क्या आप Photo Sajane Wala Apps की तलाश मे है, जो आपके फोटो को एकदम दुल्हन की तरह सजा दे, या फिर आपके सभी फोटो को एलबम की शादी वाला लुक आसानी से तैयार कर दे।
तो हमने कुछ 8 ऐसे ऐप्स के बारे मे इस पोस्ट मे बताया है, जो फोटो एक आकर्षक लुक दे सकते है, जिनकी लोकप्रियता भी इतनी ज्यादा है, की वो पूरे वर्ल्ड मे काफी ज्यादा उपयोग होने लगे है।
बहुत लोग केवल अपनी फोटो को नॉर्मल रूप से या सिम्पल लुक मे किसी भी ऐप्स से फोटो को एडिट करना ज्यादा पसंद करते है, लेकिन आप इन सभी ऐप्स मे वही लुक भी अपने फोटो को दे सकते है।
तो चलिए जानते है, उन सभी ऐप्स के बारे मे जो फोटो सजाने मे काफी ज्यादा एक्सपर्ट है, आप इस जानकारी को शुरू और आखिर तक जरूर पढ़े।
अपने फोटो को कैसे सजाये?
फोटो एडिटिंग ऐप्स आजकल फोटोग्राफी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। इन ऐप्स की मदद से अपने फोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है।
सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का फोटो लेना ज़रूरी है। फिर Perfect365 Makeup, PicsArt जैसे फोटो एडिटिंग ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इनमें कई प्रकार के फ़िल्टर और टूल्स उपलब्ध होते हैं जिनसे फोटो को सजाया जा सकता है।
इन ऐप्स से स्किन टोन इंप्रूव कर सकते हैं, आंखों-होंठो को और चमकदार बना सकते हैं। बैकग्राउंड को ब्लर भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर फोटो की एडिटिंग से निखार आता है।
फोटो को सजाने के लिए आप इनको अपने डिवाइस मे इंस्टॉल करने के लिए आसानी से एंड्रॉयड और iOS के लिए उसके स्टोर से आसानी से Install कर सकते है।
8 Best Photo Sajane Wala Apps
दोस्तों अब चलिए Photo Sajane Wala Apps की शुरुआत करते है। और आपको बताते है की फोटो को सजाने के लिए सबसे अच्छा ऐप आपके लिए कौन सा रहेगा। जिसमे आसानी से अपनी फोटो या किसी दुसरे का इमेज भी सजा सकते है।
#1: Picsart AI Photo Editor, Video
दोस्तों PicsArt App को कौन नहीं जानता यह काफी ज्यादा लोकप्रिये फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर फोटो को आसानी से सजाया जा सकता है, इसमे आप एआई टूल की मदद से भी फोटो को एन्हैन्स अथवा ऑटोमैटिक एडिटिंग भी कर सकते हो।
फोटो को एआई टूल की मदद से ही अपने फेस की त्वचा स्मूद, ग्लोइंग भी कर सकते है, पूरी बॉडी के आकार और उसके रंग को भी आसानी से सुधारा जा सकते है।
इसके अंदर आपको फोटो को रिमूव करने तथा कोई भी फालतू वस्तु हटाने के लिए भी आप इसका प्रयोग कर सके है, इसके अलावा इसमे 100 से ज्यादा फ़िल्टर और इफेक्ट भी मोजूद है, इसकी लोकप्रियता इतनी है, एंड्रॉयड डिवाइस मे इसको 1 बिलियन से अधिक लोगों ने इसको डाउनलोड किया है।
#2: Love Collage – Photo Editor
दोस्तों Love Collage एक मोबाईल एडिटिंग ऐप है, जिसके अंदर आपके काफी सारे फोटो का कोलाज बनाया जा सकता है, इतना ही नहीं इसके अंदर आप अपने फोटो का प्रेमी-प्रेमिका वाले कोलाज भी बना सकते है।
इस ऐप की सबसे खास बात यही है, की इसमे किसी भी तरह का फोटो कोलाज बनाया जा सकता है, इसके अलावा इसमे आप फोटो पे प्रभाव डालने के लिए 100 से ज्यादा फ़िल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते है।
इतना ही नहीं इसके अंदर फोटो फ्रेम अथवा स्टिकर और टेक्स्ट को भी जोड़ा सकता है, एडिटिंग करने के लिए आसान इंटरफेस इसमे दिया गया है, जिसको आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।
#3: Photo Editor – Polish
दोस्तों Photo Polish अनलाइन फोटो एडिटिंग है, इसको आप एक ऐप के रूप मोबाईल डिवाइस मे भी प्रयोग कर सकते है, इसके अंदर ऑनलाइन एक्सेस दिया गया है। जिसमे आप इंटरनेट कनेक्शन होने पर कहीं भी फोटोज़ को एडिट कर सकते है।
बात करे अगर इसके फीचर की तो इसमे एआई फीचर्स जैसे ऑटो ट्यून, ऑटो कलर कोरेक्शन या किसी भी तरह की ऑटोमैटिक एडिटिंग को बस कुछ पल मे आसानी से कर सकते है।
इसमे क्रॉपिंग, फिल्टर्स, ह्यू/सैचुरेशन अजस्ट्मन्ट फोटो इफेक्ट्स ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज, ड्यूओटोन और 100+ अन्य इफेक्ट को भी आप उपयोग कर सकते है, इसका उपयोग सभी मोबाईल डिवाइस मे सुनिश्चित रूप से किया जा सकता है।
#4: Picsart Color Painting App
Picsart Color Painting एक AI आधारित फोटो कलरिंग ऐप है जो मूल फ़ोटो को डिजिटल पेंटिंग में बदल सकता है, इसके अंदर सभी एडिटिंग आप इसके सरल इंटरफेस से कर सकते है।
इस ऐप मे काफी सारे टेम्पलेट भी दिए गए है, जिसमे आप अपने फोटो को जोड़ कर उसमे पेंटिंग कर सकते है, उसके मेकअप किट का उपयोग कर सकते है, इतना ही नहीं एआई का उपयोग करके आप फोटो रंगीन ऑटोमैटिक एडिटिंग दे सकते है।
बहुत से एडिटर ब्रश एडिटिंग करने का ज्यादा शोक रखते है, इसके अंदर इसके फोटो रीटच का उपयोग करके अपने उसी टूल को कस्टमाइज़ भी कर सकते है।
#5: Photo Lab Picture Editor & Art
दोस्तों Photo Lab एक जबरदस्त फोटो मोबाईल एडिटिंग ऐप है इसके अंदर आर्टिस्टिक के विभिन्न फ़िल्टर दिए गए है, जिसमे आप अपनी फोटो को अलग अलग लुक दे सकते है, इतना ही नहीं फोटो कार्टून का लुक भी दे सकते है।
इतना ही नहीं इसमे यह चमत्कारी इफेक्ट जैसे ब्यूटी फ़ेस, फ़िगर शेपर आदि प्रदान करता है, जो फोटो पर टैप करते है, एक जबरदस्तों लुक दे सकता है, इसके अलावा रीटच टूल से फ़ोटो का आकार, कलर भी सेट कर सकते है।
इसमे आप लो क्वालिटी की फोटो एक हाई रेसोल्यूशन मे आसानी से बदल सकते है, इसका उपयोग करने के लिए आप अपने मोबाईल मे उसके स्टोर से इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
#6: NeonArt: Photo Editor Pro Pics
दोस्तों NeonArt एक बहुत ही कमाल का फोटो एडिटिंग ऐप है, इसके अंदर एआई टूल से आप फोटो को एक आर्ट मे तब्दील कर सकते है, इसके अलावा आप इसमे मैनुअल एडिटिंग से भी फोटो को एक आर्ट मे बना सकते है।
इसमें ऐप मे नियोन लाइट इफेक्ट वाले 100+ से अधिक फ़िल्टर मौजूद है, जिनको आप अपने फोटो या फोटो कोलाज बनाकर भी लगा सकते है, यह आपको फ़ोटो पर ड्रॉइंग और पेंटिंग के लिए आर्टिस्टिक ब्रश भी प्रदान करता है।
इसके अलावा इसके अंदर प्री डिजाइन टेम्पलेट दिए गए है, जिसमे अलग अलग डिजाइन के कोलाज भी बना सकते है, और 100 से ज्यादा स्टिकर का इस्तेमाल आप अपने फोटो पर कर सकते है।
#7: DripArt: Photo Editor App
DripArt भी काफी ज्यादा अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है, जिसमे बहुत ही अलग तरह के फ़िल्टर से आप फोटो को सजा सकते है, इसके अलावा आर्टफिशल इन्टेलिजन्स द्वारा भी फोटो मे आर्टिस्टिक फ़िल्टर को जोड़ सकते है।
इसके अलावा आप इसमे पोर्ट्रेट मोड से चेहरे को अलग-अलग आर्ट स्टाइल में बदल सकते हैं जैसे कॉमिक, स्केच आदि और आप ब्लर, पिक्सलेट जैसे 30+ बैकग्राउंड इफेक्ट्स भी फोटो मे आसानी से जोड़ सकते है।
इसके अंदर हाई क्वालिटी फोटो को आउट्पुट करने के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है, इसका उपयोग आप आसानी से किसी भी डिवाइस सुनिश्चित रूप से कर सकते है।
#8: Perfect365 Makeup Photo Editor
Photo Sajane Wala Apps में सबसे ज्यादा पोपुलर Perfect365 एक मेकअप बेस्ड फोटो एडिटिंग ऐप है, ये पहले एक सेल्फ़ी कैमरा ऐप था जिसमे लोग विभिन्न प्रकार के इफेक्ट से अपने फोटो को इसमे शूट करते थे, इसके अलावा लाइव सेल्फ़ी कैमरा से भी फोटो को शूट किया करते थे।
लेकिन अब आप मैनुअल और ऑटोमैटिक एडिटिंग आप इसमे कर सकते है, इसके अंदर र्चुअल मेकअप से रियलिस्टिक मेकअप टूल्स जैसे आई शैडो पैलेट, लिप कलर, ब्लश आदि से सुंदर दिख सकते है।
फोटो के चेहरे के लिए मेकअप ट्यूटोरियल देख सकते है, जिसमे आप स्टेप बाइ स्टेप अपनी फोटो पर मेकअप कर सकते है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।
फोटो सुन्दर करने वाला ऐप कौनसा है?
दोस्तों फोटो सुंदर बनाने के लिए ऐप काफी सारे है, जिसमे आप आसानी से अपने फोटो को सुंदर बना सकते है, लेकिन सभी ऐप मे से किसी भी एक को सबसे अच्छा बताना काफी मुश्किल है।
लेकिन आज के युग फोटो को जबरदस्त और सुंदर बनाने के लिए एक ही ऐप ऑल इन वन है, जिसका नाम Picsart है, इसमे फोटो को जैसा मर्जी चाहे आप बना सकते है।
आज का आखिरी बातें
दोस्तों उम्मीद है आपको सबसे अच्छा Photo Sajane Wala Apps के बारे मे पढ़ कर अच्छा लगा होगा, इन सभी ऐप मे काफी ज्यादा आसान इंटरफेस फोटो सजाने के लिए दिया गया है, अथवा मैं इनकी पूरी जानकारी भी आपको दिया हूँ।
Photo Saaf Karne wala App और Photo Chupane wala Apps आदि जैसा एप्लीकेशन की आज कल डिमांड बढ़ गया है। इसीलिए मै इस तरह का ऐप्स समय समय पर लाता रहता हूँ।
इन सभी ऐप को किसी भी डिवाइस मे आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है, इनको डाउनलोड करने के लिए आप एंड्रॉयड मे उसके प्ले स्टोर से कर सकते है, अथवा iOS के लिए आप उसके स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प और फेसबूक के जरिए साझा कर सकते है, अन्यथा आपको इस पोस्ट मे कहीं डाउट दिख रहा है, तो हमे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।