Gana Set Karne Wala Apps | 10+ फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स

क्या आप भी Gana Set Karne Wala Apps की तलाश में है, जिसकी मदद से अपनी फोटो पर गाना सेट कर सकते है तो आप सही जगह पर आ गए हो।

दोस्तों आज के दौर में स्टेटस का जमाना आ गया है, जिसमे अधिकतर लोग Whatsapp, Instagram और फेसबुक पर अपने फोटो पर गाना सेट करके इन सभी सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा देते है।

जिससे लोगो को अलग ही ख़ुशी मिलती है जब उनपर लाइक्स और कमेंट मिलते है. जिसके लिए लोग रोजाना अलग अलग फोटो पर अपनी मर्ज़ी से गाना सेट करते रहते है।

इसी प्रॉब्लम को देखते हुए मैंने सोचा की जो अभी नए नए मोबाइल चलाना शुरू किया है। उन लोगो को तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होगा।

इसीलिए इस लेख को शुरू से आखिर तक पढ़ लोगे तो अपनी फोटो पर कोई भी गाना आसानी से सेट कर सकते है और बस कुछ मिनट्स में ही।

Table of Contents

गाना सेट करने वाला ऐप क्या होता है?

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप एक तरह का मोबाइल ऐप होता है जिसकी मदद से लोग अपनी पसंद का कोई भी ऑडियो या गाना लेकर किसी फोटो को ऐडिट कर सकता है। यानी उस फोटो के पीछे बैकग्राउंड में वह गाना चलता रहेगा।

इस तरह के ऐप्स में आमतौर पर फोटो ऐडिटिंग के कई ऑप्शंस और फीचर्स मिलते हैं जैसे फ़िल्टर, टेक्स्ट/स्टीकर ऐड करना, ट्रिमिंग करना आदि। इन्हें यूजर अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है।

इसी तरह बहुत लोग गूगल पर फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश करते रहते है। वह लोग भी निचे दिए गए ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

गाना सेट करने वाला ऐप्स की लिस्ट

गाना सेट करने वाले ऐप तो काफी सारे है, लेकिन इस लेख मे उन्ही ऐप के बारे मे बताया गया है। जो काफी चर्चित है, या उसके फीचर भी काफी कमाल के है।

इसलिए आप भी उसी ऐप के बारे मे जान रहे है, जो काफी ज्यादा चर्चित है। उसकी लिस्ट आपको नीचे मिलेगी, उसी लिस्ट मे बताया जाएगा। आप किस डिवाइस मे एप का प्रयोग कर सकते हो।

S.NAppsAndroid/iOS
1.mAstAndroid/iOS
2.Photo Slideshow with MusicAndroid/iOS
3.Photo Video Maker With MusicAndroid/iOS
4.Lyrical.lyAndroid/iOS
5.Video Maker Music Video EditorAndroid/iOS
6.Slideshow With Photos and MusicAndroid/iOS
7.Photo Video Maker With SongAndroid
8.Video Maker & Photo MusicAndroid
9.Video Maker With Song & PhotoAndroid
10.Song Video MakerAndroid

10+ Photo par Gana Set Karne Wala Apps

दोस्तों अब चलिए हर ऐप के बारे में डिटेल्स से बात करते है, आपके लिए कौन सा ऐप अच्छा रहेगा ये मालूम करने के लिए इन 10 ऐप्स के बारे में जानना होगा।

फिर अपने जरुरत के अनुसार कोई भी एक ऐप को सेलेक्ट करे और प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अपना पहला Photo par Gana Set करे।

#1. mAst

दोस्तों बात करे इस ऐप की तो इसमे आप किसी भी तरह के सॉन्ग को अपने फोटो पर लगा सकते है। या कोई भी धार्मिक सॉन्ग अपने फोटो पर लगा सकते है।

साथ ही इसमे लाइव टेम्पलेट के साथ अपने फोटो को जोड़ सकते है, इसको गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

फोटो मे गाना जोड़ने के साथ साथ आप फोटो को एडिट भी कर सकते है, जैसे फोटो आपकी काम क्वालिटी की है। तो आप अजस्ट्मन्ट मे आप फोटो मे चेहरे को साफ कर सकते है।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesFREE Video Status Maker with Templates
App Install100 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DevelopermAst App

mAst के कुछ फीचर्स

  • इस ऐप में Templates हर हफ्ते अपडेट होता है
  • इस एप के द्वारा एक ही क्लिक में आप वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही एक से बढ़कर एक पॉपुलर म्यूजिक स्टेटस आपको यहां पर देखने को मिलते हैं।
  • इस ऐप से अपने मोबाइल में सेव किसी भी वीडियो या फोटो पर बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हैं।
  • स्टेटस वीडियो में अपनी पसंद का कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, जैसे किसी को टैग करना या कोई मैसेज लिखना।
  • ट्रिम, क्रॉप और मर्ज करके वीडियो और फोटो को आसानी से ऐडिट किया जा सकता है।
  • 100 से अधिक प्रकार के फिल्टर, स्टीकर, इफेक्ट्स और एनिमेशन उपलब्ध हैं।
  • इसमें ऐडिट किया हुआ वीडियो WhatsApp पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

#2. Photo Slideshow with Music

इस ऐप मे बहुत ही जानदार और शानदार फीचर दिए गए है, इसमे फोटो गाने के साथ एक थीम की तरह काम करते है, इसके टेम्पलेट भी कुछ इस तरह से ही काम करते है।

आप इस ऐप के अंदर 10 से ज्यादा फोटो को जोड़ कर एक मिनट की विडिओ आप बना सकते है। साथ ही आपको इस ऐप मे अड्वान्स फीचर अपने पसंदीदा गाने का भी दिया जाता है।

जिसे आपको उसके लाइब्रेरी मे से डाउनलोड करके अपने फोटो की विडिओ बनाने के बाद लगा सकते है। या पहले भी आप इस फीचर का प्रयोग कर सकते है।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesPhoto Slideshow with Music
App Install50 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperOpals Apps

फोटो स्लाइडशो के कुछ फीचर्स

  • आपको यहां पर एक से ज्यादा एल्बम सिलेक्ट करने को मिल जाता है। और अनलिमिटेड फोटोस आप यहां पर सिलेक्ट कर सकेंगे।
  • इस ऐप से अपनी पसंद की तस्वीरों का स्लाइडशो वीडियो बना सकते हैं।
  • स्लाइडशो में अपना पसंदीदा गाना बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में ऐड कर सकते हैं।
  • स्लाइड्स के बीच फोटो और वीडियो को मिक्स करने के लिए विभिन्न तरह के ट्रांजिशन दिए हुए हैं।
  • अपनी पसंद के कैप्शन और स्टीकर्स को फोटो पर ऐड कर सकते हैं।
  • तस्वीरों पर विभिन्न तरह के कलर फ़िल्टर्स लागू कर सकते हैं।
  • स्लाइडशो को गैलरी में सेव करने के साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

#3. Photo Video Maker with Music

इस ऐप की खास बात ये है, आप इसमे अलग से विडिओ मे किसी भी तरह के स्टिकर को बना सकते है। अन्यथा आप इसमे अपने फोटो को Gif मे बना सकते है।

फोटो की विडिओ बन जाने के बाद अपने डिवाइस की गॅलरी मे विडिओ को हाई क्वालिटी मे सेव भी कर सकते है। साथ ही विडिओ मे फोटो बदलने पर अलग से स्लाइडशो का फीचर भी इसमे आपको मिलेगा।

आप इसमे फोटो को College मे क्रीऐट कर सकते है, जैसे आपके सभी फोटो सभी अलग अलग बॉक्स मे आपके स्क्रीन पर होंगे उसी को विडिओ कॉलेज कहते है।

Cost/PriceFree
Key FeaturesImage Filters, Add Text on Photo, Photo Brightness & Saturation
App Install10 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Chromebook
App DeveloperPhoto Video Maker – Office Tools

फोटो विडियो मेकर के कुछ फीचर्स

  • आप ढेर सारे इफेक्ट्स वीडियो में ऐड कर सकते हैं, और म्यूजिक भी आप यहां पर ऐड कर सकेंगे।
  • आपको यहां पर aspect ratio भी सिलेक्ट करने को मिल जाता है।
  • इसमें अपनी पसंद की तस्वीरों का स्लाइडशो बना सकते हैं।
  • स्लाइडशो के लिए पसंद का गाना बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में सेट कर सकते हैं।
  • वीडियो को ट्रिम या क्रॉप कर इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • स्लाइड पर अपनी पसंद का टेक्स्ट या स्टीकर ऐड कर सकते हैं।
  • तस्वीरों पर विभिन्न प्रकार के कलर फ़िल्टर लगाए जा सकते हैं।
  • एचडी से लेकर 4K तक के रेजोल्यूशन में वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • स्लाइडशो को सीधे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का ऑप्शन।

#4. Lyrical .ly

Lyrical .ly सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है, ये खास उन लोगों के लिए इस ऐप को बनाया है। जो सिर्फ अपने फोटो का स्टैटस बनाकर।

व्हाट्सप्प, फेस्बूक, या इंस्टाग्राम पर लगाकर कूल दिखते है, इस ऐप मे सभी तरह के टेम्पलेट आपको मिल जाएंगे, जैसे धार्मिक टेम्पलेट, बर्थ्डै स्पेशल टेम्पलेट, ऐनवर्सरी टेम्पलेट है।

इसके अलावा आप इसमे विडिओ मे इफेक्ट डाल सकते है, जैसे आप फोटो की विडिओ बनाकर तैयार करते है, आपको इफेक्ट का फीचर मिलता है आप उस ऑप्शन पर जाकर उसको सिलेक्ट करके, आपके फोटो मे फूल बरसेंगे, या आसमानी तारे आपके फोटो मे दखाई पड़ेंगे।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesText & Effects, No Watermark, Collage Making, Voice Over
App Install5Cr+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App Developerlyrical.ly

लिरिकल .ली ऐप के कुछ फीचर्स

  • लिप-सिंक वीडियो बनाना और शेयर करना
  • संगीत और इफेक्ट्स के साथ सिंक्रोनाइज़ करना
  • चैलेंज और ट्रेंड में हिस्सा लेना
  • वीडियो ऐडिट करने के विकल्प
  • अन्य यूज़र्स के वीडियोज़ को देखना व शेयर करना

#5. Video Maker Music Video Editor

इस ऐप की खास बात ये है, आप इसके अंदर अपने फोटो मे किसी भी तरह के सब्टाइटल को जोड़ सकते है, इसके अलावा इसमे सभी ट्रेंडी गाने भी आपको मिल जाएंगे।

इसमे काफी तरह के स्टिकर भी आपको दिए जाते है, जैसे Animated स्टिकर, Gif स्टिकर, काफी सारे है। अथवा इस ऐप मे भी आपको स्लाइडशो का फीचर भी मिलेगा।

इसके अलावा आप फोटो को विडिओ बनाने के बाद अपने डिवाइस मे हाई क्वालिटी मे एक्सपर्ट कर सकते है। अन्यथा आपको ऑप्शन मिलगा 720p/1080HD सेव करने का।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesTrendy Music, Exquisite Themes, Cute Stickers, Artistic Subtitles
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperVIDEOSHOW Video Editor & Maker & AI Chat Generator

विडियो मेकर म्यूजिक विडियो एडिटर के कुछ फीचर्स

  • म्यूजिक वीडियो मेकर – अपनी पसंद के फोटो और वीडियो से म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं
  • ऑडियो मिक्सर – विभिन्न तरह के ऑडियो, म्यूजिक और साउंड इफेक्ट मिक्स कर सकते हैं
  • वीडियो ट्रिम और स्प्लिट – वीडियो को ट्रिम, कट और स्प्लिट करने का फीचर
  • फोटो और वीडियो फिल्टर – अलग-अलग तरह के कलर फिल्टर और इफेक्ट ऐड कर सकते हैं
  • टाइटल, क्रेडिट और सबटाइटल – वीडियो में टाइटल, क्रेडिट और सबटाइटल ऐड करने का ऑप्शन
  • एचडी से 4K तक वीडियो क्वालिटी – उच्च क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट की सुविधा

#6. Slideshow with Photos and Music

सबसे ज्यादा हर किसी ऐप मे आपको स्लाइडशो का फीचर जरूर मिलता है, क्युकी लोगों फोटो को अलग अलग तरह पलटते हुए देखना काफी पसंद आता है।

इसी वजह से स्लाइडशो वाले ऐप इंटरनेट पर काफी ज्यादा है, लेकिन ये ऐप मे स्लाइडशो के फीचर ज्यादा दिए गए है। इसी वजह से इस ऐप का लेख मे बताया गया है।

इस ऐप में भी आपको थीम का ऑप्शन अलग से दिया जाता है, साथ ही आप अपने फोटो को क्रॉप भी कर सकते है। इसके अलावा म्यूजिक के साथ Text को भी जोड़ सकते है।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesHow to Make Photo Slideshow with Music
App Install50 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Chromebook
App DeveloperOpals Apps

स्लाइडशो फोटोज और म्यूजिक ऐप के कुछ फीचर्स

  • Grid Maker From Instagram
  • Movie Maker App
  • Photo to Video Maker
  • Slideshow Maker for Any Occasion

#7. Photo Video Maker with Song

इस ऐप को Lyrical.ly द्वारा तैयार किया गया है, इसके खास फीचर भी इस ऐप के जैसे है। लेकिन इसमे कुछ अलग फीचर को दिया गया है।

इस ऐप मे मैजिक इफेक्ट है, जो लिरीकल मे नहीं है इस फीचर से आपके फोटो की विडिओ मे जादू जैसे थीम को डाल दिया जाता है। जिसकी वजह से विडिओ अद्भुत दिखती है।

साथ ही आप इसमे गाने की बीट के साथ फोटो को बदलने वाला टेम्पलेट को जोड़ सकते है, इसके अलावा आपको विडिओ के अलग अलग फ्रेम भी इस एप मे मिल जाएंगे।

Cost/PriceFree
Key FeaturesPHOTO VIDEO MAKER – PHOTO SLIDESHOW
App Install10 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperSilveroot Softwares

ऐप के कुछ फीचर्स

  • गीत/धुन के हिसाब से फोटोज़ के ट्रांज़िशन को अपने आप सेट कर सकते है
  • 50+ प्रीसेट असर और फिल्टर्स का कलेक्शन है
  • स्लाइडशो के लिए कस्टम एनिमेशन ऑप्शन है
  • New or Amazing Attractive Fast Animated Video Templates

#8. Video Maker & Photo Music

इस ऐप के अंदर काफी ज्यादा फीचर दिए गए है, सबसे पहले इसमे आपको फोटो और विडिओ के फ्रेम का ऑप्शन मिल जाएगा। जो की सबसे खास और अड्वान्स फीचर है।

इसके अलावा आप इसमे अपनी खुद की आवाज रिकार्ड कर सकते है, वो भी प्रोफेशनल क्वालिटी मे। इसके अलावा यदि आपको कोई भी गाना विडिओ को औडियो मे कन्वर्ट करना है।

तो उसको औडियो मे कन्वर्ट करके अपने फोटो मे जोड़ सकते है, इसके साथ ही Key फीचर दिया जाता है। जिसका इंग्लिश सॉन्ग को लगाने मे आसानी से प्रयोग कर सकते है।

Cost/PriceFree
Key FeaturesCreate slideshows with music and video effects
App Install10 Million+
Star Rating4.9+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperFotoPlay Video Maker

इस ऐप के कुछ फीचर्स

  • अपनी फोटोज़ से खूबसूरत स्लाइडशो वीडियो बना सकते हैं
  • पसंदीदा गाने बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में ऐड कर सकते हैं
  • वीडियो पर विभिन्न तरह के एनिमेशन और एफेक्ट्स लगा सकते हैं
  • अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ में टेक्स्ट और स्टिकर ऐड कर सकते हैं
  • वीडियो काटना, ट्रिम करना और मर्ज करना बहुत आसान है
  • तैयार वीडियो को एचडी में सहेजें और सोशल मीडिया पर शेयर करें

#9. Video Maker with Songs & Photo

ये ऐप बहुत कम बार इनस्टॉल किए गए है, लेकिन इसकी खास बात है। यदि हम विडिओ को अच्छी क्वालिटी मे सेव करेंगे, तो इसमे फोटो की क्वालिटी भी खराब नहीं होती।

साथ ही इसके कमाल के फीचर जो विडिओ मे अलग कॉलेज भी बना देते है, इसके सातग इस ऐप मे डिज़ाइनिंग फ्रेम भी लगाने को मिलेंगे।

इसके अलावा आप फोटो की विडिओ बनाकर इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेस्बूक पर भी साझा कर सकते है। इसके दिया बैकग्राउंड म्यूजिक जो बिल्कुल फ्री होता है।

Cost/PriceFree
Key FeaturesEasy-to-use, create a video in seconds.
App Install10 Million+
Star Rating3.9+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperMultimedia Apps

इस ऐप के कुछ फीचर्स

  • अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ का उपयोग करके नए वीडियो बना सकते हैं
  • पने वीडियो में पाठ, स्टिकर, एनिमेशन और फिल्टर ऐड कर सकते हैं
  • अपनी पसंद के गानों को बैकग्राउंड संगीत के रूप में ऐड कर सकते हैं
  • वीडियो को काट, ट्रिम और मर्ज कर नए वीडियो बना सकते हैं
  • तैयार वीडियो को एचडी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर सीधे अपना वीडियो शेयर कर सकते हैं

#10. Mbit Photo Video Maker

Mbit Photo Video Maker App

अगर आप अपनी फ़ोटोज़ को मिक्स करके उनमें अच्छा सा म्यूज़िक लगाकर एक वीडियो बनाना चाहते हैं, तो Mbit Photo Video Maker आपके लिए एक बहुत अच्छा ऐप होगा। यह एप आपको वीडियो एडिट करने के कई कैटेगरी जैसे जन्मदिन, प्रेम, खेल, यात्रा, शुभकामनाएं आदि देता है।

इसके अलावा इस ऐप पर पहले से ही बहुत सारे टेम्प्लेट्स मिल जाएंगे, तो अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप कोई भी टेम्प्लेट चुनकर आसानी से अपना वीडियो बना सकते हैं।

App NameMbit Music Video Status Maker
Cost/PriceFree
Key FeaturesEffects & Filters, Blur Background, Creative Frames, Slideshow Maker
Total Install50 Million+
App Size40 MB
Star Rating4.3+ Ratings
App DeveloperMBit Music Inc.

इस ऐप के कुछ फीचर्स

  • Photo Editing
  • Collage Maker
  • Video Editing
  • Effects & Filters
  • Slideshow Maker
  • Blur Background
  • Remove Objects
  • Photo Grids
  • Creative Frames
  • No Crop Option
  • Share Creation
  • No Watermark

FAQs: ज्यादातर पूछे जाने वाला सवाल

फोटो पर गाना सेट करने वाला कौन सा ऐप है?

फोटो मे गाना सेट करने के लिए काफी सारे ऐप है, लेकिन सबसे खास ऐप की बात करे, तो Lyrical.ly सबसे खास है।

मैं तस्वीरों में संगीत कैसे जोड़ूं?

सबसे पहले प्ले स्टोर से फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप को इनस्टॉल करना होगा, जो ऊपर बताया गया है उसमे से कोई भी इनस्टॉल कर सकते हो। उसके बाद गॅलरी मे जाकर आप अपनी तस्वीर को चुन कर गाना जोड़ने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसको जोड़ सकते है।

फोटो पर गाना कैसे जोड़ते हैं?

फोटो पर गाना आप इंस्टाग्राम या फेस्बूक से भी जोड़ सकते है, उसके लिए सबसे पहले अपना कोई भी स्टैटस पर लगाए। उसमे गाना भी लगाए जब स्टैटस अपलोड हो जाए, तो ऑप्शन मे जाकर उसको डाउनलोड करले, इस तरह फोटो पर गाना जुड़ जाएगा।

क्या हम फ्री में फोटो पर गाना लगा सकते है?

जी हाँ दोस्तों आप फ्री मे फोटो पर गाना लगा सकते है, उसके लिए ऐप से भी आप लगा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह से काफी सारे ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो फोटो पर गाना लगा सकते है। लेकिन इस लेख मे उन्ही के बारे मे बताया गया है, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों मे प्रयोग कर सके। क्युकी iOS डिवाइस कभी भी लोकल ऐप को अप्रूवल नहीं देता।

दोस्तों उम्मीद है, आपको Gana Set Karne Wala Apps के बारे मे समझ आ गया होगा, अपने देखा होगा कितने सारे ऐप को लाखों और करोड़ो मे इनस्टॉल किया गया है। इसमे भी वही आपको बताए गए है, जिनकी रेटिंग अच्छी है।

यदि ये पोस्ट आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन ऐप के बारे मे बताए। ताकि वो भी मनोरंजन ले सके, इसके अलावा विडिओ एडिटिंग ऐप के बारे मे जानकारी चाहते है। तो हमारी वेबसाईट पर आकार खोज सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment