9+ Best AI Video Generators | एआई विडियो कैसे बनाए

क्या आप भी विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बोर हो गए है? या टाइम ज्यादा लग रहा है और AI Video Generator वेबसाइट की तलाश में है। तो बिलकुल सही जगह पर आ चुके है।

दोस्तों आज कल इंटरनेट पर एआई ने धूम मचाई हुई है, जिससे लोग अपनी विडिओ या कोई भी विडिओ मे बिना बोले ही उसे पूरी तरह से कम्प्लीट ऑटोमैटिक एडिट करके इंस्टाग्राम और फेसबूक पर अपलोड करते है।

इसके अलावा कुछ हल्की फुलकी एडिट करने के लिए भी एआई का इस्तेमाल करते है, इंटरनेट पर एआई की बेस्ट विडिओ जेनरैट वाली वेबसाईट मोजूद है, जिनका वर्णन हम इस पोस्ट मे कर रहे है।

अगर आप AI Video Generators से संबंधित की जानकारी को खोज कर हमारी वेबसाईट द्वारा इस लेख पर आए है, तो इस जानकारी को पूर्ण रूप से जरूर पढे।

AI Generated वीडियो क्या है?

AI जनरेटेड वीडियो एक ऐसी तकनीक है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके वीडियो बनाए जाते हैं। ये वीडियो कंप्यूटर जनरेटेड होते हैं न कि किसी रियल कैमरे से रिकॉर्ड किए गए, AI एल्गोरिदम्स का उपयोग करके इन वीडियो में लोगों, स्थानों या घटनाओं को सिम्युलेट किया जाता है।

उदाहरण के लिए, एक AI एल्गोरिदम को केवल टेक्स्ट इनपुट दिया जा सकता है और वह उस टेक्स्ट के आधार पर एक वीडियो जनरेट कर सकता है।

AI जनरेटेड वीडियो का उपयोग कला, मनोरंजन, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में किया जा सकता है। हालांकि इनके संभावित मिसयूज को लेकर भी चिंताएं हैं।

AI जनरेटेड वीडियो की तकनीक में तेज़ी से प्रगति हो रही है, इन वीडियो को बनाने के लिए आमतौर पर generative adversarial networks (GANs) जैसे डीप लर्निंग मॉडल का उपयोग किया जाता है।

एआई विडियो बनाने का फायदे

जब हम विडियो बनाते है तो सबसे पहले अच्छा अच्छा सेटअप चाहिए होता है। फिर सबसे अच्छा विडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर चाहिए होता है। इसके बाद कोई अच्छा सा ऑफलाइन या ऑनलाइन विडियो एडिटिंग की जरुरत पड़ती है।

लेकिन एआई विडियो जनरेटर वेबसाइट से इन सभी चीजों की जरुरत ही नहीं पड़ती है। आपको केवल टेक्स्ट इनपुट करना होता है। जिस तरह का आपको Video Generate करवाना हैं।

इसके अलावा एआई बहुत कम समय में वीडियो बना सकता है जो मैनुअल वीडियो प्रोडक्शन की तुलना में सस्ता भी होता है और मैनुअल विडिओ बनाने मे काफी समय भी लगता है।

इसके अलावा एआई एल्गोरिदम्स वीडियो को कस्टमाइज करने की ज्यादा से ज्यादा क्षमता प्रदान करता है, इतनी ही नहीं एआई विडिओ Genarator से आप एक बार काफी विडिओ को जेनरैट कर सकते हो।

आने वाले समय मे एआई का विडिओ बनाने के लिए बहुत ज्यादा क्रैज़ होगा, यदि आप एआई विडिओ को जेनरैट करना चाहते है, तो हमारे द्वारा लिखी गई एआई की वेबसाईट को जरूर देखे।

Best AI Video Generators

दोस्तों आप जानते है की सबसे अच्छा AI Video Generators वेबसाइट कौन सा है। जिसको इस्तेमाल करना चाहिए। जिसके लिए यहाँ पर 9 बेस्ट एआई विडियो जनरेटर का लिस्ट दे रहा हूँ:

1. Synthesia

Synthesia AI Video Generator
Synthesia AI Video Generator

दोस्तों Synthesia एक एआई विडिओ जनरेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके अंदर आप आसानी से विडिओ को ऑटोमैटिक जेनरैट कर सकते हो, इसके अंदर अलग अलग फीचर के लिए मैनुअल टूल का उपयोग भी कर सकते हो।

इसके अलावा इसमे कोई टेक्स्ट स्क्रिप्ट जोड़ कर लाइफलाइक विडिओ को कुछ ही सेकंड मे बनाया जा सकता है, इतना ही नहीं इसमे अलग से मानव आवाज का फीचर भी दिया गया है।

जिस भी आवाज मे अपनी विडिओ को रिकार्ड करना चाहते है, तो उसमे विकल्प चुन सकते है, इतना ही नहीं उसके लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करके टेक्स्ट द्वारा लिख सकते है।

2. DeepBrain AI

DeepBrain AI
DeepBrain AI

दोस्तों DeepBrain AI भी एक कमाल एआई विडिओ जनरेटर है। जिसके अंदर अपने कंटेन्ट को कुछ ही पल मे तैयार किया जा सकता है, इतना ही नहीं आप अपनी पर्सनल विडिओ को इससे जेनरैट आसानी से कर सकते है।

DeepBrain AI की सबसे खास बात ये है, की ये हाई क्वॉलिटी वीडियो जनरेशन – 4K से लेकर 8K तक का कंटेन्ट विडिओ आसानी से जेनरैट कर सकता है, इसके अलावा इसमे कस्टम स्क्रिप्ट का भी आप प्रयोग कर सकते है।

इसके अलावा फोटो को स्पीच मे बना सकता है, इसके अंदर काफी ज्यादा मानव के फीचर दिए गए है, जिन्हे आप चुनकर अपनी विडिओ मे लगा सकते है।

इसमें आप फ्री में अकाउंट बनाकर विडियो generate कर सकते है। जिसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की भी जरुरत नहीं है।

3. HeyGen

HeyGen AI भी काफी ज्यादा अच्छा AI Video Generator है, इसके अंदर भी आप कुछ ही पल मे अपने बनाई गई टेक्स्ट स्क्रिप्ट से विडिओ को आसानी से ऑटोमैटिक तैयार कर सकते है।

इसके अंदर आसान अंग्रेजी भाषा से भी स्क्रिप्ट को लिख सकते है, अन्यथा कोई भी भाषा मे विडिओ के कंटेन्ट को जेनरैट कर सकते है, अथवा HeyGen एक ऑटोमैटिक स्क्रिप्ट जनरेटर भी है।

इसके अंदर कोई भी आवाज या सॉन्ग को डाल कर किसी भी सेलिब्रिटी की आवाज मे डब किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल पर इसकी वेबसाईट पर जाकर से आसानी से कर सकते है।

इसकी भी यह खास बात है की इसमें भी बिना क्रेडिट कार्ड के अकाउंट बना सकते है, और विडियो एआई बना सकते है।

4. Pictory

Pictory for Content Marketers
Pictory for Content Marketers

Pictory एक हाई क्वालिटी एआई विडिओ को आसानी से जेनरैट कर सकता है, इतना ही नहीं विडिओ का कंटेन्ट भी आपको सजेस्ट कर सकता है, इसके अंदर विडिओ के कंटेन्ट सजेस्ट करने के लिए फीचर भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमे अपनी हिन्दी को अग्रेजी मे कन्वर्ट करके स्क्रिप्ट तैयार करके विडिओ को जेनरैट कर सकते है, ये विडिओ को काफी ज्यादा हाई क्वालिटी मे जेनरैट करने के लिए सक्षम है।

इसके फीचर की बात करे अगर तो इसमे फोटो रियल वीडियो quality, ऐनीमेशन, वीएफएक्स और साउंड डिजाइन को विडिओ मे लगा सकते है।

5. Elai

दोस्तों Elai भी एक एआई विडिओ क्रीऐशन प्लेटफॉर्म है, जिसमे आप अपना अकाउंट को साइन अप करके, इससे जुड़कर आसानी से किसी भी विडिओ को जेनरैट कर सकते है, इसमे विडिओ एडिटिंग टूल का इस्तेमाल एआई द्वारा किया जा सकता है।

इसके अलावा औडियो की कोई भी आवाज को भी आसानी से जेनरैट किया जा सकता है, इतना ही नहीं इसमे काफी मात्रा मानव की आवाज वाले फीचर भी दिए गए है, जिन्हे आप अपने विडिओ के कंटेन्ट पर लगा सकते है।

Elai विडिओ को हाई क्वालिटी मे जेनरैट करने भी ज्यादा सक्षम है, इतना ही नहीं आप इसके अंदर 4k क्वालिटी की विडिओ को भी आसानी से जेनरैट कर सकते है।

6. Lumen5

दोस्तों Lumen5 भी एक जबरदस्त एआई जनरेटर है, जिसके अंदर आप किसी भी तरह का विडिओ कंटेन्ट जेनरैट कर सकते हो, इसमे अंदर विडिओ मे होने वाली ऐक्टिविटी के लिए सभी टूल अलग अलग दिए गए है।

इसके यूजर ज्यादा अपने ब्रांड का प्रमोशन या कोई भी बिजनेस विडिओ को जेनरैट करने के लिए इसका उपयोग करते है, क्युकी इसके अंदर काफी सारे टेम्पलेट भी दिए गए है, जिनमे से आप एक विकल्प बनाकर कोई भी चुन सकते है।

इसके अंदर वॉयसओवर और सबटाइटल जोड़ने का विकल्प भी शामिल है, अथवा इसमे फ्री मीडिया लाइब्रेरी भी दी गई है, इसमे आप विडिओ को 4k मे आसानी से जेनरैट कर सकते है।

7. InVideo

InVideo एक AI-पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है जो यूजर को टेक्स्ट से लेकर फुल-फ्लेज्ड वीडियो तक बनाने देता है, मैनुअल विडिओ एडिटर मे फुल-फ्लेज्ड वीडियो को बनाना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है।

इसके अंदर विडिओ को जेनरैट करने के लिए ड्रैग एण्ड ड्रॉप इंटरफेस दिया गया है, जो बहुत ज्यादा आसानी होता है, इसके अलावा 1 मिलियन+ हाई-क्वालिटी स्टॉक मीडिया इसके अंदर आप उपयोग कर सकते है।

इसमे आसानी से विडिओ को जेनरैट करने के साथ आप विडिओ को किसी भी रेसोल्यूशन मे सेव कर सकते है, इतना ही नहीं InVideo 15 से ज्यादा भाषा का समर्थन करता है।

8. VEED

दोस्तों VEED ऑनलाइन विडिओ एडिटर के साथ साथ एक एआई विडिओ जनरेटर भी है, जिसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए भी आप एआई का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

इसके अंदर विडिओ को एडिट करने के लिए काफी सारे फीचर दिए गए है, जैसे ट्रिम, कट, फ़िल्टर, ट्रांज़िशन जैसे बेसिक एडिटिंग टूल्स इसमे शामिल किए गए है, इसलिए ऐसा दिया गया है, यदि आप एआई विडिओ जेनरैट नहीं कर सकते।

तो आप अपनी इच्छानुसार विडिओ को मैनुअल एडिट कर सकते है, इसमे औडियो के लिए भी काफी सारे फीचर दिए गए है, जैसे  बैकग्राउंड ऑडियो, वॉयसओवर को जोड़ सकते है।

9. Colossyan

दोस्तों Colossyan भी एक AI Video Generator प्लेटफॉर्म है, जिसके अंदर यूजर अपने फोटो और विडिओ को टेक्स्ट स्क्रिप्ट से आसानी से जेनरैट कर सकते है, उसमे कोई भी आवाज को उसमे लगा सकते है।

इसमे आप  साधारण अंग्रेजी में टेक्स्ट इनपुट को लिख सकते है, जिससे बस विडिओ को जेनरैट करने के लिए अपनी स्क्रिप्ट को लिखना होता है, उसके बाद इसमे सभी काम एआई ही करता है।

यदि आपके पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है, तो आप इसके एआई स्क्रिप्ट जेनरैट का उपयोग कर सकते है, इतना ही नहीं उसमे मानव आवाज को लगा सकते है, और सबसे खास बात इसकी ये विडिओ को 4k क्वालिटी मे आसानी से जेनरैट कर सकते है।

आज का आखिरी बातें

दोस्तों आप जान गए होंगे AI Video Generators किस तरह से काम कर सकते है, इतना ही नहीं इसमे दिए गए फीचर को भी आप जान गए होंगे, ये सभी विडिओ जनरेटर हाई क्वालिटी मे विडिओ को जेनरैट करने की क्षमता रखते है।

इतना ही नहीं 4k के साथ आप 8k मे भी विडिओ को जेनरैट कर सकते है, इसके अलावा आप इनका प्रयोग करने के लिए गूगल या गूगल क्रोम पर जाकर आसानी से कर से कर सकते है।

इसी तरह से आप लोग बोलने वाला अवतार भी बना सकते है। जिसके लिए इन्ही वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

उम्मीद है, दोस्तों आपको AI Video Generators की जानकारी को पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट मे आपको इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ, यदि ये पोस्ट अच्छा लगा तो दोस्तों शेयर जरूर करे।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment