VLLO App क्या है?

क्या आप भी VLLO App विडियो एडिटिंग क्या है? और इसको इनस्टॉल और फायदे है क्या है? तो फिर आप सही जगह पर आ गए हो।

दोस्तों क्या आपको मालूम है? अभी तक पुरे दुनिया में हजारो विडियो एडिटिंग के ऐप मौजूद है। और रोज़ कोई ना कोई ऐप आते रहते है लेकिन कौन सा एडिटिंग ऐप्स सबसे अच्छा है। इसको समझने में बहुत परेशानी होती है।

इसीलिए मै इस ब्लॉग पर बहुत सारे फ्री में विडियो एडिट करने वाला ऐप्स के बारे में समय समय पर बताता रहता हूँ। जिसमे आज आपको VLLO App के बारे जानकारी देने के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ।

मुझे आप लोगो के एक गुजारिश है की इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक जरुर पढ़े। जिससे इस ऐप के बारे में पूरी जानकरी ले सके।

VLLO ऐप क्या है?

VLLO एक ऐसा वीडियो एडिटिंग ऐप है जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से यूज़र्स अपने वीडियो को ट्रिम, कट, मर्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा वीडियो में फिल्टर, टेक्स्ट, स्टिकर, एनिमेशन और विभिन्न तरह के इफेक्ट ऐड कर उसे अधिक क्रिएटिव बनाया जा सकता है। VLLO की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बिना वॉटरमार्क के फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है।

Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesNon-copyright Music Library, Pan & Zoom, 4K Export, 450+ Sound Effects
App Installs1 Cr+
Total Reviews160K+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperVimosoft

VLLO App अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

VLLO एक पॉप्युलर वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसे आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • इस ऐप को इनस्टॉल करने के लिए, सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
  • प्ले स्टोर के सर्च बार में ‘VLLO App‘ टाइप करें। सर्च रिजल्ट में ‘VLLO – Video Editor App‘ नाम का ऐप सबसे ऊपर आएगा, जिसे Anthropic ने बनाया है।
  • उस पर क्लिक करके ऐप के पेज पर जाएँ। वहां ‘Install’ बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इनस्टॉल पूरा होने के बाद, ऐप आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगी। ऐप को ओपन करने पर कुछ परमिशन की अनुमति माँगी जा सकती है, जिन्हें आप ‘Allow’ कर दें।
  • फिर आप VLLO का पूरा उपयोग कर सकते हैं और अपना पहला वीडियो एडिट करके देख सकते हैं।

दोस्तों यही तरीका आप apple के प्ले स्टोर पे कर सकते हो।

VLLO App के फ़ायदे क्या है?

VLLO एक ऐसा वीडियो एडिटर ऐप है जिसके कई फायदे हैं:

  1. यूजर फ्रेंडली इंटरफेस – VLLO का इंटरफेस बहुत ही आसान और इंट्यूटिव है। नए यूजर भी बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग सीख सकते हैं। सभी टूल्स और फीचर्स स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।
  2. पावरफुल एडिटिंग टूल्स – VLLO में ट्रिम, कट, स्प्लिट, मर्ज जैसे टूल्स होने के साथ ही 300 से अधिक फिल्टर, ट्रांज़िशन और ओवरले भी मिलते हैं, जिनसे वीडियो को क्रिएटिव बनाया जा सकता है।
  3. फ्री में कोई वॉटरमार्क नहीं – VLLO से एक्सपोर्ट किए गए वीडियो में कोई वॉटरमार्क या लोगो नहीं लगता, जिससे यूजर की क्रिएटिविटी पर कोई असर नहीं पड़ता।
  4. कोई एड नहीं – इस ऐप को बिल्कुल फ्री में उपयोग किया जा सकता है। इसमें कोई भी परेशान करने वाले एड्स नहीं होते हैं।
  5. विभिन्न ऑउटपुट फॉर्मेट – एडिटेड वीडियो को MP4, MOV, GIF और अन्य फॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
  6. सोशल मीडिया शेयरिंग – इस ऐप से एडिट किए गए वीडियो को सीधे ही इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर शेयर किया जा सकता है।

इस प्रकार VLLO कई महत्वपूर्ण फीचर्स और फायदों से लैस एक शानदार वीडियो एडिटिंग ऐप है।

आज आपने क्या सीखा?

निष्कर्ष रूप में कहा जा सकता है कि VLLO एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है जो यूज़र्स को बिना पैसे दिए शानदार वीडियोज़ एडिट और बनाने में मदद करता है।

इसका इंटरफेस बेहद यूज़र फ्रेंडली और इंट्यूटिव है। ट्रिम, कट, फिल्टर जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ VLLO ने वीडियो एडिटिंग को आसान बना दिया है। जैसा की आपको Vido Editing App में देखने को मिलता है।

अगर आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं या सोशल मीडिया के लिए क्रिएटिव वीडियो बनाना चाहते हैं तो VLLO App एक शानदार और पूरी तरह से फ्री ऐप है जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।

दोस्तों अगर यह लेख बेहद पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी यह आर्टिकल जरुर शेयर करे।

FAQs About VLLO Editor App

क्या वीएलएलओ एक फ्री ऐप है?

हां, VLLO एक फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से बिल्कुल फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है।

VLLO के मुख्य फीचर्स जैसे वीडियो ट्रिम, कट, ऑडियो ऐड करना, फ़िल्टर्स, टेक्स्ट आदि पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध हैं।

इस ऐप में कोई सब्सक्रिप्शन या प्रीमियम वर्ज़न नहीं है। आप इसे इनस्टॉल करके तुरंत ही इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

VLLO केवल एक-दो ऐडवांस फीचर्स के लिए ही इन-ऐप पर्चेस का विकल्प देता है, वो भी पूरी तरह ऑप्शनल हैं।

इसलिए, हां VLLO एक फ्री वीडियो एडिटर ऐप है जिसे आप बिना किसी पैसे के इनस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं।

मैं अपनी वीएलएलओ सदस्यता कैसे रद्द करूं?

VLLO एक फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है, इसमें कोई सदस्यता या सब्सक्रिप्शन व्यवस्था नहीं है।
आप VLLO को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करके सीधे उपयोग शुरू कर सकते हैं, किसी साइन-अप की आवश्यकता नहीं होती।

इसलिए, VLLO सदस्यता को रद्द करने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर आप इस ऐप का उपयोग बंद करना चाहते हैं तो बस अपने डिवाइस से इसे अनइंस्टॉल कर दें।

इसके अलावा आपने जो भी वीडियोज़ बनाए हैं वो आपके फोन में सेव होंगे, उन्हें डिलीट करने का विकल्प भी है। लेकिन VLLO में कोई फॉर्मल सदस्यता नहीं होती, इसलिए इसे रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता।

VLLO Editor App क्या है?

VLLO एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो यूज़र्स को अपने मोबाइल फ़ोन पर ही वीडियो एडिट करने देता है।

VLLO किन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

दोस्तों VLLO ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इसको इनस्टॉल करने के लिए आप दोनों के प्ले स्टोर पर जा सकते है।

VLLO में कौन-कौन से वीडियो एडिटिंग फीचर्स हैं?

VLLO में ट्रिम, मर्ज, स्प्लिट, आडियो मिक्सिंग, कलर करेक्शन, ट्रांज़िशन और फ़िल्टर जैसे फीचर्स हैं।

VLLO प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है?

VLLO में कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है। यह पूरी तरह से फ्री ऐप है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment