Call Detail Nikalne Wala Apps | कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप

क्या आप Call Detail Nikalne Wala Apps की तलाश में है? जिसकी मदद से आप अपना और दुसरो का भी कॉल डिटेल और हिस्ट्री निकाल सकते है। मैंने इस पोस्ट में लगभग 5 ऐप्स के बारे में बताया है।

वैसे ये सभी ऐप गैरकानूनी नहीं है, लेकिन किसी और की कॉल डीटेल निकालना गैरकानूनी हो सकता है, इसलिए इन सभी ऐप का इस्तेमाल आप कानूनी तरीके से कर सकते है।

हमने जो ऐप के बारे मे बता रहे है, वो काफी ज्यादा अच्छे फीचर वाले ऐप है, जिनका आप प्रयोग एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, ये सभी ऐप केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए विकसित किए गए है।

अगर आप कॉल डीटेल निकालने वाला ऐप्स के बारे जानकारी को लेना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूर्ण जरूर पढ़े, हमने इस पोस्ट मे 5 ऐप्स के बारे मे बताया है।

लगे हाथ अगर आप चाहे तो किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। जिसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ पीछे पोस्ट में बताया गया है।

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप क्या होता है?

Call Detail Nikalne Wala Apps से हम अपनी कॉल हिस्ट्री और मेसेजिंग हिस्ट्री का Analysis कर सकते हैं। ये ऐप्स स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किए जाते हैं और फिर वे हमारी कॉल और मेसेजिंग एक्टिविटी की जानकारी एकत्र करते हैं।

इन ऐप्स से हमें यह पता चलता है कि किस नंबर से कितनी कॉलें आईं या किसको कितने मेसेज भेजे गए। ये ऐप्स कॉल की लंबाई और समय भी बताते हैं।

कुछ ऐप्स ब्लॉक की गई कॉल्स और मेसेजेस की भी जानकारी देते हैं। ये ऐप्स आमतौर पर मुफ़्त में उपलब्ध होते हैं और इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप्स की लिस्ट

दोस्तों Call History और Details निकालने वाली ऐप्स की लिस्ट को हमने नीचे पूर्ण रूप से दिखाया है, इन सभी ऐप्स को आप इनस्टॉल करने के लिए आप लिंक को ओपन करके अपने मोबाईल डिवाइस पर उसके गूगल स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

S.NApp NameInstallsSize
1.E2PDF10M+19 MB
2.Truecaller1B+68 MB
3.Eyecon Caller ID50M+39 MB
4.CallApp100M+41 MB
5.Caller ID10M+9 MB

Best Call Detail Nikalne Wala Apps

Call Detail Nikalne Wala Apps
Call Detail Nikalne Wala Apps

दोस्तों कॉल डीटेल निकालने वाला ऐप्स बेशक इंटरनेट पर कम है, लेकिन जीतने भी है सभी बेस्ट है। जिनको आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है, लेकिन ये ऐप भारत मे केवल एंड्रॉयड डिवाइस मे ही काम करते है।

अथवा iOS डिवाइस मे इन सभी ऐप को भारत मे इलीगल करार दिया है, इसलिए आप इनको आसानी से केवल एंड्रॉयड डिवाइस उपयोग कर सकते है।

यहाँ पर सबसे अच्छा 6 Call Detail Nikalne Wala Apps की जानकारी प्रदान किया जा रहा है:

E2PDF

दोस्तों E2PDF एक पीडीऍफ़ Converter और Call History चेकर ऐप है। जो आपके डिवाइस की फाइल को आसानी से PDF मे कन्वर्ट मे कर सकता है, इसके अलावा ये ऐप JPG, PNG, DOC, XLS, PPT जैसी कई फाइल फॉर्मेट्स को PDF में कन्वर्ट कर सकता है।

इसके अंदर आप कॉल डीटेल की सारी कॉलिंग को आप एक फाइल मे बनाकर भी सेव कर सकते है, इसके अलावा आप इसमे OCR फीचर है जो इमेजेज को सर्चेबल PDF में कन्वर्ट करता है।

इतना ही नहीं आप इसमे मल्टीपल फाइल को भी PDF फाइल मे भी बना सकते है, इसका उपयोग करने के लिए आप एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

App NameE2PDF SMS Call Backup Restore
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1Cr+)
App का साइज19 MB
Required OSAndroid 4.4W and Up
Play Store पर Rating4.1 ⭐ (Star)
Play Store पर Reviews38 Thousand Reviews (34 T +)
Offered ByDay Dreamer LLC
Released On17-Jan-2017

Truecaller

दोस्तों Truecaller एक लोकप्रिय कॉलिंग आईडेंटिफिकेशन ऐप है, जिसमे आप पुरानी से पुरानी कॉल डीटेल को आसानी से निकाल सकते है, अथवा यदि आपको कोई अनजान नंबर से कॉल करता है, तो आप उस नंबर को आईडेंटिफाई कर सकते है।

ये ऐप उसी अनजान नंबर का नाम लोकैशन और उसके बिजनेस के बारे मे जानकारी आसानी से निकाल सकता है, इसके अलावा ये ऐप कोई भी फ्रॉड कॉल या स्पैम कॉल के बारे मे अलर्ट कर देता है।

इसके अलावा आप इसमे ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते है, इतना ही नहीं आप इसकी कॉल ब्लॉकलिस्टिंग का भी उपयोग कर सकते है, इसका उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस मे उपयोग कर सकते है।

App NameTruecaller: Caller ID & Block
App के अभी तक डाउनलोड100 करोड़ से अधिक (100 Cr+)
App का साइज68 MB
Required OSAndroid 7.0 and up
Play Store पर Rating4.0 ⭐ (Star)
Play Store पर Reviews2 Cr Reviews
Offered ByTrueCaller
Released On31-May-2012

Eyecon Caller ID

दोस्तों Eyecon Caller ID भी एक कॉलर आईडेंटिफिकेशन ऐप जो की आसानी से किसी भी अनजान नंबर की कॉल डीटेल और उसका नाम आपको बता सकता है, यह ऐप अनजान नंबर के कॉल डिटेल्स उसका नाम और पता भी बता सकता है।

इसके अंदर व्यापक डॉलर डट भी दिया गया है, जिसमे आप आसानी से नए नंबर की पहचान कर सकते है, इसके अलावा ये भी स्पैम, फ्रॉड या फिर टेलीमारकेटेर नंबर की भी पहचान कर सकता है।

इसके अलावा ये ऐप अस्थाई रूप से बिल्कुल फ्री दिया गया है, इसके अंदर आप ऑटो कॉल रिकार्ड का भी फीचर को इस्तेमाल कर सकते है, अथवा इसका उपयोग आप निश्चित रूप से एंड्रॉयड और iOS डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

App NameEyecon: Caller ID & Contacts
App के अभी तक डाउनलोड5 करोड़ से अधिक (5 Cr+)
App का साइज39 MB
Required OSAndroid 5.0 and up
Play Store पर Rating4.3 ⭐ (Star)
Play Store पर Reviews800K Reviews
Offered ByEyecon Phone Dialer & Contacts
Released On31 Aug 2016

दोस्तों अगर किसी शख्स को स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी चाहिए तो मेरे ब्लॉग पर मिल जायेगा। जो लोग भी ऑनलाइन की दुनिया में आना चाहते है, और क्रिएटर बनना चाहते है, तो उनके लिए सबसे अच्छा मौका है।

CallApp: Call Detail Nikalne Wala Apps

दोस्तों CallApp एक कॉल डीटेल निकालने वाला काफी अच्छा ऐप है, जिसके अंदर आप किसी भी नंबर की कॉल डीटेल को आसानी से निकाल सकते है, ये ऐप आपकी नंबर की इनकमिंग और आउटगोइंग को भी आसानी से ट्रैक कर सकता है।

इसके अलावा उसी नंबर की डेट टाइम, और डुरैशन को भी निकालने मे मदद करता है, इसके अंदर मैसेज या कॉल को ब्लॉक करने अथवा ब्लैकलिस्टिंग करने का फीचर भी इस्तेमाल कर सकते है।

भले ही इसको लिस्ट में निचे डाला गया है, लेकिन यह Call Detail Nikalne Wala Apps की लिस्ट सबसे बेस्ट ऐप माना जाता है।

इसके अंदर आप लंबी कॉल अवधि के बारे मे भी पता लगा सकते है, अथवा इसका सिम्पल यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

App NameCallApp: Caller ID & Block
App के अभी तक डाउनलोड10 करोड़ से अधिक (10 Cr+)
App का साइज41 MB
Required OSAndroid 6.0 and up
Play Store पर Rating3.9 ⭐ (Star)
Play Store पर Reviews1.3 M Reviews
Offered ByCallApp Caller ID
Released On13 Sept 2012

Caller ID

दोस्तों Caller ID भी एक काफी ज्यादा लोकप्रिय आईडेंटिफिकेशन ऐप है, जो आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल की जानकारी प्रदान कर सकता है, ये ऐप आपके नंबर पर सभी अनजान कॉलिंग की आसानी से डीटेल निकाल सकता है।

इसके अंदर अधिक मात्रा का डाटा बेस दिया गया है, जो अनजान नंबर को पहचान करने मे मदद कर सकता है, इसके अलावा ये फ्रॉड और स्पैम कॉलिंग के लिए भी अलर्ट कर सकता है।

समें कॉल ब्लॉक, रिपोर्ट स्पैम और ब्लैकलिस्ट का फीचर होता है, यह ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी करता है, इसका उपयोग करने के लिए आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

App NameCaller ID – Who Called me
App के अभी तक डाउनलोड1 करोड़ से अधिक (1 Cr+)
App का साइज9 MB
Required OSAndroid 6.0 and up
Play Store पर Rating4.2 ⭐ (Star)
Play Store पर Reviews246K Reviews
Offered Byaunumber
Released On6 Jun 2017

आज का आखिरी चर्चा

दोस्तों आपको कॉल डीटेल निकालने वाला ऐप्स के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा, ये सभी ऐप्स का उपयोग आप एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से कर सकते है, लेकिन आईफोन डिवाइस मे इन सभी ऐप्स का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

भारत मे आईफोन पर कोई भी कॉल डीटेल ऐप्स अभी विकसित या लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए इस मोबाईल मे आप इनका प्रयोग नहीं कर सकते, लेकिन आप आईफोन के अलावा किसी भी iOS डिवाइस मे आसानी से उपयोग कर सकते है।

उम्मीद है, दोस्तों Call Detail Nikalne Wala Apps की पोस्ट अच्छी लगी होगी, जिसे आप अपने दोस्तों को साझा कर सकते है, अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

FAQs About Call Detail Nikalne Wala Apps

सबसे अच्छा Call History निकालने वाला App कौनसा हैं?

दोस्तों सबसे अच्छा कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप Mubble App है, जिससे आप बिना Otp के किसी भी नंबर की कॉल डीटेल निकाल सकते हो, लेकिन इसका उपयोग गैरकानूनी हो सकता है।

Call Details Kaise Nikale?

दोस्तों अगर आपको किसी नंबर की पूरी कॉल डीटेल निकलवानी है, तो अपने पास के टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करके अपनी और किसी दूसरे की कॉल डीटेल निकलवा सकते है।

क्या हम App से डिलीट Call Details निकाल सकते हैं?

जी हाँ दोस्तों App से डिलीट हुई कॉल डिटेल्स हमेशा बैकअप मे रहती है, आप उस ऐप को डिलीट करके फिर डाउनलोड करके आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment