Photo se Video Banane Wala App | 11+ बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाले एप्स

दोस्तों अगर विडियो एडिटिंग नहीं आती तो फोटो से विडियो बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज के पोस्ट में Photo se Video Banane Wala App 11 से भी ज्यादा बताने वाला हूँ।

लेकिन फोटो से विडिओ बनाने से पहले ऐप्स के बारे में और उसके features के बारे में जानना जरूरी है, तभी सही से आप बना पाएंगे। आप देख ही रहे है, इंटरनेट पर कितने लोग अपनी विडिओ ओर फोटो को पोस्ट करते है।

जिन्हे विडिओ एडिट करनी नहीं आती वो विडिओ को ऐसे ही इंस्टा की स्टोरी फेस्बूक की स्टोरी, या व्हाट्सप्प की स्टोरी पर ऐसे ही लगा देते है।

लेकिन ये सब पहले हुआ करता था लगभग आज से कोई 6 या 7 साल पहले, क्युकी पहले इंटरनेट भी इतना सस्ता नहीं था। हमारे देश मे इसलिए पैसे ज्यादा खर्च करने हो थे इंटरनेट के लिए।

लेकिन जबसे इंटरनेट फ्री हुआ है, तब से हर कोई किसी भी तरह की विडिओ या फोटो शूट करवा कर सोशल मीडिया पर डाल देता है। जिसे लोग काफी पसंद भी करते है।

मगर अपने देखे ही होगा, लोग आज कल Memes को ज्यादा पसंद करने लगे है। Memes मतलब फनी विडिओ या फनी फोटो उसमे थोड़ी बहुत एडिटिंग कर देते है।

जैसे की अपनी कोई भी विडिओ बनाई और उसमे किसी भी मूवी का फनी सीन को उठाया ओर जोड़ दिया। इस वजह से विडिओ या फोटो काफी ज्यादा फनी हो जाता है। और लोग उसे काफी ज्यादा पसंद भी करते है।

इसी तरह होता फोटो से विडिओ बनाने का तरीका भी, जैसे आप है यदि आपको कोई भी सॉन्ग पसंद आ रहा है, और आप चाहते है, की मै अपने फोटो पर गाना चाहते है।

फिर आप सोचते है मेरे पास तो काफी ज्यादा फोटो है, क्यू ना मै अभी फोटो को जोड़ कर उसका विडिओ बना दु और उसपर एक अच्छा सा सॉन्ग लगा दु, तो उसके लिए फोटो से विडिओ बनाने का तरीका होता है।

दोस्तों अब चलते है फोटो से विडियो बनाने वाले ऐप्स के बारे में जानते है और सीखते है, उससे पहले यह क्या होता है? इसके बारे में जानते है।

Photo se Video Bnane Wala App क्या है?

फोटो से विडिओ बनाने वाला ऐप जो की फोटो को विडिओ मे बदल देता है, जिसके अंतर्गत आपके फोटो स्टेप बाइ स्टेप स्टाइलिश होकर बदलते है। उसी को फोटो से विडिओ बनाने वाला ऐप कहते है।

फोटो से विडिओ बनाने वाले ऐप काफी खूबिया होती है, यदि आपकी कोई भी पिक्चर अच्छी नहीं आ रही है। तो आप उसे सही भी मतलब उसको सही भी कर सकते है।

इसमे आप फोटो मे चल रहे गाने के लीरिक्स भी जोड़ सकते है, लेकिन ये फीचर भी किसी किसी ऐप मे दिया जाता है। और बड़े ऐप मे ये फीचर के लिए उसका सब्स्क्रिप्शन लेना होता है।

लेकिन मै आपको ऐसे ऐप के बारे मे बताऊँगा जिसे आप फ्री मे लीरिक्स का भी प्रयोग करते सकते है, और अच्छे अच्छे फोटो की विडिओ बना सकते है।

Photo se Video Banane Wala App

आज के डिजिटल युग में, हमारे पास फोटोज़ को वीडियो में बदलने के लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं। फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप्स की मदद से हम अपनी यादों को जीवंत कर सकते हैं और उन्हें शेयर करना आसान हो जाता है।

दोस्तों आप सोचते होंगे की फोटो से विडिओ कैसे बन सकती है, ऐसा तो सिर्फ फिल्मों ही होता है। जो बड़ी मूवी के एडिटर होते है वही कर पाते है। हम लोग कैसे कर सकते है।

लेकिन ये सिर्फ आपकी सोच है, दुनिया मे सबकुछ संभव है। निचे बताये गए एप्लीकेशन को सीख गए तो जबरदस्त तरह की फोटो से विडियो को एडिट कर सकते हो।

#1. KineMaster

KineMaster Video Editing App In Hindi

KineMaster एक पावरफुल वीडियो एडिटर है जिसमें वीडियो ट्रिम, क्रॉप, रोटेट करने, ऑडियो एडिट करने, टेक्स्ट/स्टिकर्स जोड़ने, विज़ुअल इफेक्ट्स लगाने, एनिमेशन/ट्रांज़िशन जोड़ने और 4K वीडियो एक्सपोर्ट करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह वीडियो को प्रोफेशनल दिखने वाले बनाने के लिए बहुत उपयोगी है।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesChroma Key, 4K Export, Reverse, Slow-Mo, Real-time Voiceover
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Chromebook
App DeveloperKineMaster Corporation

दोस्तों किनेमास्टर एक बहुत ही पावरफुल एडिटिंग ऐप है। जिसमे बहुत सारे प्रोफेशनल टूल्स मौजूद है, जिससे आसानी से फोटो से विडियो बना सकते है। इस ऐप से बहुत सारे क्रिएटिव विडियो बनाए जाते है।

Kinemaster Features:

  • Animation Style
  • Slow Motion
  • Fast Motion
  • Effects
  • Stickers
  • Social Sharing
  • Multiple Layers
  • Background Music
  • Real Time Recording
  • Text And Fonts
  • Speed Control
  • Transition Effects
  • Audio Filter

#2. Photo Video Maker With Music

Photo Video Maker with Music App In Hindi

दोस्तों Photo Video Maker with Music एक ऐसा ऐप है. जिसमे आप किसी को सप्राइज़ करना चाहते है, सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर, या बर्थ्डै विश करना चाहते है, या फिर ऐनवर्सरी विश करना चाहते है।

तो आप इस ऐप को इनस्टॉल करिए जो की आपके डिवाइस के प्ले स्टोर से मिलेगा, और फिर अपने पार्टनर की वो फोटो को उठाइए जो की उसे काफी दिलचस्प लगती हो।

इसके बाद आप सारे फोटो जोड़ कर एक साथ और फिर एक अच्छा सा सॉन्ग और जोड़ दे, इस तरह से फोटो मे देखने का और इंटेरेस्ट हो जाता है। इस तरह से आपके फोटो की विडिओ बन जाएगी।

Photo Video Maker With Music Features:

  • Remove Selected Images
  • Image Filters
  • Add Text On Photo
  • Photo Brightness And Saturation
  • Select Maximum 50 Image
  • Share On Social Media
  • Easy To Use
App NamePhoto Video Maker with Music App
Cost/PriceFree
Key FeaturesImage Filters, Add Text on Photo, Photo Brightness & Saturation
Total Install10 Million+
App Size20 MB
Star Rating4.2+ Ratings
App DeveloperApp Holdings

#3. Picsart AI Photo Editor

Picsart AI Photo Editor App

दोस्तों Picsart App को कौन नहीं जनता जो नहीं जानता फिर उसने एंड्रॉयड या आईफोन मोबाइल अभी प्रयोग करना शुरू किया है। क्युकी ये ऐप सबसे पुराना माना जाता है, फोटो की एडिटिंग के मामले मे।

ये ऐप पहले सिर्फ फोटो को एडिट करता था, लेकिन जब से फोन अच्छे अच्छे आने लगे तो यह ऐप अपने features और टूल्स में बदलाव नहीं किया, इस वजह से ये ऐप पीछे रह गया था।

लेकिन Picsart AI Photo Editor App फिर से इंटरनेट पर न्यू अपडेट के साथ आया है, जो की फोटो को विडिओ बनाने मे माहिर है। तो आप सोचो जब ये एडिटिंग जबरदस्त करता था, तो फोटो से विडिओ कितनी अच्छी तरह से बनाएगा।

Picsart AI Photo Editor Features:

  • AI Photo Enhance
  • Face Tools
  • Style Transfer
  • Photo to Drawing
  • Remove Objects
  • Background Eraser
  • Double Exposure
  • Collage Maker
  • Text Editor
  • Sticker Library
  • Crop, Rotate, Perspective
  • Filter Library
  • Adjustments
App NamePicsart AI Photo Editor
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesPhoto & Video Editor, AI Tools, Collage Maker, Effects & Filters
Total Install1 B+
App Size49 MB
Star Rating4.2+ Ratings
App DeveloperPicsArt, Inc.

#4. Lyrical. Ly Video Status Maker

Lyrical. Ly Video Status Maker In Hindi

Lyrical.ly भी एक लोकप्रिय वीडियो स्टेटस मेकर ऐप है जो MBit की तरह ही है, लेकिन कुछ अंतर हैं। MBit में आप अपनी फ़ोटोज़ को मैन्युअली एडिट कर सकते हैं, लेकिन Lyrical.ly में यह फ़ीचर नहीं है।

इसकी जगह, Lyrical.ly में पहले से बने हुए वीडियो टेम्पलेट्स होते हैं जिन्हें आप अपनी फ़ोटोज़ और म्यूज़िक ऐड करके कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

Lyrical.ly पर वीडियो कैसे बनाएँ:

  1. Lyrical.ly ऐप खोलें और प्रेम, दोस्त, जन्मदिन आदि टेम्पलेट श्रेणियाँ ब्राउज़ करें।
  2. जो भी टेम्पलेट पसंद आए उसे चुनें और प्रीव्यू करें।
  3. टेम्पलेट खोलने पर आप अपनी फ़ोटो ऐड कर सकते हैं। फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  4. अब अपना पसंदीदा म्यूज़िक सेलेक्ट करें। म्यूज़िक चुनने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  5. आपको वॉटरमार्क हटाने के लिए एक विज्ञापन देखने का विकल्प मिल सकता है। अगर चाहें तो इसे स्किप कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर वीडियो में वॉटरमार्क रहेगा।
  6. थोड़ी प्रोसेसिंग के बाद, आपका कस्टमाइज़ वीडियो अपने आप बनकर आपके फ़ोन में सेव हो जाएगा। इसे आप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते हैं।

Lyrical. Ly Features:

  • Video Editing Tools
  • Text & Stickers
  • Filters & Effects
  • Voice over Recording
  • Music Library
  • Mix Audio
  • Collage Making
  • No Watermark
  • Share on Social Apps
  • User Friendly Interface
App NameLyrical. Ly Video Status Maker
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesText & Effects, No Watermark, Collage Making, Voice Over
Total Install50 Million+
App Size35 MB
Star Rating4.5+ Ratings
App Developerlyrics .ly

#5. Mbit Photo Video Maker

Mbit Photo Video Maker App

अगर आप अपनी फ़ोटोज़ को मिक्स करके उनमें अच्छा सा म्यूज़िक लगाकर एक वीडियो बनाना चाहते हैं, तो Mbit Photo Video Maker आपके लिए एक बहुत अच्छा ऐप होगा। यह एप आपको वीडियो एडिट करने के कई कैटेगरी जैसे जन्मदिन, प्रेम, खेल, यात्रा, शुभकामनाएं आदि देता है।

इसके अलावा इस ऐप पर पहले से ही बहुत सारे टेम्प्लेट्स मिल जाएंगे, तो अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप कोई भी टेम्प्लेट चुनकर आसानी से अपना वीडियो बना सकते हैं।

लेकिन अगर आप मैन्युअली वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. MBit ऐप खोलें
  2. प्लस (+) पर क्लिक करें और अपनी पसंद की फ़ोटोज़ सेलेक्ट करें, फिर उन्हें क्रॉप भी कर सकते हैं।
  3. अब वीडियो एडिट करने के सारे ऑप्शन आ जाएंगे
  4. अपनी पसंद का कैटेगरी चुनें (जैसे जन्मदिन)। जन्मदिन चुनने पर बर्थडे से जुड़े इफेक्ट्स आ जाएंगे, उनमें से कोई एक चुनें।
  5. अपने कैटेगरी के अनुसार गाना ऐड करने के लिए ‘ऐड म्यूज़िक’ पर क्लिक करें
  6. अपनी पसंद के अनुसार फ़ोटोज़ में ट्रांज़िशन ऐड करें
  7. चाहें तो टेक्स्ट भी एडिट कर सकते हैं, ‘एडिट टेक्स्ट’ ऑप्शन का इस्तेमाल करें
  8. सभी एडिटिंग हो जाने पर सेव पर क्लिक करें

अगर वीडियो में वॉटरमार्क नहीं चाहिए तो 30 सेकंड का एक विज्ञापन देखकर उसे हटा सकते हैं।

इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है, इसकी खासियत वैसे फोटो से विडिओ बनाने की है। लेकिन इस एप मे आप सभी वो चीजे कर सकते हो, जो एक एडिटर को जरूरत होती है।

Mbit Photo Video Maker Features:

  • Photo Editing
  • Collage Maker
  • Video Editing
  • Effects & Filters
  • Slideshow Maker
  • Blur Background
  • Remove Objects
  • Photo Grids
  • Creative Frames
  • No Crop Option
  • Share Creation
  • No Watermark
App NameMbit Music Video Status Maker
Cost/PriceFree
Key FeaturesEffects & Filters, Blur Background, Creative Frames, Slideshow Maker
Total Install50 Million+
App Size40 MB
Star Rating4.3+ Ratings
App DeveloperMBit Music Inc.

#6. Mojo Reels and Stories Maker

Mojo Reels and Stories Maker App

Mojo Stories Maker विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिसे शोर्ट विडिओ एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन इस ऐप के अंदर भी अपने फोटो से विडिओ को बना सकते हो।

इसमे काफी सारे फीचर दिए गए हुए, जैसे आप कोई भी विडिओ को एडिट करते है, तो उसी विडिओ को एप के अंदर से ही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा भी कर सकते है।

Mojo Stories Maker Features:

  • Music & SFX
  • Voiceover
  • Reels Maker
  • Short Videos
  • Blur Background
  • Timer & Countdown
  • Ratio Presets
  • No Watermark
  • Direct Sharing
App NameMojo Reels and Stories Maker
Cost/PriceFree/Paid Version
Top FeaturesMultiple Page Stories, Animated Stickers,Original Text Effects Styles
App Installs10 Million+
Total Reviews203K+ Reviews
Star Rating4.5+ Rating
Released onSep 16, 2019
App Size106
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperArchery Inc.

#7. Splice

Splice Video Editor App In Hindi

दोस्तों आज की समय में बहुत सारे ऐप्स को विडियो एडिटिंग ऐप बना दिया गया है, जो पहले फोटो एडिटर था, इसी तरह Splice App है, जिसमे आप फोटो से विडिओ बना सकते हो।

Splice ऐप मे फोटो मे वो सभी फीचर को लगा सकते हो, जो स्प्लाइस ऐप विडिओ मे जोड़ने की अनुमति देता है। इस तरह से फोटो से विडिओ काफी शानदार बनती है।

Splice Video Editor Features:

  • Intuitive Timeline Editing
  • Music & Effects
  • Auto-Sync Audio
  • Slow Motion & Reverse
  • Filters & Text & Emojis
  • Video Transitions
  • No Compression
  • 4K Video Support
  • Video Orientation
  • Volume Control
  • Trim & Merge
  • Share Directly
  • User Friendly
App NameSplice – Video Editor & Maker
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesTimeline, Slow Motion & Reverse, Video Transitions, Volume Control
Total Install5 Million+
App Size84 MB
Star Rating4.2+ Ratings
App DeveloperBending Spoons

#8. Lightroom Photo & Video Editor

Lightroom Photo & Video Editor App

दोस्तों Lightroom भी एक फोटो एडिटर ऐप है, जो Picsart के बाद सबसे ज्यादा फेमस ऐप है। इसके अंदर फोटो की Enhance को ठीक करने के लिए हम इसका प्रयोग करते है।

इसमे काफी ज्यादा फोटो मे किसी भी इंसान के चेहरे की सफाई बहरीन तरीके से करता है, और फिर उसके बाद फोंट को विडिओ बनाने मे मदद भी करता है।

LightRoom Features:

  • Import Photos & Videos
  • Organize
  • Edit Photos
  • Preset Filters
  • Crop & Rotate
  • Lens Correction
  • Noise Reduction
  • HDR Merge
  • Brush Tool
  • Batch Editing
  • Cloud Storage
App NameLightroom Photo & Video Editor
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesBrush Tool, Lens Correction, Noise Reduction, Preset Filters
Total Install100 Million+
App Size107 MB
Star Rating4.3+ Ratings
App DeveloperAdobe

#9. Vido Video Status Maker

Vido Video Status Maker App

Vido App एक विडिओ स्टैटस मैकर ऐप है, जो स्टैटस बनाने के लिए चर्चित है। जिसे एक करोड़ से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है, और इसकी रेटिंग भी लाखों मे है।

विडो ऐप मे काफी सारे डिजाइन वाले इफेक्ट मिल जाएंगे जो आपकी अद्धी स्क्रीन फोटो चलता दिखेगा और आधी पर अलग अलग डेसीनग के इफेक्ट दिखाए पड़ते रहेंगे।

Vido Status Maker Features:

  • Text & Stickers
  • Filters & Blur Background
  • Music Library
  • Adjust Timing
  • Voice over Recording
  • Video Collage
  • Ratio Presets
  • Live Emoji
  • GIF Support
App NameVido Video Status Maker
Cost/PriceFree
Key FeaturesFree Video Status Maker, Lyrical Video Status Maker
Total Install100 Million+
App Size21 MB
Star Rating4.0+ Ratings
App DeveloperVido – Video Status Maker

#10. VidStatus – Short Video Status

VidStatus Short Video Status

VidStatus शॉर्ट विडिओ को बनाने के लिए मशहूर है, और शॉर्ट विडिओ फोटो से विडिओ बनाने के लिए भी बनाई जाती है। इसके लिए ये ऐप काफी ज्यादा चर्चित है।

इस ऐप को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है, और बात करे इसकी स्तर रेटिंग की तो 4.5 रेटिंग है। जो की एक ऐप के लिए काफी ज्यादा होती है।

VidStatus Features:

  • Trim & Merge Videos
  • Filters & Effects
  • Text & Stickers
  • No Crop & Backgrounds
  • Collage Making
  • Ratio Format
  • Music Library
  • Live Emoji
  • GIF Support
  • No Watermark
  • Share on Social Media
  • Video Slideshows
App NameVidStatus – Short Video Status
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesTrim & Merge, Filters & Effects, Text & Stickers, Live Emoji, GIF
Total Install100 Million+
App Size62 MB
Star Rating4.5+ Ratings
App DeveloperVidStatus Team

#11. FilmoraGo

Filmora Go App Overview In Hindi

फोटो से वीडियो बनाने के लिए FimoraGo एक बेहतरीन ऐप है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्री-सेट टेम्पलेट्स का विशाल संग्रह मौजूद है जिन्हें कस्टमाइज करके कुछ ही मिनटों में आकर्षक वीडियो तैयार किया जा सकता है।

इसके अलावा, यूजर्स को मैन्युअल एडिटिंग की भी सुविधा मिलती है। ट्रिम, स्प्लिट, रोटेट जैसे बेसिक टूल्स से लेकर ऐडवांस वीडियो एफेक्ट्स तक की सुविधा मौजूद है। ओवरऑल FimoraGo एक यूजर फ्रेंडली और फीचर रिच ऐप है जो Photo se Video Banane Wala App बेहद आसान बना देता है।

Fimora Go Features:

  • Chroma Key
  • Key Framing
  • Green Effect
  • Text Effects
  • High Quality Videos
  • Layers
  • Automatic Subtitles Features
  • Speed Control
  • Visual Effect
  • Screen Mixing
App NameFilmora – Video Editor & Maker
Cost/PriceFree \ Paid
Key FeaturesKeyFrame Animation, Music & Recorder, Stunning Video Effects, Visual Effect
Total Install50 Million+
App Size85 MB
Star Rating4.6+ Ratings
App DeveloperFilmoraGo Studio

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप का उपयोग कैसे किया जाता है?

अगर बात करे तो फोटो से विडिओ बनाने वाला ऐप का उपयोग कैसे करते है? सबसे पहले आप कोई भी ऐप्स को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर ले जो ऊपर बताया गया है।

इसके बाद उसके प्रोसेस को पूरा करेंगे फिर जब आप ऐप के अंदर आ जाएंगे। तो उसके बाद उसमे केटेगरी आपके सामने होगी। जैसे आपको दिवाली, बर्थ्डै, या रील्स जैसे विडिओ बनाना चाहते फोटो जोड़ कर।

जैसे आप दिवाली पर क्लिक करते है, तो उसमे दिवाली के काफी सारे टेम्पलेट आपकी स्क्रीन पर होंगे। इसमे आप कोई भी टेम्पलेट चुन लेंगे जो आपको पसंद हो।

जैसे ही टेम्पलेट सेट होगा उसके बाद आपको गॅलरी का ऑप्शन दिखेगा। आप उसपे क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सारे फोटो आपकी स्क्रीन पर होंगे।

जो आपको फोटो पसंद है वो चुन लेंगे कम से कम 15, उसके बाद उसके बाद उसमे म्यूजिक का ऑप्शन दिखेगा कोई भी म्यूजिक आप उसमे जोड़ सकते है।

इस तरह से आपके फोटो से विडिओ बन जाएगी और उसको वहाँ से गॅलरी मे सेव कर सकते है। और एक बात आपके फोटो उसी तरह से चंगे होंगे जो अपने टेम्पलेट चुना था।

फोटो से विडिओ बनाने से क्या फायदे है?

फोटो से विडिओ बनाने के फायदे बहुत है, कुछ लोग मनोरंजन के लिए फोटो से विडिओ बनाते है, तो कुछ लोग अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए फोटो से विडिओ बनाते है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो इसका कुछ ज्यादा ही फायदा उठा लेते है, जैसे की फोटो की विडिओ बनाकर पैसे कमा लेते है। फोटो से विडिओ बनाकर आप पैसा कमा सकते है, आपको सिर्फ इतना करना है। जैसे आप घर मे कोई भी डिश तैयार कर रहे है, खाने के लिए।

उसके लिए आपको उनकी एक एक करके फोटो क्लिक कर लेनी है, और उनको अच्छे से एडिट कर लेनी है, इसके बाद आप उनको किसी भी ऐप मे एक साथ जोड़ कर आप अपनी आवाज मे बता सकते है, की मैंने इस डिश को किस तरह तैयार किया।

जैसे इसमे कितने मसले डाले या पानी डाला या फिर इसको कितनी देर तक पकने दिया। इस तरह से आपके फोटो से विडिओ वाला वलोग बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे वलोग बोलते है। इस तरह से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की Photo se Video Bnane Wala App की जानकारी आप सभी को बेहद पसंद आया होगा। जिसमे 12 से भी ज्यादा फ्री ऐप्स के बारे में बताया हूँ। जिससे किसी भी फोटो को विडियो में कन्वर्ट कर सकते है।

अगर आप सभी की ऊपर बताये हुए ऐप्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो FreeVideoEditor यानि इस वेबसाइट पर सीखने को मिल जायेगा।

इस से रिलेटेड कुछ सवाल या डाउट हो तो बिना सोचे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये। मै पूरी कोशिश करूँगा की आपके सवालो का जवाब दे सकू।

FAQs

दोस्तों आखिर में कुछ सवाल जवाब कर लेते है, जिसके लिए निचे कुछ सवालो का जवाब दिया जा रहा है।

फोटो से विडिओ बनाने वाला ऐप सबसे अच्छा कौन सा है?

फोटो से विडिओ बनाने वाला ऐप वैसे तो काफी सारे अच्छे है, लेकिन मेरी नजर मे Lyrical. ly ऐप सबसे अच्छा है। जिसे काफी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है।

क्या मै फोटो से विडिओ बनाने वाला एप को फ्री मे उपयोग कर सकता हूँ?

जी हाँ बिलकुल दोस्तों आप किसी भी ऐप मे फोटो से विडिओ बना सकते है, वो भी फ्री मे सब्स्क्रिप्शन की सुविधा सभी ऐप मे अलग से होती है।

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप कौन सा है?

किसी भी विडियो एडिटिंग ऐप में फोटो पर गाना लगाने का ऑप्शन होता है। लेकिन इसके अलावा प्ले स्टोर में बहुत सारे फोटो पर Gana Set Karne Wala Apps मिल जायेंगे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment