Fake Call Karne Wala Apps | फेक नंबर से कॉल करने वाला ऐप्स

दोस्तों क्या आप भी किसी को फैक कॉल करके उसके साथ Prank करना चाहते है, या किसी भी लड़की की आवाज मे बात करके अपने दोस्त का पागल बनाना चाहते है, तो आज इस पोस्ट मे Fake Call Karne Wala Apps के बारे मे जानेंगे।

ये तो आप जानते ही है, कोई किसी को फेक कॉल क्यों करना चाहेगा, तो इस बारे मे बता दु फैक कॉल करने का मकसद अपने दोस्तों को पागल बनाना, लड़की आवाज निकालकर उससे बात करना होता है।

उसके अलावा कोई भी क्राइम करना (We Do Not Support Crime) या फिर आपके साथ कोई स्कैम करने की कोशिश कर रहा है, तो आप उसको फैक कॉल करके डरा सकते है।

अगर आप Fake Call Karne Wala Apps को ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह हमारी वेबसाईट पर आए है, हमने इस पोस्ट मे कुछ जबरदस्त ऐप्स के बारे मे पूर्ण रूप से बताया है, तो चलिए जानते है।

फेक कॉल (Fake Call) क्या है ?

फेक कॉल एक ऐसी कॉल होती है जो वास्तव में किसी व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती है बल्कि यह एक मोबाइल ऐप या ऑनलाइन सर्विस की मदद से गढ़ी जाती है।

यह एक प्री-रिकॉर्डेड मैसेज होता है जो एक असली फोन कॉल का दिखावा करता है। फेक कॉल ऐप यूज़र को कॉलर आईडी, नंबर और रिंगटोन जैसे रियलिस्टिक फीचर्स प्रदान करते हैं ताकि यूजर को लगे कि वह एक असली कॉल है।

हालांकि, फेक कॉल सर्विस का गलत तरीके से इस्तेमाल करना असल कॉलर के लिए परेशानी बढ़ा सकता है। इसलिए इस सुविधा का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।

कोई fake number से call क्यों करना चाहेगा?

  • अपने दोस्त के साथ prank करने के लिए
  • किसी लड़की से बात करने के लिए
  • किसी scammer से बात करने के लिए
  • Crime करने के लिए(We do not support crime)

फेक नंबर से कॉल कैसे करते है ?

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहे है. की फेक नंबर से कॉल कैसे करते है, तो इसके लिए जो एप्लीकेशन यहाँ बता रहे है उसे आप बिलकुल फ्री में इनस्टॉल कर सकते हो। यहाँ पर ध्यान देने बात ये है कि आपको Sign up करना पड़ सकता है, जो काफी आसान है। यहाँ बताये गए ऐप्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। तो चलिए शुरू करते है।

यहाँ पर Fake Call Karne Wala Apps की टेबल प्रदान किया जा रहा है:

S.NoApp NameInstallsSize
1.textPlus: Text Message + Call50M+81 MB
2.Unlimited Texting, Calling App10M+63 MB
3.WePhone: WiFi Phone Call &Text10M+47 MB
4.Fast Call10M+12 MB
5.Fake Call1M+2 MB

इसे भी पढ़े जो इसी से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट है:

Call Detail Nikalne Wala Apps

Automatic Call Recording Wala Apps

Gana Set Karne Wala Apps

5+ Best Fake Call Karne Wala Apps

दोस्तों Fake Call Karne Wala Apps तो काफी सारे है, लेकिन इंटरनेट सभी ऐप्स कारगर नहीं हो सकते, कुछ ऐप्स फैक कॉल करने के जैसे फैक ही होते है, इसलिए उनको गलती से भी डाउनलोड ना करे।

लेकिन जिस ऐप्स के बारे मे हम बता रहे है, वो सभी Trusted ऐप्स है। जिनसे आप काफी टाइम तक एक बार मे बात कर सकते है, उसके बाद उस ऐप मे कॉइन को एकत्र करके फिर से अपनी कॉल की Duration को बढ़ा सकते है, तो चलिए जानते है सभी ऐप्स के बारे मे।

textPlus

textPlus
textPlus

दोस्तों textPlus एक लोकप्रिय मोबाईल ऐप और वेबसाईट है, जिसका इस्तेमाल आप किसी को फैक कॉल करने अथवा फैक मैसेज करने के लिए कर सकते है, ये ऐप काफी सारी सेवाये प्रदान करता है, जिससे फैक कॉल किया जा सके।

ये ऐप अनलिमिटेड फैक मैसेज की सुविधा भी देता है, जिससे आप अपने US और कनाडा के मोबाईल फोन पर भी मैसेज कर सकते है, इसके अंदर आप किसी को भी वॉयसमैसेज भेज सकते है, या फिर उसी मे प्राप्त भी कर सकते है।

इसके अंदर आप ग्रुप टेक्स्टिंग और कान्फ्रन्स कॉलिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकते है, हर sms पर आपको इसमे टैग का मिलेगा जिससे मैसेज के पहचान होती है, इसका उपयोग आप एंड्रॉयड डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

Unlimited Texting

Unlimited Texting
Unlimited Texting

दोस्तों Unlimited Texting भी एक फैक कॉल मोबाईल ऐप है, जिसे इसका यूजर किसी को भी परेंक कॉल करने के लिए उपयोग करते है, इसके अंदर लगातार मैसेज भेजने की क्षमता है, अथवा मैसेज भेजने की कोई सीमा नहीं है।

इसके अंदर प्लान दिए गए है, अनलिमिटेड वाले प्लान मे मैसेज भेजने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन देशी मैसेज आप भेज सकते है, विदेशी मैसेज की ये अनुमति नहीं देता। इसके अंदर अंतरराष्ट्रीय मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज पर अलग से चार्ज लागू हो सकता है।

लेकिन विदेशी मैसेज के लिए कुछ नेटवर्क वाले प्लान मे आप मैसेज कर सकते है, अथवा ये ऐप लंबे समय तक बात करने वाले लोगों के लिए फैक कॉलिंग और मैसेज वाला ये ऐप काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।

WePhone

WePhone
WePhone

दोस्तों Fake Call Karne Wala Apps की दुनिया में WePhone एक ऐसा वॉयसओवर ऐप है, जो इंटरनेट प्रोटोकॉल पर आधारित है। ये ऐप किसी भी नंबर पर फैक कॉल करने की अनुमति देता है, अथवा मैसेज भेजने की सुविधा भी देता है। यह एक अच्छा VoIP ऐप है।

इसके अंदर आप अपने नंबर को रजिस्टर करेंगे तो आपको एक फैक नंबर मिल जाएगा, जिसके जरिए आप किसी को भी US या कनाडा मे अथवा कहीं भी मुफ़्त मे कॉल कर सकते है, अथवा अनलिमिटेड मैसेज भी कर सकते है।

इसमे कॉलिंग और मैसेज करने के अलावा वॉयसमेल की सुविधा भी दी गई है, अथवा अन्य यूजर के लिए फैक चैट का विकल्प भी दिया गया है, ये ऐप हाई क्वालिटी कॉलिंग भी प्रदान करता है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे आसानी से कर सकते है।

Fast Call

Fast Call
Fast Call

Fast Call एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो आपको शीघ्र और आसान कॉल करने में मदद करता है, इसके अंदर कॉलिंग और मैसेज करने के विकल्प बहुत ही आसान दिए गए है, इसमे आप रजिस्टर करके एक फैक नंबर को जेनरैट कर सकते है।

एक टैप मे कॉलिंग पर टच करके अपने पसंदीदा कान्टैक्ट नंबर को सिलेक्ट करके उससे फैक बनकर बात कर सकते है, इसके अलावा इसमे कॉल हिस्ट्री और फेवरेट नंबर को सेव करने का विकल्प भी दिए गया है, कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल नोट्स को भी आसानी से सेव किया जा सकता है।

इसके अलावा कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के साथ ग्रुप चैटिंग भी कर सकते है, ये ऐप आपके मोबाईल फोन की कम बैटरी को खाता है, इसके अलावा इसका उपयोग बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है, अथवा इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस मे ही किया जा सकता है।

Fake Call

Fake Call
Fake Call

दोस्तों Fake Call एक ऐसे कॉल होती है, जो किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती है, बल्कि बल्कि ये एक ऐप द्वारा की जा रही होती है, फेक कॉल एक प्री-रिकॉर्डेड संदेश होती है जो एक असली इनकमिंग कॉल का भ्रम पैदा करती है।

कुछ ऐप फैक कॉल ID के साथ फ्री रिंगटोन भी उपलब्ध कराते है, जो एकदम रियल जैसे होती है, लोग आमतौर पर किसी भी असामाजिक स्तिथि से बचने के लिए फैक कॉल का उपयोग करते है।

अथवा कुछ लोग इसका गैरकानूनी चीजों मे भी उपयोग करते है, लेकिन ये चीजे कोई भी सपोर्ट नहीं कर सकता, ऐसे मानहानी से बचना चाहिए, अथवा इसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे आसानी से किया जा सकता है।

सारांश

तो दोस्तों आप जान गए होंगे फैक कॉल के ऐप्स किस तरह की सुविधा को प्रदान करते है, लेकिन इनका उपयोग गैरकानूनी या सामाजिक चीजों मे नहीं किया जा सकता, इसके अलावा आप इनका उपयोग एंड्रॉयड डिवाइस मे कर सकते है।

उम्मीद है दोस्तों Fake Call Karne Wala Apps का पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ, अथवा इन सभी ऐप्स के फीचर के बारे मे भी बताया हूँ।

अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, अथवा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment