दोस्तों आज हम बात करेंगे Game Download Karne Wala Apps के बारे मे बहुत लोगों के बच्चे और बड़े लोग गेम खेलने के ज्यादा शोकीन होते है, जो की रोज नए नए गेम डाउनलोड करके खेलते है।
कुछ गेम ऐसे होते है, जो की आपके डिवाइस के प्ले स्टोर पर मिल जाते है, लेकिन कुछ गेम अलग ऐप्स मे मिलते है, जो की आपके डिवाइस के प्ले स्टोर पर नहीं होते, इसी वजह से इंटरनेट पर कुछ ऐसे ऐप्स को लॉन्च किया गया है।
जिससे आप कोई भी गेम को आसानी से उस ऐप्स से डाउनलोड कर सकते है, लेकिन वो ऐप्स को केवल एंड्रॉयड डिवाइस मे ही इंस्टॉल कर सकते है, उनको iOS मोबाईल कभी सपोर्ट नहीं कर सकता।
क्युकी यह ऐप्स केवल थर्ड पार्टी के होते है, जो केवल वेबसाईट द्वारा ही डाउनलोड किए जा सकते है, लेकिन यह ऐप्स बिल्कुल सैफ होते है, तो चलिए जानते है, इन सभी ऐप्स के बारे मे।
लेकिन अगर आपके पास थोड़ा समय है तो गेम खेलने वाला ऐप्स के बारे में भी जानकारी जरुर लेना चाहिए।
गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स क्या है?
गेम डाउनलोड करने वाले ऐप्स ऐसे मोबाइल ऐप्लिकेशन होते हैं जिनका उपयोग यूज़र्स अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर विभिन्न प्रकार के गेम इनस्टॉल और खेलने के लिए करते हैं।
कुछ लोकप्रिय गेम डाउनलोड ऐप्स में प्ले स्टोर, ऐप स्टोर, गेमलॉफ़्ट आदि शामिल हैं। इन ऐप्स पर एडवेंचर, ऐक्शन, पज़ल, रेसिंग जैसे विभिन्न प्रकार के हज़ारों गेम्स उपलब्ध रहते हैं।
ये ऐप्स यूज़र्स को गेम खोजने, डाउनलोड करने, इंस्टॉल करने और खेलने में आसानी प्रदान करते हैं। कुछ पेड गेम्स के अलावा अधिकतर गेम्स मुफ़्त में डाउनलोड की जा सकती हैं।
इन सभी ऐप्स का इस्तेमाल केवल एंड्रॉयड डिवाइस और टैबलेट मे ही किया जा सकता है, अथवा ये ऐप्स और किसी डिवाइस मे सपोर्ट नहीं कर सकते ना ही कोई और डिवाइस इनको सपोर्ट करते है।
9+ Best Game Download Karne Wala Apps
अगर गेम डाउनलोड करने की बात करे तो सबसे पहले एक ऐप ही सबसे ऊपर रखा जाता है, और वो सभी डिवाइस मे उसकी कंपनी या गूगल की तरफ से मोबाईल मे पहले ही इंस्टॉल हुआ मिलता है, जिसके अंदर आप कोई भी गेम या ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है।
इसके अलावा और कोई ऐप्स का आप इस्तेमाल करके उसमे से गेम डाउनलोड करने की सोच रहे है, तो आपको गूगल या कोई भी ब्राउजर का सहारा लेना पड़ेगा, जिसके अंदर आप उसका सर्च बार नाम टाइप करके उसकी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों यहाँ पर 9 से भी ज्यादा Game Download Karne Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हूँ:
#1. Google Play Store
अगर गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स की बात की जाती है, तो उसमे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर का नाम आता है, जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के गेम आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे, इसके अंदर आपको ऑटोमैटिक इन्स्टलैशन की प्रीक्रिया भी मिलेगी।
इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के ऐसे ऐप्स भी मिलेंगे जो आपके डिवाइस मे वायरस फैलने से बचा सकते है, इतना ही नहीं आप प्ले स्टोर से Facebook, Whatsapp, Youtube जैसे बड़े ऐप्स को भी डाउनलोड कर सकते है।
इसके अंदर आप Pubg मोबाईल गेम, Puzzel, Candy Crush, Sniper Shooting जैसे गेम को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपने न्यू मोबाईल खरीदा है, तो आपको इसके अंदर अपनी जी-मेल को लॉगिन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
#2. 9Apps – game download karne wala apps
दोस्तों 9Apps मोबाईल गेम डाउनलोड करने के लिए काफी शानदार ऐप है, इसका उपयोग एंड्रॉयड डिवाइस के कम वर्ज़न वाले मोबाईल मे किया जा सकता है, इस ऐप मे आपको वो गेम भी मिल जाएंगे जिनको आप प्ले स्टोर पर खोज रहे है।
ये एक ऐसा ऐप्स है, जो आपको अभी के डिवाइस मे प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, लेकिन आप इसका उपयोग करने के लिए गूगल पर सर्च करके इसको डाउनलोड कर सकते है, ये पहले के डिवाइस जो चाइना मोबाईल हुआ करते थे, उसमे पाया जाता था।
लेकिन बाद इसको प्ले स्टोर से हटा दिया गया, लेकिन आप इसमे प्लेसटोर की तरह कोई भी गेम या ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है, अथवा इसको डाउनलोड करने के लिए इसकी फाइल साइज़ 3.4 Mb की दी गई है।
#3. Vidmate
Vidmate एक बहुत शानदार ऐप है, इसके अंदर आप कोई भी गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, अगर देखा जाए इसकी खासियत तो ये एक ब्राउजर की तरह काम करता है, जिसमे आप कोई भी म्यूजिक को डाउनलोड भी कर सकते हो।
ये ऐप काफी शानदार है, अगर आपको यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबूक या कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म की विडिओ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा आप इसमे कोई भी गेम को भी डाउनलोड कर सकते है।
गेम डाउनलोड करने के लिए इसमे अलग से एक स्टोर दिया गया है, जिसमे आप अपनी मनपसंद गेम को डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा कोई भी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है।
#4. 9Games – (game download karne apps)
9Games को वैसे तो खास तौर पर कोई भी गेम डाउनलोड करने के लिए विकसित किया गया है, इस ऐप का सबसे ज्यादा एंड्रॉयड यूजर उपयोग करना पसंद करते है, अगर आप कोई भी गेम की तलाश कर रहे है, तो आप 9Games के अंदर उसको खोज सकते है।
9Games के अन्दर आपको लगभग सभी तरह के Game देखने को मिल जायेगे साथ मे उन्हे आप अपने फोन मे डाउनलोड भी कर सकते है अगर आप Top Games Download करना चाहते है तो आपको Top Games के लिये अलग से एक Categorey दिख जायेगी।
अगर आप इसमे कोई भी गेम को डाउनलोड करना चाहते है, तो आप इसकी अफिशल वेबसाईट पर जा सकते है, अथवा यदि आप इसकी ऐप को डाउनलोड करके इसमे गेम को अपने डिवाइस मे इंस्टॉल करना चाहते है, तो आप इसकी अफिशल वेबसाईट से ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
#5. MoboMarket
दोस्तों MoboMarket भी गेम डाउनलोड करने के लिए एक कमाल का ऐप है, इस ऐप की सहायता से आप काफी बड़े गेम फाइल की साइज़ को डाउनलोड कर सकते हो, अथवा इसका उपयोग केवल एंड्रॉयड डिवाइस मे ही सीमित तौर पर किया जाता है।
इस ऐप सबसे ज्यादा काफी बड़ी कन्ट्री चाइना मे उपयोग किया जाता है, अथवा इसको विकसित भी चाइना की कंपनी ने किया है, वैसे तो आप इसका इस्तेमाल भारत मे भी कर सकते है, अथवा आप इसकी अफिशल वेबसाईट पर जाकर इससे गेम डाउनलोड कर सकते है।
गेम डाउनलोड करने के अलावा आप इस ऐप को भी अपने डिवाइस मे इंस्टॉल करके कोई भी ऐप को भी इससे इंस्टॉल कर सकते है, इसके अंदर प्ले स्टोर के अलावा और भी गेम मिल जाएंगे।
#6. Uptodown – गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स
Uptodown भी एक कमाल का ऐप है, जिसके अंदर कोई भी गेम आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, अथवा आप इसके अंदर कोई भी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है, ये ऐप एंटिवाइरस के साथ आता है, जिसके अंदर आप कोई भी ऐप या गेम डाउनलोड करते है।
तो सबसे पहले ये ऐप उसको स्कैन करके उसके वायरस को खत्म करेगा, फिर आगे रन करने की अनुमति को देता है, इसमे कोई भी बड़ी फाइल वाला गेम या ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
गेम या ऐप डाउनलोड करने के Uptodown काफी ज्यादा भरोसेमंद ऐप है, इसका इस्तेमाल आप कोई भी ब्राउजर से जाकर कर सकते है, अथवा इसकी ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है।
#7. Softonic
दोस्तों Softonic App को हर कोई जानता है, ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कंप्युटर या लैपटॉप मे भी उपयोग की जा सकती है, लेकिन कंप्युटर मे आप इसकी वेबसाईट का उपयोग करके कोई भी गेम या Application को डाउनलोड कर सकते है।
वैसे अगर आप अपने मोबाईल मे इसकी ऐप को इंस्टॉल किए बिना कोई भी गेम डाउनलोड करना चाहते है, तो वो भी आप आसानी से कर सकते है, इसकी अफिशल वेबसाईट पर आपको सभी गेम मिल जाएंगे, अथवा ये ऐप काफी फास्ट और सिक्युर है।
वैसे आप अगर Softonic के बारे मे पुरी तरह से जानना व उपयोग करना चाहते है तो Softonic की Official Site पर Visit कर सकते है वहाँ पर आपको सभी तरह के गेम की लिस्ट दिखाई दे जायेगी।
#8. APK4Free
APK4Free बहुत ही जबरदस्त ऐप्लकैशन बनाई गई है, जिसके अंदर आप आसानी से कोई भी गेम डोनलोडिंग पर लगा सकते है, उसके अलावा इस ऐप मे अपने डाटा की बचत कर सकते है, अथवा ये काफी तेजी से काम करने वाली ऐप है।
इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के गेम और ऐप्लकैशन डाउनलोड करने के लिए मिल जाएंगे, आप अगर ऐसे गेम को ढूंढ रहे है, जो पैसे देकर डाउनलोड होती है, लेकिन आप APK4Free मे सभी गेम फ्री मे डाउनलोड की जा सकती है।
अगर आप भी Game Download Karne Wala App चाह रहे है, तो आप इसकी अफिशल साइट पर विज़िट कर सकते है, अथवा आप इसकी साइट से भी गेम को आसानी डाउनलोड कर सकते है।
#9. Apk Mirror
दोस्तों Apk Mirror भी काफी ज्यादा अच्छा मोबाईल ऐप है, इसके अंदर आपको सभी तरह के गेम और ऐप्लकैशन को डाउनलोड कर सकते हो, इसके अलावा ये ऐप दूसरों से बिल्कुल अलग तरह का है, जो की बहुत आसानी से काम करता है।
इसके अंदर कोई भी गेम डाउनलोड करने के लिए सर्च कर सकते है, जो आप गेम सर्च कर रहे है, उसके Suggestion मे यह ऐप काफी सारे गेम को निकाल कर देता है गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स मे ये काफी अच्छा ऐप है।
इसको डाउनलोड करने के लिए आप ब्राउजर पर जाकर इसकी अफिशल वेबसाईट को सर्च कर सकते है, अन्यथा इसकी वेबसाईट पर ही गेम को डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आप Game Download Karne Wala Apps को तो जान गए होंगे, ये सभी काफी सैफ है अथवा आप इनको बिना डाउनलोड किए बिना भी इनमे से game download कर सकते है, इसलिए इनको सैफ भी कहा गया है।
उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ, अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।