Video Banane Wala Apps | 20 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और साझा करने का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वीडियो बनाने वाला ऐप्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की दुल्हन बना दी हैं। Video Banane Wala Apps न केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए हैं, बल्कि व्यापार और सामाजिक मीडिया के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं। इन ऐप्स की मदद से उपयोगकर्ता आसानी से नए, रोचक और स्वच्छ वीडियो बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों और अन्य सामुदायिक मीडिया पर साझा कर सकते हैं।

दोस्तों आज का यह टॉपिक उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है जो अपने Mobile से Youtube Video, Short Video, या TikTok & Insta Reals बनाने के लिए Videos Edit करना चाहते हैं क्योंकि यहां मैं आपको कुछ शानदार 20 Video Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हूं।

आपको बता दूँ की आज से कुछ साल पहले विडियो को एडिट करने के लिए Computer या लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता था क्युकी मोबाइल से विडियो एडिट करने वाला ऐप्स शानदार Features के साथ नहीं आता था।

लेकिन इस Technology के दौर में Smartphone उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत सारे ऐसे Apps मिल जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी तरह का Professional Video बनाया जा सकता है।

वैसे PlayStore में जाने के बाद Video Editor सर्च करने पर 50 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिल जायेगा लेकिन आज की इस पोस्ट में सिर्फ 20 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स जो बहुत सारे Youtubers इस्तेमाल करते है वही आज बताने जा रहा हूँ।

विडियो एडिटिंग ऐप्स क्या होती है?

Video Editing App क्या है? वीडियो एडिटिंग ऐप्स एक प्रकार का सॉफ़्टवेयर है जिसे आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप्स आपकी वीडियो को रूपांतरित करने, वीडियो को कट करने, वीडियो में फ़िल्टर और इफ़ेक्ट जोड़ने और वीडियो में गति लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

विडियो एडिटर ऐप में कौन से फीचर होने चाहिए?

कुछ Features जैसे की Split & TrimSpeed ControlAudio AdjustmentAnimation इत्यादि के बगैर हम एक Quality Video नहीं बना सकते। क्योंकि आज के ज़माने में High Quality और Creative Videos ज्यादा Trend कर रहे हैं। इसलिए अब पुराने Video एडिटिंग Features से बिलकुल भी वायरल नहीं हो सकते।

आपके Video Maker में किसी भी हाल में नीचे दिए Features होने चाहिए:

  • Chroma Key (कोई भी बैकग्राउंड लगाने के लिए)
  • Portrait Aspect Ratio (9:163:4 etc.)
  • Photo से Video बनाने की Feature
  • Copyright Free Music Library
  • Stylish Video Slideshow
  • High Resolution Export (HD & FHD)

आप एक बार ज़रूर Check करिए, क्या आपके पसंदीदा Video Editing App में इस तरह के Features मौजूद हैं। अगर नहीं तो आप हमारे लिस्ट में से सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला ऐप्स इनस्टॉल करिए।

20 Best Video Banane Wala Apps

दोस्तों वैसे तो वीडियो बनाने के लिए ऐप्स आपको बहुत सारे Playstore पर मिल जायेंगे लेकिन उसमे कुछ ही बेसिक तरीके से एडिट कर सकते है, क्युकी उन सभी ऐप्स में ज्यादा फीचर नहीं होते है।

लेकिन मैंने यहाँ आपकी जरुरत को जानकर एक विडियो क्रिएटर के तौर पर पड़ने वाली सभी बेस्ट विडियो एडिटिंग Features को पता करके आपके लिए के 20 Best Video Banane Wale Apps बारे में बताया है।

1. KineMaster – Video Banane Wala Apps

Kinemaster Video Editing App With Features

KineMaster, एक प्रसिद्द विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. ये एक पावरफुल टूल है जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन पर हाई-क्वालिटी वीडियोस एडिट कर सकते है।

किनेमस्टर अपने ब्यूटीफुल इंटरफ़ेस और प्रभावी एडिटिंग features के लिए मशहूर है। इसका इस्तेमाल आसान है और इसमें कई एडवांस एडिटिंग आप्शन है जो आपके वीडियोस को प्रोफेशनल फील देते है।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesChroma Key, 4K Export, Reverse, Slow-Mo, Real-time Voiceover
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Chromebook
App DeveloperKineMaster Corporation

KineMaster की कुछ बेहतरीन Features

kinemaster के कुछ खास फीचर्सफ़ात जो इस ऐप को दुसरे विडियो एडिटिंग ऐप्स से अलग बनाते है. नीचे दिए गए कुछ फीचर्स:

  1. Multiple Layers: आपको multiple विडियो लेयर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जिससे आप अलग-अलग विडियो क्लिप्स, इमेजेज, स्तिच्केर्स, और टेक्स्ट्स को एक साथ ऐड कर सकते है।
  2. Real-Time Recording: इस ऐप में रियल-टाइम रिकॉर्डिंग का फीचर्स है, जिससे आप अपने वीडियोस को एडिट करते समय लाइव रिकॉर्डिंग कर सकते है।
  3. Transition Effects: इस ऐप में अनेक प्रकार के transition effect उपलब्ध होते हैजैसे की फेड, स्लाइड, वाइप, और dissolve. आप इन इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने वीडियोस को smooth और प्रोफेशनल लुक दे सकते है।
  4. Audio Tools: KineMaster में ऑडियो को भी एडिट करने के लिए टूल्स होते है. आप बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड एफ्फेट्स, और voiceovers को जोड़ कर सकते है और उन्हें कस्टमाइज करके विडियो के साथ Sync कर सकते है।
  5. Instant Preview: इस ऐप में इंस्टेंट प्रीव्यू का आप्शन है, जिससे आप अपने विडियो को हर एक change को immediately देख सकते है और उसमें जरुरी modifications कर सकते है।

इस ऐप्स को आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं, जहाँ 100M+ इनस्टॉल इसकी हैं, और rating 4.4 की हैं.

KineMaster एक प्रसिद्द और प्रभावी विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है जो आपके मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध है. इसके कुछ खास फीचर्र और यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस की वजह से, यह एक अच्छा चुनाव है।

2. PowerDirector – एक बेहतरीन ऐप

PowerDirector Video Editing App With Features

PowerDirector एक प्रमुख वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको High-Quality वाले वीडियो बनाने में मदद करता है। यह एक सर्वाधिक पूर्णता वाला और प्रदर्शनकारी ऐप है जिसका उपयोग उद्योग में प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है। PowerDirector बहुत सारे फीचर्स, टूल्स और योग्यताएं प्रदान करता है जो वीडियो संपादन को आसान और रोचक बनाने में मदद करते हैं।

पावरडायरेक्टर ऐप वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसमें आप अपने पसंद के वीडियो को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में आप स्लो मोशन वीडियो को संपादित कर सकते हैं, साथ ही आप इसमें ग्रीन स्क्रीन वॉर वीडियो को भी अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं। वीडियो को 4K में एक्सपोर्ट करना भी संभव है, इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे वीडियो इफेक्ट्स भी मिलते हैं, जो आपके वीडियो में उपयोगी हो सकते हैं।

PowerDirector का बेहतरीन Features

  • PowerDirector को मोबाइल और कंप्यूटर दोनों मे इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें Intro बनाने का विकल्प उपलब्ध है।
  • इसमे एडिटिंग के कई सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिलते है जिससे High Quality वीडियो बनाया जा सकता है।
  • Powerdirector मे Stabilizing का भी फीचर है जिससे किसी भी हिलती हुई वीडियो को Stabilize किया जा सकता है।
  • किसी भी वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा किया जा सकता है।
  • इसमें Slideshow Video बना सकते हैं।
  • हर Aspect Ratio मे वीडियो बनाया जा सकता है।
  • Voice Changer की मदद से किसी भी आवाज को बदला जा सकता है।
  • Powerdirector मे Chroma जैसे फीचर भी मिलते है जिससे किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है।
  • यह Mobile और Computer दोनों के लिए Available है।
Cost/PriceFree & Paid
Top Features4K Videos, Video Stabilizer, Voice Changer, Chroma-key
App Installs12 Crore+
Total Reviews1.7 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperCyberLink Corp.
Star Rating4.9+ Rating

इस विडियो एडिटर ऐप में भी कुछ खामिया है जैसे इसके फ्री वाले वर्शन में वॉटरमार्क नहीं हटा सकते, इसके लिए paid वाला प्लान खरीदना होगा। इसके अलावा पुराने और कम RAM वाले फ़ोन में स्लो और hang करता है इसी के साथ इसके फ्री प्लान में ADS दिखाई देते है।

3. Filmora GO

Filmora GO Video Editing App With Features

दोस्तों आपने कही ना कही filmora सॉफ्टवेर का नाम सुना ही होगा जो कंप्यूटर या लैपटॉप पे विडियो एडिट करने के लिए उसे होता है, जिसे WonderShare Company ने बनाया है। और यही कंपनी ने मोबाइल वालो के लिए Filmora Go नाम से ऐप बनाया है।

जो कंप्यूटर वाली फील देता है यानि जो मज़ा बड़ी स्क्रीन वाली कंप्यूटर पर विडियो को एडिट करने में मज़ा आता है वही मज़ा मोबाइल वालो के लिए है।

इसमें बेहतरीन features है जो एक प्रोफेशनल विडियो बनाने के लिए इस्तेमाल होता है जैसे – Video Effects, Music Library, Stickers, Trim & Cut और Transitions आदि।

Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesNon-Copyright Music, Video Effects, Stickers, Stylish Texts
App Installs5.2 Crore+
Total Reviews8.5 Lac+ रिव्यु
Star Rating4.7+ Rating
OS/PlatformiOS, Android, Desktop
DeveloperWondershare Technology Ltd.
Released onDec 14, 2015

FilmoraGo से Video Edting कैसे करे?

अगर आपको FilmoraGo app से video edting करने की सोच रहे हो और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको कुछ नीचे स्टेप बताने वाले हैं। उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल से video edting कर सकते हो तो चलेय एक- एक स्टेप को फॉलो करते है।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से FilmoraGo ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है।
  • ओपन करने वाली आपसे कुछ परमिशन लेगा तो उसे अलाव कर देना है।
  • उसके बाद video edit पर create new video पर click करना है।
  • अब हमें जो video edit करना है. उसे select करना होगा।
  • अब video पर click करना है उसके बाद gallary ओपन हो जायेगी।
  • अब हमें photo पर click करने से gallary की photos show होगा।
  • कब आप जिस फोटो से वीडियो बनाना चाहते हो उसे सेलेक्ट करने हैं
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे फिर सर देखने को मिल जाएगा जैसे बैकग्राउंड चेंज करने का यह थक डालने का हो सभी आप अपने हिसाब से कर सकते हो
  • तो साथीयो इस तरीके से आप FilmoraGo app से अपने वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।
  • सिलेक्ट करने के बाद use क्लिक करना होगा।

फिल्मोरा एक आसान उपयोग करने वाला, Full Features वाला वीडियो एडिटर है जिसमें शक्तिशाली टूल भरे हुए हैं। इस वीडियो संपादक के साथ, मीम्स बनाना, फ़ोटो, चित्र, संगीत, स्टिकर और साउंड इफ़ेक्ट के साथ एक वीडियो बनाना आसान और मजेदार है, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टिक टॉक, फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि के लिए वीडियो एडिट करना आसान है।

4. YouCut वीडियो एडिटर

YouCut Video Editing App With Features

YouCut ऐप एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस पर उपयोग करने की अनुमति देता है। इस ऐप की सहायता से आप वीडियो को कट, छांटने, एडिट कर सकते हैं, वीडियो में इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं, साउंड voice कर सकते हैं, संगीत डाल सकते हैं और अन्य वीडियो एडिट कार्य कर सकते हैं। यह एक आसान और उपयोग में आसान ऐप है जिसे वीडियो संपादन और साझा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

दोस्तों YouCut विडियो एडिटर ऐप उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जो अभी नय है और अभी एडिटिंग की जौरनी शुरुआत कर रहे है. क्या आप जानते हैं YouCut app का इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं वो भी watermark के बिना ही।

Cost/Price100% Free
Top FeaturesVideo Compressor, No Ads, No Watermark, Video Cutting & Trimming
App Installs10 Crore+
Total Reviews6.3 Million+
Star Rating4.6+ Rating
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.
Released onOct 15, 2014

YouCut Video Maker की प्रमुख विशेषताएं

  • इसमें बिना Copyright वाले Music Free में दिए गए हैं
  • यह बिना Ads और Watermark वाला Video Editing App है
  • YouCut में वीडियो के Size को कम कर सकते हैं
  • इस Application में आप Photo Slideshow बना सकते हैं
  • एक साथ कई Video को Merge कर सकते हैं
  • इसमें किसी भी Video को Cut और Trim कर सकते हैं
  • यह Photo se Video banane wala App है
  • Mast Video Editor & Video Maker
  • Video Merger & Video Joiner
  • Video Cutter & Video Trimmer
  • Video Splitter & Video Slicer
  • Video Speed Control
  • Photo Slideshow Maker
  • No ads when editing videos
  • Add Music to Video
  • Add Text to Video
  • Video Filters and FX Effects
  • Video Color Adjust
  • Change Video Aspect Ratio
  • Change Video Background
  • Video Compressor & Converter

कई बार ऐसा होता है की HD क्वालिटी वीडियो बनाने के चक्कर में वीडियो साइज काफी बड़ा हो जाता है लेकिन YouCut में आपको विडियो compressor मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप विडियोज को साइज कम कर सकते हैं।

जितने भी फीचर एक pro video editor में होते हैं लगभग वे सभी फीचर YouCut में भी मौजूद है। आप जो भी विडियो बनाते हैं उसका स्पीड (0.2x – 100x) भी कंट्रोल कर सकते हैं।

5. AndroVid – Video Editor & Photo Maker

AndroVid Video Editing App With Features

AndroVid Video Editor एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वीडियो एडिट के लिए कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग उपकरण की तरह काम करता है और वीडियो के साथ विभिन्न प्रकार के संपादन कार्य जैसे कट, ट्रिम, मर्ज, स्पीड कण्ट्रोल, वीडियो आउटपुट क्वालिटी बदलना, टेक्स्ट या स्टिकर जोड़ना, वीडियो पर साउंड जोड़ना आदि करने की सुविधा प्रदान करता है।

AndroVid वीडियो एडिटर बहुत ही उपयोगी और आसानी से समझने और उपयोग करने के लिए है। इसकी मदद से आप अपने वीडियो को और रुचिकर और अद्यतित बना सकते हैं, साथ ही इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भी तैयार कर सकते हैं।

AndroVid वीडियो एडिटर एप्लिकेशन प्रशंसा की जाती है क्योंकि इसके द्वारा वीडियो संपादन करना आसान हो जाता है और यह विभिन्न फ़ाइल को समर्थन करता है, जैसे MP4, AVI, WMV, MKV, 3GP, MP3 आदि। इसके साथ-साथ, यह वीडियो एडिट करने के लिए विभिन्न टूल और विशेषताओं का समर्थन करता है जो आपको एक पेशेवर वीडियो बनाने में मदद करते हैं।

यह ऐप उन लोगो के लिए बेहतर रहेगा जो टिक टोक, instagram, या youtube पर शोर्ट विडियो क्रिएट करते है। उनके लिए AndroVid विडियो एडिटर सबसे बेस्ट रहेगा।

यह विडियो एडिटर उस वक़्त से जब हमारे पास पहली बार एंड्राइड फ़ोन आया था और उस टाइम सिर्फ विडियो को कट करके दुसरे विडियो में जोड़ कर दूसरा विडियो बनाते थे।

उस वक़्त यह ऐप बहुत ज्यादा लोगो को पसंद आता था, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आज के समय में यह पुराना हो गया है। जी नहीं AbdroVid एडिटर में समय समय पर लोगो की जरुरत को समझ कर नया नया features अपडेट करता रहता है।

Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesSlideshow, Extract Audio, Video Compress, Reverse
App Installs5 Crore+
Total Reviews350K+
Star Rating4.0+ Rating
OS/PlatformAndroid
Released onNov 18, 2011
Last UpdatesMay 8, 2023
DeveloperFogosoft Ltd

AndroVid के सबसे अच्छे Features

  • Background Music का बदल सकते हैं
  • Video Cropping की सुविधा दिया गया है
  • इसमें Video के Audio को Extract किया जा सकता है
  • Video की Size को Reduce कर सकते हैं
  • Slow Motion Video बनाने की सुविधा दी गयी है
  • HD क्वालिटी मे Video को Save कर सकते हैं
  • विडियो फॉर्मेट को Convert कर सकते हैं
  • Video में आप अपना Watermark लगा सकते हैं
  1. वीडियो कट और ट्रिम: इस फीचर की मदद से आप वीडियो की किसी भी भाग को काट या ट्रिम कर सकते हैं।
  2. वीडियो मर्ज: इस विशेषता के द्वारा आप एक से अधिक वीडियो को मर्ज कर सकते हैं और उन्हें एक ही वीडियो में जोड़ कर सकते हैं।
  3. स्पीड कण्ट्रोल: यह फीचर आपको वीडियो की गति को बदलने की सुविधा देता है। आप वीडियो को धीमा या तेज कर सकते हैं।
  4. वीडियो आउटपुट क्वालिटी: इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप वीडियो की आउटपुट क्वालिटी को बदल सकते हैं, जिससे आप उच्च या निम्न रेजोल्यूशन में वीडियो तैयार कर सकते हैं।
  5. स्लो मॉशन एफेक्ट: यह फीचर आपको वीडियो में वाइव मॉशन एफेक्ट जोड़ने की सुविधा देता है।
  6. टेक्स्ट और स्टिकर: आप अपने वीडियो में टेक्स्ट या स्टिकर जोड़ सकते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को विशेष बना सकते हैं।
  7. वीडियो पर म्यूजिक जोड़ना: आप अपने वीडियो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं, जैसे संगीत, वॉयस ओवर, इफेक्ट्स आदि।

ये थे कुछ मुख्य फीचर्स जो AndroVid वीडियो एडिटर आपको प्रदान करता है। यह एप्लिकेशन आपको वीडियो एडिटिंग के लिए एक सरल और प्रभावी उपाय प्रदान करता है।

6. Video Guru – YouTube Video Banane Wala Apps

Video Guru Editing App With Features

Video Guru App एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको वीडियो बनाने और एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप एक प्रोफेशनल और आसान तरीके से वीडियो बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसमें अलग अलग तरह के टूल्स और एफेक्ट्स होते हैं जिनका उपयोग करके आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं। आप वीडियो को काट सकते हैं, फिल्टर लगा सकते हैं, संगीत या वॉइसओवर जोड़ सकते हैं, टेक्स्ट और अनुच्छेद जोड़ सकते हैं और विभिन्न वीडियो एफेक्ट्स और ट्रांजीशन्स का उपयोग कर सकते हैं।

वीडियो गुरु ऐप उपयोगकर्ताओं को वीडियो संपादन के लिए विभिन्न टूल्स प्रदान करता है और लोगो को अनुभव सुधारने के लिए एक आसान और इंट्यूइटिव इंटरफेस प्रदान करता है। इसका उपयोग वीडियो व्लॉग्स, सोशल मीडिया कंटेंट, कॉर्पोरेट वीडियोज़, प्रस्तुतियाँ, वीडियो स्लाइडशो, वीडियो एड्स आदि बनाने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोगकर्ता अपने मोबाइल या टैबलेट पर वीडियो एडिट कर सकता है और इसे आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकता है।

यह ऐप उपयोगकर्ताओं को वीडियो एडिट करने और उन्हें अपनी वीडियो बनाने की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करता है।

Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesNo Watermark, Video Compressor, Intro MakerCopyright Free Music
App Installs5.1 Crore+
Total Reviews2.52 Million+
Star Rating4.6+ Rating
Released onDec 18, 2017
Latest UpdatesMay 18, 2023
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.

Video Guru की दमदार Features

  • SLow Motion Video बनान संभव है
  • Background को Blur कर सकते हैं
  • Ratio को बदलने का Option है
  • HD Quality में विडियो Export किया जा सकता है
  • ढेरों FX Effects दिए गए हैं
  • Channel के लिए Intro बनाने की सुविधा है

Video Guru एडिटिंग ऐप में सबसे बड़ी कमी यह की आज के दौर में सभी लोगो को बैकग्राउंड change करना होता है और यह उसी वक़्त possible है जब किसी ऐप में Chroma-Key features हो, और यह इस ऐप में नहीं है।

इसके अलावा यह ऐप सिर्फ एंड्राइड वाले लोगो के लिए है, क्युकी यह ऐप iOS और कंप्यूटर में नहीं चलता है।

7. Inshot Video Maker

Inshot Video Editing App With Features

InShot एक High Quality वीडियो बनाने वाला ऐप है। आज के समय में ज्यादातर YouTubers और Short Video Creators इसी Video Editor का इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि इसमें हर एक वो Feature मौजूद है जो एक Video Banane Wala App में होना चाहिए। इसमें आपको Chroma-Key, Voice Effects, Transitions, Animation जैसे सारे Features देखने को मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप Professional Video बना सकते हैं।

InShot Video Editor की सबसे कमाल की खासियत यह है कि इसमें आप 4K और HD Video बना सकते हैं। यह विशेषता आपको किसी दूसरे Video Editor में नहीं मिलेगी।

Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesA-Z Aspect Ratio, Video Merger, Photo Slideshow
App Installs50 Core+
Total Reviews17.8 Million+
Star Rating4.6+ Rating
Latest UpdatesMay 10, 2023
Released onMar 5, 2014
OS/PlatformiOS & Android
DeveloperInstaShot Inc.

आपको इसके नाम से ही लग रहा होगा की यह शोर्ट विडियो बनाने के लिए इस्तेमाल होता है तो आप कुछ हद तक सही है क्युकी इस ऐप की माध्यम से ज्यादा तर लोग Short Video ही क्रिएट करते है।

InShot Vide Editor के दमदार Features

  • वीडियो के किसी भी बेकार PART को CUT कर सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा Effects और Transition उपलब्ध हैं।
  • इसमें बिना Watermark वीडियो बना सकते हैं।
  • Video को Crop कर सकते हैं।
  • HD Quality वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो का साइज कम कर सकते हैं।

8. VN Video Editor Maker

VN Video Editing App With Features
Cost/PriceFree
Top FeaturesMulti-layer Editing, Curve Shifting, Keyframe, Green Screen
App Installs100 Million+
Total Reviews2 Million+
Star Rating4.4+ Rating
Released onMay 4, 2018
Latest UpdatesMay 18, 2023
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperVN, LLC

VN App एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको वीडियो बनाने और एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप एक प्रोफेशनल और उपयोग में आसान वीडियो संपादन उपकरण प्रदान करता है।

आप इस ऐप का उपयोग करके वीडियो को कट कर सकते हैं, वीडियो फिल्टर लगा सकते हैं, संगीत या वॉइसओवर जोड़ सकते हैं, टेक्स्ट और सबटाइटल जोड़ सकते हैं, और विभिन्न वीडियो एफेक्ट्स और ट्रांजिशन्स का उपयोग कर सकते हैं।

VN वीडियो एडिटिंग ऐप आपको उन उपकरणों का उपयोग करने की सुविधा देता है जो आपको वीडियो को आकर्षक और प्रोफेशनल दिखने में मदद करते हैं।

दोस्तों शोर्ट विडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा जो ऐप यूज़ किया जाता है वह VN विडियो एडिटर है। क्युकी यह जितना features प्रोवाइड करता है उतना दुसरे paid वाले वर्शन में भी देखने को नहीं मिलने वाला है।

इस ऐप की खासियत यह है की फ्री के साथ बिना Ads और बिना वॉटरमार्क के विडियो को आसानी से एडिट कर सकते है। और इस ऐप में सबसे ज्यादा इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा जिसकी वजह से यह सबसे खास ऐप है।

VN Video Editor के मुख्य Features

  • इसमें Chroma Key दिया हुआ है
  • कोई Watermark नहीं मिलेगा
  • इसमें Automatic Templates दिए गए हैं
  • Cut, Copy, Trim, Split सब कुछ है |
  • इसमें Project Sharing.जैसे Professional खूबी है
  • इसका UI काफी Clean और आसान है

आपने कई सारे ऐसे ऐप को इस्तेमाल किया होगा जो होते तो फ्री है लेकिन उसमे हर पल आने वाले एड्स को देख-देख कर पूरा मूड ही खराब हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप VN वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। यह भी बहुत अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसका आप फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है।

9. Vlogit App

Vlogit Video Editing App With Features

क्या आप एक यूट्यूब व्लॉगर हैं या बनना चाहते है? तो अभी Vloggers के लिए सबसे अच्छा Video Banane Wala App इनस्टॉल करिए। जो सभी लोगो के लिए बिलकुल फ्री है और Watermark की प्रॉब्लम भी नहीं है।

Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesThumbnail Creator, Social Stickers, Voice Overs, PIP Mode
App Installs5 Million+
Total Reviews45K+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperWondershare

Vlogit App को खासकर वैसे लोगों के लिए डिजाईन गया है, जो अपने मोबाइल फोन से ही Vlogging करते है। इसलिए अगर आप भी अपने फोन से ही Vlogging करते है, तो Vlogit ऐप को अपने फोन मे जरूर इनस्टॉल करे।

एक Vlogging वीडियो को शानदार और आकर्षक बनाने के लिए जिस-जिस इफेक्ट्स और Elements की आवश्यकता होती है वो सभी फीचर्स इस ऐप मे मौजूद है।

Vlogit से आप न सिर्फ अपनी Vlogging वीडियो को शानदार बना सकते है बल्कि अपनी वीडियो के लिए एक खूबसूरत सा Thumbnail भी बना सकते है। Vlogit ऐप की Developer कंपनी कोई और नहीं बल्कि Wondershare है। इस ऐप को अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल कर रखा है।

Vlogit App Best Features

  • Vlogit एक Free to Use ऐप है जिसका आप मुफ़्त मे इस्तेमाल करके शानदार Vlogging वीडियो बनाया जा सकता है।
  • इस ऐप को Android और IOS दोनों मे इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Vlogit मे किसी भी तरह का कोई Watermark नहीं होता है।
  • Vlogit पे एडिट किए गए वीडियो को Full HD 1080P मे Export कर सकते है।
  • इस ऐप को हिन्दी और इंग्लिश के अलावा अन्य 15 दसूरी भाषाओं मे उपलब्ध है।
  • इस ऐप की मदद से किसी भी वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा किया जा सकता है।

10. Magisto by Vimeo

Magisto Video Editing App With Features
Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesPremade Templates, Music Slideshow, Collage Maker, Trim & Cut
App Installs5 Crore+
Total Reviews1.2 Million+
Star Rating4.2+ Rating
Released on13-Aug-2012
Updated on23-Mar-2023
OS/PlatformAndroid, iOS, Computers
DeveloperVimeo, Inc.

Magisto Video Editing App एक Mobile-Friendly ऐप है जो आपको आसानी से वीडियो बनाने और एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप अपने प्रगतिशील एल्गोरिदम का उपयोग करके वीडियो को ऑटोमेटिक रूप से एडिट करता है। आपको सिर्फ वीडियो क्लिप्स और फ़ोटोग्राफ़ियों का चयन करना होता है, और ऐप एडिट, फ़िल्टर, ट्रांजिशन, एफ़ेक्ट्स, और संगीत को ऑटोमेटिक रूप से लागू करता है।

Magisto वीडियो संपादन ऐप लोगो को एक पेशेवर और बेहतरीन लुक वाले वीडियो बनाने के लिए विभिन्न संपादन टूल्स और विशेषताओं की सुविधा प्रदान करता है। ऐप एक इंट्यूइटिव और उपयोग में आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने वीडियो को संपादित करने में सुविधा होती है और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करने में मदद मिलती है।

Magisto App के कुछ मुख्य Features

  • आप Short Videos Create कर सकते है।
  • Video को Cut, Trim और Merge करने का विकल्प मौजूद है।
  • 50 से भी अधिक बहतरीन Effects मौजूद हैं।
  • कई सारे ज़बरदस्त Text Fonts दिए गए है।
  • Video को Crop करने का विकल्प दिया गया है।
  • आप Video में अपना मनपसंद Music लग्गा सकते है।
  • Slow-motion का ऑप्शन दिया गया है।
  • Video में ट्रांजीशन लग्गा सकते है।
  • Video में Contrast, Brightness को Adjust किया जा सकता है।

अगर आप मोबाइल पर वीडियो बनाना सीखना चाहते है और आपने पहले कभी वीडियो एडिटींग नहीं किया है, तो Magisto से आप शुरुआत कर सकते है। इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है। जिस वजह से इस ऐप से कोई भी एक प्रोफेशनल वीडियो बनाना सिख सकता है।

इस ऐप मे वो सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से अच्छी विडिओ बनाई जा सकती है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है। यह बिल्कुल फ्री ऐप है जिसका 5 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे है।

इस ऐप का यूज़ करने में सबसे बड़ी परेशानी यह है की वॉटरमार्क हटाने के लिए आपको Paid वर्शन खरीदना होगा।

11. Funimate – Powerful Video Editor

Funimate Video Editor App with Features

Funimate एक शानदार एडिटिंग ऐप है, जिससे आप किसी भी तरह की विडिओ को एडिट कर सकते हो, जैसे फनी विडिओ, रील्स विडिओ, या यूट्यूब विडिओ भी आप इससे एडिट कर सकते हो।

इसके दमदार फीचर जो विडिओ मे इफेक्ट डाल कर विडिओ की क्वालिटी को बढ़ा देते है, इसमे दिए गए फीचर जो आपके Video को अलग ही लुक दे देता है। यदि आप कीवर्ड इफेक्ट को आप विडिओ के साथ जोड़ना चाहते है, तो इसके अंदर भारी मात्र मे इसके इफेक्ट दिए गए है।

साथ इसके और भी काफी सारे फीचर जैसे स्लीक ट्रैन्ज़िशन, हजारों ओवरलेस, मल्टी लैअर एडिटिंग, टेक्स्ट एफेक्ट्स, कीफ्रेम एफ़ेक्ट कटिंग 3d स्पेस आदि फीचर जो प्रोफेशनल विडिओ एडिट करने के लिए काफी बेहतर साबित होते है।

Cost/PriceFree & Paid
App Size237.78 MB
Top FeaturesChic Effect & Filter, Sleek Transition, Cutting Edge 3d Space, Keyframe
App Install10 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Huawei
App DeveloperPixery Bilgi Teknolojileri

इसके दमदार फीचर जो एक अलग लेवल की एडिटिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। और इस ऐप से एडिटिंग करना काफी सरल है, जिस तरह के इसके फीचर है उसके लिए आपके पास एडिटिंग स्किल होना जरूरी नहीं है।

Funimate Video Maker Features:

  • Keyframes
  • Effect Mix
  • Video Mask & AI Effects
  • Intro & Outro Effects
  • Text Effects
  • Add Music to Videos
  • Video Merge
  • Cut & Trim
  • Element Library
  • Transition

12. Vido – Status Maker

Vido Status Maker App with Features

Vido Status Maker App है, जिसमे आप अपने फोटो को जोड़कर उसकी विडिओ क्रीऐट बनाया जाता है। इसके अंदर काफी सारे टेम्पलेट दिए गए है, साथ ही फोटो को Gif मे भी बदल सकते है।

इस ऐप मे अपने फोटो को जोड़ कर अलग श्रेणी मे विडिओ को बना सकते हो, साथ ही उसमे किसी भी सॉन्ग लगाकर उसके लीरिक्स को भी ऐड कर सकते हो। ये खास विडिओ स्टैटस बनाने के लिए इस ऐप को बनाया गया है, इसमे काम करने वाले फीचर कुछ इस तरह है। स्मॉल साइज़, ट्रेंडिंग विडिओ, क्विक शेयर जो ओर भी काफी सारे फीचर इसके दिए गए है।

Cost/PriceFree
App Size21MB
Top FeaturesLyrics Editor with Automated Generation, Customization and effects, Precise timing controls, Preview function.
App Install100Million+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperVido – Video Status Maker

इस ऐप मे अलग तरह के टेम्पलेट भी दिए गए है, यदि बर्थ्डै विडिओ क्रीऐट करनी है, तो उसके लिए काफी सारे टेम्पलेट इसमे पहले से मौजूद है, ऐनवर्सरी टेम्पलेट भी इसमे दिया गया है।

Vido Status Maker Features:

  • Lyrical Video Status Maker
  • Free Video Status Maker
  • Partical video Status Maker
  • Small Size
  • Trending Video
  • Quick Share
  • Status Saver
  • Smart Search

13. Glitch

Glitch Video Editor App with Features

Glitch Video Editor एक ऐसा फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है जो केवल एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से यूज़र्स अपने वीडियो में विभिन्न प्रकार के ग्लिच, डिस्टोर्शन और स्पेशल इफ़ेक्ट्स ऐड कर सकते हैं। इसमें टेक्स्ट, स्टीकर, इमोजी, फ़िल्टर और ट्रांज़िशन जैसे कई एडिटिंग टूल्स भी मिलते हैं।

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही यूज़र फ्रेंडली और आसान है। यह एक फ्रीमियम ऐप है, जिसमें फ्री वर्ज़न में वॉटरमार्क आता है और प्रीमियम वर्ज़न में सभी फ़ीचर्स अनलॉक होते हैं। ओवरऑल यह वीडियो को एडिट करने और विशेष प्रभाव जोड़ने के लिए एक उत्तम ऐप है।

Cost/PriceFree
App Size24 MB
Top Features3D Vaporwave Effects, Aesthetic Effects, Moire, Annotations, Transitions, Audio Features, Easy Timeline Editor.
App Install100 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperInShot Inc.

इसके अंदर हजारों स्टिकर मोजूद है, और 80s 90s की विडिओ भी आप इसमे इफेक्ट का भी प्रयोग कर सकते हो। इफेक्ट की मात्र इसके अंदर काफी ज्यादा है।

Glitch Video Effect Features:

  • Stickers & Text
  • Retro Filter & Transition Effect
  • Stickers & Text
  • Video Editor with Retro VHS Camcorder
  • 100+ Effects for Glitch Video
  • 3d Vaporwave Effects
  • Music, VHS
  • 3d Vaporwave Effects
  • Easy-to-use Video Editor
  • One-click Save & Share

14. Splice

Splice Video Editor App with Features

Splice Video Editor एक मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो Android और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से यूज़र वीडियो को ट्रिम, कट, रिवर्स और रोटेट जैसे बुनियादी एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, ऑडियो, बैकग्राउंड म्यूज़िक, टेक्स्ट, स्टीकर, एनिमेशन और फ़िल्टर जैसे क्रिएटिव टूल्स भी शामिल हैं।

Splice ऐप एडवेंचर विडिओ को एडिट करने मे काफी ज्यादा अच्छा है, साथ ही नेचर विडिओ भी इसमे काफी अच्छी तरह एडिट हो जाती है। इसके साथ इसमे विडिओ को प्ले के टाइम किसी भी तरह के इसमे लीरिक्स को जोड़ सकते है।

Cost/PriceFree & Paid
App Size84 MB
Top FeaturesMOVIE MAKER, Audio Editing, Slow Motion, Speed Effects, Stickers, SoundTrack
App Install5 Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperBending Spoons

इस ऐप मे सबसे खास बात ये है, इसकी स्लो मोशन एक मूवी मे दिए गए स्लो मोशन की तरह बना देती है। तभी इसके अंदर विडिओ को मूवी की तरह बना सकते है।

Splice Video Editor Feature:

  • Complete Video Maker
  • Trim
  • Cut
  • Adjust speed
  • Text overlays
  • PRO Trimmer & Cutter
  • PRO Merger & Joiner
  • 400+ songs
  •  Aspect ratio

15. Youtube Create

Youtube Create App with Features

Youtube Create जो हल फिलहाल मे न्यू ऐप Youtube की तरफ से लॉन्च किया गया है, जो खास यूट्यूब विडिओ के लिए बनाया गया है। लोगों को विडियो एडिट करने में बहुत परेशानी होती थी, इसलिए इस ऐप को बनाया गया है।

Cost/PriceFree
App Size66 MB
Top FeaturesShoot videos, Voice over, Background music, Upload to YouTube
App Install500K+
Star Rating4.0+ Ratings
OS/PlatformAndroid
App DeveloperGoogle LLC

YouTube Create एक मोबाइल ऐप है जो यूज़र्स को अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर ही आसानी से यूट्यूब वीडियो बनाने और एडिट करने में मदद करता है। इसमें वीडियो शूट करने, एडिट करने और फ़िल्टर लगाने जैसे बेसिक वीडियो एडिटिंग टूल्स होते हैं।

यूज़र्स इसमें अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर सकते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड कर सकते हैं। एडिटेड वीडियो को सीधे यूट्यूब पर अपलोड भी किया जा सकता है।

इसके अंदर आप विडिओ को जोड़ कर एक खास यूट्यूब विडिओ को क्रीऐट कर सकते हो। जो लगभग लोग यूट्यूब से ही फेमस होते है, इसलिए इस ऐप की शुरुआत की गई है, और इस एप मे सभी ईजी एडिटिंग टूल्स है। जिसने विडिओ एडिट करने मे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।

Yotube Create Feature:

  • Easy Video Editing Tools
  • Easily combine videos
  • Shoot videos
  • Upload to YouTube
  • Filters & Effects
  • Music & Audio
  • Stickers & Fonts
  • Speed up 
  • 40+ Transitions
  • Clip & Trim

16. Motionleap by Lightricks

Motionleap App with Features

Motionleap AI Art जैसे इफेक्ट के लिए ज्यादा मशहूर ऐप है, इसमे Sad विडिओ से लेकर बैकग्राउंड के कलर को भी चेंज कर सकते हो साथ ही इसमे दिए गए फीचर जो आपके स्काइ के कलर को भी चेंज कर सकता है।

इस ऐप मे 3D Effects कैमरा भी दिया गया है, जो की एक फीचर की तरह काम करता है। इसके सभी फीचर जो विडिओ की जबरदस्त लुक देने मे मदद करते है। इसके अंदर फोटो को भी आप ऐनमेट कर सकते हो, साथ ही इसमे AI आर्ट और डिजिटल आर्ट जैसे फीचर को भी जोड़ सकते हो।

Cost/PriceFree & Paid
App Size90 MB
Top FeaturesAnimate Pictures, AI Art, 3D Photo Effects, Photo Overlays.
App Install50Million+
Star Rating4.2+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.

इस ऐप मे फोटो को भी एडिट किया जा सकता है, या फिर विडिओ मे कोई भी फोटो जोड़ कर उसमे आप 3D इफेक्ट्स को जोड़ सकते हो।

Motionleap Lightricks Features:

  • Creative Live Photos
  • Edit In Photo Overlays
  • AI Art & Digital Art
  • 3D Photo Effects
  • Marketing Video Maker
  • Facetune2
  • Lightleap
  • Selfie Editor

17. Vidma – Video Editor & Maker

Vidma Editor App with Features

Vidma App एक कमाल का विडियो एडिटिंग ऐप है, जो विडिओ को सुंदर दिखने मे उसमे म्यूजिक की BGMI को जोड़ने मे काफी कारगर होता है। इसके टॉप फीचर काफी अद्भुत है।

Vidma ऐप कट और ट्रिम करने मे ज्यादा माहिर है, आपको तो पता होगा। कट और ट्रिम किसलिए किया जाता है। वैसे तो इसके और भी खास फीचर है जो विडिओ को पूरी तरह एडिट कर देते है।

इस ऐप को ज्यादा रील्स और शॉर्ट विडिओ एडिट करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है, इसके खास फीचर जो शॉर्ट विडिओ मे इस्तेमाल करने के लिए है। वो इस तरह है, वाइब्रन्ट, कूल इफेक्ट, ग्लिच, मोशन जैसे फीचर मोजूद है। जो विडिओ को दमदार दिखने मे मदद करते है।

Cost/PriceFree & Paid
App Size68 MB
Top FeaturesStrong standalone, Edit Videos Effects & Filters, Add overlay videos
App Install10 Million+
Star Rating4.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperVidma Video Studio

इस ऐप मे Facebook, Instagram, Snapchat, Tiktok जैसे फ़िल्टर मिल जाएंगे, जिसमे आपकी विडिओ की सुंदरता को बढ़ाने मे मदद करते है।

Vidma Video Edior Features:

  • Add Music to Video
  • Video Maker Photos with Song
  • Edit Videos Effects & Filters
  • Glitch
  • Motion
  • Saturation
  • Add overlay videos
  • Exposure
  • Temperature
  • Vignette

18. Videoleap: AI Video Editor

Videoleap App with Features

Videoleap App एक AI विडिओ एडिटर के लिए जाना जाता है, इसमे काफी ज्यादा प्रोफेशनल टूल्स दिया गया है। साथ ही ये ऐप Canva के फोटो को भी आसानी से कस्टमाइज़ कर लेता है।

इसके अलावा इसमे आप 24 fps विडिओ आसानी से सेव कर सकते हो, जो की एक भटरीं क्वालिटी दिखाई पढ़ती है। इसके सभी टूल्स जो इस तरह से है, डीफोकस, प्रिज़म, पिक्सेलटे और भी काफी ज्यादा अच्छे अच्छे फीचर इसके अंदर मोजूद है।

Cost/PriceFree/Paid
App Size72 MB
Top FeaturesEasy to Use Interface, Multiple Editing Tools, Special Effects, Audio Editing, Share Directly.
App Install10 Million+
Star Rating4.1+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS
App DeveloperLightricks Ltd.

इस ऐप की खासियत है, ये AI टूल्स विडिओ मे डालकर विडिओ को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हो। इसके अंदर काफी टेम्पलेट को भी दिया गया है।

Videoleap: AI Video Editor Features:

  • Blur Video Editor
  • Prism
  • Defocus
  • Pixelate
  • Chromatic Aberration
  • Onts
  • Emojis
  • Shadows
  • Colors
  • Opacity
  • Masking
  • Blending modes

19. GoPro Quik

GoPro Quik App with Features

GoPro Quik App का प्रयोग ज्यादातर वलोगेर करते है, क्युकी इस ऐप मे एक ऐसा मोड होता है। जो विडिओ को किसी भी ऐंगल से शूट करो तो वो उसी ऐंगल को आसानी से एडिट कर देता है।

साथ ही इसमे आप विडिओ की हाइलाइट को भी रख सकते हो, इसके अलावा बीट म्यूजिक जो गो प्रो सॉन्ग के लिए इसमे उपलब्ध किया गया है। साथ ही इसमे औरों के मुकाबले काफी हाई स्पीड टूल का प्रयोग किया जाता है, और इसके अलावा इसके इफेक्ट जो काफी जबरदस्त है।

Cost/PriceFree & Paid
App Size123 MB
Top FeaturesAutomatic Edits, Beat Sync, Speed Tool, Frame Grab, Themes, Filters.
App Install10 Million+
Star Rating4.5+ Ratings
OS/PlatformAndroid & iOS
App DeveloperGoPro

इस ऐप की खास बात ये है, इससे आप विडिओ को शूट भी कर सकते हो। इसमे एक फीचर दिया गया रीमोट कंट्रोल कैमरा जो इस के एक्सेस को कंट्रोल कर देता है।

GoPro Quik Editor Features:

  • Frame Grab
  • Themes
  • Speed Tool
  • Beat Sync
  • Camera Remote Control
  • Preview Shots
  • Horizon Leveling
  • Live Streaming
  • Transfer Content

20. PixelFlow: Intro Maker

PixelFlow Intro Maker App Features

PixelFlow एक कमाल का एडिटिंग ऐप है जिसका नाम जाने माने एडिटिंग ऐप्स के साथ जोड़ा जाता है। इसके अंदर बैकग्राउन्ड विडिओ आसानी से एडिट हो जाती है। इस ऐप के अंदर 5 हजार से ज्यादा बैकग्राउंड आपको आसानी से मिल जाएंगे।

इसमे पाँच हजार से ज्यादा हाई क्वालिटी बैकग्राउन्ड दिए गए है, और दो हजार से ज्यादा फ़ॉन्ट्स इसके अंतर्गत आपको मिल जाएंगे। जो दमदार क्वालिटी विडिओ एडिट करने मे मदद करते है। और इस ऐप मे इन्ट्रोडक्शन विडिओ भी काफी अच्छी एडिट हो जाती है

Cost/PriceFree & Paid
App Size21 MB
Top FeaturesPromo & Outro Maker, 1000+ Intro Templates, Intro Maker, Logo Animation
App Install5 Million+
Star Rating4.4+ Ratings
OS/PlatformAndroid Only
App DeveloperPixelFlow Tech Private Limited

PixeFlow ऐप मे ज़्यादतर काम एक परिचय विडिओ बनाने का होता है, जिसका प्रयोग वलॉग विडिओ को एडिट करने के लिए कर सकते है, तभी इस एप मे काफी सारे टेम्पलेट, हाई क्वालिटी बैकग्राउन्ड, राव टेक्स्ट एनिमेशन ओर अपना खुद का फॉन्ट भी बना सकते है।

PixelFlow Video Editor Features:

  • 1000+ Intro Templates
  • Logo Animation
  • Promo & Outro Maker
  • Color & Position
  • 2000+ Fantastic Fonts
  • 5000+ High Quality Backgrounds
  • Solid color & Gradient Backgrounds
  • Dynamic Backgrounds

विडियो बनाने वाले ऐप्स से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है?

Youtube पर विडियो बनाने के लिए बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल किया जाता है जैसे- KineMaster, VN विडियो एडिटर, PowerDirector आदि इसके अलावा ऊपर 10 विडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है। आप उन सभी ऐप के जरिये youtube के लिए विडियो एडिट कर सकते है।

मोबाइल से विडियो बनाने वाला सबसे अच्छा एप्प कौन सा है?

वैसे इस लेख में बताये गए सभी एप्प के द्वारा आप मोबाइल से विडियो एडिट कर सकते हैं, लेकिन KineMaster, PowerDirector और FilmoraGo मोबाइल से विडियो एडिट करने के लिए सबसे बेस्ट एप्प माने जाते हैं।

इन्स्टाग्राम रील बनाने के लिए अच्छा विडियो एडिटिंग एप्प कौन सा है?

इन्स्टाग्राम रील बनाने के लिए अधिकांश विडियो क्रिएटर PowerDirector App का इस्तेमाल करते हैं।

क्या मोबाइल से भी विडियो एडिट कर सकते हैं?

जी हाँ आप हमारे द्वारा लेख में बताये गए ऐप्स को इनस्टॉल करके मोबाइल से विडियो एडिट कर सकते हैं।

यूट्यूब की विडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छी एप्प कौन है?

लेख में बताई गयी हर एक एप्प से आप यूट्यूब के लिए विडियो एडिट कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर YouTuber जो मोबाइल से विडियो एडिट करते हैं वह KineMaster या PowerDirector का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह Video Banane Wala Apps बेहद पसंद आयी होगी, जिसमे मैंने Video Editing Apps से जुड़ी 20 ऐप्स की सारी फ़ीचर्स के साथ वीडियो बनाने का ऐप्स इनस्टॉल करने का तरीका बताया है।

इस पोस्ट में जितने भी जानकारी दिया गया है यह आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसको शेयर करे क्युकी ज्यादा आप्शन होने की वजह से किस ऐप में एडिट करे। इस जगह पर लोग कंफ्यूज हो जाते है उनके लिए ही यह पोस्ट बनाया गया है।