PowerDirector Se Video Edit Kaise Kare? आसान भाषा में

दोस्तों आज हम बात करेंगे PowerDirector App की जो की एक प्रोफेशनल विडिओ एडिटिंग ऐप है ओर साथ ही इसके शानदार फीचर के बारे मे जानेंगे। तो शुरू करने से पहले मै आपको इसके बारे मे जानकारी प्राप्त कराना चाहता हूँ यह किस तरह की एप है ये एक विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो हमारी खराब विडिओ को अच्छा लूक देने मे मदद करती है।

आज के युग मे लोग विडिओ बनाते है ओर उनको सोशल मीडिया पर डालकर इन्जॉय करते है लेकिन विडिओ बनाने के बाद उसको एडिट करना होता है।

लेकिन इस एप से विडिओ कैसे एडिट करते है वो हर किसी को जानकारी नहीं होती मगर आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे PowerDirector Se Video Edit Kaise Kare ओर भी इसके खास फीचर के बारे मे आपको जानकारी देना चाहते है।

PowerDirector App Kya Hai?

PowerDirector App Kya Hai तो दोस्तों ये एप एक विडिओ एडिटिंग टूल है। जैसे KineMaster, VN Editor, होते है। उसी तरह ये भी एडिटिंग टूल है लेकिन ये बाकी टूल के मुकाबले बहुत अच्छा है।

जिसके बारे मे नीचे आपको बताने वाला की इसके क्या क्या फीचर है ओर इसमे PowerDirector Se Video Edit Kaise Kare इसके बारे मे भी जानकारी मिलेगी।

जब ये एप इंटरनेट पर लॉन्च हुआ था तब सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस ही इसका प्रयोग करते थे। मगर पिछले कुछ सालों से इस एप को iOS जैसे फोन मे भी लॉन्च किया गया ओर अब इसमे ओर भी खास फीचर को ऐड किया गया है।

जो आज कल Facebook, Youtube, Instagram जैसे Plateform पर काफी चर्चा मे है जिसका नाम AI (Artificial Intelligence) है।

Cost/PriceFree/Paid Version
Top FeaturesCutting, Splice, Trim, AI Effects
App Installs100 Million+
Languages17+
Star Rating4.6+ Rating
Released onJune, 2001
Latest UpdatesAug 4, 2023
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperCyberlink

PowerDirector ऐप के Features और Tools

दोस्तों अब जानते है PowerDirector के एप के फीचर्स ओर टूल्स क्या है ओर इसका प्रयोग कैसे करते है क्युकी किसी भी विडिओ एडिटर टूल को समझने के लिए पहले उसके टूल ओर उसके फीचर के बारे मे जानना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप किसी भी ऐप्लकैशन को उपयोग करते है तो सबसे पहले आप उसके बारे मे जानकारी को प्राप्त करना पड़ता है। क्युकी किसी भी एप को इस्तेमाल करने के लिए उसके अंदर दिए गए हर एक ओपीऑन के बार मे जानना जरूरी है की उसका क्या उपयोग है।

इसी तरह से मैंने इसके कुछ खास फीचर ओर टूल्स के बारे मे नीचे जानकारी दी है।

  1. 4K Resolution: वैसे तो ये फीचर आपको सभी एप मे मिल जाएगा लेकिन सभी एप मे विडिओ की क्वालिटी का कोई खास नहीं होती। मगर PowerDirector मे ये फीचर बहुत जबरदस्त है जिसका Resolution भी बहुत अच्छा है।
  2. Speed: इस फीचर के बारे मे तो ज्यादातर सभी लोग जानते है लेकिन जिनको एडिटिंग नहीं आती उनके लिए परेशानी आती है। PowerDirector मे आप इस टूल से विडिओ की गति को Fast कर सकते हो Slow भी कर सकते हो अन्यथा Reverse भी कर सकते हो।
  3. Stabilizer: ये एक ऐसा फीचर है जो हर एप मे नहीं होता इस टूल की खास बात ये है की आपकी विडिओ अगर छोटा फ्रेम मे बनी है तो आप इस टूल की मदद से उसके फ्रेम को बड़ा सकते हो या नॉर्मल भी रख सकते हो।
  4. Effects: इस फीचर मे एप अपनी विडिओ के कलर को साधारण कर सकते हो या उसमे Brightness को ओर बड़ा सकते हो या Saturation को काम कर सकते हो इस फीचर को विडिओ के कलर के लिए उपयोग मे लिया जाता है।
  5. Anime Art: ये फीचर को PowerDirector मे हाल ही मे ऐड किया गया है इस फीचर की खास बात ये है अगर आप अपनी विडिओ मे कोई भी Colourful बैकग्राउन्ड या Face करना चाहते है तो इसकी मदद से कर सकते है।
  6. Body Effect: PowerDirector एप मे ये टूल काफी शानदार है जिससे आप अपनी विडिओ मे Body पर कोई भी Lighting का इफेक्ट लगा सकते हो इसके अंदर आपको काफी सारे इफेक्ट मिल जाएंगे।
  7. Cutout: इस टूल की खास बात ये है अगर आप विडिओ मे किसी दूसरी विडिओ या फोटो का बैकग्राउन्ड जोड़ना चाहते है अपनी विडिओ तो आप इस टूल की मदद कर सकते है।
  8. Crop: दोस्तों ये फीचर के बारे मे तो आप सभी लोग जानते है लेकिन PowerDirector मे ये फीचर कुछ अलग तरीके से काम करता है जैसे की विडिओ को Cut करने के साथ साथ उसके फ्रेम को भी Cut करता है।
  9. Sticker: PowerDirector एप मे ये फीचर काफी अच्छा है लेकिन इसको अब ओर भी शानदार ना दिया गया है इसमे AI Sticker को ऐड करके आप इसमे (Artificial Intelligence) के स्टिकर को अपनी विडिओ मे ऐड कर सकते है।
  10. Decor: ये फीचर ज्यादातर सभी एप मे उपस्थित नहीं होता है लेकिन इसको PowerDirector जैसे एप मे इसको दिया गया है। इसका प्रयोग विडिओ Live Colourful Lighting ओर भी बहुत सारे इफेक्ट के लिए दिया गया है।

PowerDirector App के कुछ खास फीचर ऐसे है जो इसके Latest अपडेट मे दिए गए है।

PowerDirector Se Video Edit Kaise Kare?

दोस्तों यू तो बहुत सारे एप से विडिओ एडिटिंग करना जितना मुश्किल है तो उतना आसान भी है जैसे की KineMaster, VN से एडिटिंग करना मगर उससे भी सरल PowerDirector एप से एडिट करना। ये एक ऐसा एप है जो जिसके आप बिना Tutorial को देखे ही आप इससे एडिट कर सकते है।

जितना आपको इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा लग रहा होगा उतना ही अच्छा इससे एडिट करने मे लगता है। लेकिन दोस्तों आज मे PowerDirector से विडिओ एडिट कैसे करे इसके बारे मे जानकारी दूंगा।

मैंने नीचे दिए गए इसके कुछ प्रोसेस के बारे मे बताया है जिन्हे आपको ध्यान से समझना है ओर Step By Step Follow करना है।

Step 1. PowerDirector को कैसे ओपन करे

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो उसके प्ले स्टोर या गूगल पर जाए ओर अगर आपके iOS फोन है। तो उसके स्टोर पर जा सकते है सिर्फ ओर वहाँ से सर्च करके इसको इनस्टॉल करे इस तरह से ये एप आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगी। फिर इसको ओपन करे ओर Allow के Access के ऑप्शन को एक्सेप्ट करे इस तरह से आपके फोन ये एप पूरी तरह से ओपन हो जाएगी।

Step 2. विडिओ एडिट करने के लिए उसको गॅलरी से कैसे लाए

वैसे तो आप विडिओ को सिलेक्ट किए बिना ही इसके होम पेज पर कुछ फीचर देखने को मिलेंगे अगर आप किसी भी टूल पर क्लिक करते है तो गॅलरी मे विडिओ सिलेक्ट करने के लिए ओपन हो जाएगा। लेकिन अगर आप चाहते है उसको अलग तरह से एडिट करना यो आपको न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करना होगा जो होम पेज पर ही आपको मिल जाएगा वहाँ से विडिओ सिलेक्ट कर सकते है।

Step 3. विडिओ मे म्यूजिक जोड़े

सबसे पहले उस विडिओ को सिलेक्ट करे जिसमे आपको कोई भी सॉन्ग लगाना है उसके बाद नीचे दिए चुनिंदा ऑप्शन मे Audio पर क्लिक करे। अगर आपको कोई भी सॉन्ग लगाना है तो Music पर क्लिक कर सकते या आपको कोई भी Voice रिकार्ड करके अपनी विडिओ पर लगानी है तो आप Voice ओवर पर क्लिक कर सकते है।

Step 4. विडिओ की गति को धीमी या तेज करे

इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन मे एडिट पर क्लिक करना है वहाँ से आपको ओर भी ऑप्शन PowerDirector मे ओपन हो जाएंगे वहाँ से आपको स्पीड पर क्लिक करना है। अगर आप विडिओ की गति धीमी यानि स्लो मोशन मे करना चाहते है तो उसकी लाइन को पीछे करके कम कर सकते है अगर तेज करना चाहते है तो आगे बड़ा कर विडिओ को तेज कर सकते है।

Step 5. विडिओ को Adjust कैसे करे

इसके बाद आपको Adjustment पर क्लिक करना है ओर PowerDirector एप मे दिए इफेक्ट को चुनना है जैसे की अगर आप विडिओ की Brightness को ओर ब्राइट करना चाहते है या Saturation को काम करना चाहते है या उसमे कोई ओर भी कलर को Adjust करना चाहते तो आप इस ऑप्शन से कर सकते है।

Step 6. विडिओ को Import करे

विडिओ एडिट होने के बाद इन बातों का ध्यान जरूर रखे आपको विडिओ किस Quality सेव या इम्पोर्ट करनी है अगर अपने गलती की तो आपकी विडिओ खराब हो सकती है। इसके लिए आपको ये करना है ऊपर की तरफ दिए गए कोने मे Arrow का ऑप्शन को क्लिक करना है ओर विडिओ आपके फोन मे आसानी से सेव हो जाएगी।

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जाना है किस तरह से हमे PowerDirector se Kaise Video Edit Karna Hai ओर इसको कैसे ओपन करना है। Allow and Access को ध्यान मे रखते हुए। ताकि हम अपनी विडिओ को बेहद शानदार ओर अच्छी तरह से एडिट कर सके, विडिओ मे Effect लगा सके, AI Effect जोड़ सके, Anime Art के साथ।

आशा है की दोस्तों आपको PowerDirector Video Editing App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment