5 Best Monitor for Video Editing | विडियो एडिट के लिए सबसे अच्छा मॉनिटर

हैलो दोस्तों क्या आप भी Best Monitor for Video Editing को ढूंढ रहे है, अगर ऐसा है तो हमने इस पोस्ट मे 5 ऐसे बेस्ट Monitor के बारे मे बताया है, जो विडिओ और फोटो एडिट करने के लिए जबरदस्त हो सकते है, अथवा आप इनमे अपने रोजमर्रा के कामों को भी कर सकते है।

यह Monitor ऐसे है, चाहो तो आप इनको अपने कंप्युटर सेटअप से जोड़ सकते है अन्यथा इनका आप Tv सीरीअल या कोई भी मूवी देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, बहुत लोग इस बात के लिए ज्यादा कन्फ्यूज़ रहते है, सबसे बेहतर कौन सी कंपनी का Monitor खरीदे?

वैसे तो दुनिया भर मे विडिओ क्वालिटी मे नंबर एक मोनिटोर माना जाता है, वह सैमसंग का होता है, लेकिन मार्केट मे काफी अच्छी कंपनी आ चुकी है, जो किसी भी बड़ी से बड़ी कंपनी को आसानी से टक्कर दे सकती है, ज्यादातर Monitor Full Hd मे ही आपको मिलेंगे।

लेकिन हम जो इस पोस्ट मे बता रहे है, वह हाई क्वालिटी के साथ 4k क्वालिटी मे भी मोजूद है, अगर आप Monitor for Video Editing की जानकारी को लेना चाहते है, अथवा इन सभी के फीचर और कीमत को जानना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

विडियो एडिटिंग के लिए मॉनिटर कैसा होना चाहिए?

वीडियो एडिटिंग के लिए मॉनिटर का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर उसका रिज़ॉल्यूशन है, 4K या कम से कम 1080p रिज़ॉल्यूशन वाला मॉनिटर चाहिए ताकि वीडियो की गुणवत्ता देखी जा सके।

मॉनिटर का कलर एक्यूरेसी अच्छा होना चाहिए ताकि कलर ग्रेडिंग और करेक्शन सही से किया जा सके। इसके लिए कम से कम 95% sRGB कवरेज वाला मॉनिटर लेना चाहिए, मॉनिटर का पैनल IPS या OLED होना चाहिए ताकि वाइड व्यूइंग एंगल से भी कलर और ब्राइटनेस अच्छी दिखे।

रिफ्रेश रेट कम से कम 60Hz होनी चाहिए ताकि एडिटिंग के दौरान फ्रेम्स में जर्किंग न हो, पांचवा, मॉनिटर का साइज़ 27 इंच से 32 इंच के बीच होना चाहिए ताकि एडिटिंग के लिए पर्याप्त स्पेस मिल सके।

Youtube विडियो बनाने के लिए जिस एक्सेसरीज की जरुरत है, उसका आर्टिकल निचे लिखा गया है:

5 Best Monitor for Video Editing

दोस्तों मॉनिटर तो बहुत सारे आपको मार्केट मे मिल जाएंगे, लेकिन उनको जबतक नहीं खरीदे जब आपके पास उनकी पुख्ता जानकारी नहीं हो, इसी वजह से हमने इस पोस्ट को आपके लिए तैयार किया है, हमने 5 ऐसे मॉनिटर के बारे मे बताया है, जो सबसे बेस्ट है, तो चलिए जानते है।

#1. Dell 27 4K UHD USB-C Monitor

Dell 27 4K UHD Monitor, Dell की ओर से पेश एक 27 इंच का 4K UHD रिज़ॉल्यूशन वाला मॉनिटर है जिसमें USB-C कनेक्टिविटी भी दी गई है, यह क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छा मॉनिटर हो सकता है, इसके अंदर आप विडिओ एडिटिंग से लेकर हाई क्वालिटी की कोई भी विडिओ को आसानी से चला सकते हो।

यह एक स्मार्ट एलसीडी की तरह है, जिसका प्रयोग आप टीवी सीरीअल या मूवी देखने के लिए भी कर सकते हो, इसका अंदर काफी अच्छी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो की हाई ग्राफिक्स प्रदान करता है, ऑनलाइन स्टोर पर इसकी कीमत 30 हजार रुपये दी गई है, अथवा ऑफलाइन स्टोर की कीमत की जानकारी हमारे पास नहीं है।

फीचर्स:

  • 27 इंच 4K UHD (3840 x 2160) रिज़ॉल्यूशन
  • IPS पैनल
  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • 99% sRGB कलर गैमट
  • USB-C, HDMI पोर्ट्स
  • इन-बिल्ट स्पीकर्स

Pros:

  • शार्प और विविड 4K विज़ुअल्स
  • वाइड व्यूइंग एंगल्स के लिए IPS पैनल
  • बिल्ट-इन USB-C पोर्ट, क्लीन सेटअप
  • एचडीआर सपोर्ट फॉर वीडियो एडिटिंग

Cons:

  • 60Hz रिफ़्रेश रेट ही सपोर्ट करता है
  • कलर एक्यूरेसी और ब्राइटनेस कम हो सकती है
  • इन-बिल्ट स्पीकर्स की आवाज़ कमज़ोर

#2. LG UltraWide 29 इंच

LG UltraWide 29 inch
LG UltraWide 29 inch

LG 29 Inch UltraWide मॉनिटर एक 21:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला मॉनिटर है जो मल्टीटास्किंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह IPS पैनल तकनीक का इस्तेमाल करता है, वैसे तो इस कंपनी के मॉनिटर काफी अच्छी क्वालिटी के होते है अथवा इनकी बिल्ड क्वालिटी भी बेहतर दी होती है।

अगर आप इस मॉनिटर को अपनी विडिओ एडिटिंग के मकसद से खरीदना चाहते है, तो आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है, क्युकी इसके अंदर भी काफी अच्छे ग्राफिक्स दिए गए है, जो विडिओ को हाई क्वालिटी मे एडिट करने मे मदद करते है, इसकी कीमत 17,499 रुपये दी गई है।

फीचर्स:

  • 29 इंच IPS पैनल
  • 21:9 अल्ट्रावाइड अस्पेक्ट रेशियो
  • 2560 x 1080 (FHD) रिज़ॉल्यूशन
  • 75Hz रिफ्रेश रेट
  • 5ms रिस्पॉन्स टाइम
  • 99% sRGB कलर गैमट

Pros:

  • वाइडस्क्रीन डिस्प्ले मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा
  • IPS पैनल से अच्छे व्यूइंग एंगल्स
  • तीव्र रिफ्रेश रेट और रिस्पॉन्स टाइम
  • sRGB कवरेज अच्छा है

Cons:

  • रिज़ॉल्यूशन केवल FHD, 4K नहीं है
  • HDR सपोर्ट नहीं है
  • बिल्ट-इन स्पीकर्स नहीं हैं

#3. Samsung G5 Odyssey LC27G55TQWWXXL 27-inch

Samsung G5 Odyssey एक 27 इंच कर्वड गेमिंग मॉनिटर है जिसे गेमर्स और मल्टीमीडिया यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है इसमें 1000R कर्व डिस्प्ले है, अगर हाई रिज़ॉल्यूशन की विडिओ चलाने की बात आती है, तो सबसे पहले सैमसंग कंपनी का नाम सबसे ऊपर दिया हुआ होता है।

सैमसंग अपनी हाई क्वालिटी विडिओ को चलाने मे ज्यादा लोकप्रिय है, इस कंपनी से काफी सारी कंपनी जुड़ी हुई है, जो वो भी फेमस हो चुकी है, अगर आप अपनी विडिओ एडिटिंग को करने के लिए सैमसंग का मॉनिटर खरीद रहे है, तो आप इसको खरीद सकते है, इसकी कीमत 23,500 रुपये दिया गया है।

फीचर्स:

  • 27 इंच VA पैनल
  • 2560 x 1440 (QHD) रिज़ॉल्यूशन
  • 165Hz रिफ्रेश रेट
  • 1ms रिस्पॉन्स टाइम
  • AMD FreeSync प्रीमियम प्रो

Pros:

  • उच्च 165Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग के लिए बेहतर
  • 1ms फास्ट रिस्पॉन्स टाइम
  • डीप 1000R कर्व इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए
  • VA पैनल से अच्छा कॉन्ट्रास्ट रेशियो

Cons:

  • कलर एक्यूरेसी और व्यूइंग एंगल्स IPS पैनल के मुकाबले कम
  • HDR सपोर्ट नहीं है
  • इन-बिल्ट स्पीकर नहीं हैं

#4. Dell S2721QS 27 Inch 4K UHD (3840 x 2160)

Dell S2721QS एक 27 इंच का 4K UHD रिज़ॉल्यूशन वाला मॉनिटर है जिसमें IPS पैनल, थिन बेज़ल्स और वर्चुअल HDR सपोर्ट दिया गया है, वैसे तो डेल मॉनिटर के अंदर सैमसंग के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, तभी यह काफी हाई क्वालिटी के ग्राफिक्स को देता है।

अगर आप इस कंपनी के मॉनिटर को अपनी विडिओ एडिट करने के लिए खरीद रहे है, तो आप इसको खरीद सकते है, हमने इसके बारे मे काफी रेसर्च करके लिखा है, अथवा आप इस मॉनिटर का रोजमर्रा के कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो, इसकी कीमत ऑनलाइन स्टोर पर 41,999 रुपये दी गई है।

फीचर्स:

  • 27 इंच IPS पैनल
  • 4K UHD (3840 x 2160p) रिज़ॉल्यूशन
  • 60Hz रिफ़्रेश रेट
  • 5ms GTG रिस्पॉन्स टाइम
  • 99% sRGB कलर गैमट

Pros:

  • 4K UHD शार्प और क्लीयर विजुअल्स
  • IPS पैनल के साथ वाइड व्यूइंग एंगल्स
  • बेहतर कलर एक्यूरेसी और sRGB कवरेज
  • थिन बेज़ल्स मॉडर्न लुक के लिए अच्छा

Cons:

  • सिर्फ 60Hz रिफ़्रेश रेट
  • HDR परफॉर्मेंस लिमिटेड
  • इन-बिल्ट स्पीकर्स नहीं हैं

#5. Samsung LS32BM700UWXXL 32-inch 4K UHD VA

Samsung LS32BM700UWXXL एक 32 इंच का 4K UHD रिज़ॉल्यूशन वाला VA पैनल वाला मॉनिटर है जिसमें HDR10 सपोर्ट भी दिया गया है, हमने इस पोस्ट मे 3 कंपनी के बारे मे बताया है, लेकिन उन्मे से 2 कंपनी केवल सैमसंग की है, क्युकी सैमसंग ही एक ऐसे कंपनी है, जो विडिओ क्वालिटी को लेकर दुनिया मे नंबर एक पर आती है।

अगर आप सैमसंग का मॉनिटर खरीद रहे है, तो आप यह वला मॉडल खरीद सकते है, क्युकी इसका प्राइस आपके बजट के अनुसार ही दिया गया है, अथवा इसके काफी सारे फीचर भी दिए गए है, जिससे विडिओ क्वालिटी अच्छी आ जाती है, इसकी कीमत 30 हजार के अंदर दी गई है।

फीचर्स:

  • 31.5 इंच VA पैनल
  • 4K UHD 3840 x 2160 रिज़ॉल्यूशन
  • 60Hz रिफ्रेश रेट
  • 4ms रिस्पॉन्स टाइम
  • HDR10, FreeSync सपोर्ट

Pros:

  • 4K UHD हाई-रिज़ॉल्यूशन शार्प डिटेल
  • VA पैनल से बेहतर कॉन्ट्रास्ट रेशियो
  • HDR10 सपोर्ट फॉर बेहतर पिक्चर क्वालिटी
  • AMD FreeSync for गेमिंग

Cons:

  • 0Hz रिफ्रेश रेट ही है
  • व्यूइंग एंगल्स VA पैनल के लिए सीमित
  • बिल्ट-इन स्पीकर्स नहीं हैं
  • IPS पैनल की तुलना में कलर एक्यूरेसी कम

सारांश

उम्मीद है, दोस्तों आपको Best Monitor for Video Editing का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से सभी मॉनिटर की खासियत को बताया है, अथवा उनकी सभी जानकारी और फीचर को भी बताया है, मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है, की आप तक पूर्ण जानकारी पहुच जाए।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्त को सोशल मीडिया पर शेयर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे, और भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment