Youcut App kya Hai?

दोस्तों आज हम बात करेंगे YouCut ऐप की ये एक वीडियो-कटिंग ऐप है जो आपके आपके स्मार्टफ़ोन पर किसी भी वीडियो एक सचमुच की मूवी बनाने देता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान ओर सामान्य है।

YouCut का उपयोग आरम्भ करने के लिये, आपको जिस वीडियो का सम्पादन करना है वो चुनना है, तत्पश्चात उस टुकड़े को जिस पर आप काम करना चाहते हैं। उदहारण स्वरूप, आप दो मिनट लम्बी वीडियो के अंत के 15 पल चुन सकते हैं।

एक बार आपके पास वो वीडियो क्लिप आ गया जिस पर आप काम करना चाहते हैं तो आप ढ़ेरों टूल उपयोग कर सकते हैं आपकी चाह को सिद्ध करने के लिये। आप फ़िल्टर लगा सकते हैं, शब्द डाल सकते हैं, गति बदल सकते हैं, संगीत जोड़ सकते हैं, इमोजी डाल सकते हैं, तथा और भी बहुत कुछ। मौलिक रूप में, आप कुछ भी कर सकते है।

YouCut एक महान वीडियो सम्पादन ऐप है जिसमें ढ़ेरों सारे फीचर है तथा सरलता से पहुँचने वाला इंटरफ़ेस है। यदि आप बिना अधिक समय बिताये वीडियो सम्पादन करना चाहते हैं तो ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

इस ऐप्लकैशन को आप फ्री मे किसी भी वेबसाईट से इनस्टॉल कर सकते है ओर अपने फोन या कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है Youcut आपको गूगल पर भी मिल जाएगा।

आप लोगो से एक गुजारिश है की हमारे ब्लॉग FreeVideoEditor को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि उनको भी इस ब्लॉग के बारे में जानकारी मिले और विडियो एडिट करना सीख पाए।

Youcut App kya hai?

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि Youcut App kya hai ये एक बहुत जबरदस्त ही Video Editing App है आप आसान भाषा में समझने के लिए इतना समझ सकती हो कि यह एक का Video Editing App है।

इससे आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह है कि फ्री एप्लीकेशन है इसको आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते हो और इनस्टॉल करने के बाद में इस एप्लीकेशन की मदद से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हो इसमें अपने वीडियो को एडिट करना एकदम फ्री है।

Cost/Price100% Free
Top FeaturesVideo Compressor, No Ads, No Watermark, Video Cutting & Trimming
App Installs10 Crore+
Total Reviews6.3 Million+
Star Rating4.8+ Rating
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Video Editor
Released onOct 15, 2014

और इसमें दिए गए टूल लालबाग है कुल मिलाकर आप समझ गए होंगे कि यू कट एप्लीकेशन क्या है और कैसे लोगों को यह फायदा पहुंचा रहा है अभी साधारण भाषा में कहें तो Youcut एक फ्री Video Editing App है।

Youcut अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Youcut ऐप को अपने फ़ोन मे इनस्टॉल कैसे करना है, Youcut App को इनस्टॉल करने के लिए लेकिन जो मे आपको इस पोस्ट मे बताऊंगा वो सबसे आसान तरीका है।

आपको अपडेट संस्करण वर्जन जो कि बिलकुल नविनतम और सबसे कम 40 MB का लगभग ये हमारी इस Post के द्वारा लिंक मे दिया गया है। इसमें आपको Knemaster के जैसे जाने माने App कि तरह Premium Subscripton कि आवश्यकता होंगी, जिसमे अपडेट टूल फ़िल्टर और भी बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध किये गए है।

Youcut App के फ़ायदे क्या है?

Youcut App के अंदर बहुत सारे फीचर्स दिए गए है, जो कि बहुत सारे जाने माने एडिटिंग Apps Kinemaster, Filmora Go, के अलावा और भी कई Vedio एडिटिंग कि सूची मे ये भी एक माना जाता है, हालांकि इसका यूज़ ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फ़ोन मे ही करते है।

क्योंकि ये सबसे आसान है और इसका प्रयोग किसी भी तरह कि Video मे कर सकते है। इसके काफी फायदे भी दिए गए है ये विडिओ कट App है जो कि आपकी Video को सचमुच कि तरह बना देगा इसके फीचर्स कि बात करें तो इसमें आप Animated स्टीकर ऐड कर सकते है।

साथ ही काफी सारे से इमोजी के साथ मे है, इसके अलावा text भी ऐड कर सकते है। जिसमे आप किसी भी तरह कि शायरी भी लिख सकते है और साथ ही संगीत भी शामिल कर सकते है जिसमे text भी लिखा आता है। Vedio transition इफेक्ट्स भी दिया गया है जो कि vedio कि 2 क्लिप्स को मर्जर करता है, Video फ़िल्टर इफ़ेक्ट और फ़िल्टर दिए है।

जिसमे आप अपनी यूट्यूब या किसी और भी शॉर्ट्स Video को एडिटिंग करके मूवी कि तरह भी बना सकते है। इसके अलावा म्यूजिक के साथ साथ Video भी ऐड कर सकते है, जो कि आपकी विडिओ मे एक अच्छा और बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और साथ ही इसमें आगे कि जानकारी के लिए आपको हमारे आर्टिकल कि पोस्ट को अच्छे से पढना होगा।

FAQs About YouCut App

क्या यूकट ऐप फ्री है?

ये ऐप्लकैशन आपको इंटरनेट ब्राउजर या प्ले स्टोर पर फ्री मे मिल जाएगा ओर अगर सब्स्क्रिप्शन लेना चाहते है तो वो भी आप खरीद सकते है।

क्या यूकट वीडियो एडिटर पीसी के लिए उपलब्ध है?

दोस्तों इस एप को आप कंप्युटर या लैपटॉप मे आसानी से किसी भी क्रोम या गूगल से फ्री मे इनस्टॉल कर सकते है ओर ये सॉफ्टवेयर उपलब्ध भी है।

मैं यू कट ऐप कैसे इनस्टॉल करूं?

आप अपने मोबाईल फोन के प्ले स्टोर पर जाए या फिर किसी भी ब्राउजर को ओपन करे सर्च बार मे Youcut Application लिख कर सर्च करे वहाँ से ये सॉफ्टवेयर मिल जाएगा।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल मे आपको बताया है इस सॉफ्टवेयर के बारे की इसमे कितने सारे Filters, Effects, Video, ओर भी बहुत सारे Tools को किस तरह अपनी विडिओ मे इनको ऐड करना है जिससे विडिओ की खूबसूरती मे कमी ना रहे साथ ही इसको कैसे इनस्टॉल करना है Terms And Condition को ध्यान मे रखते हुए।

आशा है की दोस्तों आपको Youcut विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment