10 Best Free Video Recording Software [किसी भी डिवाइस के लिए]

क्या आप भी कंप्युटर या लैपटॉप के लिए सबसे अच्छे Free Video Recording Software को ढूंढ रहे है, अगर ऐसा है, तो हमने 10 सबसे सर्वश्रेष्ठ विडिओ रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के बारे मे लिखा है।

बहुत से रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर पैसों मे खरीदने के बाद भी अच्छी तरह से काम नहीं कर पाते, लेकिन हमने जो सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया है, लंबे समय तक रिकॉर्डिंग करने मे काफी ज्यादा सक्षम है।

इसके अलावा कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी होते है, जो अपने नाम का Watermark को शो करते है, लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी होते है, जो बिना वोर्टमर्क के Easily विडिओ को रिकार्ड कर सकते है।

दोस्तों अगर आप फ्री Video Recording Software की जानकारी को पूर्ण रूप से लेना चाहते है, या फिर इन सभी को प्रयोग करना चाहते है, तो एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

Video Recording क्या होता है?

वीडियो रिकॉर्डिंग कंप्यूटर या लैपटॉप पर वीडियो को रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया है। इसमें कैमरा या वेबकैम का उपयोग करके वीडियो को कैप्चर किया जाता है और आपके कंप्यूटर की स्टोरेज में सेव किया जाता है।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सबसे पहले लैपटॉप में कैमरा या वेबकैम कनेक्ट करना आवश्यक होता है। फिर किसी वीडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रिकॉर्डिंग शुरू की जाती है।

रिकॉर्डिंग शुरू होने पर कैमरा या वेबकैम से कैप्चर किया गया वीडियो सीधे कंप्यूटर की स्टोरेज में सेव होता जाता है।

Video Recording से प्रेजेंटेशन, ट्यूटोरियल वीडियो, गेमिंग वीडियो आदि बनाने में मदद मिलती है। यह बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के पीसी विंडोज़ पर ही संभव है।

फ्री विडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर का लिस्ट

दोस्तों Free Video Recording की लिस्ट निम्नलिखित रूप से इस प्रकार है:

Recording SoftwareSupport
VideoProc ConverterWindows 7
Flashback ExpressWindows 10
Flashback ExpressWindows 7 / 8 / 10
CamStudioWindows
ShareXWindows 7 / 8 / 10
Screencast-O-MaticWindows
OBS StudioWindows
MonosnapWindows 7 / 8 / 10
JingWindows 7 / 8 / 10
VLC Media PlayerWindows 7 / 8 / 10

10 Best Free Video Recording Software

Free Video Recording मे स्क्रीन रिकार्ड करने की परीक्रिया बेहद आसान है, इसके अलावा अगर बात करे रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की तो हम आपको इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे मे बता रहे है, बहुत सारे सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मोजूद है।

लेकिन हमने वो 10 सॉफ्टवेयर इस पोस्ट मे आपको बता रहे है, जो फ्री है। और उनकी रिकॉर्डिंग करने की समय सीमा काफी ज्यादा है, तो चलिए जानते है इन सभी सॉफ्टवेयर के बारे मे।

1. VideoProc Converter

दोस्तों VideoProc Converter काफी ज्यादा अच्छा सॉफ्टवेयर है, जिसको आप अपने पीसी मे डाउनलोड करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, इसके अंदर आप लंबे समय तक कोई भी विडिओ को रिकार्ड कर सकते है।

इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर मे आप गेमिंग या कोई भी अन्य विडिओ को रिकार्ड करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

Pros:

  • यह विभिन्न वीडियो फॉर्मेट्स के बीच कन्वर्ज़न की सुविधा प्रदान करता है
  • वीडियो की क्वालिटी को बढ़ा सकता है
  • वीडियो एडिटिंग के लिए ट्रिम, क्रॉप, रोटेट और मर्ज जैसे फीचर्स है
  • यह 4K और HD वीडियो के साथ काम करने में सक्षम है

Cons:

  • इसके सभी फीचर्स को उपयोग करने के लिए प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ता है।
  • मुफ़्त वर्जन में केवल कुछ बेसिक फीचर्स ही उपलब्ध हैं।

2. Xbox Game bar

दोस्तों Xbox Game bar मे आप आसानी विडिओ को रिकार्ड कर सकते है, वैसे तो ये सॉफ्टवेयर गेम विडिओ को रिकार्ड करने के लिए बनाया गया है, अथवा आप इसको अपनी प्रेज़न्टैशन बनाने के लिए भी उपयोग मे ले सकते है।

इस सॉफ्टवेयर को 76 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने पीसी मे इंस्टॉल करके रखा है, अथवा ये सॉफ्टवेयर विंडोज़ 10 को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।

Pros:

  • इस सॉफ्टवेयर कोअलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है
  • रिकॉर्डिंग को वीडियो और ऑडियो के साथ कैप्चर किया जा सकता है
  • गेमिंग के लिए भी रिकार्ड किया जा सकता है

Cons:

  • इसमें अड्वान्स वीडियो एडिटिंग विकल्प नहीं हैं
  • रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता सीमित हो सकती है

3. Flashback Express

दोस्तों फ्लैशबैक एक्स्प्रेस काफी अच्छा स्क्रीन विडिओ रिकार्ड है, जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते है, इस सॉफ्टवेयर के अंदर आप Record your screen, webcam, sounds इनका आसानी से उपयोग कर सकते है।

इसके अलावा एक बड़ी विडिओ रिकार्ड करने के बाद आप उस विडिओ की छोटी छोटी क्लिप भी बना सकते है, इतना ही नहीं विडिओ को ट्रिम भी आप आसानी से कर सकते है।

Pros:

  • इससे स्क्रीन ऐक्टिविटी को आसानी से रिकॉर्ड और शेयर किया जा सकता है
  • वीडियो के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होती है
  • रिकॉर्डिंग को विभिन्न फॉर्मेट जैसे AVI, WMV, SWF में सेव किया जा सकता है

Cons:

  • मुफ़्त वर्ज़न में केवल 5 मिनट की रिकॉर्डिंग ही संभव है
  • मैक और विंडोज़ पर ही काम करता है

4. CamStudio

दोस्तों CamStudio  janhgmnickthegeek द्वारा डिवेलप किया गया एक अच्छा स्क्रीन रीकॉर्डर सॉफ्टवेयर है, जिसके अंदर एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए है, आप इस सॉफ्टवेयर मे अपनी विडिओ रिकार्ड के साथ अपना कोई भी साउन्ड को जोड़ सकते है।

इसके अलावा इसको भी आसानी से आप क्रोम से या कोई भी अन्य ब्राउजर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, अथवा ये सॉफ्टवेयर रिकार्ड की हुई विडिओ को आपके पीसी मे अपने फ़ोल्डर बनाकर सेव कर सकता है।

Pros:

  • यह एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है
  • ऑडियो और वीडियो दोनों की रिकॉर्डिंग संभव है
  • AVI वीडियो फ़ॉर्मेट के साथ-साथ SWF फ़ॉर्मेट में भी रिकॉर्ड कर सकता है

Cons:

  • केवल विंडोज़ पर ही काम करता है
  • कभी-कभी रिकॉर्डिंग में गड़बड़ी हो जाती है

5. ShareX

ShareX स्क्रीन Video Recording बनाने मे काफी ज्यादा चर्चित सॉफ्टवेयर है, इसमे विभिन्न प्रकार के फीचर आपको मिल जाएंगे, जिनसे आप स्क्रीन विडिओ को रिकार्ड कर सकते है।

इस सॉफ्टवेयर को साल दर साल इसके डेवलपर द्वारा अपडेट किया जाता है, इसके अंदर वेबकैम के साथ साथ आप विडिओ के स्क्रीन शॉट भी आसानी से ले सकते है, इस सॉफ्टवेयर की डोनलोडिंग संख्या 2 करोड़ से पार हो चुकी है।

Pros:

  • इसमें स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के विभिन्न तरीके और विकल्प है
  • यह एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
  • विंडोज़, macOS और लिनक्स पर काम करता है

Cons:

  • वीडियो कैप्चर और रिकॉर्डिंग फीचर्स सीमित है
  • फाइल फॉर्मेट विकल्प कम है
  • अड्वान्स यूज़र्स के लिए ज्यादा सुविधाएं नहीं है

6. Screencast-O-Matic

दोस्तों Screencast-O-Matic बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से स्क्रीन विडिओ रिकार्ड करता है, इसके अंदर आप किसी भी तरह की विडिओ या कोई भी अपने कार्य की विडिओ को आसानी से रिकार्ड कर सकते है, इसके अलावा आप गैमिन विडिओ भी इसमे आसानी से रिकार्ड कर सकते है।

इसमे रिकार्ड की गई विडिओ की कोई समय सीमा नहीं है, आप इसमे काफी बड़ी लेंथ की विडिओ को रिकार्ड कर सकते है, इसके अलावा आप इसको किसी भी ब्राउजर से आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।

Pros:

  • स्क्रीन और वेबकैम से रिकॉर्डिंग कर सकते है
  • रिकॉर्डिंग को MP4 और AVI फॉर्मेट में सेव कर सकते है
  • रिकॉर्डिंग को यूट्यूब, गूगल ड्राइव आदि पर सीधे अपलोड कर सकते है

Cons:

  • मुफ़्त वर्ज़न में वॉटरमार्क होता है
  • कस्टम रिकॉर्डिंग सेटिंग्स का विकल्प सीमित है

7. OBS Studio

दोस्तों OBS Studio काफी ज्यादा चर्चित सॉफ्टवेयर है, जो अपने काफी सारे फीचर को प्रेजेंट करता है, इसके अंदर विडिओ को रिकार्ड करने के बाद उसे अपनी तरीके से एडिट भी कर सकते है, उसमे अलग से कोई भी ध्वनि को जोड़ सकते है।

इतना ही नहीं इसके सभी फीचर का इंटरफेस भी काफी कमाल का है, इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर Windows, Linux, iOS आदि मे सपोर्ट कर सकता है।

OS: Windows 10 and 11, MacOS, Linux
Size: 117 MB
Output: LV, MP4, MOV, MKV, TS, HLS

Pros:

  • लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बहुत अच्छा विकल्प है
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीन कैप्चर करने में सक्षम
  • वीडियो एडिटिंग और मिक्सिंग के लिए अच्छे टूल्स प्रदान करता है

Cons:

  • इसको सीखने में समय लगता है
  • अड्वान्स फीचर्स को समझने और उपयोग करने के लिए सीखना पड़ता है

8. Monosnap

मोनोस्नैप एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेने का सॉफ्टवेयर है, इसकी मदद से आप कंप्यूटर स्क्रीन पर हो रही ऐक्टिविटी को रिकॉर्ड और कैप्चर कर सकते है।

यह आसानी से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू और बंद करने में सक्षम है, इसका आप एक टैप मे रिकॉर्डिंग शुरू बंद कर सकते है, इसके अलावा इसमें वीडियो और ऑडियो दोनों को रिकॉर्ड करने का विकल्प है, और रिकॉर्डिंग को वीडियो या GIF फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है।

Pros:

  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है
  • मैक, विंडोज़ और iOS पर उपलब्ध है
  • स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग को एडिट कर सकते है

Cons:

  • मुफ्त वर्ज़न में सीमित स्क्रीनशॉट्स और रिकॉर्डिंग
  • वीडियो एडिटिंग टूल्स सीमित

9. Jing

Jing एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेने का एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है, इसके अंदर काफी सारे फीचर दिए गए है, जिससे आप अपने कंप्युटर के स्क्रीन की ऐक्टिविटी या कोई भी विडिओ को रिकार्ड या कैप्चर कर सकते है।

इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर मे स्क्रीन का एक हिस्सा या पूरी स्क्रीन रिकॉर्ड को आसानी से किया जा सकता है, इतना ही नहीं ऑडियो और वीडियो दोनों को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Pros:

  • इसका उपयोग करना बहुत आसान
  • स्क्रीनशॉट लेने और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने में पूरी तरह सक्षम
  • फ्री सॉफ्टवेयर है

Cons:

  • इसमे 5 मिनट से ज्यादा रिकॉर्डिंग के लिए प्रीमियम वर्ज़न जरूरी है
  • सीमित वीडियो एडिटिंग टूल्स

10. VLC Media Player

दोस्तों VLC मीडिया प्लेयर एक बहुत ही चर्चित और फ्री मल्टीमीडिया प्लेयर है, इसके अंदर आप विडिओ को देखने के अलावा स्क्रीन विडिओ को रिकार्ड भी कर सकते हो, यह प्लेयर आपकी कंप्युटर की विडिओ वेबकैम द्वारा या किसी भी सोर्स से विडिओ को रिकार्ड कर सकता है।

इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर मे आप रिकॉर्डिंग को MP4, MOV, AVI जैसे विभिन्न वीडियो फॉर्मेट मे सेव कर सकते हो, अथवा ये सॉफ्टवेयर इनको प्ले करने की क्षमता भी रखता है।

Pros:

  • काफी सारी ऑडियो और वीडियो फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा मौजूद है
  • Windows, Mac OS और Linux पर उपलब्ध है

Cons:

  • इंटरफेस कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता है
  • एडवांस वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स कम है

आज का आखिरी बात

दोस्तों आप फ्री बेस्ट Screen Video Recording के बारे मे तो जान गए होंगे, इनके सभी के फीचर को भी आप जान गए होंगे, इनको आप आसानी से किसी भी ब्राउजर से जाकर अपने पीसी मे इंस्टॉल कर सकते है।

इसके अलावा ये सभी सॉफ्टवेयर ऐसे भी है, जो 4K विडिओ को आसानी से रिकार्ड कर सकते है, इतना ही नहीं कुछ सॉफ्टवेयर मे Advance Video Editing Tool भी दिए गए है।

उम्मीद है, दोस्तों आज की पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा, हमने इस लेख के माध्यम से आपको बेस्ट फ्री विडिओ रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया है, हमने इस पोस्ट मे इनके फायदे और नुकसान के बारे मे भी बताया है।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई डाउट है, तो कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है, अन्यथा इसको अपने दोस्तों को साझा कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment