हेल्लो दोस्तों क्या आप भी नई विडियो एडिटिंग की तलाश में है जो बिलकुल फ्री के साथ काफी पॉपुलर हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो क्युकी आज की पोस्ट Vido App के बारे में बताने वाला हूँ।
आजकल लोग अपने मोबाईल फोन मे Whatsapp, Facebook, Instagram पर मनोरंजन के लिए ओर लोगों को दिखाने के लिए Status लगाते है। लेकिन उसके लिए भी एडिटिंग की जरूरत होती है।
तो दोस्तों आज विडो एप के खास फीचर के बारे मे आपको जानकारी दूंगा। आप विडो ऐप को किस तरह से इसको इनस्टॉल कर सकते हो ओर किस तरह से विडिओ एडिट कर सकते हो।
विडो ऐप क्या है?
Vido एक ऐसा ऐप है जिसे आप अपनी कोई भी विडिओ क्लिप को बिना किसी अनुभव के आसानी से इसमे बना सकते हो। और मिनटों में विडिओ मे लैटस्ट ट्रेंडिंग सॉन्ग को लगा सकते हो।
इसमे अनेक प्रकार के आपको इफेक्ट देखने को मिलेंगे, इसमे आप पार्टी जैसे विडिओ को भी बना सकते हो उसमे अलग तरह कलर फूल फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते हो।
Cost/Price | 100% Free |
Top Features | Trending Effects, Lyrical Video Maker |
App Installs | 10 Million+ |
Total Reviews | 160K+ |
OS/Platform | Android |
Developer | Vido – Video Status Maker |
कुल मिलाकर Vido App की इंटरनेट पर काफी चर्चे है। इस एप मे आपको काफी ज्यादा एडिटिंग करने की जरूरत नहीं होती ये एक ये तरह से बेसिक एप है जिसे आप आसानी से प्रयोग कर सकते हो।
विडो अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?
सबसे पहले मै कुछ खास जानकारी आपको इसके बारे मे बता देता हूँ, ये एप सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस ओर लैपटॉप मे प्रयोग कर सकते है। इसका लैटस्ट वर्ज़न अपडेट होने के बाद ही आप इसको iOS डिवाइस मे प्रयोग कर सकेंगे।
Vido App को अपने फोन मे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए निम्न चरणों का पालन करे।
- अपने Android (एंड्रॉयड) डिवाइस के प्ले स्टोर पर जाए।
- प्ले स्टोर पर आकर सर्च बार मे Vido App टैप करके सर्च करे।
- आपके सर्च रिजल्ट मे Vido विडिओ एडिटर ओर मैकर के नाम से ये एप आपके प्ले स्टोर पर आ जाएगी।
- इंस्टॉल पर क्लिक करे ओर उसके रिव्यू को पढे।
- आपके इंटरनेट की गति के हिसाब से Vido ऐप को इनस्टॉल होने मे कुछ समय लगेगा।
- इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे ओर एप के Acces मे प्रवेश करे।
- Vido को ओपन करने बाद पहला Icon कुछ Premium सुविधा का होगा उसको स्किप करे या सुविधा प्राप्त करे।
केवल इन सात स्टेप को आपको फॉलो करना है ओर आसानी से Vido एप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लेना है।
Vido App के फ़ायदे क्या है?
दोस्तों आप जानते है Vido App के फायदे क्या है? इस ऐप के खास फायदे ये भी है, इसको वो इंसान भी प्रयोग कर सकता है जिसको एडिटिंग की जानकारी नहीं होगी।
लेकिन मै इस एप के फायदे बताने वाला हूँ जिनको आपको ध्यान से पढ़ना है ओर उनको फॉलो करना है।
- लैटस्ट इफेक्ट थीम: आप विडिओ मे लैटस्ट इफेक्ट थीम का प्रयोग कर सकते हो। अपनी विडिओ की गॅलरी मे से कोई भी विडिओ को उठा कर उसके बैकग्राउन्ड मे इस फीचर को जोड़ सकते हो।
- स्पेक्ट्रम विडिओ: ये फीचर किसी किसी एप के अंदर मिलता है। इसका काम होता है विडिओ मे जो भी सॉन्ग चलता उस सॉन्ग की लाइन को शो करता है ओर उसी के हिसाब से आपकी विडिओ एनिमेशन मे कन्वर्ट होकर फोन की स्क्रीन पर आती है।
- लिरीकल विडिओ: विडिओ मे आप कोई भी लैटस्ट सॉन्ग को लगा सकते हो, ओर साथ मे आप उसके लीरिक्स को भी शो कर सकते प्रोफेशनल टेक्स्ट मे जैसे विडिओ मे कोई भी सॉन्ग चल रहा है उस सॉन्ग के वर्ड विडिओ के साथ शो होते है।
- बर्थडे विडिओ: कोई भी व्यक्ति आपसे नाराज है ओर उसका बर्थडे है, तो उसके लिए Vido एप मे ये बहुत खास फीचर दिया गया है आप उसकी फोटो को उठा कर एप मे दिए गए इस फीचर प्रयोग करके उसको विश कर सकते हो।
- ऐनवर्सरी विडिओ स्टैटस: Vido एप मे दिए गए Anniversary विडिओ स्टैटस भी बना सकते हो इस फीचर के बहुत सारे इफेक्ट इस एप मे दिए गए है। आप इसका प्रयोग करके व्हाट्सप्प के स्टैटस पर लगा सकते है।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी लोगो को ये लेख बेहद पसंद आया होगा। जिसमे बताया गया है की Vido App Kya Hai? और इसके फायदे क्या है?
इसी तरह का बहुत सारे ऐप्स को टेस्ट या इस्तेमाल करना चाहते है तो मेरे ब्लॉग को फॉलो करे जिसमे हर दिन फ्री में विडियो एडिट करना वाला ऐप्स लाता रहता हूँ।
FAQs About Vido Editor App
Vido App क्या है?
Vido एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जो यूज़र्स को अपने मोबाइल फ़ोन पर वीडियो एडिट करने देता है।
Vido ऐप किन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है?
Vido ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। लेकिन iOS प्लेटफार्म के लिए आने वाला है।
Vido ऐप में कौन से वीडियो फॉर्मैट सपोर्टेड हैं?
Vido में MP4, AVI, MKV, MOV जैसे पॉपुलर वीडियो फॉर्मैट सपोर्टेड हैं।
विडो ऐप से वॉटरमार्क कैसे हटाए?
दोस्तों Vido एडिटिंग ऐप से वॉटरमार्क हटाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोई भी paid प्लान लेने और पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है बलके इसकी Ad को देखना है।
VideoShop App और Vido App में क्या अंतर है?
VideoShop Editing App को Adobe की कंपनी ने बनाया है जिसमें उन्नत टूल्स और इफेक्ट्स होते हैं। Vido App मुफ्त वीडियो एडिटिंग है जिसमें कटने, ट्रिम करने और बुनियादी संपादन टूल्स होते हैं।