऐप के कुछ फीचर्स:

  • रैडीअल ब्लर बैकग्राउंड का प्रयोग कर सकते है
  • 100 से ज्यादा प्रीसेट फ़िल्टर HDR और रेट्रो भी
  • एक ही टैप मे पिक्चर काटे और कैमरा ऐंगल ठीक करे
  • पिक्चर के आकारों को समायोजित करने के लिए रीसाइज़ टूल का उपयोग करे
  • पिक्चर परफेक्ट फोटो के डिजाइन को बेहतर बनाता है
  • एक टैप से फोटो को साफ करे अथवा बैकग्राउन्ड को भी साफ करे
  • ब्लर को हटाए और बैकग्राउंड के Noise को मिटाए
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesPhoto Enhancer, Image Retouch Tool, Combine pictures
App Install100 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe

#4. Canva: All In One Photo Editor

Canva AI Mobile Photo Editing App

Canva एक मात्र एक ऐसा फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसका प्रयोग हर वो व्यक्ति करता है। जो गूगल से और यूट्यूब से पैसा कमाता है, जो ब्लॉगिंग करता है उसको टेम्पलेट की ज्यादा जरूरत होती है।

क्युकी इसके अंदर अनगिनत टेम्पलेट और एलेमेन्ट इसमे मिल जाएंगे, इसके अलावा आप अपनी फोटो को भी इसमे आसानी से एडिट कर सकते है। विभिन्न स्टाइल मे Text लिख सकते है।

साथ ही इसमे विडिओ को भी एडिट किया जा सकता है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रयोग फोटो को एडिट करने के लिए ही किया जाता है। इसकी प्रीमियम की सुविधा काफी ज्यादा लाभकारी है।

कैनवा ऐप के कुछ फीचर्स:

  • हजारों अनुकूल योग्य टेम्पलेट से शुरुआत करे
  • व्यवसाय के लिए निमंत्रण प्रमाण पत्र आदि बना सकते है
  • अपने नाम के साथ हजारों लोगों बना सकते है
  • आकर्षक प्रेजेंटेशन टेम्प्लेट और स्लाइड शो बना सकते है
  • फोटो को क्रॉप करने और फ्लिप करने सरल एडिटिंग उपयोग करे
  • सैचरैशन, ब्लर, कन्ट्रैस्ट और ब्राइट्निस को अजस्ट करे
  • मजेदार फोटो ग्रिड और फोटो कॉलेज बनाए
  • विज्ञापनों से बचने के लिए चोटी स्क्रीन पर फोटो डिजाइन करे
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesTHOUSANDS OF TEMPLATES, Aesthetic filters & effects
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperCanva

#5. Lightroom Photo Editor

Lightroom Photo Editor App

लाइटरूम भी अडोबी का बनाया हुआ ऐप है, इसको फोटो के कलर चेंज या उसके बैकग्राउंड को अद्भुत दिखने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।

इस ऐप को आसानी से उपयोग कर सकते है, पावरफूल टूल के साथ सबसे ज्यादा इसमे ब्रश से एडिटिंग जो काफी आसानी से हो जाती है। ब्रश से फोटो एडिट करने पर पिक्चर काफी साफ हो जाती है।

अडोबी का ये ऐप भी ज्यादा चर्चित है, इसको भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। ये ऐप खासतौर पर मोबाईल फोन मे एडिटिंग करने के लिए बनाया गया है।

लाइटरूम ऐप के कुछ फीचर्स:

  • ऑटो के साथ एक टैप में तुरंत अपनी फोटो को बूस्ट करें
  • अपने एंड्रॉइड गैलरी से एडिट करने के लिए तुरंत एक फोटो और वीडियो ढूंढें
  • सोशल पर साझा करने से पहले अपनी फोटो को काटें या घुमाएँ
  • एचडीआर में फ़ोटो एडिट करें और निर्यात करें
  • जल्दी वीडियो एडिट और रील निर्माता
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesEditing exposure, Highlights, Shadows, Contrast, Color, Curves
App Install100 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAdobe

#6. Pixlr – फोटो एडिटर

Pixlr Photo App

Pixlr फोटो एडिटिंग के साथ फोटो मे पेंटिंग करने के लिए काफी ज्यादा चर्चित है। इसके अंदर आपको अलग से बैकग्राउंड डाउनलोड करने के लिए फीचर दिया जाता है।

कई सारे प्रोफेशनल एडिटर भी Pixlr App को यूज करते है। इसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट करके अपना मन पसंद लुक दे सकते है।

पिक्सलर ऐप को आप बड़ी ही आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और सरल तरीके से इस्तेमाल भी कर सकते है। पिक्सलर ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों डाउनलोड किया है।

Pixlr ऐप के कुछ फीचर्स:

  • ऑटो फिक्स का उपयोग करके एक आसान क्लिक में तुरंत अपनी फोटो का रंग अजस्ट करें
  • स्टाइलाइज़ पेंसिल स्केच, पोस्टर, वॉटर कलर और अधिक का उपयोग करके शानदार फोटो इफेक्ट बनाएं
  • कलर स्पलैश इफेक्ट से रंग को निखारें या फ़ोकल ब्लर से इफेक्ट जोड़ें
  • चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के फ़ॉन्ट के साथ आसानी से अपनी तस्वीरों में Text जोड़े
  • सही बॉर्डर के साथ अपनी एडिटिंग प्रक्रिया समाप्त करें वह स्टाइल चुनें जो आपके लिए उपयुक्त हो
  • सहेजने से पहले छवियों को जल्दी और आसानी से काटें और आकार बदलें
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesCreate photo collage, Focal Blur, Create cool photo effects
App Install50 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPixlr

#7. PixelLab – Text on Pictures

PixelLab me text to pictures bana sakte ho

PixelLab एक साधारण फोटो एडिटिंग ऐप है, इसके अंदर आप फोटो मे बैकग्राउंड और Text को नए स्टाइल मे लगा सकते हो। इसके साथ ही इसमे भारी मात्रा मे स्टिकर मिलते है।

नॉर्मल Text के अलावा फोटो मे 3D Text को भी लगा सकते हो, किसी भी लिखावट को एम्बॉस मे बदल सकते हो। उसके अलावा उसी लिखावट को टेक्स्चर मे बदल सकते हो।

गूगल प्ले स्टोर से इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसको 1 करोड़ से ज्यादा बार एंड्रॉयड डिवाइस के लिए डाउनलोड किया गया है।

पिक्सेललैब ऐप के कुछ फीचर्स:

  • टेक्स्ट: जितने चाहें उतने Text ऑब्जेक्ट जोड़ें और कस्टमाइज़ करें
  • टेक्स्ट फ़ॉन्ट: 100+, हाथ से चुने गए फ़ॉन्ट में से चुनें। या अपने खुद के फ़ॉन्ट का उपयोग करें
  • स्टिकर: जितने चाहें उतने स्टिकर, इमोजी, आकार जोड़ें
  • बैकग्राउंड हटाएँ: चाहे वह हरी स्क्रीन हो
  • बैकग्राउंड बदलें: इसे बनाने की संभावना के साथ एक रंग, एक ढाल या एक फोटो
Cost/PriceFree & Paid
Key Features3D Text, Background, Reflection, Emboss, Mask, Draw
App Install100 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperApp Holdings

#8. Polish – Photo Editor Pro

mujhe sabse accha Polish editing app laga

पोलिश एडिटिंग ऐप मे अनेक फ़िल्टर और Aesthetic फ़िल्टर मिल जाते है। जो चेहरे के साथ बैकग्राउंड को भी एक बेहतरीन लुक प्रदान करते है।

अपने खुद के फोटो को कार्टून मे बदल सकते हो, Ai टूल द्वारा फोटो की Enhancing बना सकते हो। इसके अलावा फोटो मे multiple Text के साथ उसकी डेन्सिटी काम या ज्यादा कर सकते हो।

इंटरनेट पर भी इसको एंड्रॉयड डिवाइस के लिए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। बात करे इसकी स्तर रेटिंग जो 4.9 है, एक ऐप के लिए इतनी रेटिंग काफी शानदार होती है।

पोलिश ऐप के कुछ फीचर्स:

  • गड़बड़ी इफेक्ट और धुंधला फोटो बैकग्राउंड
  • DSLR ब्लर इफेक्ट पाने के लिए फोटो बैकग्राउंड को ब्लर करें
  • फोटो ब्लेंडर और लाइट एफएक्स
  • शक्तिशाली और आसान फोटो एडिटिंग टूल
  • फोटो से कार्टून, कार्टून फेस मेकर और जादुई एआई लेंस अवतार
  • चित्रों, स्टिकर और फोटो प्रभावों के लिए सैकड़ों फ़िल्टर
  • 100+ फोटो लेआउट, ग्रिड और बैकग्राउंड के साथ कोलाज निर्माता
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesPhoto Blender FX, Body Retouch, 100+ grids, All-In-One-Editor
App Install100 Million+
Star Rating4.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperInShot Inc.

#9. Polarr: Photo Filters & Editor

Polarr Photo Editing and Filter App

Polarr फोटो एडिटिंग ऐप भी काफी मजेदार है, जिसमे चेहरे के मास्क को एक अलग लुक दे सकते है। इसमे बैकग्राउंड के अलावा सिर्फ चेहरे की एडिटिंग भी काफी सरल है।

एक टैप मे फोटो मे कपड़े के कलर को चेंज कर सकते है, अपने फोटो को एक स्कैनर कोड मे बदल सकते है। इसके अलावा इसमे Endless ट्रेंडी फ़िल्टर काफी ज्यादा मिलते है।

गूगल पर इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, बैकग्राउंड मे बादलों को एक अलग कलर मे तब्दील कर सकते है।

पोलर ऐप के कुछ फीचर्स:

  • ट्रेंडी, नए पोलर फ़िल्टर खोजे
  • साप्ताहिक रूप से अपडेट किए गए पोलर फ़िल्टर और क्रिएटर स्पॉटलाइट
  • अपना खुद का पोलर फ़िल्टर बनाएं और साझा करें
  • पोलर फिल्टर को क्यूआर कोड के रूप में स्कैन करें या उत्पादित करें
  • सिलेक्टिव मास्क: ब्रश, रेडियल, ग्रेडिएंट, रंग, चमक
  • ओवरले: ग्रेडिएंट, डुओटोन, मौसम, बनावट, बैकड्रॉप, कस्टम ओवरले, आदि
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesOverlays Gradient, Weather, Texture, Backdrops, Custom Overlay
App Install10 Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPolarr

#10. Pixlr-o-matic

Pixlr O Matic App

Pixlr-o-matic इसका गूगल पर पुराने टाइम के कैमरा लोगों वला ये ऐप फोटो की रील बनाने मे काफी माहिर है। इसमे 90s वाले इफेक्ट काफी शानदार है।

इस ऐप के ज्यादा एडिटिंग फ़िल्टर का प्रयोग या इफेक्ट का प्रयोग करने के लिए की जाती है। किसी भी तरह के फोटो मे काफी सारे फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते है।

इसके अलावा गूगल से 4.3 स्टार की रेटिंग इसको दी गई है, साथ ही इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों डाउनलोड भी किया है।

पिक्सल-ओ-मैटिक ऐप के कुछ फीचर्स:

पिक्सलर-ओ-मैटिक एक फोटो एडिटिंग ऐप है जिसकी कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • फिल्टर्स – 100 से अधिक अनूठे फोटो फ़िल्टर्स जैसे लोमो, फ़िल्म, ब्लैक एंड व्हाइट आदि
  • कोलाज – तस्वीरों को मिलाकर अद्भुत कोलाज बना सकते हैं
  • बॉर्डर्स – अलग-अलग शैलियों के 100 से अधिक बॉर्डर्स
  • ओवरले – तस्वीरों पर टेक्स्ट, स्टिकर या क्लिपआर्ट जोड़ सकते हैं
  • फोटो एडिट – क्रॉप, रोटेट करना, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट आदि समायोजित कर सकते हैं
  • शेयर और सेव – Facebook, इंस्टाग्राम आदि पर सीधे शेयर कर सकते हैं
  • बिना इंटरनेट के भी काम करता है
  • आसान उपयोग इंटरफ़ेस
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesA fun and free photo editing tool to add retro effects
App Install10 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPixlr

#11. VSCO: फोटो एडिटिंग ऐप

VSCO photo editing app

VSCO: फोटो एडिटिंग ऐप ही नहीं विडिओ एडिटिंग भी इसमे कर सकते है, इसमे दोनों तरह की एडिटिंग आप आसानी से कर सकते है। फोटो और विडिओ को रीवर्स मे बदल सकते है।

कोई भी नैच्रल पिक्चर की enhancing मे बदलाव कर सकते है, इसके अलावा इस ऐप मे अड्वान्स एडिटिंग टूल मे काफी सारे मिल जाते है। जिसकी मदद फोटो और विडिओ को कूल बना सकते है।

फोटो और विडिओ एडिटिंग वाला ये ऐप काफी ज्यादा चर्चित है, जिसको 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसका रिव्यू भी 13 लाख से ऊपर जा चुका है।

VSCO App के कुछ फीचर्स:

  • अड्वान्स फोटो एडिटिंग टूल्स
  • 200 से अधिक प्रीसेट वाली लाइब्रेरी
  • व्हाइट संतुलन अजस्ट करें और प्रयोग करें
  • एक रचनात्मक समुदाय से जुड़ें
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesVSCO MONTAGE, Color control with HSL.
App Install100 Million+
Star Rating3.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperVSCO

#12. LightX – फोटो एडिटिंग ऐप

LightX App

Ligthx ऐप जो इफेक्ट एडिटिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चित बन चुका है, इसमे हर टूल बड़े ही स्मूथली काम करते है। ब्लेन्ड एडिटिंग भी इसमे काफी शानदार होती है।

फोटो एडिटिंग करने के लिए या किसी भी तरह का कलर इमेज बनाने के लिए एक हजार से ज्यादा टेम्पलेट इसमे दिए गए है। इसके साथ ही अपने फोटो को नए अवतार का लुक दे सकते है।

इतना ही नहीं इसमे अलग तरह के Text का भंडार मिलेगा, गूगल से इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

लाइटएक्स ऐप के कुछ फीचर्स:

  • शुभकामनाएँ टेम्प्लेट – जन्मदिन की शुभकामनाएँ, सालगिरह की शुभकामनाएँ, विवाह की शुभकामनाएँ और उत्सव की शुभकामनाएँ जैसे – क्रिसमस की शुभकामनाएँ, नए साल की शुभकामनाएँ, हैलोवीन की शुभकामनाएँ, धन्यवाद की शुभकामनाएँ टेम्पलेट आदि
  • लाइटएक्स में फिटनेस, स्वास्थ्य, योग, खेल, फिल्म और कई अन्य चीजों के पोस्टर हैं
  • यूट्यूब बैनर, ट्विटर बैनर और अन्य सोशल मीडिया बैनर बनाएं
  • बैकग्राउंड इरेज़र – मैजिक इरेज़र स्वचालित रूप से समान क्षेत्रों को ढूंढता है और एक पारदर्शी फोटो बनाता है
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesAI Eraser, Merge and combine photos and videos
App Install10 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperAndOr Communications Pvt Ltd

#13. BeFunky App

BeFunky App

BeFunky एक फोटो कैमरा ऐप है, जिसमे आप अपनी पिक्चर को खीच कर उसमे अलग अलग फ़िल्टर का उपयोग कर सकते है। उसके साथ उसी फोटो मे एडिटिंग भी कर सकते है।

फोटो को पेंटिंग करके तैयार कर सकते है, फोटो को बैकग्राउंड को हटकर दूसरे बैकग्राउंड को लगा सकते है। ये फीचर किसी किसी ऐप मे दिया जाता है।

ज्यादातर टेम्पलेट का प्रयोग फ्री मे कर सकते है, इसमे दिए Text फॉन्ट एक हजार से ज्यादा उपलब्ध होते है। गूगल से इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

बी फंकी ऐप के कुछ फीचर्स:

  • अपनी तस्वीरों को पेंटिंग, कार्टून, रेखाचित्र और बहुत कुछ में बदलें
  • अपनी फ़ोटो एडिटिंग करें सुंदर कोलाज बनाएं, आश्चर्यजनक ग्राफ़िक डिज़ाइन, लेआउट डिज़ाइन करें
  • एक टैप में तस्वीरों से बैकग्राउंड हटाएं
  • AI के साथ छवि उपस्थिति बढ़ाएँ
  • अपने photo में प्राकृतिक सुंदरता लाएं
  • एक टैप से फोटो कोलाज बनाएं
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesCreate Photo Collages, Enhance Image Appearance With A.I.
App Install10 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperBeFunky

#14. Lumii – Photo Editor Pro

Lumii Photo Editing Pro App

Lumii फोटो एडिटिंग ऐप मे फ़िल्टर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, इसमे अनेक प्रकार के फिटेर और इफेक्ट मिल जाते है। फ़िल्टर के अलावा फोटो की अजस्ट्मन्ट कर सकते है।

इस ऐप मे एक फीचर काफी खास दिया गया है, जब भी आप एडिटिंग करते है। तो आपके एडिटिंग करने के दौरान कोई भी किसी भी तरह ऐड प्ले नहीं होता।

इस ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। क्युकी इसमे फ़िल्टर और इफेक्ट काफी ज्यादा मिल जाते है, तभी इसको इतना ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

लुमी ऐप के कुछ फीचर्स:

  • कस्टम एक्सक्लूसिव फोटो फिल्टर और प्रभाव जोड़ें, जैसे फिल्म, एलओएमओ, रेट्रो, आदि।
  • फोटो फिल्टर और प्रभाव शक्ति के लिए बढ़िया अजस्ट्मन्ट
  • फोटो प्रभाव की मजबूती के लिए बढ़िया अजस्ट्मन्ट
  • बैकग्राउंड इरेज़र से बेकार हिस्से की मरम्मत करना या मिटाना आसान तरीका
  • अपने कटआउट फोटो को प्रीसेट बैकग्राउंड टेम्प्लेट के साथ मिलाएं
  • सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड रिमूवर ऐप, बैकग्राउंड बदलने के लिए सिर्फ एक टैप
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesHSL Color Mode, Customize Photo Effects
App Install50 Million+
Star Rating4.8+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperInShot Video Editor

#15. LightLeap: Photo Editing App

Lightleap app

LightLeap फोटो एडिटिंग ऐप मे पिक्चर के दो भागों मे फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते है। इसमे दो भागों मे अलग अलग फ़िल्टर का भी प्रयोग कर सकते है।

पिक्चर के अलावा Sky के कलर को भी डिफ्रन्ट कर सकते है, उसके अलावा उसी बैकग्राउंड की हीलिंग को काम या ज्यादा कर सकते है।

LightLeap ऐप लाइटट्रिक्स नाम दिया गया है, क्युकी ये फोटो की लाइटिंग को मजेदार करने मे काफी उपयोग किया जाता है। Lightricks ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

लाइटलीप ऐप के कुछ फीचर्स:

  • अपनी तस्वीरों में बैकग्राउंड को बिल्कुल नए आकाश से बदलें
  • 60+ से ज्यादा स्काइ बैकग्राउंड में से चयन करें
  • धूप, शाम, सूर्यास्त, तूफान और यहां तक ​​कि काल्पनिक आसमान में से चुनें
  • एक सच्चे एडिटर की तरह पृष्ठभूमि के दाग-धब्बों को हटाएं और हील फ़ंक्शन के साथ अपनी छवि को आसानी से सुधारें
  • धक्कों पर आसानी से काबू पाएं और फोटो संबंधी गलतियों को तुरंत सुधारें
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesAdjust, Effects, Looks, 60+ high-quality sky backgrounds.
App Install10 Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.

#16. EPIK – AI Photo Editor

EPIK AI Photo and Video Editing App

EPIK ऐप Ai फोटो एडटींग द्वारा तैयार किया है, इसकी क्षमता फोटो को Ai टूल की मदद से फोटो को को एडिट करना है। इसी की मदद से आप बैकग्राउंड को कट कर सकते हो।

फोटो मे किसी भी तरह की क्रिया को हटा सकते हो, इसके अलावा फोटो मे Decorative टूल से उसको सजा सकते हो। इसके अलावा Ai कॉलेज ग्रिड मे फोटो को अलग अलग सूची मे रख सकते हो।

गूगल पर इसको काफी ज्यादा रिव्यू प्रदान किए गए है, इसके अलावा एंड्रॉयड डिवाइस के लिए इसको 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया है।

ePik ऐप के कुछ फीचर्स:

  • दाग-धब्बों को सुधारकर AI द्वारा अपनी त्वचा को बेहतर बनाएं
  • स्मार्ट AI कटआउट: आकृतियों, वस्तुओं और यहां तक ​​कि जानवरों को भी सावधानीपूर्वक अलग करें
  • लक्स, बनावट, अनाज, प्रतिभा, विग्नेट अलग मूड बनाएं
  • काटना, घुमाना, दर्पण, पलटना, रिज़ॉल्यूशन अजस्ट करना अपनी इच्छा द्वारा रचना सेट करें
  • स्किन रीटच, मेकअप, फेस ट्यूनर और फिल्टर के साथ एक-टैप मे सुंदरता के जादू का एक साथ अनुभव करें
  • अपनी तस्वीरों को लाइव बनाने के लिए चित्र एनीमेशन जोड़ें
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesHSL, Curves, Split Tone, Selective Precise color adjustments
App Install50 Million+
Star Rating3.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperSNOW Corporation

#17. Facetune Ai Photo Editor

Facetune Ai Photo and Video Editing App

Facetune एक फोटो एडिटिंग ऐप ही है, लेकिन आप इसमे फेस को अच्छी तरह से मेकप करके फोटो को एडिट कर सकते है। इसके अलावा बालों के कलर को चेंज कर सकते है।

पूरे फोटो के अलावा इसमे आप सेल्फ़ी वाले फोटो को भी एडिट कर सकते है। Ai पावरटूल को जेनरैट करके फोटो मे कपड़ों को चेंज कर सकते है।

Lightricks द्वारा बनाई गई ये ऐप गूगल पर अच्छी रेटिंग दी गई है, साथ ही इसको 50 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

फेसट्यून ऐप के कुछ फीचर्स:

  • फोटो मे कमियों को ढकें और अपनी असलियत को चमकने दें
  • सैस को बढ़ाने के लिए मेकअप लगाएं
  • थकी हुई आंखों को तरोताजा करें या आंखों के नए रंग तलाशें
  • हाइलाइट्स जोड़ें या बालों को काला करें
  • रीशेप से भौहें, होंठ या बालों को पतला या घना करें
  • दांत, कपड़े और स्नीकर्स को सफेद करें
  • टैन या चिकनी त्वचा को एयरब्रश से साफ करें
  • ग्लैमर शॉट्स के लिए जल्दी टच-अप या फुल-ऑन मेकओवर
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesRetouch Snap, Cover blemishes, Airbrush
App Install50 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.

#18. PhotoLeap: Photo Editor

PhotoLeap ऐप मे 3D फोटो इफेक्ट काफी अद्भुत दिया गया है, साथ ही HD फोटो की मदद से एक स्नैप शॉट क्रीऐट कर सकते हो। उसी के अलावा कोई भी बैकग्राउंड रिप्लेस कर सकते हो।

साथ ही 3D फोटो को जेनरैट कर सकते हो, इसमे काफी अद्भुत फीचर दिए गए है। इसके सभी फीचर फोटो को एक मोडेल फोटो शॉट बना देते है।

इसके अलावा इसके इफेक्ट की मात्रा काम दी गई है, लेकिन प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग ऐप इसकी तुलना की जाती है। गूगल पर इसको 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है।

फोटोलीप ऐप के कुछ फीचर्स:

  • पुराने स्नैपशॉट से पिक्चर क Hd बनने मे रीटच करे
  • इन्स्टेन्ट फोटो इफेक्ट मे फोटो तब तक Enhance होगा जब फोटो नई दिखेगी
  • धुंधली तस्वीरों तेज करने के लिए प्रभावित एडिटिंग करे
  • अपनी फोटो स्टनींग बैकग्राउंड जोड़ने के लिए आसान एडिटिंग
  • जो आपको पसंद नहीं है उसे हटाने और बदलने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र आज़माएं
  • सोशल मीडिया और ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए उपयोग करने के लिए साफ़ पैकशॉट बनाएं
  • आसान गति एडिटिंग और प्रभावों के साथ 3डी फ़ोटो और पिक्चर बनाएं
Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesInstant photo effects, Create 3d photos
App Install10 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.

फोटो एडिट ऐप के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

फोटो एडिटिंग के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

फोटो एडिटिंग के लिए वैसे तो सभी ऐप अच्छे है, लेकिन सबसे ज्यादा गूगल से Picsart को डाउनलोड किया गया है।

Android के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

एंड्रॉयड के लिए काफी ऐप अच्छे है, लेकिन 3 या 4 ऐप ऐसे है। जो एंड्रॉयड के लिए अच्छे है एडिटिंग करने के लिए। जैसे पिक्सआर्ट, स्नैपसीड, लाइटरूम और कैनवा है।

iPhone के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिट ऐप कौन सा है?

आईफोन के लिए सबसे अच्छा एडिटिंग ऐप पिक्सआर्ट ही सबसे अच्छा है।

फोटो एडिट कैसे करें मोबाइल से?

सबसे पहले ऐप को गूगल से डाउनलोड करे उसके बाद अपनी फोटो को चुने उसके बाद आप उसमे कलर अजस्ट कर सकते है, अन्यथा कोई भी इफेक्ट को लगा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये सभी ऐप जो एक तरह से जबरदस्त काम करते है, और इनका फोटो को एडिट करने के लिए रिजल्ट भी अच्छा आता है। इसके अलावा अपने इनके रिव्यू या कितनी बार डाउनलोड किया गया है, ये अपने देख लिया होगा।

दोस्तों यकीनन आपको Photo Edit Karne Wala Apps बेहद पसंद आया होगा, ये सभी ऐप के फीचर को इस लेख मे बताया गया है। इसके अलावा आप इन सभी को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अन्यथा आपके पास iOS डिवाइस है, तो उसके स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करे, अन्यथा और भी जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट Freevideoeditor.in पर आकार एडिटिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment