हैलो दोस्तों आज मै आपके लिए सबसे अलग कंटेन्ट लेकर आया हूँ, जिसके बारे मे आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है। जिसकी मै बात कर रहा हूँ, वाटरमार्क क्या है।
फोटोग्राफी ओर विडिओ एडिटिंग की दुनिया मे वाटरमार्क का होना एक आम बात है, जो की आपके कंटेन्ट को कॉपीराइट जैसे मुद्दों से बचाता है।
पहले सभी एप ऐसे होते थे जिनके अंदर ये सुविधा नहीं होती थी, लेकिन आजकल सभी एप ऐसे बन गए है। जिनके अंदर वाटरमार्क का साइन वो दिखाई देता है।
आजकल लोग विडिओ एडिटिंग करना काफी पसंद करते है, जब विडिओ एडिट होकर तैयार हो जाती है। तो वाटरमार्क से परेशान हो जाते है। तो उसको हटाने की कोशिश भी करते है।
लेकिन जो भी एप वाटरमार्क देता है, वो आपकी सुविधा के लिए ही दिया जाता है। जिससे आपकी विडिओ या फोटो कॉपीराइट की परेशानी से बची रहे। इसलिए वाटरमार्क का होना भी काफी महत्वपूर्ण है।
वाटरमार्क क्या है?
वाटरमार्क क्या है, किसी भी विडिओ डाटा को बचाई जाने के लिए या कोई भी विडिओ को कॉपीराइट से बचाने के लिए वाटरमार्क का प्रयोग किया जाता है। आप अपने फोटोग्राफी या छवियों को बचाने के लिए जिन्हे आप सोशल मीडिया पर प्रकाशित करते है। उनको भी कॉपीराइट से बचाने के लिए वाटरमार्क का प्रयोग किया जाता है।
वाटरमार्क अगर आपको विडिओ मे लगाना हो तो आपको उसके लिए विडिओ एडिटिंग एप की सुविधा तो अवश्य पड़ती है। क्युकी एकमात्र यही एप होता है, जिसमे आप विडिओ एडिट कर सकते है।
विडिओ एडिटिंग के लिए जिसमे आपका कोई भी कंटेन्ट कॉपीराइट का सामना ना करना पड़े, वो पोपुलर एप बहुत सारे है। जैसा की मै एक या दो एप जो एडिटिंग की दुनिया मे मशहूर है उनका नाम मेन्शन करदेता हूँ। KineMaster, Vn Video एडिटिंग है।
यदि आप वाटरमार्क के लिए अगर आपको कोई एप को खरीदना है तो आप खरीद सकते है। अन्यथा वो एप के ऊपर निर्भर करता है, उसका क्या प्राइस होना चाहिए।
वाटरमार्क क्यों महत्वपूर्ण है?
वाटरमार्क इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है, यदि आपको कोई भी सोशल मीडिया पर पिक्चर या विडिओ बेहद पसंद आई है। ओर अपने उसको अपने डिवाइस मे रख लिया।
यदि आपने उस वाटरमार्क वाली विडिओ या पिक्चर को किसी भी सोशल मीडिया पर साझा किया फिर आप देखते है। कुछ हफ्ते या महीने बाद आप उसका पैसा आपके अकाउंट मे नहीं आएगा।
इससे आपके अकाउंट पर ओर उस विडिओ पर कॉपीराइट एक्शन लग जाता है, इससे आपका अकाउंट बेन भी हो सकता है। या हो सकता है। आपका अकाउंट कुछ महीने के लिए बंद करदिया जाए।
तो इस वजह से इसका फायदा उन सभी यूजर के लिए है जो अपने किसी भी कंटेन्ट मे वाटरमार्क का उपयोग करते है। इससे वो अपना डाटा भी सेव कर सकते है।
डिजिटल वॉटरमार्क क्या है?
डिजिटल वाटरमार्क बड़ी बड़ी साइट ज्यादा प्रयोग करती है, इसलिए की वो अपना डाटा को बचा कर रख सके। अन्यथा उनका कोई भी अलग यूजर कंटेन्ट को कॉपी ना कर सके।
आइए देखते है हम किन चीजों पर ओर आसानी से वाटरमार्क को लागू कर सकते है:
अपनी बनाई हुई चीजों को चोरी होने से बचाना: यदि अपने कोई भी एप का सब्स्क्रिप्शन खरीदा है, तो आप उस पर अपनी मर्जी वाटरमार्क लागू कर सकते है। ओर उसे Copyright होने से बचा सकते है।
पिक्चर पर वाटरमार्क लागू कैसे करे: आप कोई भी एप से अपनी पिक्चर को अच्छी तरह से उसको एडिट करते है, अगर आप उसको सोशल नेटवर्क पैसा बनाने के लिए कर रहे है। तो उसपर वाटरमार्क लगाना जरूरी है।
अपने ब्रांड का वाटरमार्क बनाना: अगर आप अपनी कंपनी का लोगों बनवाते है सबसे पहले आप उसका ऐसा रखेंगे एकदम यूनीक उसके बाद देखेंगे ऐसा लोगों किसी ओर का नहीं है। अगर नहीं है तो आप उस पर अपना वाटरमार्क लागू कर सकते है।
वाटरमार्क किसी भी चीज कहाँ सेट करे: यदि आप विडिओ के लिए वाटरमार्क तैयार कर रहे है तो आप उसको फूटर मे रख सकते है। अन्यथा आप पिक्चर मे ऊपर कोने मे रख सकते है।
डिजिटल विडियो में वॉटरमार्क कैसे जोड़ा जाता है?
डिजिटल विडिओ मे वाटरमार्क जोड़ने की जरूरत नहीं होती अगर आपके एक अच्छा एडिटिंग एप है। जिसे मैंने ऊपर मेन्शन भी किया है। उसमे वाटरमार्क जोड़ने की जरूरत नहीं उसमे खुद बा खुद वाटरमार्क उस एप का आ जाता है।
यदि आपको विडिओ मे अपने कंपनी का वाटरमार्क जोड़ना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले उस एप को खरीदना होगा तब जाकर आप विडिओ मे वाटरमार्क को लागू कर सकते है।
डिजिटल विडिओ मे वाटरमार्क कैसे लागू करे निशुल्क: निशुल्क वाटरमार्क विडिओ मे लागू करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर ऐसे एप को खोजना है, जो वाटरमार्क निशुल्क लागू कर सके।
इसके बाद ही आप वाटरमार्क को लागू कर सकते है, तथा आप उसमे अपनी कंपनी का लोगों को भी क्रीऐट कर सकते है। जिससे आपकी विडिओ को चोरी ना कर सके।
इस तरह से आप वाटरमार्क को महत्वपूर्ण बना सकते है अपनी पिक्चर या विडिओ मे इसलिए वाटरमार्क काफी ज्यादा जरूरी है।