Splice App Kya Hai?

दोस्तों आज हम बात करेंगे Splice App kya Hai? यूं तो मार्केट बहुत से ऐप काफी पोपुलर है ओर पहले नंबर की बात करे तो KineMaster Editing App का नाम आता है। लेकिन Splice App भी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

अगर आप इंटरनेट पर एडिटिंग ऐप को खोजोगे तो आपको हजारों की मात्रा मे विडिओ एडिटिंग एप मिल जाएंगे। लेकिन समस्या ये होती है उसमे से सबसे अच्छा एप कोनसा हो सकता है।

इसलिए मै आज आपको Splice एप के फीचर के बारे मे बताने वाला हूँ इसमे किस तरह से एडिटिंग स्किल अच्छी कर सकते है। साथ ही इसको किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है।

स्प्लिस ऐप क्या है

Splice App kya hai? यह एक विडिओ एडिटिंग ऐप है जिससे आप अपनी खराब से खराब विडिओ को दुल्हन की तरह सजा सकते हो।विडिओ मे आप संगीत जोड़ने से लेकर गति को धीमा ओर तेज कर सकते हो।

इस एप को 5 May 2021 को रिलीज किया गया था। जिसके बाद से इंटरनेट पर इस एप ने काफी धूम मचाई ओर इसको 5 करोड़ लोगों ने इनस्टॉल भी किया 2 साल के अंदर इस एप ने काफी उपलब्धि प्राप्त की है।

इनस्टॉल संख्या5M से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.2+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु1.27 लाख+ Reviews
डेवलपर का नामBending Spoons
ऐप इनस्टॉल लिंकगूगल प्ले स्टोर
इसके टॉप फीचरप्रो ट्रिमेर ओर कटर, प्रो मर्जर ओर जॉइनर, कैप्शन, क्विकली ऑर्गनाइज़,HD वीडियोस

Splice App अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Splice App को इनस्टॉल करना काफी सिम्पल है ओर इसको इंस्टॉल करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को पढ़ना होगा।

  • इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए, सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें ओर अगर आपके iOS डिवाइस है तो उसके लिए एप स्टोर को ओपन करे ओर ध्यान रहे iOS डिवाइस मे कोई भी एप सिर्फ उसके स्टोर से ही इनस्टॉल होगी।
  • प्ले स्टोर के सर्च बार में ‘Splice App‘ टाइप करें। सर्च रिजल्ट में ‘Splice App‘ नाम का ऐप सबसे ऊपर आएगा, जिसके आगे Video Editor & Maker लिखा होगा।
  • ‘Install’ बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। ऐप का इनस्टॉल शुरू हो जाएगा।
  • इनस्टॉल पूरा होने के बाद, ऐप आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगी। ऐप को ओपन करने पर कुछ परमिशन की अनुमति माँगी जा सकती है, जिन्हें आप ‘Allow‘ and ‘Access‘ कर दें।
  • इसके बाद अगर आप चाहते है तो इस एप को Login करके भी इसका प्रयोग कर सकते है।
  • फिर आप Splice का पूरा उपयोग कर सकते हैं और अपना पहला वीडियो एडिट करके देख सकते हैं।

इस तरह से आप ये तरीके को पढ़कर Splice विडिओ एडिटिंग ऐप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।

Splice Video Editor के फ़ायदे क्या है?

दोस्तों अगर बात करे इसके फायदे की तो इसके ढेर सारे फायदे है जैसे ही आप इस एप को प्रयोग करोगे आपको इसके फायदे काफी मजेदार लगेंगे जिससे आपको विडिओ एडिट करने मे आसानी होगी।

मै कुछ फायदे आपको इस पैराग्राफ मे अच्छे से बताने जा रहा हूँ निम्नलिखित रूप से जिससे आप विडिओ एडिट अच्छे कर सके।

  • संपूर्ण मूवी मेकर: इसमे आपको Splice एप की तरफ से काफी बेस्ट टूल प्रदान करता है जिससे आप अपनी विडिओ कंप्लीटली मूवी की तरह विडिओ को एडिट कर सकते है।
  • अपनी फ़ोटो और विडिओ को ट्रिम करें, काटें और मर्ज करें: इसमे विडिओ के साथ साथ आप फोटो मे भी एडिटिंग का प्रयोग कर सकते है। फोटो को कट करके उसे दूसरे से फोटो से मिल सकते है।
  • तेज़ या धीमी गति के लिए गति समायोजित करें: विडिओ की गति को तेज करने के साथ आप रीवर्स मे विडिओ को बना बना सकते या उसकी गति को रोक सकते है। उसके लिए आपको विडिओ की गति को पर सेकंड के हिसाब से करना होगा।

यदि आपको विडिओ को ओर भी ज्यादा प्रोफेशनल ओर शानदार बनाना है। तो उसके लिए भी आप इन फीचर का प्रयोग कर सकते है।

  • प्रो ट्रिमर और कटर: विडिओ को ट्रिम करने का ऑप्शन लगभग सभी एप मे होता है लेकिन एप के वर्ज़न की वजह से विडिओ प्रोफेशनल तरीके से एडिट हो जाती है। ऐसे ही विडिओ के पार्ट को कट करके उसकी दूसरी क्लिप मे आगे जोड़ सकते है।
  • प्रो मर्जर एवं जॉइनर: एक अविश्वसनीय एडिटिंग के लिए आप विडिओ को को मर्ज कर सकते है। जैसे की मोशन विडिओ आपको अगर क्रीऐट करना है उसके लिए आपको अपनी विडिओ की क्लिप को मर्ज करना है उसी के साथ उसमे आप कोई भी फोटो सेकंडों मे जोड़ सकते है।
  • टाइमलैप्स और हाइपरलैप्स: इस फीचर को ज्यादातर मोबाईल फोन के कैमरा मे दिया जाता है। लेकिन ये इकलोती Splice एप है अंदर ये दोनों फीचर भी दिए गए इन फीचर को अपनी विडिओ मे जोड़ कर सोशल मीडिया पर अलग दिख सकते है।
  • एकाधिक ऑडियो ट्रैक को सटीकता के साथ ट्रिम और मिक्स करें: विडिओ मे एक से अधिक औडियो ट्रैक को ट्रिम करके उसमे कोई भी साउन्ड मिक्स कर सकते है। या अपनी आवाज की लिपसिंग को सटीकता से जोड़ सकते है।
  • हाई क्वालिटी मे विडिओ को निर्यात करे: विडिओ एडिट होने के बाद इस एप मे ऑप्शन दिया जाता है आपको किस क्वालिटी मे अपनी विडिओ को फोन मे सेव करना है। आप HD,4K क्वालिटी मे विडिओ को निर्यात कर सकते है।

तो दोस्तों ये थे स्प्लाइस एप के उच्च गुणवत्ता वाले ढेर सारे फीचर जिससे आप अपनी विडिओ को प्रोफेशनल भी बना सकते हो। ओर सिम्पल विडिओ एडिट भी कर सकते हो।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Splice Video Editing App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको ये पढ़कर अच्छा लगा होगा, और Video Editing App भी आपको काफी पसंद आया होगा।

दोस्तों आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है। और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमसे साझा कर सकते है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About Splice App

क्या Splice App सुरक्षित है?

ये काफी सुरक्षित ओर प्रमाणित एप है इसे लोगों ने लाखों मे अपने रिव्यू को साझा किया है इस एप को आप भी इनस्टॉल करके काफी मजेदार एडिटिंग कर सकते है।

क्या स्प्लिस ऐप फ्री है?

स्प्लिस एप यूं तो बिल्कुल फ्री है लेकिन आप इसकी प्रीमियम सुविधा को भी प्राप्त कर सकते है। उसके लिए आपको पर वीक/ पर मन्थ/ पर ईयर के हिसाब से आपको पैड करना होगा।

क्या Splice App में फोटो को भी एडिट कर सकते है?

Splice से आप विडिओ के साथ फोटो को एडिट कर सकते हो। उसमे काफी सारे मोशन को जोड़ सकते हो।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment