Inshot App kya Hai?

हेलो दोस्तों आज में आपको बताऊँगा Inshot App kya Hai? तो दोस्तों ये एक फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है जो किसी भी वीडियो बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज में आपको बता देता हूँ ये एक बहुत ही Powerful वीडियो एडिटिंग ऐप है इसके बेहद शानदार फीचर है जिससे आप बहुत अच्छी अच्छी वीडियो बना सकते हो। अगर आप किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हो तो आपको वीडियो एडिट करना ज़रूर पड़ता होगा जिससे आपको काफ़ी परेशानी आती होगी।

इसलिए इस एप्लीकेशन के बारे में जानना ज़रूरी है इस ऐप को गूगल Playstore पर 4.5 की रेटिंग दी गयी है। अगर बात करे इसके Installing इसको 10 करोड़ से भी ज़्यादा इसको लोगो ने इनस्टॉल किया हुआ है।

दोस्तों सबसे अच्छा Video Banane Wala Apps का आज चौथा पोस्ट है इससे पहले Filmora GO और Powerdirector के बारे में बताया हूँ और आज Inshot के बारे में है।

आप इसकी सहायता से High Quality का वीडियो एडिट कर सकते हो और अपनी वीडियो को एक Professional Look दे सकते हो। वैसे तो आज के युग में युवा सोशल मीडिया से काफ़ी तरक़्क़ी कर रहा है। सभी वीडियो बनाते है और Instagram, Youtube, Facebook और भी काफ़ी प्लेटफार्म ऐसे जहां अपनी वीडियो को पोस्ट करके लाखों और करोड़ो View बनाते है और आज के इस दोर में काफ़ी फेमस हो गए है।

Inshot App kya Hai?

वैसे ये एक ऑल इन वन Visual Content एप्लीकेशन है इस ऐप में आप वीडियो एडिट करने के साथ फोटो भी एडिट कर सकते हो फोटो का College भी बना सकते हो इस सॉफ्टवेर में बहुत सारे फ़िल्टर ऐसे है जिसे आप अपनी वीडियो को दमदार बना सकते हो। आप इस ऐप के ज़रिए अपनी वीडियो को तेज गति और धीमी गति में भी कर सकते है।

App NameInshot
Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesA-Z Aspect Ratio, Video Merger, Photo Slideshow
App Installs50 Core+
Total Reviews17.8 Million+
Star Rating4.6+ Rating
Latest UpdatesMay 10, 2023
Released onMar 5, 2014
OS/PlatformiOS & Android
DeveloperInstaShot Inc.

Inshot अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

इसको इंस्टॉल करने का सबसे आसान तरीका ये है सबसे से पहले आप गूगल कि किसी भी वेबसाइट पर सर्च करेंगे Inshot App kese इनस्टॉल करें और इसके अलावा और भी दूसरा तरीका ये है प्लेस्टोर पर आसानी से सर्च करके इनस्टॉल कर लेंगे।

जो कि बहुत ही सिंपल तरीका है इसको इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल मे ओपन करने के बाद मे हम इसके फीचर्स मे सबसे पहले विडियो के सिंबल और साथ फोटो के सिंबल के अलावा और भी बहुत सारे सिंबल दिए हुए है।

जिससे आपको किसी भी तरह कि फोटो मे म्यूजिक जोड़ने मे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप इसको आसानी से यूज़ कर सको।

Inshot Video Maker के फ़ायदे क्या है?

दोस्तों अगर बात करे इसके फायदे की तो इस ऐप्लकैशन के बहुत सारे फायदे ऐसे है। जिससे आपको उपयोग करने पर पता लगेगा। जब आप इस एप को उपयोग करोगे तो आपको इसके धमाकेदार फीचर ही आपको पसंद आ जाएंगे।

वैसे इसके फायदे ये भी है आप इससे अपने फोटो को भी अच्छी तरह एडिट कर सकते है। उसमे कोई भी Background संगीत लगा सकते है और विडिओ मे भी आप संगीत लगा सकते है।

अपनी आवाज को Record करके आप विडिओ मे लगा सकते है। और अगर आप किसी भी विडिओ का संगीत अपने Video मे लगाना चाहते है तो वो भी आसानी से इमे आपको ऑप्शन मिल जाएगा।

InShot Video Editor के दमदार Features

  • वीडियो के किसी भी बेकार PART को CUT कर सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा Effects और Transition उपलब्ध हैं।
  • इसमें बिना Watermark वीडियो बना सकते हैं।
  • Video को Crop कर सकते हैं।
  • HD Quality वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो का साइज कम कर सकते हैं।

इस ऐप के अलावा बहुत सारे विडियो एडिटिंग ऐप है जैसे Filmora GO Editing AppMagisto Editing App. जो आज के ज़माने में सबसे ज्यादा विडियो एडिट करने में इस्तेमाल किया जाता है।

FAQs About Inshot App

इंशॉट ऐप सबसे अच्छा क्यों है?

ये सॉफ्टवेयर इसलिए भी अच्छा है क्योंकि ये एप बहुत सारे विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सूची मे शामिल होता है।

इनशॉट का क्या काम है?

ये एक विडिओ सम्पादन एप है जो की हमारी विडिओ को काफी अच्छा डिजाइन ओर विडिओ को खूबसूरत बनाने मे प्रयोग करने के काम मे अता है।

इनशॉट एडिटर ऐप फ्री है?

जी हाँ दोस्तों ये फूल फीचर एप के साथ साथ बिल्कुल फ्री है ओर आप चाहते है इसका पैड वर्ज़न खरीदना तो वो भी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगा।

क्या इनशॉट एक भारतीय ऐप है?

Inshot एक भारतीय एप तो नहीं मगर ये एक Asian कन्ट्री ऐप्लकैशन जरूर है।

क्या इनशॉट का इस्तेमाल सुरक्षित है?

दोस्तों अगर आप इस ऐप्लकैशन को चलना जानते है तो आप ये भी जान गए होंगे की इसका प्रयोग करना सुरक्षित है।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जाना है किस तरह से हमे Inshot App को Install करना है Terms and Condition को ध्यान मे रखते हुए ताकि हम अपनी विडिओ को बेहद शानदार और अच्छी तरह से एडिट कर सके, विडिओ मे Effect लगा सके, Screen Mixing कर सके, Subtitles के साथ।

आशा है की दोस्तों आपको Inshot विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment