Youtube Create App Kya Hai?

हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Youtube Create App की आपको जानकर हैरानी होगी, यूट्यूब तो केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफोरम ये एप कैसे हो सकता है।

बिल्कुल दोस्तों ये एक विडिओ एडिटिंग ऐप है, जिससे आप कोई भी विडिओ आसानी से एडिट कर सकते हो। इस ऐपको इसी साल लॉन्च किया गया है। इसलिए ज्यादातर लोगों को अभी इसकी खबर नहीं हुई है।

लेकिन ये ऐप जल्द ही इंटरनेट पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लेगा, क्योंकि इसके अंदर काफी सारे टूल्स का प्रयोग करने के लिए दिया गया है। ओर इसमे काफी यूनीक फ़िल्टर का प्रयोग करने के लिए भी दिया गया है।

जिस तरह से Mojo App के बारे मे बताया गया था, उसी तरह से फीचर भी कुछ उसी तरह काम करते है। Youtube क्रीऐट ऐप की ये खासियत भी है। आप इस ऐप से विडिओ एडिट करके डायरेक्ट यूट्यूब पर पोस्ट भी कर सकते है।

तो आज मै इसके सभी फीचर जो यूट्यूब पर पोस्ट के लिए विडिओ वाइरल के लिए एडिटिंग मे लिए जाते है। उन सभी के बारे बताने वाला हूँ।

यूट्यूब क्रिएट ऐप क्या है?

यूट्यूब क्रीऐट ऐप एक जबरदस्त तरीके से विडिओ एडिटिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे आप बड़ी लेंथ की विडिओ को आसानी से एडिट कर सके।

इस एप को इसलिए भी डिजाइन किया गया है, आजकल लोग यूट्यूब पर बड़ी विडिओ ओर शॉर्ट्स विडिओ ज्यादा बनाने लगे है। इस वजह से यूट्यूब पर विडिओ बनाने का क्रैज़ ओर भी ज्यादा ट्रेंड पर है।

इस एप को इस साल 15 सप्टेंबर को लॉन्च किया गया है, ओर धीरे धीरे इसको लाखों लोगो से ज्यादा इनस्टॉल भी किया है। इसी तरह से ये एप काम करता रहा तो आने वाले समय मे ये काफी ऊंचाइयों पर होगा।

इस एप को अंदर ईजी एडिटिंग टूल्स भी मिल जाएंगे ओर इसके टॉप फीचर भी काफी शानदार है, जिससे बेहद सरल एडिटिंग करने को मिल जाती है।

Cost/PriceFree Version
Top FeaturesNext-Level Video Editing Features,Made to Share
App Installs1 Lakh+
Total Reviews2.87K+ Reviews
Star Rating3.8+ Rating
Released onSep 15, 2023
OS/PlatformAndroid
DeveloperGoogle Llc.

यूट्यूब क्रिएट अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करे?

यूट्यूब क्रीऐट इनस्टॉल करने के लिया बताया जाएगा साथ ही हमारे लिंक से भी इसको आप इनस्टॉल कर सकेंगे। ओर इसको आप किस किस डिवाइस मे प्रयोग कर सकते है। वो भी बताने वाला हूँ।

इस एप को अभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपयोग मे ले सकते है, तो इसी का बारे मे बताया जाएगा।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस के प्ले स्टोर को ओपन करेंगे, उसके बाद सर्च बार ऑप्शन होगा उसपर जाकर Youtube Create App लिख कर सर्च करेंगे।
  • सर्चिंग के बाद एप आपके डिवाइस के स्क्रीन ओर सभी अप्प्स के साथ होगी। लेकिन आपको उसी एप पर क्लिक करना है, जिसे अपने सर्च किया है।
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है प्ले स्टोर पर आपको ये एप 114MB की मिल जाएगी। इसके बाद थोड़ी देर के लिए वैट कर सकते है।
  • इस तरह से यूट्यूब क्रीऐट ऐप इनस्टॉल हो जाएगी, इसके एप को ओपन करना है। ओर उसमे दिए गए टर्म्स ओर कन्डिशन को आलो करना है। ये सभी एप मे अनुमति देता है।

यूट्यूब क्रिएट ऐप में क्या क्या फीचर है?

यूट्यूब क्रीऐट एप के फीचर भी किसी प्रोफेशनल एडिटिंग एप से काम नहीं है, आप इससे वो जरूरत अनुसार विडिओ एडिट कर सकते है। जो आप पसंद करते है, या जो आपको चाहिए होती है।

इस एप मे आपको काफी सारे फ़िल्टर इफेक्ट मिल जाएंगे, साथ ही इसमे कोई भी संगीत यूट्यूब से भी निकाल कर जोड़ सकते है। ओर आप इसके अपनी विडिओ के बैकग्राउन्ड को भी रिमूव आसानी से कर सकते है।

इस एप मे कोई भी वॉयस आपको जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती इसके अंदर आप वॉयसओवर से रेवोरद करके उसमे आसानी से कोई भी वॉयस जोड़ सकते है।

यूट्यूब क्रीऐट एप के पोएरफुल टूल जो विडिओ को जबरदस्त लूक देते है:

नेक्स्ट लेवल एडिटिंग फीचर: आप इस एप के अंदर कोई भी विडिओ गॅलरी से जोड़ेंगे तो आपको इसमे सब्टाइटल लगाने की जरूरत नहीं होती। इसके अंदर सब्टाइटल ओर कैप्शन ऑटोमैटिक्ली अपने आप लग जाता है।

ईजी विडिओ एडिटिंग टूल्स: विडिओ मे आप इस फीचर का प्रयोग करके उन सभी का फीचर का लुत्फ उठा सकते है, जो विडिओ कट करता है, विडिओ की गति को धीमी ओर तेज करता है।

म्यूजिक ओर औडियो: इस फीचर मे अपने पसंदीदा म्यूजिक बीट को इसके अंदर खोज सकते है, साथ ही इसमे हजारों से ज्यादा आपको साउन्ट्रैक के ऑप्शन अलग से मिल जाते है।

स्टिकर ओर फ़ॉन्ट्स: इसके अंदर आप अलग स्टाइल के फ़ॉन्ट्स भी बना सकते है, साथ ही ऐनमैटिड स्टिकर भी इसमे क्रीऐट कर सकते है। ओर इसके अलावा आप इसमे अलग वराइटी के इफेक्ट को भी जोड़ सकते है।

साझा करने के लिए बनाया गया ऑप्शन: विडिओ एडिट होने के बाद आप उसको लैन्स्कैप मोड, पोर्ट्रेट मोड या स्कुअर मोड मे भी विडिओ को बदल सकते है। ओर वही से यूट्यूब पर उसको अपलोड करके ऑडियंस बटोर सकते है।

ये थे यूट्यूब क्रीऐट एप के कमाल के फीचर जो अलग लेवल एडिटिंग देने मे मदद करते है। साथ ही विडिओ को ओर भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इस ऐप को आपको इनस्टॉल करना चाहिए।

आखिरी बाते

दोस्तों आप लोग सबसे ज्यादा Youtube पर ही विडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश करते रहते है। इसीलिए मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Youtube Create App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की आज का ये आर्टिकल आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About Youtube Create App

यूट्यूब ऐप का उपयोग क्यों करें?

यूट्यूब एप का उपयोग यूट्यूब की विडिओ या शॉर्ट्स विडिओ को बनाने के लिए सबसे अच्छा एकमात्र विकल्प है। जिससे यूट्यूब की ऑडियंस आपके चैनल पर बनी रहे।

यूट्यूब और यूट्यूब क्रिएट ऐप में क्या अंतर है?

यूट्यूब एक सर्च इंजन प्लेटफोरम जिससे किसी को भी कोई भी काम मे परेशानी होती है, वही पर लोग अपनी परेशानी का हल खोजते है। ओर यूट्यूब क्रीऐट एप ये विडिओ एडिटिंग के लिए बनाया गया ऐप्लकैशन है।

YouTube Create का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Youtube Create का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, अथवा ज़्यादतर वही लोग करते है। जो सोशल मीडिया के दीवाने है। ओर उसपर अपनी नई नई विडिओ को पोस्ट करते है, ये एप विडिओ एडिटिंग करने के लिए ही बनाया गया है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment