दोस्तों क्या आप भी अपने फोटो को झट से साफ करने के लिए ऐप्स की तलाश मे है, अगर ऐसा है। तो हमने 11 Photo Saaf Karne Wala Apps का वर्णन इस पोस्ट मे किया है।
हमने ऐसे ऐप्स इस लेख मे बताए है, जो केवल फोटो साफ करने अलावा एडिट भी कर सकते है, और इनकी लोकप्रियता की बात की जाए तो ये अपने फोटो साफ करने को लेकर ही इतने चर्चित इंटरनेट पर हुए है।
इसके अलावा आप इनका उपयोग किसी भी डिवाइस मे सुनिश्चित तौर पर आसानी से कर सकते है, इनके अंदर Artificial Intelligence द्वारा भी आप अपनी फोटो को आसानी से साफ कर सकते है।
दोस्तों अगर आप फोटो साफ करने की जानकारी को पाने के लिए हमारी वेबसाईट पर आए है, तो हमारा कर्तव्य आपको फोटो साफ करने वाले ऐप्स की पूर्ण जानकारी और उनके फीचर को बताना है, तो चलिए जानते है।
फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स क्या होता है?
फोटो साफ करने वाले ऐप्स मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध ऐसे एप्लिकेशन्स (ऐप्स) होते हैं जो फ़ोटोग्राफी को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
ये ऐप्स विभिन्न प्रकार के बिल्ट-इन फ़ीचर्स और टूल्स प्रदान करते हैं जिनकी मदद से हम अपनी फ़ोटोज़ को एडिट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, इन ऐप्स में कलर करेक्शन, क्रॉपिंग और रोटेशन, फ़िल्टर्स, स्पेशल इफेक्ट्स जैसे फ़ीचर्स होते हैं।
इतना ही नहीं, कुछ ऐप्स ऑटोमैटिक रूप से भी फ़ोटो को एंहेंस कर सकते हैं और उनकी क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं।
इस तरह फोटो साफ करने वाले ऐप्स की मदद से हम अपनी फ़ोटोज़ को किसी प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र की तरह एडिट कर सकते हैं और उन्हें परफेक्ट बना सकते हैं।
धुंधली फोटो को साफ कैसे करें?
दोस्तों जब आप अपने फोन के कैमरा या अन्य कैमरा से फोटो लेते है, तो कैमरा हिल जाने की वजह से फोटो धुंधली हो जाती है, लेकिन वही धुंधली फोटो आपको बहुत ज्यादा अच्छी भी लगती है।
धुंधले होने की वजह से आप उस फोटो डिलीट करने का भी सोचते है, लेकिन वही धुंधली फोटो को आसानी से साफ किया जा सकता है, केवल साफ ही नहीं उस फोटो को एक अच्छी क्वालिटी की फोटो भी बनाया जा सकता है।
इंटरनेट पर आप कोई भी एक ऐसे ऐप्स को चुने जिसमे फोटो को साफ कर सके, लेकिन हर कोई अच्छी तरह से फोटो को साफ नहीं कर पाता इसलिए ये पोस्ट खास आपके लिए फोटो साफ करने वाले ऐप्स के बारे मे है।
हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट मे आप किसी भी एक ऐप को चुनकर उसे ओपन करके फोटो एन्हैन्स की मदद से फोटो को एक टाइप मे आसानी से साफ कर सकते है।
12+ Photo Saaf Karne Wala Apps
दोस्तों अब बात आती है, Photo Saaf Karne Wala Apps की कौन कौन से ऐप्स ऐसे है, जो जल्दी से जल्दी फोटो को साफ कर सकते है, अथवा कुछ ऐप्स ऐसे है, जो फोटो को साफ करने के अलावा फोटो को एडिट भी आसानी से कर सकते है।
1. Remini (Photo Saaf Karne Wala App)
दोस्तों रेमिनी एक शानदार फोटो को एन्हैन्स करने वाला ऐप है, इसने हाल फिलहाल मे अपने फीचर को लेकर काफी ज्यादा लोकप्रियता बनाई है, इतना ही नहीं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर धूम मची हुई है।
इसके अंदर काफी कमाल के फीचर दिए गए है, इसमे फोटो को एन्हैन्स करने के साथ साथ विडिओ को भी आसानी ए साफ कर सकते है, लेकिन को साफ करने के लिए आप इसकी प्रीमियम को सुविधा को खरीद सकते है।
इसके अंदर फोंट के टेम्पलेट भी काफी ज्यादा दिए गए है, जिसमे अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है, उसमे अपने कपड़ों को भी आसानी से चेंज कर सकते है। ये ऐप एंड्रॉयड और आईफोन मे आसानी से काम कर सकता है।
2. B612 Camera & Photo
दोस्तों B612 Camera & Photo वैसे एक कैमरा फोटो ऐप लेकिन इसके अंदर फोटो की एडिटिंग भी बड़े इसके सरल इंटरफेस से आसानी से हो जाती है, और फोटो को साफ भी आप इस ऐप से कर सकते है।
इस ऐप के अंदर फोटो पर लगाने के लिए 500 से ज्यादा अलग अलग प्रकार के फ़िल्टर दिए गए है, इसके अलावा ये ऐप AI से फोटो पर मेकअप और चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देता है।
इसके अंदर फोटो को एन्हैन्स करने के साथ साथ आप फोटो पर बैकग्राउंड ब्लर भी इफेक्ट डाल सकते है, उसमे एक अलग बैकग्राउंड की पुष्टि आसानी से कर सकते है, अथवा ये ऐप भी एंड्रॉयड और iOS मे आसानी से काम कर सकता है।
3. PhotoTune – Ai Photo Enhancer
दोस्तों फोटोट्यून एक एआई फोटो एन्हैन्सर ऐप है, इसके अंदर फोटो को आसानी फोटो एडिट और साफ किया जा सकता है, यह ऐप किसी भी फोटो की क्वालिटी को ऑटोमैटिक रूप से बेहतर बना सकता है।
इसके अंदर फोटो के फेस को साफ करने के लिए अलग मैनुअल टूल का भी उपयोग आप कर सकते है, जैसे फोटो चेहरे पर झुर्रियाँ हटाने या चेहरे के हिसाब से उसकी उम्र का पता लगाने का काम भी आप इस ऐप मे कर सकते है।
इसके अंदर फोटो कलर करेक्शन को भी आप सेट कर सकते है, इतना ही नहीं फोटो मे अजस्ट्मन्ट ब्राइट्निस, कन्ट्रैस्ट और व्हाइट बैलन्स भी आप अपने फोटो मे बना सकते है।
4. YouCam Perfect (Photo Saaf Karne Wala App)
YouCam Perfect एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो फोटोज़ को साफ और आकर्षक बनाने के लिए उपयोग किया जाता है, इसके अंदर आप फोटो को एआई द्वारा भी आसानी से एडिट कर सकते है।
इस ऐप के अंदर फोटो को स्मूद करने या त्वचा को बेहतर बनाने के लिए टूल का उपयोग कर सकते है, इसके अलावा अपनी छोटी छोटी आँखों को बड़ा करने अथवा फ़िल्टर के फीचर मोजूद है।
इसके अलावा फोटो को रीटच करना या फिर लो क्वालिटी के फोटो को हाई रेसोल्यूशन मे आसानी से कर सकते है, इस ऐप का उपयोग आप एंड्रॉयड और iOS मे आसानी से कर सकते है।
5. Photo Lab – Photo Saaf Karne Wala App
दोस्तों फोटो लैब एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप है, इसके अंदर फोटो को मैनुअल एडिट किया जा सकता है, इसके अलावा आप एआई द्वारा भी फोटो को एडिट कर सकते है।
इस ऐप के अंदर कई फोटो को एक साथ कॉलाज या ग्रिड में जोड़ा जा सकता है, फोटो मे स्टिकर या कोई भी टेक्स्ट या कैप्शन को भी आप आसानी से जोड़ सकते है, फोटो को एन्हैन्स करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर सकते है।
ये ऐप काफी भाषा का समर्थन करता है, जिसका आप एक्सेस चुन कर फोटो अपनी भाषा के टूल मे एडिट कर सकते है, इसका प्रयोग आप एंड्रॉयड और iOS मे आसानी से कर सकते है।
6. PicsArt
दोस्तों पिक्सआर्ट ऑल-इन-वन बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है, जो की फोटो युग के यूजर के लिए सबसे ज्यादा चर्चित ऐप माना गया है, इतना ही नहीं इसको पूरे वर्ल्ड मे सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला ऐप भी ये बन चुका है।
इस ऐप मे फोटो क्रॉप, रोटेट, रीसाइज़ और ड्रॉ करने जैसे टूल शामिल है, इसके अलावा इसमे आपको काफी सारे अलग प्रकार के फ़िल्टर और इफेक्ट फोटो मे जोड़ने के लिए दिए गए है।
इसके अंदर आप एआई द्वारा भी फोटो को एडिट कर सकते है, इतना नहीं ही उसी से आप फोटो को साफ भी कर सकते है, इस ऐप का इस्तेमाल करने के आप अपने मोबाईल के स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते है।
7. Facetune (फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स)
Facetune एक फोटो रिटचिंग और ब्यूटी ऐप है जिसकी मदद से फ़ोटोज़ में चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है, इस ऐप को केवल फोटो मे चेहरे को ब्यूटी बनाने के लिए दिया गया है।
इसके अंदर एआई टूल फोटो मे चेहरे की त्वच को स्मूद और चमकदार बना देते है, इसके अलावा चेहरे से दाग धब्बे भी आप आसानी से हटा सकते है।
इतना ही नहीं आप इसके अंदर चेहरे के गालों, होंठों व आँखों का आकार भी एडिट कर सकते है, इसके अलावा हेयरस्टाइल को भी आप चेंज कर सकते है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।
8. Beauty Makeup – Photo Makeover
दोस्तों Beauty Makeup एक फोटो एडिटिंग ऐप और मेकओवर भी है, जिसमे फोटो को एडिट करने के साथ आप उसका मेकओवर भी कर सकते है, इसके अंदर आप एआई टूल द्वारा भी फोटो का मेकओवर कर सकते है।
इसकी कुछ विशेषताए इस तरह की है, त्वचा को स्मूथ, चमकदार व सॉफ्ट बना सकते हो। इतना ही नहीं फोटो मे आँखों, भौंहों व होठों को सुंदर आकार दे सकते हो। इसके अलावा आप इसमे पिंपल्स, मुंहासे व दाग-धब्बे भी आसानी से हटा सकते है।
ये काफी ज्यादा लोकप्रिय ऐप है, जिसका उपयोग आप सुनिश्चित रूप से किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।
9. Face Blemish Remover (Photo Gora Karne Wala App)
दोस्तों आजकल जीतने भी ऐप इंटरनेट पर मोजूद है, वो सभी एआई अपने अंदर एआई टूल से फोटो एडिट करने की अनुमति देते है, उसी तरह Face Blemish Remover ऐप है। जिससे आप एआई द्वारा फोटो को अच्छी तरह से साफ कर सकते है।
इस ऐप की खासियत है कि यह चेहरे से पिंपल्स, दाग-धब्बे, मुंहासे आदि ब्लेमिशेज़ बहुत ही सटीकता से हटा देता है, इसके अलावा यह ऐप त्वचा को चमकदार, ग्लोइंग और बेदाग बना सकता है।
इसके अलावा आप इसमे फोटो मे शरीर के अलग अलग अंगों का भी आकार चेंज कर सकते है, इसका उपयोग आप एंड्रॉयड और iOS दोनों मे आसानी से कर सकते है।
10. Sweet Snap: Beauty Face Camera
दोस्तों Sweet Snap को शूट करने वाला कैमरा ऐप है, इसके अंदर आप विभिन्न रूप से फोटो क्लिक कर सकते है, अथवा नए नए रूप से मे सेल्फ़ी ले सकते हो, इसके अंदर फोटो पर प्रभाव डालने के लिए काफी सारे इफेक्ट दिए गए है।
इतना ही नहीं किसी भी इफेक्ट से आप इसमे फोटो को क्लिक कर सकते है, इसके अंदर आपको मैनुअल एडिटिंग टूल भी मिल जाएंगे, जिससे आप अपनी फोटो को इच्छानुसार एडिट कर सकते है।
इसमे आप कैमरे के लाइव मोड में भी फिल्टर लगाकर फोटो ले सकते है, अथवा इसका उपयोग दोनों डिवाइस एंड्रॉयड और iOS मे आसानी से कर सकते है।
11. EnhanceFox
दोस्तों EnhanceFox एक AI आधारित फोटो एन्हांसिंग और रीटचिंग ऐप है, जिसके अंदर सभी फोटो को ऑटोमैटिक एडिट और साफ किया जा सकता है, इसमे आपको बैकग्राउंड चेंज करने के लिए भी टेम्पलेट दिए गए है।
ये ऐप किसी भी फोटो की क्वालिटी को ऑटोमैटिक रूप से बेहतर बना देता है, इसके अलावा फोटो का रेसोल्यूशन बढ़ाकर 4k तक ले जा सकता है, इतना ही फोटो HD लुक देने मे भी मदद करता है।
इसका उपयोग भी आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से सुनिश्चित रूप से कर सकते है, वैसे तो इसको डाउनलोड करने के लिए अलग डिवाइस के स्टोर से इसे अपने मोबाईल इंस्टॉल कर सकते है।
सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप कौन सा है?
दोस्तों सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाले ऐप का चयन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन बात करे केवल फोटो साफ करने वाले ऐप की है, तो वो सबसे खास ऐप Remini हो सकता है, इसकी रेसोल्यूशन क्वालिटी फोटो को जबरदस्त HD लुक दे देती है।
इसके अलावा आपके पास दूसरा उपाय फोटो एडिट करने वाला ऐप की हो सकती है। जिसमे पूरी तरह से अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।
आखिरी बात
मुझे उम्मीद है, Photo Saaf Karne Wala Apps को पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैं अपनी कोशिश से इनकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ। मगर आज कल के दौर में फोटो छुपाने वाली ऐप्स की ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साझा करके फोटो साल करने वाले ऐप की जानकारी दे सकते है, इसके अलावा अगर आपको इसमे कोई डाउट नजर आ रहा है, तो नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।