Screen Recording Karne Wala Apps | सबसे अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप कौन सा है?

हैलो दोस्तों क्या आप अपने मोबाईल के लिए Screen Recording Karne Wala Apps को ढूंढ रहे है, तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है, हमने इस लेख मे कुछ ऐसे एंड्रॉयड मोबाईल ऐप के बारे मे बताया है।

बहुत मोबाईल मार्केट मे ऐसे है, जो केवल स्क्रीन रिकार्ड करते है, लेकिन उनकी क्वालिटी कोई ज्यादा बेस्ट नहीं आ पाती, और जो विडिओ को रिकार्ड करते है, उसमे एडिटिंग भी नहीं हो पाती।

लेकिन जो ऐप के बारे मे इस पोस्ट मे बता रहे है, वो सभी बेस्ट क्वालिटी की विडिओ को रिकार्ड करते है, इसके अलावा वो सभी एडिटिंग भी करते है, अथवा विडिओ को किसी भी क्वालिटी मे सेव भी कर सकते है।

दोस्तों आज की पोस्ट मोबाईल पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला अप्प्स की है, इसकी जानकारी को पाने के लिए आप इस लेख को पूर्ण जरूर पढ़े।

आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग वाला ऐप्स की काफी पोपुलर हो रहे है। इसमें भी सिर्फ एक क्लिक से अपनी कॉल को रिकॉर्ड बड़े ही आसानी से कर सकते है।

स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप क्या होता है?

Screen Recording एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से हम अपनी स्क्रीन पर होने वाली ऐक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते है, यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जो स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टैबलेट में उपलब्ध होता है।

स्क्रीन रिकॉर्डर से हम वीडियो, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो और अन्य ऐसी चीजे रिकॉर्ड कर सकते हैं जो स्क्रीन पर दिखाई दे रही हो।

इसके अलावा, यह स्क्रीनशॉट लेने और स्क्रीन पर होने वाली एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने का काम भी करता है, स्क्रीन रिकॉर्डर का उपयोग करके हम ट्यूटोरियल बना सकते हैं और गेमप्ले वीडियो भी।

कुल मिलाकर, स्क्रीन रिकॉर्डर एक बहुत ही उपयोगी एप्लिकेशन है जो हमारे लिए स्क्रीन पर होने वाली ऐक्टिविटी को कैप्चर करने में मदद करता है।

स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप्स की लिस्ट

Screen Recording Karne Wala Apps
Screen Recording Karne Wala Apps

स्क्रीन रीकॉर्डर ऐप जिन्हे हम एक लिस्ट बनाकर आपको दिखा रहे है, अथवा आप उनको आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा ये सभी ऐप को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए विकसित किया गया है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।

S.NApp NameInstallSize
1.Screen Recorder – AZ Recorder50M+39 MB
2.ADV Screen Recorder10M+8 MB
3.Mobizen Screen Recorder100M+38 MB
4.Screen Recorder Video Recorder100M+95 MB
5.Screen Recorder – XRecorder100M+28 MB
6.Rec. (Screen Recorder)10M+21 MB

6 Best Screen Recording Karne Wala Apps

दोस्तों स्क्रीन रीकॉर्डर विडिओ को या आपकी फोन की स्क्रीन पर होने वाली ऐक्टिविटी को रिकार्ड करता है, जिसमे आप अपनी प्रेज़न्टैशन या कोई भी लाइव विडिओ को भी आसानी से रिकार्ड करके उसे बाद मे देख सकते है।

अन्यथा अगर आप एक यूट्यूबर है, तो आप उसमे लाइव गेमिंग विडिओ को भी रिकार्ड कर सकते है, रिकार्ड करके उसे एडिट किया जा सकता है, जिसे बाद मे पब्लिश या पोस्ट कर सकते है, तो चलिए जानते है 6 बेस्ट ऐप के बारे मे।

यहाँ पे 6 सबसे अच्छा Screen Recording ऐप्स की लिस्ट प्रदान कर रहा हूँ:

Screen Recorder – AZ Recorder

Screen Recorder AZ Recorder

दोस्तों Screen Recorder या AZ Recorder भी जिसे कहते है, यह एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एक कमाल का ऐप है। जिसके अंदर आप आसानी से मोबाईल पर होने वाली ऐक्टिविटी को रिकार्ड कर सकता है, जैसे मोबाईल गेम प्ले या कोई भी लाइव या विडिओ ट्यूटोरियल आदि।

इसके कुछ मुख्य फीचर जो विडिओ को हाई रेसोल्यूशन, बिटरेट और फ्रेम रेट आदि को कस्टमाइज़ करने मे भी मदद करता है, इसके अलावा आप इसके अंदर स्क्रीन पर फेसकैम भी लगा सकते है।

अन्यथा आप गेम विडिओ को रिकार्ड करते समय अपनी आवाज रिकार्ड करने का फीचर भी इस्तेमाल कर सकते है, ये एंड्रॉयड डिवाइस के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय ऐप है, जिसको 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया हुआ है।

App NameScreen Recorder – Az Recorder 
Size39 MB
Ratting4.4 Star ⭐
Downloads50 Million+
Required OSAndroid 5.0 and up
Released on11 Nov 2014

ADV Screen Recorder

ADV Screen Recorder

दोस्तों ADV Screen Recorder एक पावरफूल Screen Recording ऐप है, जिसे एंड्रॉयड मोबाईल और पीसी के लिए बनाया गया है, इसके अंदर आप किसी भी तरह की विडिओ के ट्यूटोरियल या फिर गेम प्ले को रिकार्ड कर सकते है।

इसके मुख्य फीचर विडिओ मे माइक ऑन ऑफ के ऑप्शन को भी देता है, जिससे रिकार्ड हो रही विडिओ मे बोला जा सकता है, इसके अलावा इसमे टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है।

इसके साथ ही गेमप्ले रिकॉर्डिंग करने के साथ आप इसमे इन गेम साउन्ड को भी रिकार्ड कर सकते है, यह विडिओ को बिना वोर्टमर्क के भी आसानी से रिकार्ड कर सकता है, इसकी लोकप्रियता की बात करे अगर तो इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

App NameADV Screen Recorder
Size8 MB
Rating4.2 star ⭐
Downloads10 Million+
Required OSAndroid 4.4 and up
Released on13 Aug 2015

Mobizen Screen Recorder

Mobizen Screen Recorder

Mobizen Screen Recorder भी एक जबरदस्त स्क्रीन विडिओ रिकॉर्डिंग ऐप है, जिसके अंदर आसान इंटरफेस से मोबाईल पर हो रही ऐक्टिविटी या फिर कोई भी विडिओ को रिकार्ड कर सकते है।

इसके प्रमुख फीचर जो विडिओ को हाई क्वालिटी मे बना सकते है, इसके अलावा इसमे विडिओ एडिट करने के बेसिक टूल भी दिए गए है, यह ऐप स्क्रीन और वेबकैम को एक साथ रिकॉर्ड करने देता है, अथवा रिकॉर्डिंग करते समय विडिओ मे माइक ऑन ऑफ भी कर सकते है।

इसके अलावा आप इसमे विडिओ को रिकार्ड करके उसे बिना वोर्टमर्क के सेव भी कर सकते है, इसका इंटरफेस बड़ा ही यूजर फ़्रेंडली दिया गया है।

App NameMobizen Screen Recorder
Size38 MB
Ratting4.2 star ⭐
Downloads100 Million+
Required OSAndroid 4.4 and up
Released on9 May 2012

Screen Recorder Video Recorder

Screen Recorder Video Recorder

दोस्तों स्क्रीन रीकॉर्डर विडिओ रीकॉर्डर भी कमाल का ऐप है, जो मोबाईल को लॉक करने के बाद भी उसकी विडिओ रिकार्ड कर सकता है, इसके अलावा इसमे भी बड़ा ही आसान और यूजर फ़्रेंडली इंटरफेस विडिओ को रिकार्ड करने के लिए दिया गया है।

इसके फीचर से आप विडिओ को 720p और 1080p मे सेव कर सकते है, अथवा लाइव स्ट्रीमिंग भी आप इस ऐप से कर सकते है, अन्यथा गेम प्ले की विडिओ को भी आप आसानी से रिकार्ड कर सकते है।

इसके अंदर विडिओ के कैप्चर से स्क्रीन शॉट भी ले सकते है, ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क दी गई है, जिसको आप गूगल प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।

App NameScreen Recorder Video Recorder 
Size95 MB
Rating4.5 star ⭐
Downloads100 Million+
Required OSAndroid 5.0 and up
Released on5 June 2018

Screen Recorder – XRecorder

Screen Recorder XRecorder

दोस्तों स्क्रीन रीकॉर्डर या जिसे XRecorder भी कहते है, यह विडिओ को रिकार्ड करने के लिए काफी ज्यादा चर्चित ऐप है, जिसको Inshot Inc. द्वारा इंटरनेट पर विकसित किया गया है। इस ऐप की लोकप्रियता इसके फीचर की वजह से है।

इसके मुख्य फीचर विडिओ को हाई क्वालिटी या 720p और 1080p मे सेव कर सकते है, इसके अलावा आप विडिओ क्वालिटी, बिटरेट, फ़्रेम रेट मे भी कर सकते हो, इसके अंदर इन विडिओ एडिटर से भी विडिओ बेसिक एडिट किया जा सकता है।

इसके अंदर विडिओ को रिकार्ड करने के बाद उसमे वाटरमार्क को हटा सकते है, अगर इसकी लोकप्रियता की बात करे अगर इसको गूगल से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस मे इंस्टॉल किया है।

App NameScreen Recorder – XRecorder
Size28 MB
Rating4.7 star ⭐
Downloads100 Million+
Required OSAndroid 5.0 and up
Released on10 May 2019

Rec. (Screen Recorder)

Rec Screen Recorder

दोस्तों Rec. (Screen Recorder) काफी अच्छा एंड्रॉयड मोबाईल Screen Recording ऐप है, जिसमे आप मोबाईल पर हो रही ऐक्टिविटी को रिकार्ड कर सकते है, यह ऐप मप्ले, ऐप यूज़, वीडियो कॉल आदि को आसानी से रिकार्ड कर सकता है।

इसके अंदर विडिओ को रिकार्ड करने के लिए तीन विकल्प दिए गए है, जैसे 480p, 720p या 1080p मे सेव कर सकते है, इसके अलावा इसमे इनबिल्ड, फेसकैम, वेबकैम जैसे सुविधा भी उपलब्ध है।

इसके अंदर विडिओ को ट्रिम, क्रॉप, रोटेट और कॉम्प्रेस करने के लिए बेसिक टूल भी दिए गए है, इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा आसान दिया गया है, इसकी इनस्टॉल संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है।

App NameRec. (Screen Recorder)
Size21 MB 
Rating3.4 star ⭐
Downloads10 Million+
Required OSAndroid 4.4 and up
Released onNov 29, 2013

आज का आखिरी बातें

उम्मीद है, दोस्तों आपको Screen Recording Karne Wala Apps का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैं अपनी कोशिश से इसकी पूर्ण जानकारी को आपको दिया हूँ, मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है। की आप तक हमारी जानकारी पूर्ण रूप से पहुचे।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को फेसबूक और व्हाट्सप्प के द्वारा शेयर कर सकते है, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई डाउट दिख रहा है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment