Cute Cut App Kya Hai?

हैलो साथियों पिछले मैंने कुछ विडिओ एडिटिंग ऐप्स के बारे मे आपको भरपूर जानकारी देता हुआ आया हूँ, उसी तरह से आज Cute Cut App के बारे मे आपको बताने वाला हूँ।

इसका नाम ही काफी सुंदर तरीके से रखा गया है, उसी सुंदर तरीके से ये काम भी करता है। ये ऐप विडिओ को अच्छी तरह से कट करके दूसरी विडिओ को जोड़ने मे काफी सक्षम है।

इसके अंदर एक विडिओ को मूवी की तरह से एडिट कर सकते हो, साथ ही इसके हाई रेसोल्यूशन की विडिओ को फुल HD मे अपने डिवाइस मे सेव भी कर सकते है।

बहुत ही सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है. इस एप को चीन के द्वारा Mobivio Solutions नामक कंपनी ने 2017 को लॉन्च किया था। वैसे तो ये Filmora Go की तरह काम करता है। वो भी काफी मशहूर ऐप है, जिसके बारे मे हमने जानकारी दि है।

इसी तरह से आज इसके फीचर जो मूवी को बनाने मे सफल होते है, उसके बारे मे बात करेंगे साथ ही जो विडिओ को भी अच्छा लूक देते है। उन फीचर के बारे बात करेंगे।

क्यूट कट ऐप क्या है?

Cute Cut App एक बहुत ही पोपुलर और पावरफुल विडियो एडिटिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किये गए विडियो को एडिट कर सकते हैं।

Cost/PriceFree / Paid
Top Features30+ Drawing Tools, 20+ Pre-Defined Transitions
App Installs10 Million+
Total Reviews380 K+
Star Rating4.1+ Rating
Released onMay 2, 2017
Latest UpdatesNov 18, 2018
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperMobiVio Solutions

इसमें आपको विडियो को ट्रिम करना, बेकार पार्ट्स को हटाना, Transitions और इफ़ेक्ट जोड़ना, बैकग्राउंड ऑडियो या म्यूजिक जोड़ना, टेक्स्ट और स्टीकर जोड़ना, विडियो स्पीड को Adjust करना जिसे स्लो मोशन या फ़ास्ट मोशन में बदलना, विडियो फिल्टर्स लगाना, अलग विडियो से collage बनाना, स्प्लिट स्क्रीन इफ़ेक्ट देना जैसे बहुत सारे Features मिलते है।

किसी को भी इसका इस्तेमाल करना सीखना और फिर मोबाइल विडियो एडिटिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है। आप फाइनल एडिटेड विडियो को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं, या फिर डायरेक्ट सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook आदि में शेयर कर सकते हैं।

इस प्रकार क्यूट कट के सारे Useful Features इसके मोबाइल विडियो एड्टिंग के लिए एक परफेक्ट ऐप बनाते हैं। यह फ्री और paid दोनों में प्ले स्टोर पर मौजूद है।

Cute Cut App Kaise Install Kare?

Cute Cut App को कैसे इनस्टॉल करे, इसको इनस्टॉल करने का बहुत ही आसान तरीका है, हालांकि प्लेस्टोरे मे बहुत सारे ऐप नये नये तरीके के Video गेम, एडिटिंग एप इनके अलावा सभी तरीके के एप दिए गए है। लेकिन सभी लोग अपने पर्सनल ऐप्लकैशन भी प्रयोग मे लेते है।

जो कि ट्रेंडिंग मे चलते रहते है, लेकिन इसको इनस्टॉल हम किसी भी वेबसाइट के लिंक या हमारी वेबसाइट कि इस पोस्ट द्वारा दिए गए लिंक से भी कर सकते हो।

और सबसे सिंपल और आसान मे आपको बता दूँ, तो आप प्ले स्टोर मे जाके Cute Cut सर्च करने के बाद वहां से इनस्टॉल का ऑप्शन आ जायेगा, उसके बाद इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते हो, इसका पेड वर्जन आप किसी भी वेबसाइट के द्वारा दिए गए लिंक मे से कर सकते हो।

इस ऐप को एंड्रॉयड के लिए लोगों ने 1करोड़ से ज्यादा बार इसको इनस्टॉल किया गया है। ओर इसको प्ले स्टोर पर 184.6 MB की फाइल साइज़ दि गई है।

उसी तरह से इसको iOS या कोई भी एप्पल डिवाइस से भी ऐसे ही इनस्टॉल करना है:

  • सबसे पहले स्टोर को ओपन करना है।
  • सर्च बार मे जाकर Cute Cut एप सर्च करना है।
  • इसके बाद Get पर क्लिक करना है, उसमे आपकी एप्पल ID का पासवर्ड डालने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • स्टोर मे आपको ये एप 170.7 MB की मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप एप का प्रयोग करके एडिटिंग परिकिरया शुरू कर सकते है।

Cute Cut Video Editor App के फ़ायदे क्या है?

Cute Cut App के फायदे काफी सारे है, ये एक तरह से फिलमोरा गो की तरह काम करता है, इसके अंदर आपको काफी सारे Key टूल्स मिल जाएंगे।

ये एक तरह से मूवी को इस तरह से कट करता है, जिसकी वजह से ये काफी पावरफूल एडिटिंग ऐप की सूची मे आता है। डिफ्रन्ट तरीके से आप इसमे मूवी को इनस्टॉल करके उसको हाई क्वालिटी मे सेव कर सकते है। जिसकी ये भी एक खासियत है।

उपयोगकर्ता के अनुकूल UI: इस फीचर मे अपनी मीडिया को सेगमेंट आसानी व्यवस्थित कर सकते है। जो की आकर्षक बुक्शेल्फ वाला ऑप्शन आपकी फिल्म प्रदर्शित करता है। ओर UI पोर्ट्रेट ओर लैन्स्कैप दोनों मोड को सपोर्ट करता है।

30+ ड्रॉइंग टूल्स: Cute Cut App मे आपको 30+ से ज्यादा ड्रॉइंग टूल मिल जाते है। जिससे विडिओ मे काफी खूबसूरती को ओर बड़ जाती है।

अत्यधिक अनुकूलन योग्य बदलाव: विडिओ के हाई क्वालिटी के ज्यादा से ज्यादा ट्रैन्ज़िशन का बदलाव कर सकते हो। ये फीचर इसमे काफी मस्त तरह से काम करता है।

PIP(पिक्चर-इन-पिक्चर) मूवी बनाना आसान है: एप मे दिया गया ये फीचर बेहद कमाल का है, जिसके अंदर एक मूवी को दूसरी मूवी के ऊपर रखे। ओर उसके आकार को बदल सकते है।

इसके अंदर और भी काफी तरह के टूल्स आपको मिल जाएंगे जो एक मूवी या विडिओ बनाने के लिए काफी अच्छे है। जैसे की शैडो, ट्रैन्स्फॉर्म, ट्रांसपेरेंसी, बॉर्डर, ओर वॉल्यूम है।

मूवी को एडिट करके आप वही से किसी भी सोशल मीडिया फेस्बूक, यूट्यूब पर शेयर कर सकते है। यदि आप चाहते है किसी मेल करना तो उसका भी ऑप्शन आपको आसानी Cute Cut एप के अंदर मिल जाएगा।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज की पोस्ट आप सभी को बेहद अच्छा लगा होगा. जिसमे बताया गया है की Cute Cut App क्या है? और इसके फायदे क्या है? इसके आलवा इसके बहुत कुछ सवालो का जवाब दिया गया है।

इसी तरह इस ब्लॉग पर हमेशा सबसे अच्छा Video Banane Wala Apps बताया जाता है. जिसकी माध्यम से एक अच्छा विडियो एडिटर ऐप खोज सकते है।

FAQs About Cute Cut App

क्यूट कट से अपने विडियो में म्यूजिक कैसे जोड़ सकते है?

आप क्यूट कट ऐप में म्यूजिक और ऑडियो जोड़ने के लिए म्यूजिक आइकॉन टूलबार बार क्लिक करे, फिर आपके मोबाइल का गलेरी ओपन होगा फिर जो म्यूजिक choose करना है उसको सेलेक्ट करे और ऑडियो वॉल्यूम एडजस्ट करे ले।

क्या Cute Cut App में बैकग्राउंड का नॉइज़ हटा सकते है?

हां बिलकुल, नॉइज़ हटाने का बेहतरीन features दिया गया है. क्यूट कट ऐप आपको परमिशन देता है की अपने विडियो में से नॉइज़ को हटा सकते है।

क्यूट कट ऐप में विडियो को एडिट करने के बाद सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है?

हां बिलकुल, जब आपका विडियो का एडिटिंग पूरा जो जायेगा तब एक्सपोर्ट आइकॉन पर क्लिक करना है और विडियो का क्वालिटी choose करना है। लास्ट में शेयर आप्शन का इस्तेमाल करते हुए अपने विडियो को Instagram, Facebook, YouTube आदि पर शेयर कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment