Status Video Banane Wala Apps | स्टेटस बनाने वाला ऐप्स

दोस्तों क्या आप Status Video Banane Wala Apps ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी तरह के स्टेटस विडियो बनाने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

आज की दुनिया ऑनलाइन शिफ्ट हो चुकी है। जिसमे विडियो स्टेटस का बहुत अहम किरदार है। जिसमे लोग रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्टेटस विडियो लगाते रहते है।

ऐसे में आपके मन में भी जरूरी हो जिज्ञासा उठती होगी कि, हम भी स्टेटस बनाएं और स्टेटस पर हम खुद की फोटो इत्यादि लगाएं। अब आपको इसका सॉल्यूशन मिलने जा रहा है। जी हां, आज आपको इसी प्रकार की ऐप के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी।

Status Video Banane Wala Apps

दोस्तों वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे स्टेटस वीडियो बनाने वाला ऐप मौजूद है जिसमें एक अच्छा स्टेटस बनाने वाला एप चुनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन चिंता ना करें यहां नीचे मैंने कुछ सबसे अच्छे Status Video Banane Wala Apps की लिस्ट बनाई है।

1. VidStatus

VidStatus भी एक बहुत अच्छा Status Video Banane Wala Apps है। इस ऐप का उपयोग करके आप मिनटों में अपने फोटो से स्टेटस वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप किसी का स्टेटस वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 का सबसे अच्छा रेटिंग मिला है। और इसका डाउनलोडिंग भी 10 करोड़ से भी बहुत ज्यादा है। इसी के साथ यह ऐप हमेशा वक़्त के साथ अपडेट लाता रहता है। इस ऐप में बहुत अच्छा वीडियो ट्रिमिंग भी दिया गया है.

2. mAst

mAst App का नाम आपने शायद कभी सुना हो। यह भी आपको स्टेटस बनाने की सुविधा देता है। यहां से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं और lyrical status आपको यहां पर तैयार करने को मिल जाता है। 

आसानी से आप यहां पर फोटोस के अलावा क्लिप भी एडिट कर सकते हैं और यह सभी भारतीय local language में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। 

लिरिकल वीडियो स्टेटस, फेस्टिवल वीडियो स्टेटस, एनिवर्सरी विडियो स्टेटस, हैप्पी बर्थडे वीडियो स्टेटस आदि तैयार करने के लिए यहां पर आपको यह इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

ढेर सारे थीम्स जैसे lyrics, beats, sunset, Family, लव, फ्रेंडशिप इत्यादि तरह के themes आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही डायनेमिक बीट इफेक्ट्स के साथ आपको यहां पर वीडियो तैयार करने को मिल जाएगा। 

इस प्रकार से 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आपको अलग-अलग इफेक्ट्स के साथ स्टेटस तैयार करने को मिल जाता है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

3. MBit

दोस्तो MBit ये एक स्टेटस बनाने का ऐप है की यहां हजारो टेम्पलेट मौजूद होते हैं। बने बनाये जिनसे आप खुद का video status बना सकते हैं। बस अपने photos add करे और status खुद बा खुद बनकर तैयार।

आप चाहें तो इसमें extra animation और effects भी जोड़ सकते हैं। MBit में सबसे popular animation particle effect एनीमेशन है। इस तरह के ऐप्स youtube shorts और instagram reels बनाने के लिए perfect होती हैं।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। जिसमे 4.3 रेटिंग के साथ यह सबसे कमाल का ऐप बन जाता है।

4. Lyrical

स्टेटस बनाने के लिए Lyrical.ly ऐप आपके लिए बनाया गया है। यह एक AI video maker है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर यूनिक और ब्यूटीफुल स्टेटस वीडियो आपके लिए तैयार करता है।

इस ऐप में आपको ढेर सारे थीम जैसे lyrics, birthday, love, friendship, anniversary इत्यादि मिल जाते हैं और अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट्स का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा म्यूजिक के साथ फोटो वीडियो एडिटिंग करने को मिल जाती है और यहां से हैप्पी बर्थडे के अलावा और भी पर्व के लिए आप स्टेटस तैयार कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको beats तथा unique effects भी वीडियो में इस्तेमाल कर देखो मिल जाता है और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

5. Boo

Boo एक ऐसा Status Video Banane Wala Apps है। जो आपको अपनी फोटो को सेकंडों के भीतर वीडियो में बदल देता है। इस ऐप में आप अपनी पसंद का वीडियो टेम्प्लेट ढूंढ सकते हैं और अपनी पसंद के वीडियो बना सकते हैं।

इस ऐप का उपयोग करके आप आसानी से जन्मदिन वीडियो स्टेटस, एनिवर्सरी वीडियो स्टेटस, लिरिक्स स्टेटस वीडियो, व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो बना सकते हैं।

आपको मालूम है यह भी २०१9 में आया था। तब से लेकर अभी तक इसने 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड करवा चुकी है। अब तक के सबसे ज्यादा 4.5 रेटिंग इसी ऐप की है।

6. Buzo

Buzo स्टेटस मेकर ऐप में आपको बहुत सारे टेंपलेट मिलते है। जिनका उपयोग करके आप व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, बर्थडे स्टेटस वीडियो, एनिवर्सरी स्टेटस वीडियो आदि बना सकते हैं।

इसमें आपको ब्लैक और वाइट वीडियो का बहुत बड़ा कलेक्शन मिलता है। जो स्टेटस वीडियो बनाने के लिए बहुत ही सुंदर होते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

दोस्तों अगर आप लोग youtube और Instagram जैसे प्लेटफार्म पर शोर्ट विडियो बनाना चाहते है, तो आपको पहले एक अच्छा शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप की तलाश करनी चाहिए।

7. BroChill

BroChill App में आप अपने फोटो और वीडियो पर म्यूजिक लगा सकते हैं और स्टेटस वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारे इफेक्ट और एडिटिंग फीचर मिलते हैं।

जिनका उपयोग करके आप एक सुंदर व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस, इन्स्ताग्राम वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 का अच्छा रेटिंग मिला है और इसका 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडिंग भी हुआ है।

8. Video Status for WhatsApp

दोस्तों यह Video Status for WhatsApp भले ही नाम से लगता है की व्हाट्सएप की तरह से बनाया गया है। लेकिन इसको Gajrup apps कम्पनी के द्वारा बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग करके आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके आप पर स्टेटस वीडियो भी बना सकते हैं। इस ऐप में आप Lyrical Photo Status, Birthday Video Status, Anniversary Video Status, Magical Video Status, Greeting Video Status बना सकते है।

इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 का रेटिंग मिला हुआ है और इसको 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोडिंग भी किया गया है।

9. Venlow

आइए Venlow नामक इस magical ऐप के बारे में बात करें! कल्पना कीजिए कि आपके पास एक सुपर-डुपर वीडियो है। जिसे आप whatsapp पर अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं। लेकिन अरे नहीं, व्हाट्सएप इसे कभी-कभी धुंधला कर देता है।

यह आपके वीडियो के लिए एक सुपरहीरो की तरह है। Venlow आपके विडियो में कुछ गुप्त चीजें करता है ताकि जब आप उन्हें status के रूप में भेजें तब भी वे शानदार और स्पष्ट रहें। अब कोई धुंधली गड़बड़ी नहीं! यह एक जादूगर की तरह है जो आपके वीडियो स्टेटस को हाई क्वालिटी वाले रत्नों में बदल देता है।

इस ऐप को ZipoApps नामक कंपनी ने बनाया है। जिसने सैकड़ो अलग तरह का एप्लीकेशन बनाया है। इस ऐप ने अभी तक 10 लाख अलग अलग फ़ोन में इनस्टॉल हो चूका है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों जल्दी से जान लेते है की अभी तक इस पोस्ट के माध्यम से आपने क्या-क्या सीख लिया है। आज हमने यहां पर Status Video Banane Wala Apps की जानकारी दी जिन्हे इस्तेमाल कर आप आसानी से एक क्लिक में वीडियो स्टेटस बना सकते हैं।

इन ऐप्स के जरिए बनाए गए स्टेटस में stunning effects के शानदार एनिमेशन होते हैं जिसे देखने वाला हक्का बक्का रह जाता है। सारे ऐप्स में बस टेम्पलेट का अंतर है। वैसे तो हमे Personally VidStatus, mAst App ऐप के टेम्पलेट बेहतर लगे।

मुझे उम्मीद है की आप सभी लोगो को यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। और मै उम्मीद कर सकता हूँ की आपकी खोज पूरा हो गया होगा। इसके अलावा कुछ डाउट या सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर बताए।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment