5 सबसे अच्छा वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स इनस्टॉल करे

दोस्तों अगर वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स की खोज कर रहे है, तो हम अपने इस लेख मे आपको विडिओ टू ऑडियो कन्वर्टर ऐप के बारे मे बताने वाले है।

दोस्तों कोई कोई गाना ऐसा होता है, जो सिर्फ विडिओ मे ही बना हुआ होता है। या फिर गाना अगर मूवी मे होता है, उसको औडियो सुनने के लिए काफी सर्च करते है। लेकिन अफसोस नहीं मिल पाता।

हम ऐसे ऐप आपके लिए लेकर आ गए है, जिससे आप आसानी से कोई भी विडिओ का गाना आसानी से उसको औडियो मे कन्वर्ट करके अपनी प्लेलिस्ट मे रख सकते है।

अगर आप विडिओ को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे मे सर्च करते हुए, हमारी वेबसाईट पर आए है। तो हम आपको 5+ ऐप्स के बारे मे पूर्ण रूप से बताने वाले है, उसके लिए आप हमारे लेख को आखिर तक जरूर पढे।

विडियो से ऑडियो बनाने वाला ऐप्स क्या होता है?

दोस्तों जैसे अपनी फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप होता है, उसी तरह से ये भी ऐसा ही ऐप है। लेकिन इसका काम इस तरह का होता है, यदि कोई भी आपके पसंदीदा विडिओ वाले गाने को औडियो संगीत मे बदलने का होता है।

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे ऐसे ऐप मोजूद है, जिनसे आप हाई क्वालिटी वाले विडिओ के गाने को कुछ ही सेकंड मे ऑडियो मे कन्वर्ट कर सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए आपके डिवाइस मे इंटरनेट का होना जरूरी है।

इनके लिए कोई ज्यादा फास्ट इंटरनेट का होना भी जरूरी नहीं है, इसमे होने वाले फीचर को रन करने के लिए बस थोड़े स्पीड का इंटरनेट जरूरी होता है।

वीडियो को ऑडियो में कैसे बदलें?

सबसे पहले आप एक ऐप अपने डिवाइस के प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे। अगर आपके पास iOS डिवाइस है, तो आप उसके स्टोर से प्राप्त कर सकते है।

आपको उसके स्टोर पर आकार सर्च करना है, Video to Audio Mp3 कन्वर्ट ऐप वहाँ से आपके काफी ऐप्स निकल कर आपके सामने होंगे। उसमे से आप एक अच्छी रेटिंग वाले ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।

उसके बाद उस ऐप के एक्सेस मोड आपके सामने होगा, उसका एक्सेस देना है। इससे आपकी सभी विडिओ उस ऐप मे खुल जाएगी, अब आप अपनी पसंद कोई विडिओ सॉन्ग चुनना है।

वही सॉन्ग ऐप मे ओपन हो जाएगा, फिर आप उसको कन्वर्ट वाले ऑप्शन मे Audio को कन्वर्ट कर लेना है। इसके अलावा आप उस सॉन्ग की लेंथ छोटी या बड़ी करके आप अपने अपनी प्लेलिस्ट मे सेव कर सकते है।

5+ Video Ko Audio Banane Wala Apps

विडिओ को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स इंटरनेट पर ढेर सारे मोजूद है, लेकिन सभी ऐप्स मे हर कोई उसको चुनता है। जिससे जल्दी से विडिओ को ऑडियो मे कन्वर्ट किया जा सके।

उसी तरह हम अपने इस लेख मे आपको वो सभी ऐप्स के बारे मे जानकारी देंगे, जो सबसे अच्छे है। जिनकी विशेषताए भी काफी ज्यादा अच्छी है, और उनको सबसे ज्यादा बार इंटरनेट से डाउनलोड किया है।

video to mp3 converter app

#1. Video to MP3 Converter

विडिओ से MP3 कन्वर्टर को काफी ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर से इनस्टॉल किया है, क्युकी इसकी विशेषताए और इसकी खूबियो ने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

सबसे पहले इसका प्रयोग ही बहुत आसानी से किया जा सकता है, ये खुद इस ऐप का मानना है। इसके बाद आप इसमे कोई भी हाई के विडिओ के सॉन्ग को इसमे आप ऐड करके उसको ऑडियो सॉन्ग मे बदल सकते है।

इसके अलावा अगर आप चाहते आपको उस विडिओ का जरूरी भाग जैसे 15 सेकंड का आपको ऑडियो मे कन्वर्ट करना है। तो उसको भी आप आसानी से कर सकते है।

Video to MP3 converter ऐप का विशेषताए:

  • सबसे ज्यादा सरल इंटरफेस यूजर के लिया दिया गया है
  • बहुत ही तेजी से विडिओ को ऑडियो मे कन्वर्ट करने की क्षमता
  • wmv, MP4, 3gp, flv, avi आदि सहित वीडियो प्रारूपों का समर्थन करता है।
  • विडिओ के जरूरी भाग को कट करना
  • हाई क्वालिटी विडिओ को ऑडियो को मे कन्वर्ट करने की क्षमता
Total Install50 Million+
Star Rating4.7 Rating
Reviews557 K
Top FeatureSimple user interface, Fast video conversion
Developeraccountlab
Video to Audio MP3 Converter App

#2. Video to Audio – MP3 Converter

दोस्तों विडिओ टू ऑडियो एमपी3 कन्वर्टर भी अपने फीचर को लेकर काफी ज्यादा मशहूर ऐप है। बेशक इसको 5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हो लेकिन, फीचर की खूबिया काफी बेस्ट है।

इस ऐप को बहुत ही काम लोग जानते है, लेकिन हम इसके खूबिया और विडिओ से ऑडियो कैसे बनाते है। उसी के बारे मे इस लेख मे वर्णन कर रहे है।

इस ऐप मे कोई भी विडिओ को कन्वर्ट करके उस ऑडियो मे कोई भी अच्छा नाम बदल सकते हो, इसके अलावा उसी सॉन्ग कोई भी अपने पसंदीदा कान्टैक्ट नंबर पर रिंगटोन भी सेट कर सकते हो।

Video to Audio ऐप का विशेषताए:

  • गैलरी से वह वीडियो चुनें जिसे आपको एमपी3 में बदलना है
  • इसे सहेजते समय ऑडियो के टाइटल का नाम बदलें
  • किसी भी ऑडियो फ़ाइल या निकाली गई फ़ाइल को ट्रिम करने के लिए उसका चयन करें
  • आप मोबाइल रिंग टोन या नोटिफिकेशन या कॉन्टैक्ट रिंग टोन के रूप में सेट कर सकते हैं
  • सरल सुविधाओं के साथ सरल एमपी3 कनवर्टर ऐप
Total Install5 Million+
Star Rating4.6+
Reviews55K
Top FeatureTrim audio button, Extract audio button
DeveloperEasy To Use (oneTap)
Video to MP3 with Video to Audio app

#3. Video to MP3 – Video to Audio

Video to MP3 ऐप ढेर सारे फीचर वाला एक खास ऐप है। जिसको अद्भुत तरीकों से इसके फीचर और इसको डिजाइन किया गया है।

इसमे विडिओ के बैकग्राउंड कान्वर्सैशन यानि बातचीत को भी विडिओ से अलग करके, उसको ऑडियो मे कन्वर्ट कर सकते हो। जो की इस ऐप के लिए सबसे ज्यादा खास फीचर है।

अथवा इस ऐप मे ऑडियो मर्जर का भी फीचर दिया गया है, इसके अलावा कोई विडिओ सॉन्ग ऑडियो सॉन्ग मे कन्वर्ट करने के साथ साथ उसी गाने की रिंगटोन भी बना सकते है। गूगल प्ले स्टोर से इसको 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

Video to MP3 ऐप का विशेषताए:

  • एक समय मे 15 विडिओ को ऑडियो मे कन्वर्ट कर सकते है
  • ऑडियो सॉन्ग की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए अलग से साउन्ड बूस्ट
  • वीडियो के लिए MP4, MKV, FLV, AVI, WMV आदि का समर्थन करने मे पूरी तरह सक्षम
  • बैकग्राउंड कान्वर्सैशन और बैच कान्वर्सैशन को विडिओ से अलग करने मे भी सक्षम
  • ऑडियो और विडिओ का फेड इन, फेड आउट का प्रभाव
  • ऑडियो को रिंगटोन या अलार्म के रूप मे सेट कर सकते है
Total Install50 Million+
Star Rating4.8 Rating
Reviews555 K
Top FeatureAudio Merger, Fade in & Fade out effects.
DeveloperInShot Inc.
mp3 video converter application

#4. MP3 Video Converter

एमपी3 विडिओ कन्वर्टर काफी ज्यादा पुराना ऐप है, जिसको लोगों ने गूगल से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया है। इसको ज्यादा पसंद करने का राज इस ऐप की खूबिया है।

ये कोई भी हाई क्वालिटी की विडिओ को कुछ ही सेकंड मे ऑडियो मे कन्वर्ट कर देता है। इसके अलावा इसके खास फीचर जो कोडेक है, जो की ऑडियो अलग kb मे सेट कर सकते है।

जब स्मार्टफोन की भारत मे शुरुआती थी, तब कुछ सालों बाद इस ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। इसी वजह से भी इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

MP3 Video Converter ऐप का विशेषताए:

  • विभिन्न प्रकार के वीडियो को ऑडियो मे जैसे (3GP, FLV, MP4 इत्यादि) का समर्थन करता है
  • विभिन्न प्रकार के ऑडियो (MP3, AAC) का समर्थन करता है, जो की ऑडियो की ये अच्छी क्वालिटी मे से एक है
  • मेटा जानकारी की एडिटिंग करने मे समर्थन करता है, जैसे टाइटल, एलबम, और आर्टिस्ट
  • एप्लिकेशन के आधारित एकीकरण का समर्थन करता है
Total Install100 Million+
Star Rating4.6 Rating
Reviews2.03M
Top FeatureSupport Title, Album, Artist
DeveloperSpringwalk, Inc.
video to mp3 audio converter app

#5. Video to MP3 Audio Converter

विडिओ टू एमपी3 ऑडियो कन्वर्टर काफी आसानी से ऑपरैट होने वाला ऐप है, ये ऐप भी काफी ज्यादा पोएरफुल है। जिसकी वजह से विडिओ टू ऑडियो कन्वर्ट कुछ ही पलो मे हो जाती है।

इसमे भी ऑडियो से अलग की कान्वर्सैशन को अलग कर सकते है, और संगीत को अलग कर सकते है। इसके अलावा विडिओ कटिंग और कटिंग दोनों ऐप मे दिए गए है।

गूगल प्ले स्टोर से इसको 50 लाख से ज्यादा ने इसको इनस्टॉल किया है, इस ऐप का अपडेट इसी साल आया था। जिसमे इसके फीचर काफी सरल हुए है।

Video to Mp3 Audio Converter ऐप का विशेषताए:

  • इस शक्तिशाली ऐप का उपयोग करके मूल वीडियो को एमपी3 में बदलें
  • ऑडियो में वीडियो कनवर्टर रिंगटोन के लिए एमपी3 को आसानी से निकालने में मदद करता है
  • मुफ्त में कनवर्ट करने, सहेजने और साझा करने के लिए एमपी3 वीडियो कनवर्टर
  • वीडियो सॉन्ग से एमपी3 कन्वर्टर आपके पसंदीदा गानों को परिवर्तित करने के लिए उपयोगी है
  • उच्च गुणवत्ता वाले एमपी3 के लिए वीडियो एमपी3 कनवर्टर
  • उन लोगों के लिए वीडियो से एचडी संगीत की स्पष्टता जो पेशेवर रूप से उपयोग करना चाहते हैं
Total Install5 Million+
Star Rating4.3 Rating
Reviews17.6k
Top FeatureHD Music clarity, Supports different types of videos
DeveloperPixels Dev Studio

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप्स कौन सा है?

दोस्तों विडिओ को ऑडियो मे कन्वर्ट करने के मामले और उसके फीचर को लेकर सबसे अच्छा ऐप्स Video to MP3 – Video to Audio है इसमे भारी मात्र फीचर दिए गए है।

ये विडिओ के साथ ऑडियो को भी कट कर देता है, गूगल पर दिया गया ये ऐप एकदम फ्री ऑफ कोस्ट आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हो।

वीडियो कटर, एमपी3 कटर, ऑडियो एडिटर, रिंगटोन मेकर और एमपी4 से एमपी3 कनवर्टर के साथ एक जरूरी मीडिया कनवर्टर टूल भी इसमे मोजूद है।

MP4 को MP3, वीडियो को ऑडियो में बदलें और संगीत के रूप में सेव कर सकते है। आप अपने फोन पर उच्च हाई क्वालिटी वाले एमपी3 गाने सुन सकते हैं।

आखिरी बाते

दोस्तों ऑडियो टू विडिओ कन्वर्टर ऐप्स प्ले स्टोर पर गिनती के 2 चार ही अच्छे फीचर वाले ऐप है। लेकिन इसके अलावा आप गूगल विडिओ टू ऑडियो कन्वर्ट लिख कर सर्च करते है, कुछ ऐसे साइट आपको मिलेगी। जो आपको बिना किसी ऐप के डाउनलोड आपको विडिओ टू ऑडियो कन्वर्ट करदेगी।

लेकिन उसमे हम उन फीचर का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे, जो हमने इन सभी ऐप्स के फीचर के बारे मे बताया है। उन साइट पर सिर्फ आपको कन्वर्ट हुई एमपी3 ऑडीयो मिल जाएगी। लेकिन इन सभी ऐप्स मे आप रिंगटोन बना सकते हो अथवा विडिओ की कान्वर्सैशन भी अलग कर सकते हो।

आशा है, दोस्तों आपको Video Ko Audio Banane Wala Apps के बारे मे पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा। हमने इन सभी Apps की भरपूर जानकारी आपको दी है, अथवा ये भी बताया है। इनको किस जगह से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

अगर ये पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा तो इस लेख अपने दोस्तों और रिश्तेदारों सोशल मीडिया के जरिए साझा करके इनकी जानकारी दे सकते है। अन्यथा इनसे संबंधित कोई सवाल है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment