दोस्तों आज हम बात करेंगे KineMaster Se Video Edit Kaise Kare? वो भी आसान भाषा में। जैसा की सभी लोग जानते है आज के युग मे टेक्नॉलजी और इंटरनेट का प्रयोग ज्यादा होने लगा है। और ज्यादातर सभी लोग इस प्लेटफॉर्म पर समय बिताना पसंद करते है और लोग Instagram, Facebook, Youtube जैसे ऐप पर लोग अधिकांश समय गुजारते है।
आज के समय में भी कुछ लोगो को किनेमास्ट से विडियो एडिट करना नहीं आता है और वही पे कुछ लोगो को KineMaster चलाना आता है लेकिन उनके टूल्स समझ नहीं आते।
आज की पोस्ट में हम यही बताना चाहते है की KineMaster से विडियो कैसे एडिट कर सकते है वो भी बिलकुल आसान भाषा में जिसके लिए आपको शुरू से लास्ट तक इस ब्लॉग को पढ़ना है और हर एक स्टेप को फॉलो करना है।
KineMaster App Kya Hai?
KineMaster App Kya Hai? ये एक सबसे पुराना मोबाईल फोन मे एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है। यू तो काफी सारे ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जैसे की Vn Editor App, Filmora Go, Youcut App, ओर भी बहुत सारे है मगर सबसे सरल एडिटिंग ऐप KineMaster ही है।
इस ऐप की काफी सारी विशेषताए है जो आपको इस ऐप के अंदर मिल जाएगी पहले ये ऐप सिर्फ Android डिवाइस मे ही प्रयोग कर सकते थे। मगर अब इस ऐप को किसी भी iOS डिवाइस या आईफोन मे प्रयोग कर सकते है। ओर कंप्युटर या लैपटॉप मे भी आप इसको आसानी से प्रयोग कर सकते है।
Cost/Price | Free/Paid Version |
Top Features | Cutting, Splicing, Keyframe, Special Effects |
App Installs | 100 Million+ |
Languages | 17+ |
Star Rating | 4.6+ Rating |
Released on | April 28, 2013 |
Latest Updates | November 17, 2022 |
OS/Platform | Android, iOS, Windows, MacOS |
Developer | KineMaster Corporation |
KineMaster ऐप के Features और Tools
अगर KineMaster App के फीचर ओर टूल्स के बारे मे बात करे तो वो काफी सारे है जो आपकी विडिओ को आकर्षक बनाने मे काफी मदद करते है। इसके कुछ खास फीचर के बारे मे आपको बताऊँगा जिससे आपको विडिओ एडिट करने मे बहुत आसानी होगी, और किस तरह से आप विडिओ को High Quality या 4K मे सेव करना चाहते है वो भी आपको बता रहा हूँ।
- Aspect Ratio: ये एक ऐसा फीचर है अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विडिओ बना रहे है ओर उसी फ्रेम मे विडिओ सेव करनी है जैसे Youtube, Intagram या Facebook इनके फ्रेम के हिसाब से आप अपने फोन मे विडिओ सेव कर सकते हो।
- Layer इस फीचर की बात करे तो ये इस एप मे एकक खास फीचर है इसकी मदद से आप आप अपनी विडिओ मे किसी भी तरह की दूसरी विडिओ को जोड़ सकते हो या कोई भी फोटो को लगा सकते हो।
- Camera अगर आपके पास कोई भी विडिओ एडिट करने के लिए आपके फोन मे नहीं है तो आप इस एप की मदद से विडिओ भी बना सकते हो ओर उसको एडिट कर सकते हो।
- Filter Effect अगर आप चाहते है आपकी विडिओ ओर भी ज्यादा खूबसूरत ओर अट्रैक्टिव दिखे तो आप इसकी मदद से फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते है वो भी अलग अलग कलर मे कर सकते हो।
- Adjustment इस फीचर की मदद से आप अपनी विडिओ या फोटो को Adjust कर सकते हो जैसे अगर आपको अपनी विडिओ की Brightness को काम करना हा ज्यादा करना है Contrast ज्यादा करना है इससे आपकी विडिओ की Clearity को फायदा होता है।
- Recording इसकी सहायता से आप अपनी आवाज मे Record करके लगा सकते हो या फिर कोई गाना गाकर ओर डाइअलॉग लगाना चाहते है तो भी आप लगा सकते हो।
- Cutting इस फीचर की मदद से आप अपनी विडिओ की Length को काम कर सकते हो जैसे की आप विडिओ को छोटा करना चाहते है तो इसको Cutting कर सकते हो।
- Text अगर आप किसी भी तरह के Message को अपने विडिओ मे ऐड करना चाहते है तो आप टेक्स्ट की मदद से कर सकते हो ओर आप टेक्स्ट लिखने के लिए अलग अलग डिजाइन या रंगों मे भी उसको अपनी विडिओ मे लगा सकते हो।
- Handwriting इस फीचर की सहायता से आप अपनी हैन्ड्राइटिंग की तरह अपना नाम लिख सकते हो अथवा उसको अलग डिजाइन मे या कलर मे भी लगा सकते हो ओर साथ ही इसमे एनिमेशन भी लगा सकते हो।
- Cropping इसकी सहायता से आप अपनी विडिओ या फोटो को Size मे छोटा या बड़ा करके विडिओ मे लगा सकते हो ओर अगर आप विडिओ को एडिट कर चुके है तो भी आप इस फीचर का प्रयोग कर सकते है।
ये रहे आपके दस KineMaster के फीचर ओर टूल्स जो अपने अभी सीखा है जिसकी मदद से आप विडिओ को एडिट कर सकते है।
KineMaster Se Video Edit Kaise Kare?
दोस्तों जैसा की हम जानते है पहले विडिओ एडिट करने के लिए कंप्युटर को प्रयोग मे लिया जाता था। फोन तो दूर पहले लैपटॉप भी नहीं हुआ करता था मगर अब इस युग मे फोन भी है ओर लैपटॉप भी लेकिन एडिटिंग सीखने की Skill नहीं है। मगर आज कल लोग ये भी सोचते है एडिटिंग करने के लिए Qualification की जरूरत होती है तो ऐसा नहीं है।
इंटरनेट पर ऐसे भी कुछ एप है जिससे आप एडिटिंग तो कर सकते है लेकिन उनके टूल्स को समझ नहीं पाओगे मगर KineMaster एक ऐसा App है। जो आपको एडिटिंग करने मे बहुत सरल ओर शानदार है जिसका दुनिया भर मे काफी नाम है।
मैंने नीचे दिए गए प्रोसेस मे KineMaster से विडिओ को कैसे एडिट करे Step By Step मे बताया है।
Step 1. KineMaster को कैसे ओपन करे
KineMaster से वीडियो एडिटिंग कैसे करे? सबसे पहले आपको अपने फोन किसी भी स्टोर पर जाकर इसको इनस्टॉल करना है। जब ये आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाए इसको ओपन करना है। आपके फोन Allow Access का Icon दिखेगा जिसको आपको एक्सेप्ट करना है ओर इसके बाद ये एप पूरी तरह से आपके फोन मे ओपन हो जाएगा।
Step 2. इसके बाद अपनी विडिओ को फ्रेम सेट करे
KineMaster ओपन होने के बाद आपको न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करना है इसके बाद आपको फ्रेम वाला Icon दिखेगा आपको अपने हिसाब से जो भी फ्रेम विडिओ एडिट करनी है वहाँ से उसे सिलेक्ट करना है उसके बाद आपके फोन मे गॅलरी की विडिओ ओर फोटो दोनों ओपन हो जाएगी इसके बाद आप मनचाहा जो विडिओ एडिट करना चाहते है उसे चुन सकते है।
Step 3. जो विडिओ हमने चुनी है उसमे अपनी पसंद म्यूजिक लगाए
अगर आप अपनी विडिओ मे सिर्फ सॉन्ग लगाना चाहते है तो इसमे दिए गए ऑप्शन औडियो पर क्लिक करना है ओर वहाँ से कोई भी सॉन्ग चुन कर उसको लगा सकते है ओर अगर आपको विडिओ गाने को औडियो मे कन्वर्ट चाहते है तो वो भी KineMaster एप मे मोजूद हो गया है।
Step 4. इसके पहली विडिओ के साथ दूसरी विडिओ को जोड़े
तो आपको साइड मे Layer नाम का एक ऑप्शन है उसपर क्लिक कर के आपके पाँच ऑप्शन ओर ओपन हो जाएंगे जिनके नाम है Handwriting, Sticker, Text, Effect, ओर Media दूसरी विडिओ या फोटो को जोड़ने के लिए आपको मीडिया पर सिलेक्ट करना है जिसके बाद आपकी गॅलरी फिर से ओपन हो जाएगी ओर वहाँ से आप पसंदीदा विडिओ को चुन सकते है।
Step 5. इसके बाद विडिओ मे इफेक्ट ओर फ़िल्टर जोड़े
इसके बाद अगर आप चाहते है की आपकी विडिओ मे इफेक्ट या फ़िल्टर कैसे लगाना है तो आपको फिर से वही Layer के ऑप्शन को दबाना है वहाँ से आपको इफेक्ट वाला ऑप्शन आपकी स्क्रीन दिखाई पड़ेगा उसी पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Blur, Gaussian Blur, Mosaic Blur, इनमे से कोई भी एक अपनी विडिओ के बैकग्राउन्ड पर लगा सकते है।
Step 6. विडिओ की फाइल साइज़ बड़ा करे
आपकी स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जैसे की 4K Quality, HD Quality, Frame Rate, इनमे से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते है ओर नीचे दिए गए ऑप्शन मे आप विडिओ की फाइल का Size भी बड़ा कर सकते है इस तरह से आपकी विडिओ अच्छी तरह से एडिट होकर आपकी गॅलरी मे सेव हो जाएगी।
Step 7. अब विडिओ को सेव करे
विडिओ एडिट होने के बाद इन बातों का ध्यान जरूर रखे आपको विडिओ किस Quality सेव या इम्पोर्ट करनी है अगर अपने गलती की तो आपकी विडिओ खराब हो सकती है। इसके लिए आपको ये करना है ऊपर की तरफ दिए गए कोने मे ऑप्शन को क्लिक करना है।
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जाना है किस तरह से हमे KineMaster से कैसे विडिओ करना है ओर इसको कैसे ओपन करना है Allow and Access को ध्यान मे रखते हुए ताकि हम अपनी विडिओ को बेहद शानदार ओर अच्छी तरह से एडिट कर सके, विडिओ मे Effect लगा सके, Screen Mixing कर सके, Subtitles के साथ।
आशा है की दोस्तों आपको KineMaster विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप काईनमास्टर की मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।