Video Guru App kya Hai?

दोस्तों क्या आप भी Video Guru App के बारे मे जानते है, नहीं जानते तो मै आपको आज कि इस पोस्ट मे बताऊंगा विडिओ गुरु एप क्या है? और इसका प्रयोग लोग किसलिए करते है। सबसे पहले मे आपको बता दूँ, आज के समय मे मार्किट मे नये नये एडिटिंग एप आते है, और बहुत से एप कुछ समय तक टिक पाते है और ज्यादातर बहुत ही अच्छे ट्रेंडिंग मे चलते है।

जैसे कि बहुत सारे एप मे से VN Editing App, Androvid App, Vlogit और इनके अलावा और भी काफी सारे एप ऐसे है, जो कि बहुत ही मजेदार फीचर्स के साथ विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, Video Guru भी एक एडिटिंग एप है जो कि बहुत से लोग अपनी पर्सनल Video को एडिट करने के लिए प्रयोग मे लेते है।

वीडियो गुरु ऐप क्या है?

दोस्तों ये एक साधारण सॉफ्टवेयर है जो किसी भी विडिओ को खूबसूरत डिजाइन देने मे प्रयोग मे लिया जाता है जिसका आप आसानी से प्रयोग कर सकते है साथ ही आप इसमे फोटो को भी एडिट कर सकते है। इसकी काफी सारी फीचर है जिससे आपको विडिओ एडिट करने मे मदद मिलेगी। अगर इसके फीचर की बात करे तो इसमे काफी सारे फ़िल्टर ओर आप इसमे विडिओ मे कलर विडिओ भी बना सकते हो।

दोस्तों इस मजेदार सॉफ्टवेयर के बारे मे पढ़कर शायद काफी अच्छा लग रहा होगा ऐसे ही इस ऐप से विडिओ को एडिट करना उतना ही मजेदार है। और आप इस ऐप से फोटो को भी एडिट कर सकते हो। आप इसमे किसी भी तरह का फोटो को डिजाइन दे सकते हो। जैसे की फोटो ग्रिड, कॉलेज मैकर, कनवास आदि इस सॉफ्टवेयर मे फोटो एडिट करने की भी काफी सारी विशेषताए दी गयी है।

Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesNo Watermark, Video Compressor, Intro MakerCopyright Free Music
App Installs5 Crore+
Total Reviews2 Million+
Star Rating4.6+ Rating
Released onDec 18, 2017
Latest UpdatesMay 18, 2023
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.

Video Guru अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Video Guru App को अपने फ़ोन मे कैसे इनस्टॉल करें, ये तो सभी लोग जानते होंगे, लेकिन बहुत से लोगो को इनस्टॉल करने मे परेशानी भी होती है, और काफी लोगो को फ्री वर्जन ढूंढ़ने मे ज्यादातर समय लग जाते है, हालांकि दोस्तों ये भी फ्री वर्जन सॉफ्टवेयर जो कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन मे आसानी से किसी भी वेबसाइट पर जाके Video Guru सर्च करना है, फिर आपको वहा से लिंक मिल जाएगा।

Video Guru App के फ़ायदे क्या है?

अगर विडियो गुरु की फायदे की बात करे तो इसके बहुत सारे फायदे है ऐसे है जो मै निम्नलिखित मे बताऊँगा ओर मेरे दिए गए स्टेप को आपको Follow करना होगा जिससे आप अच्छी एडिटिंग कर सकेंगे।

  1. Music आप अपनी विडिओ मे किसी भी तरह का म्यूजिक जोड़ सकते हो साथ ही इसमे विडिओ को औडियो मे कन्वर्ट करके भी म्यूजिक को लगा सकते हो ओर साथ ही म्यूजिक की ध्वनि को कम ज्यादा करने का काम भी इस एप मे कर सकते हो।
  2. Text अगर आप अपनी विडिओ मे किसी भी तरह का किसी भी तरह Text लिखना चाहते है तो आप इस एप की मदद से लिख सकते है साथ ही इसमे हजारों Stickers मोजूद वो भी आप अपनी विडिओ मे जोड़ सकते है।
  3. Filters इस एप काफी सारे फिलटर्स दिए गए है जिन्हे आप अपनी विडिओ मे लगा सकते हो ओर मै चाहता हु कुछ ऐसे फ़िल्टर के नाम बतडु जिससे आपकी विडिओ ओर भी खूबसूरत बन जाए जैसे की Sharp, Sepia, Clamp, Mono आदि।
  4. Speed हालांकि ये वाला फीचर तो सभी एप मे दिया हुआ है मगर इस एप मे इस फीचर की खास बात ये है की आप अपनी विडिओ को पर सेकंड के हिसाब से Slow या Fast कर सकते हो।
  5. Reverse दोस्तों आप रीवर्स का मतलब तो जानते ही होंगे ओर ये किस तरह से काम करता है फिर भी मे बताना चाहता हूँ जैसे आप विडिओ को सीधी दिशा मे बनाते है अगर आप चाहते विडिओ उलटी दिशा मे हो जाए तो यहाँ पर रीवर्स फीचर का प्रयोग करेंगे।

FAQs About Video Guru App

Video Guru Editor क्या है?

Video Guru Editor एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

क्या यह पूरी तरह से फ्री है?

नहीं, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा।

इससे वीडियो किस रेज़ोल्यूशन में एक्सपोर्ट किया जा सकता है?

यह 4K तक वीडियो एक्सपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है।

क्या यह वीडियो को स्थिर बनाने में मदद करता है?

हां, इसमें वीडियो स्थिरीकरण टूल भी उपलब्ध है।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल मे आपको बताया है की विडियो गुरु के बारे की इसमे कितने सारे Filters, Reverse, Collage Makers, और भी बहुत सारे Tools को किस तरह अपनी विडिओ मे इनको ऐड करना है। जिससे विडिओ की खूबसूरती मे कमी ना रहे साथ ही इसको कैसे इनस्टॉल करना है Terms And Condition को ध्यान मे रखते हुए।

आशा है की दोस्तों आपको Video Guru Editing App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

इस आर्टिकल और FreeVideoEditor ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment