दोस्तों VN Editing App kya Hai? इसके के बारे मे तो आप सभी लोग जानते हो, लेकिन इसका प्रयोग करना किसी को आता है किसी को नहीं। इसका ज्यादातर लोग यूज़ अपने मोबाइल फ़ोन के अलावा लैपटॉप और iOS वर्जन यानि एप्पल के फ़ोन मे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी बेकार से बेकार वीडियो को एडिट करके एक अच्छा और शानदार लुक देते है।
हालांकि इसके साथ साथ और भी बहुत सारे एडिटिंग App है, लेकिन मै आज बात कर रहा हु, VN Editing App क्या है, और इसको फ्री मे इनस्टॉल करना भी सिखाऊंगा, इसके लिए आप को कुछ नहीं करना बस हमारी इस पोस्ट को पढ़कर समझना है, फिर इस के द्वारा आपको अपनी वीडियो को एडिट करना है।
VN App kya Hai?
Cost/Price | Free |
Top Features | Multi-layer Editing, Curve Shifting, Keyframe, Green Screen |
App Installs | 100 Million+ |
Total Reviews | 2 Million+ |
Star Rating | 4.4+ Rating |
Released on | May 4, 2018 |
Latest Updates | May 18, 2023 |
OS/Platform | Android, iOS, Windows, MacOS |
Developer | VN, LLC |
VN App एक वीडियो एडिटर ऐप है जिसका उपयोग मोबाइल से वीडियो संपादित करने के लिए किया जाता है। यह ऐप Android, iOS, Mac और Windows उपकरणों पर उपयोग किया जा सकता है। किसी भी वीडियो एडिटर ऐप की मुख्य कार्यप्रणाली वीडियो को ट्रिम करना, स्प्लिट करना, पाठ जोड़ना, ट्रांजिशन लगाना आदि होती है।
आप इस मुफ्त ऐप का उपयोग करके ये सभी कार्य कर सकते हैं और कोई भी वॉटरमार्क नहीं मिलेगा। पहले लोगों ने Kinemaster – वीडियो एडिटर का उपयोग किया करते थे, लेकिन अब उसके स्थान पर लोगों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है।
इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो आपको मुफ्त संस्करण में ही मिल जाते हैं, जबकि अन्य एप्लिकेशन में उनका उपयोग करने के लिए आपको पेड वर्जन खरीदना पड़ता है।
इस ऐप का सबसे अधिक उपयोग वीडियो कलर ग्रेडिंग के लिए किया जाता है, यहां आपको बहुत सारे प्रीसेट्स मिलते हैं जिनका उपयोग करने के बाद वीडियो का कलर बेहतर हो जाता है।
दोस्तों विडियो एडिट करने वाले ऐप्स बहुत सारे मिल जायेंगे लेकिन VN एडिटर जैसा नहीं मिलेगा क्युकी एकलौता यही है जो फ्री में बहुत सारे फिल्टर्स, कलर ग्रिडिंग आदि देता है।
VN App कैसे इनस्टॉल करें?
VN App को इनस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- अपने मोबाइल डिवाइस के आधार पर, अपनी ऐप स्टोर (Play Store या App Store) खोलें।
- स्टोर के सर्च बार में “VN App” टाइप करें और एंटर दबाएं।
- खोज परिणाम में VN App को ढूंढें और उसे चुनें।
- “इंस्टॉल” बटन पर टैप करें।
- आपके डिवाइस की सेटिंग्स के अनुसार, एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आपकी सहमति की मांग की जाएगी। सहमति देने के लिए उचित बटन पर टैप करें।
- इंस्टॉलेशन प्रक्रिया की पूर्णता होने तक प्रतीक्षा करें।
- एप्लिकेशन सफलतापूर्वक इंस्टॉल होने के बाद, अपने मोबाइल डिवाइस पर VN App का आइकन दिखाई देगा। उसे खोलने के लिए आइकन पर टैप करें।
यहां तक कि VN App आपके डिवाइस के संस्करण और उपयोगी तंत्र के अनुसार उपलब्ध नहीं हो सकता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस संगतता को पूरा करता है और आपके एप स्टोर में सही संस्करण है।
VN Video Editing के फ़ायदे क्या है?
तो दोस्तों इस ऐप के बहुत फायदे है आज के इस युग मे ये ऐप ट्रेंडिंग मे है जिससे काफी यूजर सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके है। अगर इसके फ़ायदों की बात की जाए तो आप किसी भी तरह का विडिओ इस ऐप से बना सकते हो और उसको High Quality मे अपने फोन या लैपटॉप मे सेव कर सकते हो।
इस ऐप के फीचर्स पर बहुत विस्तारित चर्चा करने से इस पोस्ट की लंबाई बढ़ सकती है, इसलिए हम केवल मुख्य फीचर्स के बारे में ही चर्चा करेंगे। इससे आप दूसरे एडिटिंग ऐप्स से इसकी खासियत के बारे में जान पाएंगे।
इस ऐप की मदद से आप YouTube, Instagram Reels, Facebook जैसे सभी प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए वीडियो एडिट कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको लगभग सभी के लिए Frame Ratio दिए जाते हैं।
वीडियो एडिट करते समय अगर आपको कोई फ़ॉन्ट जोड़ना हो तो आप इंटरनेट से इनस्टॉल करके वीएन ऐप में इम्पोर्ट कर सकते हैं। अपने वीडियो में कलर ग्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे प्रिसेट्स उपलब्ध हैं।
Effects जोड़कर वीडियो को बेहतर बनाने का विकल्प भी है, जो आजकल लोग इंस्टाग्राम रील्स पर अधिक इस्तेमाल करते हैं। स्लो मोशन वीडियो एडिट करने के लिए यह App काफी अच्छी मानी जाती है।
Beat-Match या Beat Sync Video बनाने के लिए यह ऐप सबसे अच्छा है। वीडियो के पीछे म्यूज़िक जोड़ने के लिए इसकी म्यूज़िक लाइब्रेरी उपलब्ध है, जहां से आप कॉपीराइट फ़्री संगीत का उपयोग कर सकते हैं।
दो वीडियो को जोड़ने या किसी वीडियो पर फ़ोटो लगाने के लिए आप वीएन ऐप का उपयोग कर सकते हैं। वीएन ऐप की टाइमलाइन में मल्टी लेयर सपोर्ट है, जिससे आप छवि, टेक्स्ट, वीडियो और संगीत जैसी सभी वस्तुओं को जोड़ सकते हैं।
अगर किसी को वीडियो एडिटिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो उनके लिए प्री-रेडी टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं, आप इनका उपयोग करके अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप से आप हाई क्वालिटी वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं, इसमें 4K 60FPS तक वीडियो एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
तो दोस्तों, ये थे इस ऐप के कुछ मुख्य फीचर्स, जिन्हें आपको जानना चाहिए। इनके बिना आपको इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलेगी।
VN Editor vs KineMaster Editor App में फर्क क्या है?
जब VN App रिलीज़ नहीं हुआ था, तब सभी लोगों का पसंदीदा वीडियो एडिटर एप किनेमास्टर ही था। जो भी यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, वे सभी किनेमास्टर का ही उपयोग करते थे।
लेकिन जब से VN App आया है, धीरे-धीरे लोग इसका उपयोग करना शुरू कर रहे हैं क्योंकि किनेमास्टर में वॉटरमार्क की समस्या थी, जिसे हटाने के लिए आपको पेड वर्जन ख़रीदना पड़ता था या फिर आप किनेमास्टर मॉड APK इनस्टॉल कर सकते थे, लेकिन इसमें आपके डाटा लीक होने का डर भी था।
इसीलिए लोग VN App का अधिक उपयोग करने लगे हैं और यह किनेमास्टर से काफी अच्छा भी है, इसकी सहायता से आप प्रोफेशनल स्तर का वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं।
यदि आप फ्रीलांस में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग स्किल ही है, आप VN App से शुरुआत कर सकते हैं, लोगों के रील्स वीडियो को एडिट करके अपना पोर्टफोलियो बनाएं।
जिसकी मदद से आप बाद में अच्छे स्तर की वीडियो एडिटिंग सीखेंगे तो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को एडिट करके लाखों रुपये कमा सकते हैं।
तो मेरे और बाकी लोगों के लिए, जो भी इन दोनों एप्स का मुक़ाबला करेंगे, उसमें स्पष्ट विजयी VN App ही होगा।
FAQs About VN App
क्या वीएन ऐप सुरक्षित है?
ये एक बहुत ही जानदार ओर शानदार ऐप है जिससे ये काफी सुरक्षित है।
क्या वीएन एडिटर फ्री है?
जी हाँ दोस्तों ये एक फ्री ऑफ कोस्ट ऐप्लकैशन जिससे आप मजेदार एडिटिंग करके काफी लुत्फ उठा सकते है।
क्या वीएन वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छा है?
यू तो बहुत सारे सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगे मगर बात की जाए इस ऐप्लकैशन की तो ये भी एक अच्छा विडिओ एडिटिंग एप है।
क्या वीएन विंडोज 10 के लिए उपलब्ध है?
जिस तरह से आपके फोन मे उपलब्ध है उसी तरह से ये Windows 10 मे भी उपलब्ध है।
सबसे बढ़िया एडिटिंग ऐप कौन सा है?
बहुत सारे एडिटिंग ऐप्लकैशन है जो इंटरनेट पर मोजूद है लेकिन VN एडिटिंग ऐप अपने फीचर को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहा है।
आज आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल मे आपको बताया है इस सॉफ्टवेयर के बारे की इसमे कितने बहुत सारे Fx, Effects, Video, ओर भी बहुत सारे Tools को किस तरह अपनी विडिओ मे इनको ऐड करना है जिससे विडिओ की खूबसूरती मे कमी ना रहे साथ ही इसको कैसे इनस्टॉल करना है Condition को ध्यान मे रखते हुए।
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस आर्टिकल मेरी जानकारी दि है इसको किस तरह से इंस्टॉल करना है किसी भी iOS फोन Android फोन मे या लैपटॉप मे ओर अगर आप इस ऐप्लकैशन को अच्छे से प्रयोग करना जानते है तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वास्तव मे आप इससे सुंदर एडिटिंग करके इस ऐप्लकैशन का लुत्फ उठा सकते है।
आशा है की दोस्तों आपको VN विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।