12+ Top Cartoon Banane Wala Apps – मोबाइल से कार्टून विडियो बनाए

हैलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले Cartoon Banane Wala Apps के बारे आप सोचते होंगे की कार्टून को सिर्फ टीवी पर आते है, तो उनको वही बना सकते है।

लेकिन हम आपको ऐसे ऐप के बारे मे बताएंगे, जिनसे आप खुद कार्टून की विडिओ बनाकर और यूट्यूब पर पब्लिश करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

पहले हम गिने चुने कार्टून को सिर्फ टीवी पर देखा करते थे, लेकिन जबसे स्मार्टफोन की शुरुआत हुई। तबसे कार्टून भी काफी सारे आने लगे है, अब हर चीज का कार्टून की विडिओ आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।

तो दोस्तों आज हम आपको कार्टून बनाने वाले बेस्ट ऐप के बारे मे बताएंगे, अगर आप भी कार्टून वाले ऐप के लिए हमारी वेबसाईट पर आए है। तो इस लेख को शुरू और आखिर तक जरूर पढ़े।

कार्टून वाला ऐप क्या होता है?

कार्टून वाला ऐप एक ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन हो सकता है जिसका उपयोग लोग अपनी तस्वीरों और चित्रों को कार्टून रूप में बदलने के लिए होता है। इस तरह के एप्लिकेशन आमतौर पर ग्राफिक्स डिजाइन और फ़िल्टरिंग के टूल्स का उपयोग करते हैं ताकि लोगो को अपनी तस्वीरों को हंसी के साथ रंगीन और सुर्रेयल कार्टून में बदल सकें।

लेकिन इस सभी मोबाइल ऐप्स में सिर्फ २D वाला ही कार्टून बना सकते हो, क्युकी 3D कार्टून बनाने के लिए हाई प्रोसेसर और ग्राफ़िक चाहिए। जो आपको लैपटॉप और कंप्यूटर में बनाने के लिए सॉफ्टवेर आते है।

आप चाहे तो 3D यानि हाई क्वालिटी वाला कार्टून मोबाइल ऐप्स बना सकते हो। लेकिन इसमें लिमिटेड और बेहतर नहीं बन पायेगा।

कार्टून विडियो कैसे बनाए

कार्टून विडिओ बनाना दोस्तों बेहद आसान है, जिस तरह से आप कोई भी विडिओ यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए अपनी विडिओ को बनाकर एडिट करते है।

उसी तरह कार्टून विडिओ भी बना सकते है, लेकिन उसमे फर्क इतना होता है। आप इसमे विडिओ के अलावा उसमे दिए चरित्र और टेम्पलेट को एडिट करके विडिओ बना सकते है।

कार्टून विडिओ बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक लैपटॉप की जरूरत होगी या फोन मे भी एडिट कर सकते है। उसके बाद कोई भी कार्टून बनाने वाला ऐप इनस्टॉल कर लेंगे।

इंस्टॉल होने के बाद उस ऐप को ओपन करे, फिर उसमे कोई भी चरित्र को सिलेक्ट करे। उसके अलावा अपने फोटो को भी सिलेक्ट करके उसे कार्टून मे बना सकते है।

इसके अलावा कोई भी वॉयस को सिलेक्ट करके, या आपने कोई भी आवाज डब किया है। तो उसको भी सिलेक्ट कर सकते है, विडिओ को बड़ी करने के लिए और भी टेम्पलेट को जोड़ सकते है। फिर आप उसमे अपने हिसाब से कोई भी अपना कंटेन्ट देकर विडिओ को सेव कर लेना है।

12+ कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट

कार्टून बनाने वाले ऐप काफी सारे है, मोबाईल के अलग है। लैपटॉप के अलग होते है, लेकिन हम उस ऐप के बारे मे बता रहे है। जो लैपटॉप और मोबाईल मे अच्छे से काम कर सकते है।

इसके अलावा उनको प्ले स्टोर पर अच्छी खासी रेटिंग और काफी लोगों ने डाउनलोड किया है। जिस ऐप को हम अपने लेख मे बता रहे है, उनकी लिस्ट को नीचे दर्शाया गया है।

S.No.Cartoon AppsAndroid/iOS
1.TweenCraft – Animation & ComicsAndroid/iOS
2.FlipaClip: Create 2D AnimationAndroid/iOS
3.Toontastic 3DAndroid
4.Plotagon StoryAndroid/iOS
5.Draw Cartoons 2Android
6.MJOC2Android
7.Prisma3DAndroid/iOS
8.3D MannequinsAndroid/iOS
9.Dolltoon – Character MakerAndroid
10.Jerky MotionAndroid
11.Stick NodesAndroid/iOS
12.Chroma Toons – Make AnimationAndroid/iOS

Best Cartoon Banane Wala Apps

दोस्तों बेस्ट Cartoon Banane Wala Apps बहुत सारे है, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे है। जिनके लिए हमे उन्हे खरीदना होता है, या फिर फ्री मे डाउनलोड करके उनकी सेवाओ को खरीदना पढ़ता है।

अगर आप कार्टून बनाने वाले ऐप्स को इनस्टॉल कर रहे है, तो एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है। इसके अलावा iOS मे पाने के लिए उसके स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।

हमने इस लेख मे आपको वो ऐप्स के बारे मे बताया है, जो दोनों डिवाइस एंड्रॉयड और iOS दोनों मे आप कार्टून विडिओ को आसानी से बना सके।

#1. TweenCraft – Animation & Comics

TweenCraft Cartoon Maker App
TweenCraft

ट्विनक्राफ्ट एनिमेशन एक ऐसा ऐप है, जिसमे बहुत सारे करेक्टर के साथ साथ आप कॉमिक्स भी बना सकते है। ये ऐप सबसे ज्यादा फनी कार्टून विडिओ बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

इस ऐप मे बहुत सारे टेम्पलेट और बैकग्राउंड भी दिए मोजूद है, इसमे आप फनी रिकॉर्डिंग के साथ अपनी आवाज मे कोई भी गाना बना कर लगा सकते है।

इसके अलावा काफी सारे vfx का प्रयोग भी आप इस ऐप मे कर सकते हो, अपने फोटो और विडिओ के लिए भी कार्टून बना सकते हो।

TweenCraft Features:

  • अपनी आवाज रिकार्ड कर सकते है, इसका संवाद आपकी आवाज को कार्टूनी बनाता है
  • तस्वीर और GIFS जोड़ें आप अपनी स्वयं की छवियाँ और GIFs आयात कर सकते हैं
  • वीएफएक्स और एएफएक्स इनबिल्ट विज़ुअल और ऑडियो प्रभाव जोड़ें
  • कॉमिक बबल्स आप वीडियो में कॉमिक Text बबल का उपयोग कर सकते हैं
  • अपने चरित्र को अनुकूलित करें: ढेर सारी वस्तुओं के साथ अपने अवतार को निजीकृत कर सकते है
App NameTweenCraft Cartoon Video Maker
Size88.73 MB
Key FeaturesVFX AND AFX, COMIC BUBBLES, Customize Characters
App Install5 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperTweencraft
App LinkInstall Now

#2. FlipaClip: Create 2D Animation

FlipaClip App
FlipaClip

फ्लिपाक्लिप एक ऐसा ऐप है, जिसमे आप किसी भी फोटो को ड्रॉ करके उसका कार्टून बना सकते है। इसके अलावा उसी फोटो को एक Gif मे प्रयोग कर सकते हो।

इसमे फोटो के अलावा विडिओ को भी ड्रॉ किया जा सकता है, इसके अंदर आपको काफी सारे कार्टून करेक्टर और इसके बहुत सारे इफेक्ट भी शामिल है।

50 लाख लोगों से ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाले ये ऐप काफी ज्यादा चर्चित है, कार्टून विडिओ बनाने मे फनी विडिओ के साथ साथ स्टोरी कॉमिक्स भी इसमे शामिल है।

FlipaClip Features:

  • ब्रश, लैस्सो, फिल, इरेज़र, रूलर शेप, मिरर टूल जैसे व्यावहारिक उपकरणों के साथ कला बनाएं और कई फ़ॉन्ट विकल्पों के साथ Text डालें, यह सब मुफ़्त में है
  • कस्टम कैनवास आकारों पर पेंट करें
  • ग्लो इफ़ेक्ट मुफ़्त में आज़माएँ
  • अपनी रचना के स्वरूप को निखारने के लिए ब्लेंडिंग मोड का उपयोग करें
  • एनिमेशन टाइमलाइन और आवश्यक उपकरण
  • निर्बाध वर्कफ़्लो के लिए फ़्रेम व्यूअर
App NameFlipaClip: Create 2D Animation
Size78 MB
Key FeaturesArt Drawing Tools, Animation Layers, Music and Sound Effects
App Install50 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperVisual Blasters LLC
App LinkInstall Now

#3. Toontastic 3D

ToonTastic 3D App
Toontastic 3D

टूनटसटिक एक ऐसा ऐप है, जिसके अंदर आप कार्टून 3D विडिओ को आसानी से बना सकते हो। इस ऐप में आपको बहुत सारे करेक्टर के नाम भी मिल जाएँगे जिनसे इस ऐप में कार्टून वाली वीडियो आसानी से बन जाती है।

इसके अलावा इसकी बहुत सारी ख़ासियत है जैसे ख़ुद ड्राइंग कर सकते है कोई भी 3D करेक्टर इसके अलावा इस ऐप में आप कार्टून वीडियो को एनीमेशन वीडियो में भी बदल सकते हो, इसके अलावा अलग अलग करेक्टर को लगाकर उनकी अवाज को भी चेंज कर सकते हो।

इस ऐप को काफ़ी अच्छी रेटिंग और स्तर रेटिंग दी गई है एंड्राइड में ऑपरेट होने वाला इस ऐप को 5 लाख से ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

Toontastic 3D Features:

  • बच्चों की कल्पनाओं को जगाने के लिए खतरनाक समुद्री डाकुओं, रूपांतरित रोबोटों, नापाक खलनायकों और कई अन्य पात्रों और सेटिंग्स से भरा एक विशाल खिलौना बॉक्स
  • 3डी ड्राइंग टूल्स के साथ अपने स्वयं कैरिक्टर करेक्टर को डिज़ाइन करें
  • फ़ोटो और कस्टम रंगीन पात्रों के साथ अपने आप को अपने रोमांच में जोड़ें
  • अपने साउंडट्रैक को दर्जनों अंतर्निर्मित गानों के साथ मिलाएं
App NameToontastic 3D
Key FeaturesMix your soundtrack with dozens of built-in songs
App Install5 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperGoogle LLC
App LinkInstall Now

#4. Plotagon Story

Plotagon Story App
Plotagon Story

प्लॉटागोन स्टोरी कार्टून की स्टोरी बनाने में ज़्यादा चर्चित है, ये ऐप को दोनों डिवाइस में प्रयोग किया जा सकता है। इसके ख़ास फीचर कार्टून की वीडियो को अद्भुत तरीक़े से बना देते है।

इस ऐप में होने वाली एक क्रिया अलग तरीक़े से सेट करके एक वीडियो को काफ़ी अच्छी लेंथ में बनकर अपने डिवाइस में सेव करके यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकते है।

इस ऐप को भी आप फ्री डाउनलोड कर सकते है, अन्यथा इसकी प्रीमियम सुविधा के लिए आप इसको ख़रीद भी सकते है। उसमे काफ़ी अच्छे कॉमिक्स और करेक्टर आदि दिये गये है।

Plotagon Story Features:

  • अपने खुद के एनिमेटेड वीडियो बनाएं
  • अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए खुद को, किसी सेलिब्रिटी को या अपने दोस्तों को बनाएं
  • अपनी खुद की आवाज रिकॉर्ड करें, ध्वनि प्रभाव और संगीत जोड़ें
  • अपनी कहानी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर साझा करें
App NamePlotagon Story
Size185 MB
Key FeaturesCreate yourself, Record Your Own Voice
App Install5 Million+
Star Rating3.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPlotagon
App LinkInstall Now

#5. Draw Cartoons 2

Draw Cartoons 2 App In Hindi
Draw Cartoons 2

ड्रा कार्टून्स 2 भी काफ़ी अच्छा ऐप है दोस्तों इस ऐप में किसी भी तरह के कार्टून को ड्रा करके एक अच्छी वीडियो बना सकते है।

सभी कार्टून बनाने वाले ऐप ऐसे होते है, जिनमे आपको करेक्टर मिल जाते है। लेकिन वो करेक्टर सभी तरह के होते है, जैसे लड़का, लड़की, बूढ़ा, बूढ़ी और जानवर आदि है।

उसी तरह इस ऐप में भी ऐसे ही अलग अलग तरह के करेक्टर में आप कार्टून वीडियो बना सकते है, एंड्राइड डिवाइस में उपयोग होने वाला ये ऐप काफ़ी कमल का है।

Draw Cartoons 2 Features:

  • कीफ़्रेम द्वारा सहज एनिमेशन बनाना
  • करेक्टर और वस्तुओं की एंबेडेड लाइब्रेरी
  • करेक्टर कंस्ट्रक्टर आप स्क्रैच से आइटम बना सकते हैं या टेम्प्लेट का उपयोग कर सकते हैं
  • कार्टूनों पर आवाज दें या संगीत जोड़ें
  • निर्यात और वीडियो फ़ाइलें mp4 प्रारूप और उन्हें साझा करना
App NameDraw Cartoons 2
Size91 MB
Key FeaturesEmbedded library of characters and items, Voice over cartoons
App Install10 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperZaliv Armenia
App LinkInstall Now

#6. MJOC2

MJOC2 App
MJOC2

MJOC2 इस ऐप से बनी कार्टून वीडियो आपने देखी होंगी, क्यूकी इस ऐप बनी वो वीडियो यूट्यूब पर शायद काफ़ी ज़्यादा बार देखी जाने वाली कार्टून वीडियो बन चुकी है।

जो की यूट्यूब पर मेक जोक कार्टून के नाम से सीबीएसई ज़्यादा फेमस वीडियो होती है, उनका कंटेंट सिर्फ़ फनी वीडियो वाला दर्शाया जाता है। इस ऐप में सिर्फ़ वही वीडियो आप बना सकते है।

यदि अपने मेक जोक वीडियो की सारी कार्टून वीडियो देखी है, तो आप उसको देखकर अंदाज़ा लगा सकते है। इस ऐप में किस तरह के ख़ास फीचर है, जो यूट्यूब पर वीडियो जल्दी वायरल हो जाती है।

MJOC2 Features:

  • पर्यावरण चुनें
  • चरित्र चुनें और अनुकूलित करें
  • हेयर स्टाइल और रंग जोड़ें और बदलें
  • मूंछों का स्टाइल और रंग जोड़ें और बदलें
  • दाढ़ी शैली और रंग जोड़ें और बदलें
  • शीर्ष कपड़े की शैली और रंग जोड़ें और बदलें
  • पैंट शैली और रंग जोड़ें और बदलें
  • संपत्तियां जोड़ें घड़ी, चेन, टोपी आदि
App NameMJOC2
Size40 MB
Key FeaturesAdd Assets (Watch, Chain, Hat etc.), Change Body Color
App Install1 Million+
Star Rating3.9+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperTBC groups
App LinkInstall Now

#7. Prisma3D

Prisma 3D Cartoon App
Prisma 3D

प्रिज्मा 3D काफ़ी ज़्यादा पुराना ऐप है, इसके अंदर काफ़ी सारी विशेषताएँ है। जिससे आप एक अच्छी कार्टून वीडियो बनाकर फ़ेसबुक यूट्यूब पर डाल सकते हो।

इसके अंदर बिना किसी इंसानी करेक्टर के आप एक पूरी कार्टून वीडियो या कोई भी फोटो बना सकते हो, इसके अंदर काफ़ी डिज़ाइन और शेप मिल जायेंगी जिससे आपकी पूरी वीडियो बंकर तैयार हो जाएगी।

डिज़ाइन, शेप और किसी भी निर्जीव वस्तु से आप इसमें कार्टून गेम वीडियो बना सकते हो, इसके अलावा इसमें बैकग्राउंड भी काफ़ी सारे मिल जाते है। गूगल प्ले स्टोर से इसको 5 लाख से ज़्यादा लोगो ने डाउन लोड किया है।

Prisma3D Features:

  • 3डी ऑब्जेक्ट, 3डी मॉडल, 3डी लाइट और 3डी कैमरे में से बनाएं और चुनें
  • एक साथ कई 3डी मॉडलों का समूह बनाएं और डिज़ाइन करें
  • डिजिटल ड्राइंग, 3डी मूर्तिकला
  • 3डी वेक्टर ग्राफिक्स संपादन
  • 3डी बनावट और रंग डिज़ाइन करें
  • 3डी लोगो और 3डी परिचय के लिए 3डी Text बनाएं
App NamePrisma3D – Modeling, Animation
Size78 MB
Key FeaturesCreate 3D texts for 3D logos and 3D intros, 3D Mess Creator
App Install5 Million+
Star Rating3.9+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperPrisma3D
App LinkInstall Now

#8. 3D Mannequins

3D Mannequins App
3D Mannequins

3D Mannequins एक ऐसा ऐप है, जिसकी कार्टून वीडियो बनकर यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा छोटे बच्चों ने देखी है। इस ऐप में सभी होने वाली क्रिया 3D में दिखायी देती है।

इसके अलावा इसमें सिर्फ़ इंसान का हाथ का करेक्टर होता है, अथवा सभी करेक्टर बड़े जानवर और छोटे जानवर के होते है। इसके उड़ने वाले जानवर में तितलिया और मधु मक्खी आदि होते है।

जानवर की वीडियो यूट्यूब पर बच्चे बहुत ज़्यादा देखना पसंद करते है, इसी वजह से भी इस ऐप को डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप में आपको गिनेचुने बॉडी पार्ट्स के करेक्टर भी मिल जाएँगे।

3D Mannequins Features:

  • ड्रेगन, वायवर्न्स, असैन ड्रेगन, यूनिकॉर्न, ग्रिफिन और वेयरवोल्फ
  • पुरुष हाथ, महिला हाथ, देवदूत पंख, और दानव पंख
  • लेडीबग, प्रेयरिंग मेंटिस, ब्लू मॉर्फो बटरफ्लाई, और मोनार्क बटरफ्लाई
App Name3D Mannequins
Key FeaturesFantasy Creatures, Body Parts, Insects, Adjust Camera Zoom
Size48 MB
App Install500 K+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App Developer3D Mannequins
App LinkInstall Now

#9. Dolltoon – Character Maker

Dolltoon Cartoon maker App
Dolltoon

डोल्टून करैक्टर मेकर में आप किसी भी तरह के करैक्टर को क्रिएट कर सकते है। उसमे दिये गये उसका ब्राइडल कर सकते है, जैसे बाल, मूछ, चश्मा आदि।

जिस तरह से आप स्नैपचैट में अपने अवतार को क्रिएट करके उसको अपना हुबहू हमशकल बनाते है। उसी तरह इस ऐप में अवतार को भी क्रिएट कर सकते है।

ये ऐप सिर्फ़ करैक्टर बनाने के लिए ही नहीं कार्टून क्रिएट भी काफ़ी अच्छा करता है। इसको गूगल से 1लाख से ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, इसके अलावा इसकी रेटिंग ज़्यादा अच्छी दिखायी गई है।

Dolltoon Features:

  • चरित्र निर्माता और निर्माता
  • शैली विकल्प एक चरित्र निर्माता और एक कार्टून निर्माता बनें
  • अवतार मज़ा डॉलटून का सामाजिक मज़ा फ़ोटो बनाने और भेजने तक ही सीमित नहीं है
  • डॉलटून के साथ कोई भी प्रसिद्ध पात्र बनें
  • आप अपनी गैलरी से अपने चरित्र निर्माण में उपयोग करने के लिए पृष्ठभूमि का चयन कर सकते हैं
App NameDolltoon – Cartoon Creator
Size29 MB
Key FeaturesAvatar Customization, Character Maker and Creator
App Install1 Million+
Star Rating4.3+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperColossal Entertainment
App LinkInstall Now

#10. Stick Nodes

Stick Nodes App
Stick Nodes

स्टिक नोड्स एक मेक जोक कार्टून जैसा बनाने वाला ऐप ही है, लेकिन इसमें करैक्टर को अलग तरह से दिया जाता है। जो मेक जोक ऐप से अलग होता है।

इस ऐप का नाम इसके करैक्टर को के नाम पर रखा गया है, स्टिक के करैक्टर इसमें 30 हज़ार से ज़्यादा दिये गये है। इसके अलावा कोई भी इमेज को ऐनिमेट में भी बदला जा सकता है।

इस ऐप की सबसे अच्छी खूबिया ये है, इसमें इतने सारे फीचर दिये गये है। जो हर कार्टून बनाने वाले ऐप में नहीं दिये जाते, इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से इसको 10 लाख से ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड भी किया है।

Stick Nodes Features:

  • छवियों को आयात और चेतन भी करें
  • स्वचालित अनुकूलन योग्य फ़्रेम-ट्वीनिंग, अपने एनिमेशन को आसान बनाएं
  • फ्लैश में “वी-कैम” के समान, दृश्य के चारों ओर पैन/ज़ूम/घूमने के लिए एक सरल कैमरा
  • टेक्स्टफ़ील्ड आपके एनिमेशन में आसान टेक्स्ट और भाषण की अनुमति देता है
  • अपने एनिमेशन को महाकाव्य बनाने के लिए सभी प्रकार के ध्वनि प्रभाव जोड़ें
  • वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए 30,000 से अधिक स्टिकफिगर
App NameStick Nodes: Stickman Animator
Size42 MB
Key FeaturesAdd all kinds of sounds effects to make your animations epic.
App Install10 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperForTheLoss Games
App LinkInstall Now

#11. Chroma Toons – Make Animation

Chroma Toons Maker Animations
Chroma Toons

क्रोमा टूंस ऐप भी अपने फीचर को लेकर काफ़ी ज़्यादा चर्चित ऐप है, इस ऐप से आप कार्टून स्टोरी वीडियो बना सकते है। तथा इस ऐप से काफ़ी ज़्यादा लोग कार्टून वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करते है।

इसकी ख़ासियत एक ये भी है, इस ऐप में आप फुल हाई क्वालिटी में वीडियो को सेव करके उसमे अपनी वॉइस जोड़ सकते है। साथ अलग अलग तरह के फनी करैक्टर को भी चुन सकते हो।

एक लाख से ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ये ऐप बेशक कम बार डाउनलोड किया गया हो, मगर खूबिया की वजह से ज़्यादा चर्चित ऐप एक ये भी माना जाता है।

Chroma Toons Features:

  • सिंपल टच एंड प्ले इंटरफ़ेस
  • कस्टम आईके एनिमेशन बनाने के लिए कीफ़्रेम एनीमेशन सिस्टम
  • ऑडियो टाइमलाइन के अनुसार ऑडियो को तरंगरूप और चेतन दृश्य के रूप में आयात करे
  • एसपी अक्षर जिगल बोन और टर्नटेबल हेड्स/बॉडी का समर्थन करते हैं
  • वेबसाइट से कीकोड का उपयोग करके विशेष गैर-मानवीय कार्टून चरित्रों को आयात करें
  • कणों का प्रभाव जैसे बारिश, धुआं आदि
App NameChroma Toons – Make Animation
Size40 MB
Key FeaturesParticles Effects like Rain, Smoke, Select Multiple Characters Etc
App Install1 Million+
Star Rating3.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperMoboapp studio
App LinkInstall Now

कार्टून विडियो ऐप्स से जुड़ी सवाल

अब तक तो आपने ऊपर बहुत सारे सबसे अच्छा कार्टून बनाने वाले ऐप्स के बारे में जान लिया और सीख लिए। अब जानते है कुछ उन से जुड़ी सवाल और उनके जवाब।

कार्टून वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

कार्टून विडिओ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप ट्विनक्राफ्ट माना जाता है, क्युकी इसकी डोनलोडिंग संख्या भी काफी ज्यादा है।

अपनी फोटो से कार्टून कैसे बनाएं?

कोई भी ऐप मे अपनी अपनी फोटो को जोड़े, उसके बाद कोई कार्टून करेक्टर को चुन कर फोटो पर लगा दे। इस तरह से आपकी फोटो का कार्टून बन जाएगा।

क्या कोई फ्री कार्टून ऐप है?

सभी फ्री ऐप होते है, लेकिन कुछ ऐप ऐसे होते है। जो केवल 3 या 4 दिन के लिए फ्री प्रयोग होते है, उसके बाद उनकी सुविधा को लेना पढ़ता है।

Smartphone से Cartoon Video कैसे बनाएं?

स्मार्टफोन से कार्टून विडिओ बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन वाला कार्टून विडिओ बनाने वाला ऐप को इनस्टॉल करना होगा।

3D कार्टून वीडियो कैसे बनाते हैं ?

किसी भी तरह का कार्टून वीडियो बनाने के लिए कोई ना कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे विडियो को एडिट करने के लिए एडिटर ऐप्स का इस्तेमाल होता है. फिर उस ऐप्स में आप कार्टून विडियो आसानी से बना सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

कार्टून विडएओ बनाने के लिए आप इन सभी ऐप को लैपटॉप मे भी प्रयोग कर सकते है। क्युकी लैपटॉप मे अलग अलग फाइल को सही जगह से उठा कर उसमे ऐड करने मे आसानी होती है। लेकिन जबसे अच्छे अच्छे स्मार्टफोन आए है, तो आप कुछ भी काम उनसे कर सकते है।

दोस्तों यकीनन Cartoon Banane Wala Apps के बारे मे पढ़कर आप बहुत कुछ जान गए होंगे। क्युकी ये सभी ऐप फ्री है, तो बेझिझक आप इनसे कार्टून विडिओ बना कर यूट्यूब पर या इंस्टाग्राम पर पब्लिश कर सकते हो।

अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करके इसकी जानकारी उनको दे सकते है। अन्यथा आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज ड्रॉप कर सकते है।

3/5 - (2 votes)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment