Game Khelne Wala Apps | गेम खेलने वाले ऐप्स की लिस्ट

क्या आप ऐसे गेम की तलाश मे है, जिसमे मनोरंजन भरपूर तरह से दिया गया हो, अगर ऐसा है, तो आज की पोस्ट सिर्फ आपके लिए है, हमने इस लेख मे Game Khelne Wala Apps के बारे मे बताया है।

बहुत से लोगों का टाइम पास ना होने की वजह से वो गेम को खेलने लग जाते है, लेकिन इंटरनेट पर अलग अलग प्रकार के और मनोरंजन से भरपूर गेम आपको देखने को मिलेंगे।

मगर सभी गेम इतने अच्छे और इतने खास नहीं होते, लेकिन जो हमने गेम इस पोस्ट मे बता रहे है, उनकी लोकप्रियता इतनी है, की वो ऑल ओवर वर्ल्ड मे खेले जाते है।

दोस्तों चलिए जानते है, बेहतरीन गेम खेलने वाला ऐप्स के बारे मे जो लोगों मे भरपूर मनोरंजन बनाए रखते है, यदि आप इस जानकारी को पाने के लिए इच्छुक है, तो इस पोस्ट को पूरा जरूरी पढ़े।

क्या होता है गेम खेलने वाला ऐप?

गेम खेलने वाले ऐप्स की मदद से हम अपने मोबाइल फ़ोन पर विभिन्न प्रकार के गेम्स खेल सकते है। ये गेम आमतौर पर एंड्रॉयड और iOS प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होते है।

इन ऐप्स में एक्शन, ऐडवेंचर, पज़ल, रेसिंग जैसे विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेम्स मिलते हैं। कुछ प्रमुख गेम ऐप्स में कैंडी क्रश सागा, सबवे सर्फर्स, टेंपल रन आदि शामिल है।

ये गेम ऐप्स मनोरंजन के अलावा तनाव दूर करने में भी मदद करते है। इनमें से कुछ गेम्स को ऑफ़लाइन भी खेला जा सकता है।

इन सभी ऐप्स को किसी भी डिवाइस मे खेला जा सकता है, अथवा इनका प्रयोग करने के लिए आप गूगल के प्लेस्टोर और iOS के स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा आपलोग अंग्रेजी सीखने वाला ऐप्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसके ढ़ेरो सारे वैसे ऐप्स के बारे में बताया गया है। जिसकी वजह से आप बड़ी ही आसानी से इंग्लिश सीख सकते है।

गेम खेलने वाले ऐप्स की लिस्ट

दोस्तों Game Khelne Wala Apps तो काफी सारे है, लेकिन हमारी पोस्ट मे आपको उनकी लिस्ट दी गई है, जो सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम है, अथवा उनकी पोपुलरिटी भी काफी ज्यादा है।

गेम खेलने वाले ऐप्स की लिस्ट निम्नलिखित रूप से नीचे दी गई है:

S.NApp NameInstallsSize
1.Hill Climb Racing1B+85 MB
2.Free Fire MAX100M+585 MB
3.Candy Crush Saga1B+90 MB
4.Temple Run 21B+131 MB
5.Ludo King™1B+78 MB
6.Sniper Strike FPS 3D Shooting50 M+135 MB
7.Mini Militia100 M+91 MB
8.Battlegrounds Mobile India100 M+841 MB

7 Best Game Khelne Wala Apps

Game Khelne Wala Apps
Game Khelne Wala Apps

Game Khelne Wala Apps की अगर बात करे तो ये इंटरनेट पर किसी भी डिवाइस के लिए सबसे पुराने और अच्छे ऐप्स है, जिनको लोग तभी से खेल रहे है, जब एंड्रॉयड डिवाइस भारत मे विकसित किया गया था।

उसके अलावा iOS डिवाइस मे भी इनका प्रचालन ज्यादा रहा है, ये सभी गेम को आप डाउनलोड करके आप इनका मनोरंजन ले सकते है, आप अगर तनाव मे है उसको दूर भगा सकते है, तो चलिए जानते है 8 बेस्ट गेम खेलने वाला ऐप्स के बारे मे।

Hill Climb Racing

Hill Climb Racing
Hill Climb Racing

दोस्तों Hill Climb Racing एक लोकप्रिय एंड्रॉयड और iOS मोबाईल गेमिंग ऐप है, जिसको आप इनस्टॉल करके इस गेम का अधिक लुत्फ उठा सकते है, इसके अंदर पहाड़ों और नई जगह पर कार अथवा नए नए मोटर गाड़ियों से रैसिंग होती है।

इसमे काफी सारे अपग्रेड दिए गए है, अथवा इसकी लेवल की बात करे अगर तो इसमे इसकी लेवल की कोई सीमा नहीं है, जितना आप इसकी लेवल को पर करते रहेंगे, ये गेम और भी ज्यादा रोमांचक होता जाता है।

इसके अंदर प्लेयर को कई अलग-अलग ट्रैक्स पर रेस करनी होती है, जिसके अंदर आप कॉइन को एकत्र करके नए अपग्रेड को खोल सकते है, इसकी लोकप्रिय की बात करे अगर इसको 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

Free Fire MAX

Free Fire Max
Free Fire Max

दोस्तों Free Fire MAX भी काफी ज्यादा लोकप्रिय मोबाईल Game Khelne Wala Apps है, जिसे सबसे ज्यादा छोटे बच्चे खेलना पसंद करते है, इसके अंदर प्लेयर सर्वाइव करके अपने दुश्मनों से लड़ता है, अथवा अपने साथी प्लेयर को बचाने मे मदद करता है।

इसमे एक बार 50 प्लेयर खेलते है, जिनको अलग अलग चार चार ग्रुप मे बाँट दिया जाता है, सबसे लड़ते हुए इसमे केवल एक चार का ग्रुप बच जाता है, इसके अंदर खिलाड़ियों को गन्स, वेहिकल, स्किन और ड्रेस कोड का ऑप्शन भी मिलता है।

ये गेम कम से कम 10 मिनट चलता है, जिसके अंदर खिलाड़ी अपने दुश्मनों से लड़ते है, इसके अलावा इसमे नए HD ग्राफिक्स भी दिए गए है, इसका उपयोग आप किसी भी डिवाइस मे कर सकते है, इसकी लोकप्रियता जो 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल करके बढ़ाई है।

Candy Crush Saga

Candy Crush Saga
Candy Crush Saga

दोस्तों Candy Crush Saga बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय पज़ल गेम है, जिसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे आसानी से किया जाता है, इसके अंदर फल, चॉकलेट, और टॉफी को मिलाकर एक साथ गेम खेल सकते है।

इसके अंदर हर लेवल पर नए नए चैलेंज को पार करना होता है, इस गेम की स्टेज की भी कोई सीमा नहीं है, जितनी स्टेज आप इसमे पर करेंगे, तो आपके लिए ये गेम और भी ज्यादा रोमांचक होता रहेगा।

इसका गेमप्ले और इंटरफेस बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिया गया है, जिन लोगों का टाइम नहीं होता वो इस गेम को खेलकर तनाव मुक्त हो सकते है, इसकी लोकप्रियता इतनी है, की इसको 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है।

Temple Run 2

Temple Run 2
Temple Run 2

Temple Run 2 बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और बहुत पुराणी गेमिंग ऐप है, जिसके अंदर एक बंद एक बड़े भालू से बचकर भागता रहता है, और वो बड़ी बड़ी पहाड़ियों, गुफाओ, और पानी के ऊपर रस्सी पर लटकता हुआ भागता रहता है।

वैसे तो ये एक 3D गेम ऐप है, इसमे प्लेयर टेम्पल के ऊपर भी भागता है, और कॉइन को एकत्र करके नए अपग्रेड को अन्लाक करता है, इसके अंदर जितना प्लेयर दौड़ता है, उतना ही इसका स्कोर हाई लेवल पर पहुच जाता है।

एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए ये काफी ज्यादा पुराना और लोकप्रिय ऐप है, इसके अलावा आप इसमे अपनी आइडी को लॉगिन करके सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के स्कोर से टक्कर दी जा सकती है।

Ludo King™

Ludo King™
Ludo King™

जब भारत में लॉकडाउन लगा तो लोगो के पास कोई भी काम करने का विकल्प नहीं बचा। इसीलिए छोटे से बड़े तक लोगो ने Ludo King जो एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए सबसे चर्चित गेम है। जबसे ये गेम मोबाईल पर विकसित किया गया है, तबसे बुक वाला गेम लोगों ने खेलना बंद कर दिया है, इसको लोग कहीं पर भी एक जगह बैठ कर खेलने लग जाते है।

इसके अंदर आप 6 प्लेयर एक साथ लूडो खेल सकते है, इसके अलावा आप किसी भी मल्टीप्लेयर अनलाइन गेम खेल सकते है। अथवा इसको खेलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों को दिया गया है।

यदि आप किसी के साथ अनलाइन लूडो खेल रहे है, तो उस व्यक्ति से चैट भी कर सकते है, इसका यूजर इंटरफेस काफी आकर्षक दिया गया है, इंटरनेट पर इसकी डोनलोडिंग संख्या 1 बिलियन से ज्यादा हो चुकी है।

Sniper Strike FPS 3D Shooting

Sniper Strike FPS
Sniper Strike FPS

दोस्तों स्नाइपर स्ट्राइक भी काफी ज्यादा खेले जाने वाला गेम है, ये गेम फर्स्ट पर्सन गेम है, जिसमे प्लेयर अपने दुश्मन से स्नाइपर से शूट करके उसे लड़ता है, जिसको शूट करते हुए हाई क्वालिटी बड़े और FPS 3D मे दिखाया जाता है।

इसके अंदर रीअलिस्टिक ग्राफिक्स दिए गए है, इसके अंदर जीतने भी लेवल दिए गए है, उसको पार करके और भी ज्यादा टारगेट को मारना होता है, इसके अलावा इसमे प्लेयर से लड़ने के लिए नए नए वेपन्स दिए जाते है।

इसके अलावा उसी वेपन्स से प्लेयर को हेडशॉट अथवा बॉडी पर कहीं भी शूट करना होता है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेसटोर से कर सकते है, अथवा iOS डिवाइस मे उसके स्टोर से कर सकते है।

Mini Militia

Mini Militia
Mini Militia

Mini Militia एक मल्टीप्लेयर 2D शूटर गेम है जो किसी भी मोबाइल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है, ये गेम कार्टून स्टाइल वाला गेम है, जिसमे मल्टीप्लेयर को शूट करना होता है, अथवा इसमे सिंगल प्लेयर और मल्टीप्लेयर के साथ भी गेम खेल सकते है।

इसके अंदर 6 खिलाड़ी एक साथ गेम खेल सकते है, अथवा दुश्मन को मरने के लिए विभिन्न प्रकार के वेपन्स और ग्रेनेडस से दुश्मन को मार सकते है, इसके अंदर गेम खेलने के लिए 2 टीम बनाई जाती है।

जो आपस मे लड़कर जीत हासिल करने की कोशिश करती है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी डिवाइस मे से इंस्टॉल कर सकते है।

Battlegrounds Mobile India

Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India

Battlegrounds Mobile India या BGMI एक पॉप्युलर मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जो भारत मे काफी बार बैन होकर भी बार बार विकसित किया जा चुका है, लेकिन अब इसको बैन नहीं किया गया है, बल्कि भारत मे ही इसको बना दिया गया है।

ये एक फ्री मोबाईल गेम ऐप है, जिसके अंदर 100 प्लेयर क्लैसिक मोड पर खेलते है, जिनको चार अलग अलग भाग मे बाँट कर आपस मे लड़ने दिया जाता है, इसके अंदर एक से बढ़कर हथियारों की स्किन दी गई है, अथवा प्लेयर के भी अलग अलग स्किन दी गई है।

ये पूरा गेम रीअलिस्टिक और HD ग्राफिक्स पर आधारित है, इसके अंदर गेम खेलने के लिए काफी मोड दिए गए है, जैसे क्लैसिक, एरंगेल आदि, इसका उपयोग किसी भी डिवाइस मे आसानी से किया जा सकता है।

सारांश

दोस्तों उम्मीद है, आपको Game Khelne Wala Apps के बारे मे पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने अपनी कोशिश से इन सभी गेम की पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ अथवा इन सभी गेम की खासियत को बताया हूँ।

कुछ गेम इनमे ऐसे है, जो आपको एंड्रॉयड मे मोबाईल मे खेलने के लिए उनके वर्ज़न और Ram का हाई होना जरूरी है, अन्यथा कम वर्ज़न वाले मोबाईल मे ये गेम काम नहीं कर सकते, मोबाईल को हैंग कर सकते है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साझा करके इन गेम के बारे मे बता सकते है। अथवा कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment