MP4 को MOV में ऑनलाइन कैसे बदलें?

दोस्तों क्या आपको भी पता है, MP4 विडिओ को MOV मे कैसे बदलते है, अगर नहीं पता तो आज ये लेख खास आपके लिए लिखा गया है, हम इसकी पूरी परीक्रिया को बताया है।

बहुत से लोग ऐसे विडिओ फाइल अलग अलग फॉर्मैट मे करने की कोशिश करते है, जिनसे उनके मोबाईल डिवाइस मे उसके चलने की पूरी तरह क्षमता नहीं होती।

लेकिन कुछ डिवाइस ऐसे होते है, जो केवल बड़ी बड़ी फॉर्मैट वाली विडिओ को सपोर्ट करता है, ऐसा ही MOV का है, जिसको बदलने के लिए काफी ऐसे वेबसाईट बनाई गई है।

जिनसे आप आसानी से जाकर उनको Mp4 से Mov मे बदल सकते है, तो दोस्तों आप इसकी जानकारी को पूर्ण रूप से लेना चाहते है, तो इस लेख को पूर्ण रूप से जरूर पढे।

What is MOV Format?

MOV एक डिजिटल वीडियो फ़ाइल फॉर्मेट है जो Apple द्वारा विकसित किया गया था, इसे QuickTime फाइल फॉर्मेट के रूप में भी जाना जाता है।

MOV फाइले वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, एनिमेशन और ग्राफिक्स जैसे विभिन्न प्रकार के मीडिया डेटा को स्टोर कर सकती हैं। ये फाइले कई वीडियो और ऑडियो Codex जैसे H.264, HEVC, ProRes आदि का समर्थन करती हैं।

जो हाई क्वालिटी वाले वीडियो को संग्रहीत करने में सक्षम बनाते हैं, MOV फाइले में मेटाडेटा जैसे Topic, Caption, Keyword आदि भी स्टोर किया जा सकता है।

ये फाइले Apple के कई प्रमुख ऐप्स और सॉफ़्टवेयर जैसे QuickTime Player, iMovie, Final Cut Pro आदि में काफी रूप से प्रयोग की जाती हैं।

दोस्तों Online Video Editing करो या Video Editing Software से करो लेकिन जब अपना विडियो को एक्सपोर्ट करो, तो उसकी फाइल एक्सटेंशन “.Mov” होना चाहिए।

फ्री में MP4 को MOV में ऑनलाइन कैसे बदलें?

दोस्तों फ्री मे MP4 की फाइल MOV मे बदलना बेहद आसान है, बहुत सारी वेबसाईट का आप उपयोग करके इसकी फाइल फॉर्मैट को बदल सकते है, लेकिन और सभी वेबसाईट मे फ्री मे नहीं हो पाता।

लेकिन कुछ वेबसाईट से आप फ्री मे भी कर सकते है, लेकिन वो कन्वर्ट करने की एक सीमा बनाए रखते है, जिसमे आप गिनी चुनी फाइल मे ही कन्वर्ट कर सकते है।

लेकिन हम आपको ऐसे वेबसाईट के बारे मे बता रहे है, जिसमे आप किसी भी तरह की विडिओ और फोटो कोई भी फॉर्मैट मे सिर्फ एक टैप मे बदल सकते है, उसके लिए या तो आपके पास मोबाईल डिवाइस या कंप्युटर सिस्टम होना बेहद जरूरी है, तो आइए जानते है कैसे MP4 को MOV मे कैसे बदले।

Cloudeconvert से MP4 को MOV मे आसानी से बदले:

CloudConvert
  • सबसे पहले आपके मोबाईल या कंप्युटर मे अच्छी गति का इंटरनेट मोजूद होना चाहिए
  • उसके बाद आपको कोई भी ब्राउजर या क्रोम बरवॉसएर ओपन करना है
  • ओपन करने के बाद गूगल पर Cloudconvert.com सर्च करना है
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन क्लाउडकन्वर्ट का पूरा इंटरफेस स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको वहाँ दिये गए Select File पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप मोबाईल या कंप्युटर की फाइल पहुच जाएंगे
  • वहाँ आप अपनी मन चाहा कोई भी MP4 विडिओ को सिलेक्ट करना है
  • जिसके बाद फिर आप क्लाउडकन्वर्ट के इंटरफेस मे पहुच जाएंगे और आपकी फाइल वहाँ ऐड हो जाएगी
  • उसके बाद आपको ऊपर दिखेगा File Convert और उसके साइड मे 2 बॉक्स दिखेंगे
  • उसमे आपको पहले वाले बॉक्स पर क्लिक करना है पहले बॉक्स मे आपको जिस फाइल को कन्वर्ट करना है
  • वो उसी फाइल का बॉक्स होता है, उसमे आपको उस विडिओ के फॉर्मैट को चुनना है
  • आप MP4 फाइल को कन्वर्ट करना चाह रहे है, तो आप उसी को जाकर चुनेंगे उसमे वैसे काफी सारे फॉर्मैट आपको मिलेंगे
  • उसके बाद अब आप दूसरे बॉक्स को ओपन करेंगे जिसमे आपको काफी सारे फाइल फॉर्मैट कन्वर्ट होने के लिए मिलेंगे
  • अब आपकी दोनों केटेगरी का सही चयन हो जाएगा उसके बाद अब आप नीचे देखेंगे Select File साइड मे हो जाएगा
  • इसके बाद राइट साइड मे Convert लिखा हुआ दिखेगा जिसपे आपको टैप करना है

टैप करने के बाद कुछ सेकंड लगेंगे जिसके बाद आपकी MP4 फाइल MOV मे बदल जाएगी अब आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद वो आसानी से डाउनलोड भी हो जाएगी

आज का आखिरी बात

दोस्तों आप जान गए होंगे की MP4 को MOV मे कैसे आसानी से बदल सकते है, cloudconvert के अलावा बहुत सारी वेबसाईट ऑनलाइन किसी भी फाइल फॉर्मैट को आसानी बदल सकती है।

जैसे Online-Convert, Zamzar, FileZigZag ये भी वेबसाईट आसानी से फाइल फॉर्मैट या फोटो के फॉर्मैट को भी चेंज कर सकते है, लेकिन इनमे आप सीमित रूप से ही बदल सकते है।

दोस्तों आज का लेख अच्छा लगा तो हमे कमेन्ट करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे, अगर कोई डाउट है, तो वो भी कमेन्ट मे जरूर बताए, मैं इस लेख के माध्यम से इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment