5 Best Video Editing Laptop Under 50000 | विडिओ एडिटिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप जाने

दोस्तों अगर आप भी विडिओ एडिटिंग के लिए Best Video Editing Laptop Under 50000 के पोस्ट को सर्च कर रहे है, तो आज की पोस्ट केवल आपके लिए है, हमारे इस लेख मे आप विडिओ एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप के बारे मे जानेंगे।

आज के दौर मे यूट्यूब और इंस्टाग्राम की विडिओ के लिए उसमे होने वाली विडिओ एडिटिंग लोगों के लिए काफी ज्यादा अच्छा करियर है, बड़े बड़े स्टार्टअप से लेकर मीडिया कंपनी और स्टूडियो मे विडिओ एडिटर्स की काफी ज्यादा डिमैन्ड रहती है, अगर आपकी विडिओ एडिटिंग मे स्किल अच्छी नहीं है।

तो आपको इसे सीखने के लिए एक अच्छे लैपटॉप की जरूरत हो सकती है, सबसे पहले आपको ऐसे लैपटॉप की जरूरत होगी जिसमे विडिओ एडिटिंग बड़ी जल्दी और अच्छी हो जाए, इसके अलावा आप उस लैपटॉप मे आप किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को आसानी से चला सके।

क्युकी विडिओ एडिटिंग मे कुछ टूल ऐसे होते है, जो कम प्रोसेसर वाले लैपटॉप को आसानी से हैंग कर सकते है, इसके अलावा विडिओ एडिटिंग इफेक्ट्स और वीडियो ट्रिमिंग करना एक कठिन टास्क होता है, उसके लिए आपको ऐसे लैपटॉप को चुनना जरूर है, जिसमे सभी फीचर बेस्ट हो।

Youtube विडियो बनाने के लिए जिस एक्सेसरीज की जरुरत है, उसका आर्टिकल निचे लिखा गया है:

विडिओ एडिटिंग के लिए लैपटॉप कैसा होना चाहिए?

वीडियो एडिटिंग करने के लिए एक प्रभावी लैपटॉप का होना बहुत ज़रूरी है, एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे एडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो आदि बहुत रैम और प्रोसेसिंग पावर की मांग करते है। इसलिए एडिटिंग लैपटॉप में कम से कम 8 GB RAM, एनवीडिया GTX1650 या RADON RX5500M जैसा दमदार ग्राफिक्स कार्ड और I7 प्रोसेसर होना चाहिए।

स्टोरेज की दृष्टि से भी बड़ी एसएसडी की आवश्यकता होती है क्योंकि वीडियो फ़ाइलें काफ़ी स्पेस लेती हैं। इसलिए 512GB से 1TB तक की SSD वाला लैपटॉप पर्फेक्ट रहता है।

डिस्प्ले की बात करें तो 15 इंच से 17 इंच तक का बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा स्क्रीन रिज़ोल्यूशन और बेहतर कलर एक्यूरेसी वाला डिस्प्ले वीडियो एडिटिंग के काम आता है। इसके अलावा पोर्टेबिलिटी और बैटरी बैकअप भी महत्वपूर्ण है।

इन सभी स्पेसिफिकेशंस के साथ एक दमदार लैपटॉप वीडियो एडिटिंग की मांग को पूरा करने के लिए आदर्श होता है। एक अच्छा लैपटॉप एडिटर को अपना काम बेहतर ढंग से करने देता है।

5 Best Video Editing Laptop Under 50000

दोस्तों बहुत सारे लैपटॉप ऐसे है, जिनको लोग विडिओ एडिटिंग करने के साथ साथ गेमिंग विडिओ बनाने के लिए भी खरीदते है, मगर जो कम बजट मे अच्छे फीचर के साथ मिले वही सबसे बेहतर लैपटॉप होता है, उसी तरह इस पोस्ट मे बताए गए 5 लैपटॉप काफी शानदार दिए गए है, जिनसे आप किसी भी अच्छे विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके हाई क्वालिटी विडिओ एडिट कर सकते हो, तो चलिए बताते है।

#1. HP Laptop 39.6 cm 15s-fq5007TU

HP Laptop 15s, 12th Gen Intel Core i3
HP Laptop 15s

HP Laptop 39.6 cm एक दमदार लैपटॉप है, जिसके अंदर आप विडिओ एडिटिंग ही नहीं उसमे गेमिंग सेटअप भी अच्छा बना सकते है, लेकिन अगर आप इस लैपटॉप को विडिओ एडिटिंग के लिए चुन रहे है, तो यह आपके लिए कम रेंज मे एक बेहतर लैपटॉप होने वाला है।

इसके अंदर 11वी पीढ़ी का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है, यह प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Envidia GTX1650 4 जीबी GDDR ग्राफिक्स कार्ड है, अथवा इसकी डिस्प्ले भी 15.4 इंच की दी गई है।

जिसे विडिओ एडिटिंग के सॉफ्टवेयर के लिए एक बेहतर स्क्रीन हो सकती है, इसके अंदर आप 4k विडिओ एडिट करके उसे 1920 x 1080 मे आसानी से सेव कर सकते है, अथवा कैमरा USB लगाकर सीधा विडिओ लैपटॉप मे ले सकते है।

फीचर:

  • 11वीं जनरेशन का Intel Core i5 प्रोसेसर
  • 8 GB DDR4 RAM
  • 512 GB PCIe NVMe M.2 SSD
  • NVIDIA GeForce GTX 1650 (4 GB GDDR6 डेडिकेटेड) ग्राफिक्स
  • फिंगरप्रिंट रीडर
  • 39.6 cm (15.6 इंच) वाई-फाई एनेबल्ड FHD माइक्रो-एज एंटीग्लेयर डिस्प्ले
  • बैकलिट कीबोर्ड
  • वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ
  • एचडी वेबकैम
  • डुअल स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो
  • लाइटवेट और पोर्टेबल
  • लंबी बैटरी बैकअप

#2. Lenovo IdeaPad Slim 3i 12th Gen

Lenovo IdeaPad Slim 3i 12th Gen
Lenovo IdeaPad Slim 3i 12th Gen

Lenovo IdeaPad Slim एक स्टाइलिश स्लिम और काफी हल्का लैपटॉप है, जिसके अंदर आप विडिओ एडिटिंग के कोई भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके उससे एडिटिंग कर सकते हो, यह इंटेल के 12वीं जनरेशन के कोर i3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है।

इसके अंदर विडिओ एडिट करने के लिए काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो 39.6cm जितनी है, इसके अलावा इसमे स्क्रीन रेसोल्यूशन 1920×1080 दिया गया है, जो कोई भी हाई क्वालिटी की विडिओ को एकदम क्लेयर दिखने मे मदद करता है, अथवा उसे एडिट करने मे भी मदद कर सकता है।

बात करे अगर इसके स्टॉरिज की तो इसमे 512 GB PCIe SSD दी गई है, लो बजट मे यह काफी ज्यादा शानदार और अच्छा फीचर वाला लैपटॉप है, वैसे तो इसकी कीमत ₹38,490 रुपये दी गई है, इसे आप ऑनलाइन भी परचेस कर सकते है, अथवा इसके स्टोर से भी आप इसको खरीद सकते है।

फीचर:

  • 12th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर
  • 15.6 इंच FHD Anti-Glayer डिस्प्ले
  • Windows 11 सपोर्ट
  • HD वेबकैम और 4k सपोर्ट
  • 2x USB 3.2 Gen 1, 1x USB 2.0, HDMI केबल
  • 512GB PCIe SSD स्टॉरिज
  • 8GB DDR4 RAM
  • लॉंग लाइफ बैटरी

#3. Dell Inspiron 15 Laptop

Dell Inspiron 15 Laptop
Dell Inspiron 15

Dell Inspiron 15 Laptop एक बजट फ़्रेंडली लैपटॉप है, जिसके अंदर काफी ज्यादा शानदार फीचर को दिया गया है, इसका दमदार परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी प्रदान करता है, अथवा यह लैपटॉप पेशेवर एडिटर्स के लिए काफी शानदार साबित हो सकता है, इसके अंदर आप किसी भी सॉफ्टवेयर से विडिओ को बेहतर बना सकते है।

यह लैपटॉप की खास बात है, की ये इंटेल और AMD दोनों विकल्प मे मोजूद है, अथवा लैटस्ट 11वी और 12वी जनरेशन को सपोर्ट करता है, यह FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, दमदार ग्राफिक्स, high-bandwidth रैम और तेज़ NVMe सॉलिड स्टेट ड्राइव के कॉन्फ़िगरेशन विकल्प प्रदान करता है, की-बोर्ड, टचपैड और वाई-फाई 6 सपोर्ट भी शानदार है।

इसके अंदर विडिओ एडिट करने के लिए आप किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं कर सकते, अथवा यह लैपटॉप बैटरी बैकअप के लिए भी काफी ज्यादा बेहतर है, अथवा इसका वजन भी काफी ज्यादा हल्का दिया गया है, इसके अंदर लैटस्ट कनेक्टिविटी पोर्ट भी मिलते है, इसकी कीमत ₹44,889 रुपये से शुरू है।

फीचर:

  • 11th और 12th जनरेशन Intel और AMD प्रोसेसर दिया गया है
  • अधिकतम 16GB तक का DDR4 RAM सपोर्ट कर सकता है
  • 256GB से 2TB तक का SSD स्टोरेज
  • 15.6-इंच FHD Anti-Glayer डिस्प्ले
  • इंटेल UHD ग्राफिक्स
  • बैकलिट कीबोर्ड
  • लॉंग लाइफ बैटरी
  • HD वेबकैम, माइक और 4k विडिओ सपोर्ट
  • वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0
  • 2x USB 3.2, 1x USB 2.0, HDMI पोर्ट, कार्ड रीडर

#4. ASUS Vivobook 16X

ASUS Vivobook 16X
ASUS Vivobook 16X

दोस्तों ASUS Vivobook 16X विडिओ एडिटिंग के लिए काफी ज्यादा शानदार विकल्प है, अगर आप इस लैपटॉप से विडिओ ट्रिम या नए प्रभाव के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर से एडिटिंग करना चाहते है, तो आप इसका इस्तेमाल एक बार जरूर करे, इसके अंदर काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर दिए गए है, जिससे सभी सॉफ्टवेयर आसानी से कम कर सके।

इसके अंदर Core i5-1240P प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसके अलावा 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टॉरिज के कंप्लीमेंट किया गया है, इसमे 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K विडिओ को भी आसानी से एडिट करने मे मदद करता है, अथवा उसको चला सकता है।

इसके अंदर विडिओ कलर के एक से बढ़कर एक ग्राफिक्स कार्ड दिए गए है, अथवा कोई भी विडिओ चलाने के लिए इसमे 4 बड़े Stereo Speakers और Dolby Audio प्रीमियम साउंड लगा हुआ है, अथवा बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है, इसका मार्केट प्राइस 50 हजार के लगभग दिया गया है।

फीचर:

  • 12th जनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर
  • 8GB DDR4 RAM
  • 16 इंच FHD Anti-Glayer डिस्प्ले
  • NVIDIA GeForce MX550 2GB ग्राफिक्स
  • 512GB PCIe SSD स्टोरेज
  • स्टीरियो 2 स्पीकर्स और Dolby Audio
  • नंबर पैड दिया गया है
  • HD वेबकैम हाई क्वालिटी विडिओ सपोर्ट
  • बैकलिट कीबोर्ड
  • Fingerprint sensor

#5. HP Laptop 39.6 cm 15s-eq2182AU

HP Laptop With Ryzen Processor
HP Laptop With Ryzen Processor

HP 15s-eq2182AU एक स्टाइलिश और प्रीमियम 15.6 इंच लैपटॉप है, इसके अंदर आप गेमिंग के साथ हाई क्वालिटी की विडिओ को एडिट कर सकते है, यह AMD Ryzen 5-5500U प्रोसेसर पर चलता है जिसे 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इसके अंदर विडिओ एडिट करने के लिए कोई भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है, अथवा आप कोई भी बड़ी फाइल का गेम भी खेल सकते है, इसमें 39.6 सेमी का बड़ा एंटी-ग्लेयर Micro-Edge डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है।

उसके अलावा AMD Radeon ग्राफिक्स भी इसमे दिए गए है, इसके अंदर आप आसानी से 4K विडिओ को चला सकते है, उसके अलावा हाई क्वालिटी विडिओ शूट करने वाला कैमरा की क्लिप्स को भी आसानी से एडिट कर सकते है, इसकी कीमत 41 हजार रुपये ऑनलाइन दी गई है, अथवा इसको स्टोर से भी परचेस कर सकते है।

फीचर:

  • 15.6 इंच Micro-Edge Anti-Glayer डिस्प्ले
  • AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर
  • 8GB DDR4 RAM
  • 512GB PCIe NVMe M.2 SSD
  • इंटीग्रेटेड AMD Radeon ग्राफिक्स
  • डुअल स्पीकर
  • विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 39.6 सेमी स्लिम और हल्का डिजाइन
  • बैकलिट की-बोर्ड
  • लंबी बैटरी

Conclusion

उम्मीद है, दोस्तों आपको Best Video Editing Laptop Under 50000 का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैं इस पोस्ट मे वो सभी लैपटॉप के बारे मे जानकारी दिया हूँ, जिससे विडिओ एडिटिंग के सॉफ्टवेयर से हाई क्वालिटी विडिओ को एडिट किया जा सकता है, अथवा इन सभी लैपटॉप के फीचर को भी बताया हूँ।

अगर यह आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्त जो विडिओ एडिटिंग को सीख रहे है, उनको हमारे बताए गए लैपटॉप का सुझाव दे सकते है, इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया के द्वारा शेयर भी कर सकते है, अन्यथा इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment