क्या आप लोग 2024 में अपने लैपटॉप और पीसी के लिए फ्री में Video Editing Software की तलाश कर रहे है? जिसमे विडियो को एडिट करने के बाद बिना वॉटरमार्क के एक्सपोर्ट कर सकते है। तो बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज कल के समय में बहुत पोपुलर सॉफ्टवेर आ गए है। जो फ्री विडियो एडिटिंग की दावा करते है। लेकिन जब बात विडियो को Export यानि डाउनलोड करने की आती है, तो वॉटरमार्क आने लगता है।
इसी तरह आज कल Online Video Editor का भी हाल है। वेबसाइट पर लिखा हुआ होता है, की मै फ्री में आपको विडियो एडिट करने मौका दे रहा हूँ। लेकिन आपके विडियो में वॉटरमार्क आ जाता है।
इन्ही सब दिक्कत को देखते हुए मैं फ्री विडियो एडिटर वेबसाइट का शुरूआत किया। जिसमे मोबाइल ऐप हो या ऑनलाइन वेबसाइट हो या लैपटॉप एप्लीकेशन हो। सभी जगह मै कोशिश करता हूँ, की आपको फ्री में विडियो को एडिट करवा सकू।
इसी लिए हमने आज की इस पोस्ट मे विंडो या पीसी के लिए सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया जिनसे बिल्कुल आसानी से विडिओ को एडिट फ्री मे किया जा सकता है।
Video Editing Software क्या होता है?
जिस तरह से मोबाईल डिवाइस मे फोटो या विडिओ एडिटिंग के लिए ऐप होती है, उसी तरह लैपटॉप या अपने पर्सनल कंप्युटर के लिए विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर होता है।
लेकिन इनका कार्य उनसे थोड़ा अलग होता है, उसके अलावा इन सभी का इंटरफेस भी काफी ज्यादा अलग होता है, लेकिन आप विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर के अंदर सभी एडिटिंग टूल का उपयोग आसानी से कर सकते है।
इसके साथ ही आप विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर मे वीडियो क्लिप्स को काटना, ट्रिम करना और आर्रेंज करना, ऑडियो और वीडियो को सिंक करना, ट्रांज़िशन और एनिमेशन देना, टाइटल, क्रेडिट्स और सबटाइटल्स जोड़ना, कलर करेक्शन, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट एडजस्ट करना।
ये सभी टूल का आसानी से उपयोग कर सकते है, जिनके क लिए एक अच्छी विडिओ एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते है, वैसे तो आपके पास इनको इस्तेमाल करने के स्किल ही होगी, तो आप आसानी से एडिट कर पाएंगे।
पीसी के लिए मुफ्त वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का चुनाव कैसे करे?
दोस्तों पीसी के लिए मुफ़्त Video Editing Software चुनाव वही लोग सही तरीके से कर सकता है, जो केवल एक ही एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है। जो कभी एक से दूसरे सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना नहीं चाहता।
लेकिन अगर आप एडिटिंग सॉफ्टवेयर का चुनाव कर रहे है, तो आप भी इस उलझन मे फस सकते है, की आज के समय मे इतने सारे सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मोजूद है।
जिसमे से एक अच्छे विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर का चुनाव करना बेहद मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमने ऐसे सॉफ्टवेयर को अपने इस पोस्ट मे आपके लिए ही लिखा हूँ।
जिसके अंतर्गत एक से बढ़ कर एक सॉफ्टवेयर एक अच्छी विडिओ एडिट कर सकते है, हमने इस लेख मे 11 से ज्यादा विंडोज़ व पीसी वाले विडिओ एडिटिंग के सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया है।
2024 में विंडोज पीसी के लिए 12 Best मुफ्त Video Editing Software
दोस्तों आज के समय में एक अच्छा Video Editing Software का चुनाव बहुत मुश्किल हो गया है. लेकिन निचे मै आपको 12 विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हूँ. जिसकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छा सॉफ्टवेर का चुनाव कर सकते है.
1. DaVinci Resolve
दोस्तों DaVinci Resolve 31 देशों की भाषाओ वाला एक अच्छा Free Video Editing Software है, जिसके अंदर आप आसानी किसी भी भाषा का एक्सेस लेकर विडिओ को सरल तरीके से एडिट किया जा सकता है।
इतना ही नहीं आप इस सॉफ्टवेयर से विडिओ को कट कर सकते है, या फिर ज्यादा बड़ी लेंथ की विडिओ मे काफी समय वाले बैकग्राउंड ग्राफिक्स को लगा सकते है, उसमे कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक को भी आसानी से जोड़ सकते है।
इस सॉफ्टवेयर को Install करने के लिए आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे किसी भी ब्राउजर पर जाकर उसमे DaVinci Resolve सर्च करके इसकी वेबसाईट पर अपना रेजिस्ट्रैशन करके इसको अपने सिस्टम मे आसानी से ले सकते है।
2. Lightworks
दोस्तों Lightworks एक काफी ज्यादा उम्दा एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, इस सॉफ्टवेयर को आजकल हॉलिवुड मूवी की छोटी क्लिप को एडिट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आप इसके नए फीचर को इक्स्प्लोर करना चाहते है, तो उसके लिए आप इस सॉफ्टवेयर को खरीद भी सकते है, इतना ही नहीं आप इसमे विडिओ मे बड़े ही जबरदस्त प्रभाव डाल सकते है।
इसके अलावा यूट्यूब के लिए बड़ी विडिओ को भी आप इस सॉफ्टवेयर से आसानी से एडिटिंग कर सकते है, इस सॉफ्टवेयर का डाउनलोड करने के लिए आप गूगल का सहारा भी ले सकते है, वहाँ इसके नाम को सर्च करके इसकी वेबसाईट से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
3. OpenShot
OpenShot Video Editing Software के साथ साथ एक इसका वेबसाईट पर भी उपयोग किया जा सकता है, इसके अंदर सभी टूल को आप आसानी से उपयोग करके एक नॉर्मल विडिओ को प्रोफेशनल विडिओ बनाया जा सकता है।
इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर मे विडिओ स्लो मोशन बड़ा ही जबरदस्त दिया गया है, इतना ही विडिओ के बैकग्राउंड मे किसी भी तरह का म्यूजिक या अपनी आवाज को जोड़ सकते है, विडिओ को ट्रिम या कट भी आसानी से कर सकते है।
इसको डाउनलोड करने के लिए आप गूगल क्रोम से आसानी से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे ले सकते है, ये सॉफ्टवेयर विंडोज़ 7, 8 और विंडो 10 को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।
4. Shotcut
Shotcut Video Editing Software मे काफी ज्यादा चर्चित एडिटिंग सॉफ्टवेयर हो चुका है, इसकी एडिटिंग ट्यूटोरियल विडिओ भी आपको इसकी वेबसाईट पर आसानी से मिल जाएगी।
जिनको आप देख कर विडिओ मे अपनी मन पसंद से किसी भी तरह की एडिटिंग कर सकते है, अगर इसके फीचर की बात करे अगर तो ये विडिओ BMP, GIF, JPEG, PNG, SVG, TIFF, की ये सभी फाइल को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।
इसके फीचर से आप विडिओ को 4k मे भी आसानी से बदल सकते है, आप इसके सॉफ्टवेयर को किसी भी ब्राउजर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर कंप्युटर और लैपटॉप के वर्ज़न मे आसानी सपोर्ट कर सकता है।
5. VideoPad
दोस्तों VideoPad एक फास्ट विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके अंदर आसानी से सभी टूल का प्रयोग किया जाता है, और एक जबरदस्त एडिटिंग इस सॉफ्टवेयर से आप कर सकते है।
इसके अंदर सभी टूल्स बड़े ही कमाल के है, जिससे आप अपनी विडिओ को DVD, HD, 360, YouTube आदि मे तैयार आसानी से कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर को आसानी से एक टैप मे इसकी वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है, इसके अलावा ये कंप्युटर के लो वर्ज़न और हाई वर्ज़न को भी आसानी से सपोर्ट करता है।
6. Blender
Blender भी एक जबरदस्त Video Editing Software है, जिसके अंदर आप इसके प्रोफेशनल टूल से विडिओ को शानदार लुक देकर तैयार किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इसके अंदर विडिओ के टेम्पलेट भी काफी सारे दिए गए है, जिसमे आप अपनी विडिओ के बैकग्राउंड को हटाकर इसके दिए टेम्पलेट का बैकग्राउंड को जोड़ सकते है।
इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर मे Audio Mixing, Syncing, Scrubbing भी आसानी से कर सकते है, इसको किसी भी ब्राउजर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
7. HitFilm
HitFilm भी काफी अच्छा विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके आसान से इंटरफेस से विडिओ को एक अच्छे लुक मे आसानी एडिट किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इस सॉफ्टवेयर के अंदर काफी सारे Vfx दिए गए है, जो किसी भी मूवी या यूट्यूब की विडिओ लगाए जाते है, इसके अलावा आप इस सॉफ्टवेयर मे 3D tools का उपयोग भी कर सकते है।
इस सॉफ्टवेयर को आप कंप्युटर या लैपटॉप के किसी भी वर्ज़न मे आसानी से उपयोग कर सकते है, इतना ही नहीं आप इसको एक टैप मे क्रोम ब्राउजर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
8. Movavi Video Editor
दोस्तों Movavi Video Editor एक मोबाईल डिवाइस मे प्रयोग होने वाली ऐप्लकैशन के साथ साथ कंप्युटर और लैपटॉप मे विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर के रूप मे भी दी गई है।
इसके अंदर आप विडिओ को लाइव गेम स्ट्रीमिंग के लिए भी प्रयोग कर सकते हो, इतना ही नहीं इसमे औडियो या विडिओ को आसानी से कम्प्रेस भी कर सकते हो, ये सॉफ्टवेयर हर डिवाइस मे उपलब्ध भी किया गया है।
इतना ही नहीं इस सॉफ्टवेयर को आप आपने कंप्युटर और लैपटॉप के स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो, इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर Windows 10 मे ही रन करने की अनुमति प्रदान करता है।
9. VSDC Free Video Editor
VSDC Free Video Editor सॉफ्टवेयर बड़े ही कमाल का है, जो की निशुल्क होने के साथ साथ अपने सभी फीचर को फ्री मे इस्तेमाल होने की अनुमति देता है, इतना ही नहीं आप इसमे Meet का उपयोग करके एआई से भी अपनी विडिओ को एडिट कर सकते हो।
इस सॉफ्टवेयर को विडिओ एडिटिंग के जाने माने सॉफ्टवेयर ने ही डिजाइन किया गया है, जिसको सब Filmora Go के नाम से भी जानते है।
इतना ही इस पर अपना अकाउंट बनाकर भी विडिओ एडिट करके उसी मे सेव कर सकते है, उसके अलावा आप इसकी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्युटर सिस्टम पर आसानी से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
10. Animoto
दोस्तों ये भी एक अच्छा विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके सरल इंटरफेस आप आसानी से विडिओ को एडिट कर सकते है, इतना ही नहीं इसको आप मोबाईल ऐप्लकैशन की तरह, इस्तेमाल करके आप इसमे विडिओ को एडिट कर सकते है।
इसके फीचर मे आपको सभी तरह एक टेम्पलेट, Vfx, विडिओ प्रभाव और भी काफी सारे टूल मिल जाएंगे जो एक बड़ी विडिओ को एडिट करने के लिए काफी ज्यादा अच्छे और आसान होते है।
इस सॉफ्टवेयर को आप अपने पीसी के किसी भी वर्ज़न मे चलाने की अनुमति को ले सकते है, इतना ही नहीं इसको किसी भी ब्राउजर डाउनलोड भी आसानी से किया जा सकता है।
11. Avidemux
ये एक विडिओ एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा पुराना सॉफ्टवेयर है, जिसके अंदर आप किसी भी तरह की एडिटिंग को आसानी से कर सकते है, इसके अलावा इसमे काफी शानदार टूल्स दिए गए है, जिससे जल्दी और आसान विडिओ एडिट हो जाती है।
इतना ही नहीं इसके फीचर मे आपको पुराने फिल्मों के Vfx या इफेक्ट मिल जाएंगे, जो आपकी विडिओ को पुराने लुक मे तैयार कर सकते है, इतना ही नहीं इसके अंदर आप Mp4 विडिओ भी आसानी से बना सकते है।
यदि आप इसकी वेबसाईट को ओपन करते है, और डाउनलोड पर क्लिक करते है, तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, ये खुद सॉफ्टवेयर आपके लिए डाउनलोड हो जाएगा।
12. VEGAS Pro
VEGAS Pro एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग वीडियो एडिटर्स, फिल्ममेकर्स, यूट्यूबर्स और मोशन ग्राफिक आर्टिस्ट द्वारा किया जाता है।
इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर वीडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट और 3D मीडिया को एडिट करने की क्षमता रखता है, इतना ही नहीं टाइमलाइन Based इंटरफ़ेस जो वीडियो और ऑडियो को एडिट करने में आसानी प्रदान करता है।
इसका उपयोग करने के लिए आप इसको आसानी से किसी भी अन्य ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते है, इसके साथ ही आप अपने सिस्टम के नॉर्मल वर्ज़न मे आसानी से चला सकते है।
आज का आखिरी बातें
दोस्तों आप जान गए होंगे पीसी विंडोज़ के लिए काफी सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट पर मोजूद है, उन्हे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इन सभी सॉफ्टवेयर के सभी फीचर बहुत ही आसानी एडिटिंग विडिओ मे कर सकते है।
इतना ही नहीं कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते है, जिनमे एडिटिंग करने के लिए उनको खरीदना होता है, लेकिन ये सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री आपके लिए इनकी वेबसाईट पर दिए गए है।
इसके अलावा आप 12 Video Editing Software के बारे मे जान ही गए होंगे, मैं अपनी कोशिश से इसकी पूर्ण जानकारी आपको दिया हूँ, यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को साझा कर इन सभी सॉफ्टवेयर का ज्ञात कर सकते है।