VivaCut Video Editor App Kya Hai?

हैलो दोस्तों आज मै बहुत मशहूर विडिओ एडिटिंग एप के बारे मे आपको बताने वाला हूँ, जो VivaCut Video Editor के नाम से जाना जाता है। इसके शानदार फीचर आपको बेहद पसंद आने वाले है।

इसका प्रयोग विडिओ को बेहतरीन बनाने और प्रोफेशनल एडिटर मास्टर बनने के लिए किया जाता है। आजकल लोग सोशल मीडिया पर जो भी विडिओ डालते है।

विडिओ मे जो भी काम होता है वो सारा एडिटिंग का कमाल होता है। पहले लोग KineMaster App का प्रयोग करते थे, फिर VN Video Edting App का करने लगे।

लेकिन सब अपने नजरिए से अच्छे एप है, ऐसा ही VivaCut विडिओ एडिटिंग एप है। जो की काफी शानदार ओर अद्भुत जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी काम है।

तो आज मै विवाकट विडिओ एडिटिंग के बारे मे आपको जरूरी जानकारी दूंगा, साथ ही इसके वो फीचर जो एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। और आप इसको किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है।

विवा कट ऐप क्या है

VivaCut Video Editor एक मोबाइल ऐप है। जो विडियो एडिटिंग के लिए बनाया गया है। ये एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। VivaCut App आपको कई तरह का विडियो एडिटिंग टूल्स और features प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने वीडियोस को एडिट करके उन्हें प्रोफेशनल और रोमांचक तरीके से बदल सकते है।

इनस्टॉल संख्या100M से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.5+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु1.3M+ Reviews
डेवलपर का नामEveyone.
इसके टॉप फीचरVideo Collage, Slide Show, Glitch Effects

इस एप को 4.5 स्टार रेटिंग्स दि गई है, ओर दस लाख से ज्यादा इसको रिव्यू दिया गया है। तो इसी से मालूम होता है, ये एप कितनी ज्यादा मशहूर ओर दमदार है।

Vivacut App Kaise Install Kare?

VivaCut App इतना पोपुलर बन चुका है की उसको किसी भी डिवाइस यानि Android या iOS जैसे डिवाइस मे आसानी से प्रयोग कर सकते है। इसको इनस्टॉल कुछ इस तरह कर सकते है।

Android डिवाइस के लिए ये प्रोसेस को पूरा करेंगे:

  1. आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
  2. सर्च ऑप्शन मे आकर VivaCut App को खोजे।
  3. सर्च रिज़ल्ट्स में आपको ओर भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन विवाकट एप को ही चुने।
  4. एंड्रॉयड डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 113 MB की मिल जाएगी।
  5. Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
  6. कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।

आईफ़ोन के लिए इस प्रोसेस का प्रयोग करेंगे:

  1. ऐप स्टोर ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में जाकर “VivaCut” एप को खोजे।
  3. इसी तरह आपके सामने विवाकट निकल कर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  4. ऐसे ही iOS डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 193.7 MB की मिल जाएगी।
  5. Get” बटन पर क्लिक करें।
  6. कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

कुल मिलकर इसको इंस्टॉल करना बेहद आसान है, अथवा आप इसको गूगल क्रोम से भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।

VivaCut Video Editor App के फ़ायदे क्या है?

विवाकट विडिओ एडिटर के फायदे अनगिनत है, इसके सभी फायदे वो सभी ऐप को टक्कर देते है। जो आजकल इंटरनेट पर काफी चर्चित है।

इस ऐप की खासियत ये भी है, आप इससे कम्बाइन विडिओ भी बना सकते हो, एक साथ दो विडिओ क्लिप्स को भी बना सकते हो। साथ ही इसमे प्रोफेशनल विडिओ एडिटिंग के टूल्स अलग से दिए गए है।

विडिओ की स्पीड को उसके सेकंड के हिसाब से सेट भी कर सकते हो, इसमे जो ऑप्शन है वो हर एप के अंदर मोजूद नहीं होते। इसके साथ आप अपनी विडिओ एडिटिंग स्किल भी अच्छी कर सकते है।

प्रोफेशनल विडिओ एडिटिंग फीचर:

ग्रीन स्क्रीन: अगर आपको विडिओ के बैकग्राउन्ड को जोरदार कुछ अलग हटके बनाना होता है तो बिना ग्रीन परदे के इसमे ऑप्शन दिया गया है ग्रीन स्क्रीन इससे आप बैकग्राउन्ड को सुधार सकते है।

किफ़रेमम एनिमेशन: विडिओ मे आप Keyframe का प्रयोग कर सकते है, साथ ही उसमे मास्क को चेंज कर सकते है। इसमे आपको बहुत सारे अतिककेर भी मिल जाएगा साथ ही Aesthetic विडिओ का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

कोई भी म्यूजिक क्रीऐट करे: इसके अंदर अपना कोई पसंदीदा म्यूजिक भी बना सकते हो, साथ ही उसके यूनीक फ़िल्टर भी आप क्रीऐट कर सकते हो।

विवाकट बेस्ट विडिओ एडिटिंग एप सारे फीचर:

मूलती लैअर टाइमलाइन: इस विडिओ एप मे ओवर्ले एक अलग तरीके से काम करता है, इसके अंदर विडिओ कोई भी भाग को ज़ूम करके उसका एकदम साफ सुथरा कर सकते है।

डूप्लकैट ओर मोडीफाइ स्टाइल: इसके अंदर अलग अलग वराइटी के फॉन्ट, एमोजी, कलर, ओपैसटी, स्ट्रोक, ये सब विडिओ के अंदर लिए जाने कुछ खास टूल है।

विडिओ अजस्ट्मन्ट: ये फीचर तो लगभग सभी एप मे मिल जाता है, जिसके अंतर्गत वो सारे टूल्स आते है। जिससे विडिओ के कलर बैकग्राउन्ड कलर विडिओ की क्वालिटी के लिए भी काम करता है।

ग्लिच विडिओ इफेक्ट: ये काफी शानदार इफेक्ट है जो सभी एप के अंदर नहीं होता, ये किस तरह काम करता है। ये विडिओ मे इस तरह से दिखाई पड़ता है। जिससे विडिओ ऐसे लगे की विडिओ मे कोई खराबी है।

VivaCut विडिओ एडिटिंग एप के कुछ ही फीचर को मैंने यहाँ दर्शाया है, ओर ये वो टूल्स है जिससे विडिओ आसानी से एडिट भी हो जाएगी ओर शानदार भी दिखेगी।

VivaCut Video Editor app बेसिक से लेकर प्रोफेशनल तक के विडियो एडिटर्स के लिए सूटेबल हो सकता है. इसमें कमाल का यूजर इंटरफ़ेस और कई एडवांस्ड एडिटिंग features होते हैं, जो विडियो एडिटिंग को आसान और एन्जोयाब्ले बनाते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको VivaCut Video Editing App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की आज का ये आर्टिकल आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा।

इसी तरह इस ब्लॉग पर हर दिन अलग अलग सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताया जाता है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About VivaCut App

क्या विवाकट फ्री में इस्तेमाल कर सकते है?

विवाकट को फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है, तथा इसके प्रोफेशनल विडिओ एडिटिंग टूल्स का भी आप लुत्फ उठा सकते है।

क्या विवाकट में ऑडियो और विडियो को अलग अलग एडिट कर सकते है?

VivaCut के अंदर ये ऑप्शन ही एक शानदार तरीके से काम करता है, इससे आप विडिओ को भी अलग तरीके से एडिट कर सकते है। ओर औडियो को भी अलग एडिट कर सकते है।

विवाकट में वॉटरमार्क कैसे हटाए?

विवाकट मे वाटरमार्क हटाने के लिए आपको प्रीमियम सुविधा लेनी होगी, लेकिन आप इसको अगर गूगल क्रोम से इनस्टॉल करके प्रयोग करेंगे तो आपको उसमे वाटरमार्क नहीं मिलेगा।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment