दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर Followers Badhane Wala App की तलाश कर रहे है, तो कहीं मत जाइए इस पोस्ट मे हमने सबसे अच्छे और रियल फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे मे बताया है, कुछ ऐप ऐसे भी है, जो फेसबूक के फॉलोवर्स को भी आसानी से बढ़ा सकते है।
आज कल लड़के जो इंस्टाग्राम के नए यूजर होते है, वो न्यू इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते है, लेकिन फॉलोवर्स कम होने की वजह से काफी ज्यादा परेशान होते है, इसलिए फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐप को खोजते है, और उससे अपने काफी सारे फॉलोवर्स बढ़ा कर कूल दिखते है।
लेकिन यह ऐप की कुछ टर्म्स एण्ड कंडिशन्स होती है, जिससे वो फॉलोवर्स बढ़ाने या उनपर Hastag लगाने अथवा किसी को भी कितने टाइम तक फॉलो रखना है, मगर इसमे सभी फॉलोवर्स अरिजनल होंगे अथवा दूसरे ऐप की तरह नहीं होते की कुछ समय तक फॉलो किया फिर खुद ही अनफॉलो हो गया।
दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Followers Badhane ka Tarika ढूंढ रहे है, तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको बिल्कुल अरिजनल फॉलोवर्स कैसे बढ़ाते है, वो बता रहा है, 7 ऐसे ऐप है जिनसे आप आसानी से फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, तो चलिए बताते है उनके बारे मे।
फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप क्या है?
Followers Badhane Wala Apps ऐसे ऐप होते हैं जो सोशल मीडिया पर आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का वादा करते हैं। वे आमतौर पर इंस्टाग्राम, टिकटॉक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए फॉलोलाइकर, फॉलोवी, फॉलो फ्री और फिनालाइक जैसे ऐप्स उपयोगी हैं। इनमें से कुछ ऐप्स में ऑटो लाइक और फॉलो का फीचर होता है जो आपकी ओर से दूसरों की पोस्ट लाइक और फॉलो करता है।
इन ऐप्स की मदद से आपको टारगेट किए गए यूज़र्स और हैशटैग भी मिलते हैं जिनपर फोकस कर फॉलोवर्स बढ़ाया जा सकता है।
फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप की लिस्ट
दोस्तों इंस्टाग्राम पर Followers Badhane Wala Apps के बारे में विस्तार से जानने से पहले आगे जितने भी ऐप्स बताने वाला हूँ। उसको एक टेबल फॉर्मेट में नाम, प्राइस, और रेटिंग के साथ दर्शाया गया है।
S.No | App Name | Price | Compatibility | Ratings |
---|---|---|---|---|
1. | Insta Followers Pro | Free/Paid | Android | 4.3 |
2. | Real Followers & Likes | Free/Paid | Android | 4.5 |
3. | Followers Gallery – Follow Pro App | Free/Paid | Android | 4.7 |
4. | GetInsta App | Free/Paid | Android | 4.5 |
5. | NS Followers | Free/Paid | Android | 4.2 |
6. | FollowInsta | Free/Paid | Android | 4.7 |
7. | InsEnGage App | Free/Paid | Android | 4.3 |
7+ Followers Badhane Wala Apps
फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए काफी सारे ऐप ऐसे है, जो ये खुद दावा करते है, की हमारे ऐप द्वारा बढ़ाए गए फालोअर सभी अरिजनल होंगे अथवा वो कभी डिसैबल नहीं हो सकते या अनफॉलो नहीं कर सकते। लेकिन कुछ लोग ये भी परेशानी मे रहते है, की ऐप कुछ राशि लेकर फॉलोवर्स को बढ़ाते है।
मगर जो राशि लेते है, तो कुछ उसमे से फैक भी होते है, जिनको कुछ दिनों बाद इंटरनेट ध्वस्त कर देता है। इसलिए न्यू न्यू Followers Badhane Wala Apps इंटरनेट पर लॉन्च होते रहते है, ऐसे ही हम कुछ ऐसे ऐप को बताने जा रहे है, जो एकदम न्यू है, इसके अलावा वो रियल फॉलोवर्स को बढ़ाते है।
#1. Insta Followers Pro
Insta Follwers Pro एक जबरदस्त ऐप है, जिससे अरिजनल फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है, इसके अंदर एक बार मे 1000 फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, इस ऐप से फालोअर बढ़ाने के लिए आप इस ऐप को इसकी अफिशल वेबसाईट या प्ले स्टोर से पहले इसको डाउनलोड करना है।
उसके बाद आप इसको जॉइन करेंगे सबसे पहले इसमे आप कोई भी फैक आइडी को ओपन कर लेंगे, फैक आइडी ओपन करने से अगर उसमे परेशानी होगी तो फैक आइडी मे हो जाएगी, अब आप इस ऐप से कॉइन को एकत्र कर सकते है, 100 कॉइन मे आप 10 फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
इसमे कॉइन को इखट्टा करने के लिए आपको दूसरों की पोस्ट लाइक करनी होगी अगर आप दूसरों की पोस्ट को लाइक नहीं कर सकते तो आप विडिओ देख कर भी कॉइन को इखट्टा कर सकते है, जब काफी सारे कॉइन हो जाएंगे तो आप अपनी आइडी का यूजर नेम डालकर उसमे फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
#2. Real Followers & Likes
Real Followers & Likes इंस्टाग्राम पर फालोअर पर बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा अच्छा ऐप है, इस ऐप को आप फ्री मे उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, अथवा इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, इस ऐप की डोनलोडिंग संख्या भी 50 लाख से ज्यादा है।
इसके अंदर फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए आप इसको डाउनलोड करेंगे, उसके बाद आप इसको ओपन करके फेसबूक अकाउंट से लॉगिन करेंगे, उसके बाद आप इसमे भी कॉइन को इखट्टा करके फॉलोवर्स बढ़ा सकते है, अथवा आप इसमे भी पोस्ट को लाइक और कमेन्ट करके भी कॉइन को इखट्टा कर सकते है।
इसके अंदर फॉलोवर्स बढ़ाने के साथ साथ आप अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक और कमेन्ट भी बढ़ा सकते है, उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर नेम को डालकर अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
#3. Followers Gallery – Follow Pro App
Followers Gallery भी एक पेशेवर इंस्टाग्राम यूजर के लिए काफी ज्यादा अच्छा ऐप है, इसके अंदर बड़े ही आसानी से फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है, इसके अंदर बिना किसी इंस्टाग्राम आइडी से आप फालोअर को बढ़ा सकते हो, आप इसमे यूजर नाम डालकर ही अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
इस ऐप का उपयोग करने के लिए आप इसकी अफिशल वेबसाईट पर जा सकते है, अन्यथा आप इसको प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप से फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए आप कोई भी फैक आइडी या अरिजनल अकाउंट को ओपन कर सकते है।
इसकी ऐक्टिविटी भी दूसरों ऐप की तरह ही है, जिससे फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है, इसके अंदर भी आप दूसरों की पोस्ट को लाइक और कमेन्ट करके कॉइन को इखट्टा करके फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
#4. GetInsta App
इंस्टाग्राम पर फोलवर्स बढ़ाने के लिए GetInsta App भी काफी ज्यादा लोकप्रिये ऐप है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप इसकी अफिशल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है, अथवा इस ऐप का उपयोग करना भी काफी सुरक्षित है, आप सोच रहे होंगे, की ये ऐप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट कोई हानी तो नहीं पहुचा सकता।
क्युकी यह एक Trusted ऐप है, अथवा इससे फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप इसमे जॉइन कर सकते है, जॉइन करने पर आपको 400 कॉइन मुफ़्त मे मिल जाएंगे, लेकिन 10 फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 1600 कॉइन की जरूर होती है, जिसमे की इस ऐप मे केवल मुफ़्त मे ही 400 मिलते है।
उसके लिए आप इस ऐप से दूसरे लोगों की पोस्ट को लाइक और कमेन्ट देकर अपने कॉइन को काफी ज्यादा कर सकते है, उसके बाद अपने अकाउंट का यूजर नाम डालकर उसपर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
#5. NS Followers
NS Followers भी काफी ज्यादा अच्छा ऐप है, जिससे अरिजनल फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है, इस ऐप से आसानी से एक दिन मे आप 3 हजार फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, अथवा इस ऐप की सबसे खास बात ये है, की इसमे आपको अनलिमिटेड कॉइन मिल जाएंगे फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए।
इस ऐप से फ्री में फॉलोअर्स लेने के लिए आपको Coin का जरूरत पड़ता है. इसके लिए आपको Automatic Coin Increase वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको कॉइन मिलना शुरू हो जाएगा, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स लेने के लिए Follow Order पर क्लिक करना है और अपने Coins का लिमिट सेट कर देना है. इसके बाद आपके फोन पर फॉलोवर्स आना शुरू हो जाएगा।
अथवा इस ऐप को उपयोग करने के लिए आप इसकी अफिशल वेबसाईट पर जा सकते है, जो की आप अपने मोबाईल के गूगल पर जाकर या फिर क्रोम ब्राउजर से भी डाउनलोड कर सकते है।
#6. FollowInsta
FollowInsta भी काफी अच्छा ऐप है, जो की आपके मोबाईल के प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, इसके अंदर आप एक बर मे काफी अधिक फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, अथवा यह एक सैफ ऐप है, इसके अंदर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है और यह इस बात का दावा भी करता है।
इसके अंदर फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए एक ग्राफ दिया गया है, जिसमे आप अपने फॉलोवर्स, लाइक और कमेन्ट पर नजर भी रख सकते है, यह आपको ग्राफ के रूप में एक रिपोर्ट देगा ताकि आप सीधे अपने फॉलोअर्स और पोस्ट के लाइक्स में बदलाव देख सकें।
इसके अंदर किसी भी तरह के कॉइन नहीं दिए जाते है, लेकिन एक दिन की इसमे समय सीमा फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए दी जाती है, अथवा इसका उपयोग ध्यान से किया जाना चाहिए, क्युकी इसमे दूसरे यूजर रिपोर्ट करके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसैबल भी कर सकते है।
#7. InsEnGage App
InsEnGage एप्लिकेशन टैग द्वारा लाइक और फॉलोअर बढ़ाने पर काम करता है। यह केवल एंड्रॉइड 4.1 और इससे ऊपर के मोबाइल फोन के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसके अलावा इसको केवल इसकी अफिशल वेबसाईट से ही इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि आप इंस्टाग्राम पर नए हैं तो अधिक संख्या में फॉलोअर्स पाना आसान नहीं है। एंड्रॉइड के लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ऐप के साथ आपको मुफ्त फॉलोअर्स तेजी से और सुरक्षित रूप से बढ़ाने का तरीका मिलेगा। लेकिन हमने इसका उपयोग नहीं किया है, कुछ यूजर बताते हैं कि इसका उपयोग करना आसान नहीं है।
फिर भी अगर आप इसको उपयोग करना चाहते है, तो आप इसके लाभ और हानी को जानकार कर सकते है, इसका वैसे तो कोई हानी नहीं है, बस इसमे सीमित फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए आपको इसकी प्रीमियम की सदस्यता को लेना होगा।
क्या फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है?
जी हाँ दोस्तों Followers Badhane Wala Apps की मदद से इंस्टाग्राम का फोल्लोवेर्स बढ़ते है। जो तेजी से इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, ज़्यादतर तो वैसे जो फॉलोवर्स बढ़ जाते है, उसमे कुछ इनऐक्टिव होते है या कुछ फैक भी होते है, लेकिन कुछ ऐप ऐसे होते है, जो केवल कम समय तिक पाते है, उसके बाद इंटरनेट पर ध्वस्त हो जाते है।
इन ऐप्स से प्राप्त फॉलोवर्स आपके अकाउंट की रीच और एंगेजमेंट में सहायक नहीं हो सकते, अथवा इनका अत्यधिक उपयोग करना भी काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है, उससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिसैबल हो सकता है।
Conclusion
उम्मीद है, दोस्तों आपको Followers Badhane Wala App पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से वह सभी ऐप के बारे मे बताया है, जो सबसे जल्दी फॉलोवर्स को बढ़ा देते है, अथवा यह सभी ऐप सुरक्षित है, जिससे आप रियल फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते हो।
इसके अलावा अगर आपके पास कुछ और समय है, तो गेम खेलने वाला ऐप्स के बारे में जरुर जानकारी ले। जिसकी मदद से आप भी पैसा कमा सकते है।
अगर ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऐप के बारे मे बता सकते है, जिससे वो भी अपने अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ा सके, अथवा अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है।