दोस्तों क्या आप फोटो जोड़ने वाला ऐप्स (Photo Joint karne wala App) की तलाश मे है, जो आपके प्रेमी और प्रेमिका कि दो फ़ोटो को कैसे जोड़े? या फिर 2 Photo Joint कैसे करे? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
बहुत लोगों को केवल एक ही फ्रेम मे काफी सारे फोटो जोड़ना पसंद होता है, जिससे उनके वो सभी अच्छे फोटो एक ही फ्रेम मे जुड़कर काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगते है।
लेकिन आप उनका कोलाज बनाने के बाद उसमे एडिटिंग करने का सोच रहे है, तो भी इन सभी फोटो एडिटिंग भी संभव है, जिससे कोलाज बनाकर फोटो एडिट भी किया जा सकता है।
दोस्तों अगर आप फोटो जोड़ने वाला ऐप्स की जानकारी को पूर्ण रूप से लेना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे, तो चलिए जानते है।
फोटो जोड़ने वाला ऐप क्या होता है?
Photo Jodne Wala Apps में से किसी को भी इनस्टॉल करके आप आसानी से अपनी पसंद की फोटोज़ से क्रिएटिव कोलाज बना सकते हैं। ये सभी ऐप्स में कई प्रकार के लेआउट और डिज़ाइन टेम्पलेट मौजूद होते हैं जिनमें से चुनकर आप कोलाज बना सकते हैं।
इन ऐप्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी मदद से आप दो या दो से अधिक फोटोज को आसानी से कॉम्बाइन कर सकते हैं। यानी एक ही फ्रेम में कई फोटोज को जोड़ा जा सकता है और एक कोलाज बनाया जा सकता है।
इसके अलावा, इन ऐप्स में 100 से अधिक प्रकार के लेआउट, बॉर्डर, फ्रेम और डिज़ाइन टेम्पलेट मौजूद होते हैं जिन्हें चुनकर आप अपनी पसंद के हिसाब से कोलाज डिज़ाइन कर सकते हैं।
इसके अलावा इन ऐप्स में कई तरह के फिल्टर, स्टीकर और एडिटिंग ऑप्शंस भी होते हैं जिनसे फोटोज़ को सजाया जा सकता है। तो ये कुछ खासियतें हैं जो फोटो कोलाज एप्स को लोकप्रिय बनाती हैं।
दोस्तों आज कल फोटो छुपाने वाला ऐप्स या फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स या फोटो सजाने वाला ऐप्स की डिमांड ज्यादा बढ़ गयी है। जिसकी जानकारी हमने इसी ब्लॉग पे बता रखी है।
फोटो जोड़ने वाला ऐप्स की लिस्ट
आगे बढ़ने से पहले ही यहाँ पर मैंने 10 ऐप्स की लिस्ट डाल दिया हूँ। जिसको निचे डिटेल में बताने वाला हूँ। एक बार अच्छे से इन सभी ऐप्स की नाम को याद कर ले।
S.N | App Name | Download | Size |
---|---|---|---|
1. | Image Combiner | 1M+ | 29 mB |
2. | Photo Collage Maker | 100M+ | 48 MB |
3. | Photo Blender | 5M+ | 35 MB |
4. | Photo Mix + Photo Collage | 1M+ | 15 MB |
5. | Family Dual Photo Frame | 5M+ | 8 MB |
6. | Ultimate photo blender App | 10M+ | 24 MB |
7. | Photo Collage Book Maker | 10M+ | 15 MB |
8. | Photo Frame collage | 10M+ | 39 MB |
9. | Photo Mirror Reflection Pro | 5M+ | 36 MB |
10. | Pic Merger | 1M+ | 7 MB |
10 Best Photo Jodne Wala Apps
दोस्तों Photo Jodne Wala Apps काफी सारे है, कुछ ऐसे भी है, जिसमे फोटो को जोड़ने के साथ साथ एक ही फ्रेम विडिओ के दो भाग या तीन भाग भी आसानी से कर सकते है, उसमे किसी भी तरह के फोटो काफी प्रकार की फ्रेम शैप मे जोड़ सकते हो।
तो चलिए जानते है 10 ऐसे ऐप्स के बारे मे जिनको एक साथ जोड़ा जा सकता है, अथवा उसमे अलग से मैनुअल एडिटिंग भी किया जा सकता है।
#1: Image Combiner (दो फ़ोटो को जोड़ने वाला ऐप्स)
दोस्तों Image Combiner बड़ा ही शानदार फोटो कोलाज ऐप है इसके अंदर आसानी से काफ़ी सारे फोटो और केवल फोटो का भी आप कोलाज बना सकते है।
इसके अंदर आप आसानी से दो फोटो अलग अलग कोलाज के रूप में बना सकते है इसके अलावा उसके अंदर आप किसी भी तरह की मैन्युअल एडिटिंग को जोड़ सकते है इस ऐप की ख़ास बात ये है ये ऐप फोटो कोलाज के साथ इफ़ेक्ट और फ़िल्टर जोड़ने कि लिये भी अपने फीचर को देता है।
इसके इसमें आप हाई क्वालिटी के फोटो बड़ें रेजोल्यूशन में बना सकते है कोलाज के फ्रेम भी इसके शामिल है अथवा आप इसका उपयोग किसी भी डिवाइस iOS या एंड्राइड में आसानी से कर सकते है।
#2: Photo collage Maker
दोस्तों फोटो कोलाज मैकर बहुत ही शानदार एडिटिंग ऐप है इसमे फोटो काफी सारे फ्रेम के साथ फोटो कोलाज भी बना सकते है।
दोस्तों फोटो कॉलेज मेकर भी फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर आप मैन्युअल एडिटिंग के साथ साथ फोटो टेम्पलेट भी जोड़ सकते है, इसमें फोटो जोड़ने के प्रोफेशनल क्वालिटी के टेम्पलेट दिये गये है
इस ऐप का उपयोग आप किसी भी डिवाइस में आसानी से कर सकते है इसके अलावा फोटो को किसी भी सोशल मीडिया पर आसानी से साझा कर सकते है, ये ऐप एंड्राइड और आईफ़ोन दोनों में आसानी उपयोग किया जा सकता है।
#3: Photo Blender
दोस्तों Photo Blender भीं काफ़ी आसान फोटो कोलाज मोबाइल ऐप है, इसके अंदर आप विभिन्न प्रकार के फोटो कोलाज फ्रेम बना सकते है, अथवा उसी फ्रेम में फोटो को कट या रोटेट भी आसानी से कर सकते है, इसके अंदर फोटो क्रॉप भी कर सकते है।
फोटो ब्लेंडर में आसान एडिटिंग टूल और आसान ही इंटरफ़ेस दिया गया है, जिससे आप फोटो कोलाज का एक फोटो फ्रेम भी बना सकते है, इसके अंदर काफ़ी सारे मैन्युअल एडिटिंग टूल भी दिये गये है।
जिसके अंदर फोटो को कट या क्रॉप भी कर सकते है इसमें फोटो को आसानी से एनहान्स करके उसको एचडीआर में तैयार भी किया जा सकता है, इसमें आप एआई टूल का इस्तेमाल भी कर सकते है।
#4: Photo Mix + Photo Collage
फोटो मिक्स और फोटो कोलाज काफी जबरदस्त तरीके से एडिटिंग करता है, इसमे काफी सारे फोटो कोलाज फ्रेम दिए गए है, जिसमे आपको प्रेमी और प्रेमिकाओ वाला फोटो कोलाज और ग्रिड को आसानी से बना सकते है।
इसके अंदर आप बड़े ही सरल रूप से एडिटिंग भी कर सकते है, फोटो को जबरदस्त रूप से एडिट करने के लिए इसमे सभी टूल शामिल है, इतना ही फोटो मे बैकग्राउंड चेंज करना या उसमे कोई भी अलग से न्यू बैकग्राउंड की पुष्टि कर सकते है।
इस ऐप की काफी ज्यादा खासियत फोटो को अच्छे कोलाज और ग्रिड बनाने की दी गई है, इसका प्रयोग आप iOS और एंड्रॉयड मे आसानी से कर सकते है।
#5: Family Dual Photo Frame
Family Dual Photo Frame एक ऐसा फोटो ऐप है जो आपको परिवार की फ़ोटोज़ से दोहरे फ़ोटो फ़्रेम बनाने में मदद करता है, इसमे 100 से ज्यादा प्री सेट टेम्पलेट फोटो को फ्रेम और उसका कोलाज बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसके अंदर फोटो फ्रेम मे ही फोटो को ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते है, अथवा फ्रेम ही फोटो टेक्स्ट, सब्टाइटल या कोई भी कैप्शन को जोड़ सकते है, इस ऐप एलबम निकालने के लिए फोटो को प्रिन्ट करके HD मे आप अपनी फोटो एलबम निकाल सकते है।
यदि आप इससे सोशल मीडिया पर फोटो को साझा करना चाहते है, तो फोटो को एडिट करने के बाद किसी भी सोशल मीडिया पर साझा भी कर सकते है।
#6: Ultimate photo blender App – 2 फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
Ultimate Photo Blender एक फोटो ब्लेंडिंग ऐप है जो दो या अधिक फ़ोटोज़ को आसानी से मिक्स व मर्ज करके फेंटेसी फ़ोटो क्रिएट करने की सुविधा देता है, इसके बहुत से मुख्य फीचर जो फोटो को शानदार बना देते है।
इसके अंदर ऑटो ब्लेंडिंग मोड से फोटो मे अलग चमक पेदा हो जाती है, इसके अलावा फोटो साफ भी हो जाता है, अथवा मैनुअली एडिटिंग के लिए टूल्स से फोटो को काफी ज्यादा अच्छा लुक भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा इसमे कई फ़ोटोज़ को मिक्स करना फोटो ट्रांसपैरेंसी एडजस्ट कर सकते है, इसका उपयोग भी एंड्रॉयड और iOS दोनों मे आसानी से कर सकते है।
#7: Photo Collage Book Maker – 2 फोटो जोड़ने का ऐप्स
Photo Collage Book Maker एक फोटो कोलाज बनाने वाला ऐप है जो आपको अपनी फ़ोटोज़ से फ़ोटो बुक या कोलाज एल्बम बनाने में मदद करता है, इसके अंदर 100 से ज्यादा कोलाज लेआउट भी दिया गया है।
इसके अंदर 30 से ज्यादा पेज लेआउट और बुक कवर डिजाइन भी शामिल है, फोटो पर टेक्स्ट, स्टिकर और डूडल भी जोड़ सकते है, फोटो के लिए बैकग्राउंड टेम्पलेट को भी इसमे डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा म्यूजिक भी आप जोड़ सकते है।
अपनी फोटो एलबम निकालने के लिए PDF या प्रिन्ट का ऑप्शन इसमे दिया गया है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से निश्चित रूप से कर सकते है।
#8: Photo Frame collage – Photo joint karne wala Apps
Photo Frame Collage ऐप आपको अपनी फ़ोटोज़ से सुंदर कोलाज बनाने और उन्हें फोटो फ्रेम में एडजस्ट करने में मदद करता है, इसके अंदर भारी मात्रा यानि 1000 से ज्यादा फोटो फ्राम और कोलाज बनाया जा सकता है।
इसके अंदर फोटो के फ्रेम पर कलर करना और फोटो को कस्टमाइज़ करने स्टाइल भी इसमे शामिल किया गया है, इसके अलावा फोटो पर टेक्स्ट, क्लिपर और स्टिकर भी इसमे जोड़ा जा सकता है।
फोटो का कोलाज बनाकर उसका लेआउट को भी चेंज करना, अथवा उसका आकार भी बदल सकते है, इसका उपयोग भी बड़े ही सरल रूप से किसी भी डिवाइस मे किया जा सकता है।
#9: Photo Mirror Reflection Pro – Photo Jodne Wala App
Photo Mirror Reflection Pro एक फोटो ऐप है जो फोटो में मिरर रिफ़्लेक्शन इफेक्ट जोड़कर डुप्लीकेट फोटो को आसानी से बना सकता है, इसके अंदर रियलिस्टिक मिरर रिफ़्लेक्शन इफेक्ट भी बहुत सारे दिए गए है।
जो फोटो को एक रियल तरीके का मिरर रिफ़्लेक्शन फोटो मे बदल देते है, इसके अलावा इसमे आपको हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल रिफ़्लेक्शन भी दिए गए है, फोटो मे खराब बैकग्राउंड हटाने के लिए बैकग्राउंड चेंजर का उपयोग भी कर सकते है।
इसके अलावा कोलाज और ग्रीटिंग कार्ड बनाने का विकल्प और फोटो एडिटिंग टूल्स भी दिए गए है, इसकी खासियत के अनुसार ही इसको किसी भी डिवाइस मे निश्चित रूप से उपयोग किया जा सकता है।
#10: Pic Merger – Photo joint App
Pic Merger फोटो को जोड़ने और एडिटिंग करने मे काफी ज्यादा सक्षम ऐप है, इसमे आप फोटो कोलाज के साथ फोटो को जबरदस्त रूप से एडिट करके उसमे नए नए टेम्पलेट की लेआउट को आसानी से जोड़ सकते है।
इसमे आप मल्टीपल फोटो को एक साथ जोड़ सकते है, चाहे आपके फोटो 2,4, या 6 फोटो हो, इसके अंदर फोटो को एक के ऊपर एक रख सकते हैं या उन्हें बेहतर फिट के लिए अजस्ट कर सकते है।
इसके अलावा फोटो पर क्रॉप, रोटेट और फ्लिप जैसे टूल भी इसमे दिए गए है, इसका भी उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है। यह Photo Jodne Wala Apps की लिस्ट भले ही 10 बें नंबर पे आए लेकिन यह कमाल का ऐप है।
आखिरी शब्द
दोस्तों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट मे 10 Best Photo Jodne Wala Apps की लिस्ट के साथ उनकी पूर्ण रूप से जानकारी भी आपको दी है। इनका उपयोग करने के लिए आप किसी भी मोबाईल डिवाइस मे कर सकते है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साझा कर सकते है, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।