Motionleap App क्या है?

दोस्तों Motionleap App क्या है?, जिस तरह से हमने पिछले पोस्ट में Videoleap App के बारे मे बताया था। उसी तरह से आज MotionLeap App के बारे बताएंगे।

मोशनलीप एक विडिओ एडिटिंग एप है जिससे आप खराब से खराब विडिओ को एक आकर्षक रूप दे सकते है।

उसी तरह से Motionleap app फोटो एडिटिंग ऐप जिससे आप फोटो को एक अच्छा लुक दे सकते हो। वैसे तो इससे आप विडिओ को भी एडिट कर सकते हो लेकिन उसके लिए इसमे प्रीमियम सुविधा प्राप्त करनी पड़ती है।

तो आज के इस पोस्ट मे मई आपको बताने वाला हूँ, MotionLeap App के फीचर के बारे मे ओर साथ ही बताऊँगा। ओर सब एप से अलग क्यू है, साथ इसके इनस्टॉल करने के प्रोसेस को भी बताऊँगा।

मोशनलीप ऐप क्या है?

Motionleap एक ऐसा ऐप है जो आपको अपनी तस्वीरों को एडिट करने और उन्हें अद्भुत बनाने में मदद करता है। इसमें 3D Efects, Filters और Styling Tools दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी तस्वीरों को आकर्षक बना सकते हैं।

आप इसे चलते-फिरते भी इस्तेमाल कर सकते हैं और सीधे सोशल मीडिया पर अपना काम शेयर कर सकते हैं। यह आपकी Creative क्षमता को बढ़ाता है और कुछ ही स्टेप में किसी भी तस्वीर को परफेक्ट बना देता है।

इनस्टॉल संख्या50M से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.2+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु3.36 लाख+ Reviews
डेवलपर का नामLigthricks Ltd.
इसके टॉप फीचर3D PHOTO EFFECTS, CREATE LIVE PHOTOS

Motionleap अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

इसको इनस्टॉल करने का प्रोसेस भी उन सभी एप की तरह है, जो विडिओ एडिटिंग एप है। लेकिन सब अपनी जगह अलग तरीके से काम मे आते है।

Android मे इनस्टॉल करने के लिए

  1. आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
  2. सर्च ऑप्शन मे आकर Motionleap एप को खोजे।
  3. सर्च रिज़ल्ट्स में ओर भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन Motionleap को ही चुने।
  4. एंड्रॉयड डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 106 MB की मिल जाएगी।
  5. Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
  6. कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।

iOS मे प्राप्त करने के लिए इन स्टेप को पढे

  1. ऐप स्टोर ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में जाकर “Motionleap” एप को खोजे।
  3. इसी तरह आपके सामने Motionleap विडिओ निकल कर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  4. ऐसे ही iOS डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 212.8 MB की मिल जाएगी।
  5. Get” बटन पर क्लिक करें।
  6. कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

Motionleap Editor के फ़ायदे क्या है?

वैसे तो अगर फोटो एडिटिंग ऐप के बारे मे बात करे तो दुनिया भर मे Picsart और भी काफी सारे ऐप है जो आते है, लेकिन Motionleap किस बातों को लेकर चर्चित है।

उसके लिए इस पैराग्राफ मे चर्चा करेंगे, साथ ही इसके फायदे ओर विडिओ एडिटिंग टूल्स किस तरह के है। वो भी मै बताने वाला हूँ, इस एप मे सबसे अच्छी खासियत है। इससे आप 3D फोटो एडिटिंग आप इससे कर सकते हो।

चेतन चित्र: Motion एडिटिंग के साथ आप फोटो मे स्थिर चीजों को एनिमेशन मे क्रीऐट कर सकते हो। ओर आप फोटो मे कहानी को जोड़ कर उसमे गति को ऐड कर सकते हो।

लाइव फोटो बनाए: फोटो को लाइव इमेज मे बदल सकते हो, एक तरह से कोई भी फोटो अगर बैकग्राउंड को चलता है, तो उसके लाइव फोटो मे बैकग्राउंड की गति भी साथ चलती है।

फोटो ओवरले मे एडिट करे: फोटो मे अलग से कोई भी इमेज को ऐड कर सकते हो, उसे डबल इक्स्पोशर मे बनाने के लिए अपनी छवियों को बढ़ा सकते हो।

AI कला ओर डिजिटल कला: फोटो मे AI जैसे इमेज को बना सकते हो, साथ ही इसमे डिजिटल जैसे टूल्स का प्रयोग करके। फोटो को डिजिटल आर्ट मे बना सकते हो।

3D फोटो प्रभाव: फोटो मे एडिट हुई फोटो को 3D जैसे प्रभाव को जोड़ सकते हो, उसमे दिए गए अच्छे अच्छे कलर की मदद से फोटो को ओर भी आकर्षक बना सकते हो।

Motionleap एप का प्रयोग करना बेहद आसान है, ओर मोशनलीप क्रिएटिव किट (Ex-Enlight) का हिस्सा है। जिसमे विडिओ ओर फोटो दोनों अच्छी तरीके से एडिट कर सकते हो।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Motionleap App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको ये पढ़कर अच्छा लगा होगा।

दोस्तों आप इस आर्टिकल की मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है। और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमसे साझा कर सकते है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About MotionLeap App

क्या मोशनलीप में पैसे खर्च होते हैं?

मोशनलीप एक फोटो एडिटिंग एप है, आजकल लगभग सभी एप ऐसे है। जिनमे पैसे करच होते है, लेकिन वो अपने मन मर्जी की बात होती है, अगर इसकी प्रीमियम सुविधा को प्राप्त करने के इच्छुक है तो आप इसमे पैसे खर्च कर सकते है।

मोशनलीप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

MotionLeap App का उपयोग फोटो ओर विडिओ एडिटिंग दोनों के लिए उपयोग मे लिया जाता है।

क्या मोशनलीप एंड्रॉइड पर काम करता है?

ये एप ऐसा है एंड्रॉयड ओर iOS दोनों मे आसानी से काम करता है। लेकिन जब कोई भी ऐसा एप दोनों डिवाइस मे काम करता है, तो वो एप एक फर्स्ट क्वालिटी का एप, माना जाता है।

Motionleap को किसने बनाया है?

मोशनलीप एप को इस्राइल द्वारा Ligthricks Ltd. नामक कंपनी ने मार्केट मे स्थापित किया है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment