6+ Best Mobile Recharge Karne Wala Apps | फ्री में रिचार्ज करने और कैशबैक पाए

दोस्तों आप लोगो का आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Recharge Karne Wala Apps के बारे में बताने जा रहे है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ इसे मोबाइल एप्प के बारे में बताने जा रहे है जिससे हम घर बेठ कर भी रिचार्ज कर सकते है।

बहुत से लोग सोचते है, की उनका रिचार्ज कैसा पैसा किसी ऐप से निकाल जाए, अथवा उनको अपनी जेब से पैसा खर्च करने की जरूरत ना पड़े, या फिर किसी की इतनी इंकम इतनी नहीं होती की वो अपने मोबाईल का रिचार्ज करवा सके।

मगर आपको इस टेक्नॉलजी भारी दुनिया मे परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अगर इंटरनेट का उपयोग करते है, तो आप मोबाईल रिचार्ज करने वाला ऐप से पैसा कमा कर रिचार्ज आसानी से कर सकते है।

तो दोस्तों आज की पोस्ट मे हमारा महत्व यही है, की आपको 6 से ज्यादा ऐसे ऐप बता रहे है, जिनसे आप आसानी से मोबाईल रिचार्ज कर सकते है, उसके लिए आपको इनमे कुछ टास्क दिए जाएंगे, जिनको आप पूरा करके रिचार्ज कर सकते है, तो चलिए बताते है, इन सभी ऐप के बारे मे।

क्या फ्री में मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है?

मोबाइल रिचार्ज आमतौर पर पैसे देकर ही किया जा सकता है। लेकिन कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा फ्री में भी मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है।

कुछ ऐप्स जैसे गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स, पेटीएम आदि यूजर्स को सर्वे भरने या विज्ञापन देखने पर छोटी राशि का मोबाइल रिचार्ज देते हैं।

कई वेबसाइट्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि पर ऑनलाइन शॉपिंग या टास्क पूरा करने पर भी मोबाइल रिचार्ज मिल जाता है। टेलीकॉम कंपनियां भी कभी-कभी फ्री में रिचार्ज ऑफर करती हैं, खासकर नए सिम खरीदने पर।

रिचार्ज कार्ड्स पर कुछ कैशबैक ऑफर होते हैं जिनका इस्तेमाल कर भी फ्री रिचार्ज किया जा सकता है, लेकिन ये सारे तरीके सीमित राशि तक ही फ्री रिचार्ज देते हैं। बड़ी राशि के लिए पैसे देकर ही रिचार्ज करना पड़ता है।

दोस्तों यहाँ पर कुछ ऐसे ऐप्स की लिंक दे रहा हूँ। जो इस पोस्ट से बहुत ज्यादा समरूप है।

मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाया जा सकता है

मोबाईल रिचार्ज करके पैसा कमाया जा सकता है, अथवा अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े है, तो आप मोबाईल रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है, उसके लिए टेलीकॉम कंपनी आपको रिचार्ज करने के 5% से 6% के हिस्से की राशि आपको देगी।

अथवा अगर आप ऐप से पैसा कमाना चाहते है, या फिर उससे रिचार्ज करके पैसा कमाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऐप को इस्तेमाल करके आसानी से पैसा कमा सकते है, इसके अलावा ये ऐप काफी अच्छा कमिशन भी देती है।

बिना पैसे मोबाइल का फ्री रिचार्ज करने वाले एप्स की सूची

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले यहाँ पर कुछ टेबल फॉर्मेट में Mobile Recharge Karne Wala Apps की बारे में बता रहा हूँ।

S.Noऐप का नामरेटिंगInstallsSize
1.JioPOS Lite4.25M+8 MB
2.Freecharge UPI & Credit Card4.350M+30 MB
3.MobiKwik4.550M+39 MB
4.TrueBalance4.450M+28 MB
5.Airtel Thanks4.3100M+44 MB
6.Recharge Plans, DTH, Cashback4.45M+16 MB

Best Mobile Recharge Karne Wala Apps

Mobile Recharge Karne Wala Apps तो काफी सारे है, लेकिन सभी भरोसेमंद नहीं होते है, क्युकी वो ऐप्स अपने टास्क को पूरा करवा लेते है, लेकिन उससे रिचार्ज या पैसा विथ्ड्रॉ करने पर अथेनिक प्रॉब्लेम की वजह पैसा नहीं निकाल पाते।

लेकिन हमारे द्वारा बताए गए ऐप्स सभी अथेनिक है, जिससे आसानी से पैसा भी कमाया जा सकता है और उनसे रिचार्ज भी किया जा सकता है, तो चलिए जानते 6 ऐसे ऐप्स के बारे मे जिससे मोबाईल रिचार्ज किया जा सकता है।

1. JioPOS Lite

दोस्तों JioPOS Lite मुकेश अंबानी की चर्चित कंपनी जिओ द्वारा विकसित किया हुआ है, इसका उपयोग एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से उपयोग किया जा सकता है, यह ऐप लाइटवेट मोबाईल POS की मशीन द्वारा काम करता है।

जिसको मोबाईल टेलीकॉम व्यापारी ज्यादा उपयोग करते है, इस ऐप से POS मशीन को जोड़ कर रिचार्ज किया जा सकता है, इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI और कैश जैसे भुगतान को स्वीकार कर सकता है।

इसके अंदर आसान बिलिंग भी कर सकते है, इसके अलावा GST, इन्वाइस जेनरैट जैसे सुविधा भी उपलब्ध की गई है, ज़्यादातर इसका उपयोग व्यापारी अपने लेनदेन की निगरानी रखने के लिए करते है।

App NameJioPOS Lite
App के अभी तक डाउनलोड5,000,000+
Required OSAndroid 5.0 and up
Size8 MB
Play Store पर Rating4.2 ⭐ (Star)
Offered ByJio Platforms Limited
Released On5 Apr 2020

2. Freecharge

Freecharge एक मोबाईल वॉलेट ऐप है, इसका उपयोग एंड्रॉयड मे डिवाइस मे आसानी से किया जा सकता है, इस ऐप को An Axis Bank Subsidiary द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है।

इस ऐप का ज़्यादातर उपयोग मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर आदि के लिए किया जाता है, इसके अलावा इस ऐप मे आप विडिओ को देख कर टास्क कॉइन बना सकते है, और उन्ही कॉइन को राशि मे कन्वर्ट करके रिचार्ज कर सकते है।

इस ऐप का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट के भुगतान के लिए भी किया जा सकता है, अथवा ये ऐप UPI, नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और वॉलेट बैलेंस को भी स्वीकार करता है, इसके अंदर रिचार्ज करने पर काफी Discount भी देता है।

App NameFreecharge UPI & Credit Card
App के अभी तक डाउनलोड50,000,000+
Required OSAndroid 5.0 and up
Size30 MB
Play Store पर Rating4.3 ⭐ (Star)
Offered ByFreecharge – An Axis Bank Subsidiary
Released On22 Apr 2013

3. MobiKwik

दोस्तों Mobikwik एक मोबाईल पेमेंट बैंक ऐप है, जिससे आप अपना भी और किसी का भी रिचार्ज कर सकते है, इस ऐप को One MobiKwik Systems Limited द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है, अथवा इसकी डोनलोडिंग संख्या 5 करोड़ के पार है।

इस ऐप का उपयोग ज्यादा मोबाईल रिचार्ज, बिल भुगतान, मूवी टिकट, होटल बुक, हवाई टिकट आदि के लिए कर सकते है, इसके अलावा कोई भी रिचार्ज करने पर इसमे डिस्काउंट, कैशबैक और अच्छा खास ऑफर भी देता है।

इसका व्यापक मर्चेंट नेटवर्क है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शॉपिंग के लिए सुविधा प्रदान करता है, इसके अंदर अन्य सुविधा भी शामिल है, जैसे इंश्योरेंस, लोन, म्यूचुअल फंड आदि। इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

App NameMobiKwik- UPI, Bills & Loans
App के अभी तक डाउनलोड50,000,000+
Required OSAndroid 5.0 and up
Size39 MB
Play Store पर Rating4.5 ⭐ (Star)
Offered ByOne MobiKwik Systems Limited
Released On25 Aug 2012

4. TrueBalance

दोस्तों TrueBalance एक ऑनलाइन वॉलेट ऐप है, इसके अंदर सभी यूजर अपना प्रीपैड मोबाईल बैलन्स को डाल सकते है, इस ऐप को True Balance – Balance Hero नामक कंपनी ने विकसित किया है, इसकी डोनलोडिंग संख्या 5 करोड़ से अधिक है।

इस ऐप की मुख्य विशेषताए मोबाईल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, Money Transfer आदि है, इसके अलावा इस ऐप मे बिजली, पानी, गैस के बिल भी आसानी से ऑनलाइन भर सकते है, अथवा आप रेल टिकट, और मूवी टिकट भी बुक कर सकते है।

इसके अंदर मोबाईल रिचार्ज करने पर ऑफर कार्ड भी मिलते है, जिसके अंदर काफी इनाम और मूवी टिकट वाउचर भी मिल जाते है, इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे निशुल्क उपयोग कर सकते है।

App NameTrueBalance- Personal Loan App
App के अभी तक डाउनलोड50,000,000+
Required OSAndroid 5.0 and up
Size28 MB
Play Store पर Rating4.4 ⭐ (Star)
Offered ByTrue Balance – Balance Hero
Released On17 Oct 2014

5. Airtel Thanks

दोस्तों Airtel Thanks एक एंड्रॉयड और iOS मोबाईल ऐप है, इस ऐप का उपयोग इसके यूजर अपने मोबाईल से जुड़े एक्सेस और उसकी सर्विस का लाभ उठाने के लिए करते है, इसको Airtel कंपनी द्वारा इंटरनेट पर लॉन्च किया गया है।

पहले एयरटेल अपने ब्रॉड्बैन्ड के द्वारा इंटरनेट का उपयोग देता था, जिससे उसकी पेमेंट भी आसानी से कर सकते है, इसके अलावा ये मोबाईल रिचार्ज, DTH रिचार्ज भी आसानी से कर सकता है।

इसके अंदर मोबाईल या अन्य रिचार्ज करने पर कूपन मिलता है, जिसके अंदर भारी छूट दी जाती है, इसके अलावा ये म्यूजिक सुनने की सुविधा भी देता है, जिससे आप अपने मोबाईल की नए नए कॉलरट्यून को लगा सकते है।

App NameAirtel Thanks – Recharge & UPI
App के अभी तक डाउनलोड100,000,000+
Required OSAndroid 5.0 and up
Size44 MB
Play Store पर Rating4.3 ⭐ (Star)
Offered ByAirtel
Released On18 Aug 2012

6. Recharge Plans

दोस्तों Recharge Plans एक जबरदस्त मोबाईल ऐप जिसको इसके यूजर एडवांस में एक निश्चित राशि देनी होती है और उसके बदले वो कुछ निश्चित बेनिफ़िट्स प्राप्त करता है, इसका उपयोग वेबसाईट और ऐप द्वारा केवल एंड्रॉयड डिवाइस मे किया जा सकता है।

इसके अंदर कॉलिंग, डाटा और मैसेज एक सीमित रूप मे मिलते है, लेकिन इसके कुछ प्लांस मे अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, इसके अंदर प्लान दिया जाता है, वो कुछ हफ्तों के लिए होता है, जिसके बाद आप इसमे अनलिमिटेड प्लान को ले सकते है।

इसके प्रीपैड प्लान मे डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, उसके अलावा नैशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जाती है, इसका उपयोग आमतौर पर एंड्रॉयड डिवाइस मे ही किया जा सकता है।

App NameRecharge Plans, DTH, Cashback
App के अभी तक डाउनलोड50,000,000+
Required OSAndroid 6.0 and up
Size16 MB
Play Store पर Rating4.4 ⭐ (Star)
Offered ByCheeni Labs
Released On18 Oct 2012

रिचार्ज करने पर ज्यादा कमीशन कौन सा ऐप देता है?

अगर आप रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कमिशन वाले ऐप को खोज रहे है, तो दो ऐप है, जो सबसे ज्यादा भरोसेमंद और ज्यादा कमिशन देते है, TrueBalance और Mobikwik ये सबसे ज्यादा अपने ग्राहकों को कमिशन देता है।

इसके अलावा एक ऐप और है, जो कमिशन के साथ फ्री मनी भी देता है, इस ऐप का नाम Payben जो की एंड्रॉयड डिवाइस के लिए प्लेसटोर पर उपलब्ध है। 

मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स से जुड़ी सवाल

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

मोबाईल रिचार्ज करने के लिए सभी अच्छे ऐप है, लेकिन जो हमने अपने पोस्ट मे बताए है, आप उसमे से किसी भी ऐप को चुन कर मोबाईल रिचार्ज कर सकते है।

फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों फ्री मे रिचार्ज करने वाला ऐप बहुत ही कम होते है, अगर होते भी है, तो वो आपसे कुछ अपने टास्क कम्प्लीट करवाते है, तब जाकर आपको फ्री मे रिचार्ज करके देते है, ऐसा ही एक ऐप है, जिसका नाम Freecharge है।

क्या रिचार्ज करके सच में पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ दोस्तों अगर अपने कोई भी टेलीकॉम कंपनी को जॉइन किया है, तो आपको बड़े पैमाने पर कमिशन प्रदान करती है, एक रिचार्ज करने पर 5 से 6 पर्सेंट कमिशन प्रदान करती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप जान गए होंगे, किस तरह से आप अपना रिचार्ज या कोई भी अन्य रिचार्ज करके उससे अपने मोबाईल रिचार्ज की राशि को कमा सकते है, इसमे कुछ ऐप ऐसे है, जो ज्यादा रिचार्ज करने पर काफी भारी कमिशन को प्रदान करते है।

उम्मीद है, आपको Mobile Recharge Karne Wala Apps के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैं अपनी कोशिश से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ, अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, अन्यथा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट कर सकते है।

4.3/5 - (6 votes)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment