Best Keyboard for Video Editing in Hindi

हैलो दोस्तों क्या आप Keyboard for Video Editing के लिए ढूंढ रहे है, तो आज की हमारी इस पोस्ट हम आपको ऐसे कीबोर्ड के बारे मे बता रहे है, जिसके प्रयोग से आप विडिओ एडिटिंग क्या आप उससे गेम भी आसानी से खेल सकते हो, अथवा रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर सकते हो।

बहुत लोग विडिओ एडिटिंग मे ज्यादा रुचि रखते है, तो उनको एक अच्छे कीबोर्ड की जरूरत पड़ जाती है, और कीबोर्ड की इसलिए भी जरूरत होती है, बहुत सी एडिटिंग ऐसे होती है की बिना माउस के ही आपको कीबोर्ड से एडिटिंग करनी पड़ जाती है, या कोई भी अच्छे टेक्स्ट लिखने की जरूरत पड़ जाती है।

मगर जो आपके सिस्टम का कीबोर्ड होता है, वह काफी स्लो होता है या फिर उसके कीपैड मे कोई न कोई खराबी होती है, जिससे वो लंबे समय तक टिक नहीं पाती। वैसे तो मार्केट वायरलेस कीबोर्ड भी मोजूद है, लेकिन आप वायर वाला कीबोर्ड भी खरीद सकते है।

तो दोस्तों आज की पोस्ट मे हम आपको Best Keyboard for Video Editing in Hindi मे बता रहे है, अगर आप कीबोर्ड को चुनने मे असमर्थ है, या फिर कन्फ्यूज़ हो रहे है तो आप हमारे इस लेख मे 5 बेस्ट कीबोर्ड के बारे मे जानकारी लेकर खरीद सकते है, उसके लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Youtube विडियो बनाने के लिए जिस एक्सेसरीज की जरुरत है, उसका आर्टिकल निचे लिखा गया है:

विडिओ एडिटिंग के लिए कीबोर्ड कैसा होता है?

वीडियो एडिटिंग में कीबोर्ड की बहुत ही अहम भूमिका होती है, एडिटर्स को तेजी से काम करने के लिए एक रेस्पॉन्सिव और आरामदायक कीबोर्ड की जरूरत होती है। वीडियो एडिटिंग के लिए कीबोर्ड में जरूरी है कि उसमें शॉर्टकट कीज और जॉग डायल हों ताकि काम में तेजी लाई जा सके।

इस कीबोर्ड में आमतौर पर बैकलिट कीज होती हैं ताकि अंधेरे में भी काम किया जा सके। बड़े साइज के कीज और पैडेड रेस्ट होने से लंबे समय तक टाइपिंग में आराम मिलता है। वायरलेस कीबोर्ड भी एडिटर्स के लिए बेहतर विकल्प होता है।

इसलिए वीडियो एडिटिंग के लिए एक गुणवत्तापूर्ण कीबोर्ड का होना बहुत जरूरी है जो तेज और सहज काम करने में मदद करे। इससे एडिटर की प्रोडक्टिविटी और कार्यकुशलता काफी बढ़ जाती है।

5 Best Keyboard for Video Editing

Keyboard for Video Editing बहुत मार्केट मे कीबोर्ड ऐसे है, जो काफी महंगे है, लेकिन एक पेशेवर विडिओ एडिटर के लिए हल्के बजट मे हमारे बताए गए कीबोर्ड काफी बेहतर साबित हो सकते है, हमने 5 ऐसे कीबोर्ड के बारे मे बताया है जो विशेषताओ मे काफी ज्यादा अच्छे है।

#1. Logitech MX Keys S Wireless Keyboard

Logitech MX Keys S Wireless Keyboard
Logitech MX Keys S Wireless

Logitech MX Keys S Wireless Keyboard एक प्रीमियम वायरलेस कीबोर्ड है जो अपने पतले और मिनिमल डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। इसमें बैकलिट कीज़ और स्मार्ट इल्यूमिनेशन सेंसर दिया हुआ है, वैसे तो इस कंपनी के कीबोर्ड काफी शानदार होते है, अथवा इसने काफी कीबोर्ड को मार्केट मे उतारा हुआ है।

अगर आप विडिओ एडिटिंग या गेमिंग के लिए कीबोर्ड खरीद रहे है, तो आप Logitech के इस मॉडल को खरीद सकते है, इसकी काफी सारी खासियत दी गई है, अथवा इसकी ब्लूटूथ कानेक्टिविटी भी काफी शानदार दी गई है, जिसकी वजह से यह काफी तेजी से काम करता है।

फीचर्स:

  • पतला और मिनिमल डिजाइन
  • बैकलिट कीज़
  • स्मार्ट इल्यूमिनेशन सेंसर
  • ईज़ी स्विच कीज़
  • रिचार्जेबल बैटरी
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Pros:

  • स्लिम और पोर्टेबल डिजाइन वाला है
  • अच्छी बैटरी लाइफ है
  • कंफर्टेबल कीज़ है
  • मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी तेजी से कर सकते है
  • ऑटो बैकलाइट एडजस्टमेंट का ऑप्शन भी है

Cons:

  • महंगा
  • कोई यूएसबी रिसीवर नहीं

#2. Keychron V1 Wired

Keychron V1 Wired Custom Mechanical Keyboard
Keychron V1 Wired

Keychron V1 एक 75% कॉम्पैक्ट लेआउट वाला प्रीमियम मेकैनिकल कीबोर्ड है जिसे पेशेवरों और गेमर्स अथवा विडिओ एडिटर के लिए डिज़ाइन किया गया है इसमें ऑल्यूमीनियम बॉडी, गाटा-पेर्चा और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं है, वैसे तो यह थोड़ा महंगा है, लेकिन विडिओ एडिटिंग करने के लिए काफी शानदार कीबोर्ड है।

जिस तरह से यह ऑल्यूमीनियम बॉडी का बनाया गया है, उस तरह से इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी शानदार दी गई है, अथवा इसकी कीपैड को इस तरह से बनाया गया है, आप इसमे बड़े तेजी से कुछ भी टाइप कर सकते हो, अथवा इसके साथ कीपैड के कैप भी दिए जाते है।

फीचर्स:

  • 75% कॉम्पैक्ट लेआउट है
  • ऑल्यूमीनियम बॉडी का बना हुआ है
  • गाटा-पेर्चा की-कैप्स अलग से दिए गए है
  • एन-की रोलओवर
  • ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी

Pros:

  • मजबूत और प्रीमियम बिल्ड से बना है
  • आकर्षक RGB बैकलाइटिंग भी मोजूद है
  • तेज़ टाइपिंग अनुभव कर सकते है
  • बैटरी लाइफ अच्छी है

Cons:

  • महंगा
  • की-कैप्स नॉन-स्टैंडर्ड है

#3. Logitech G Pro Mechanical Keyboard

Logitech G PRO Mechanical Gaming Keyboard
Logitech G PRO

लोगीटेक जी प्रो एक मैकेनिकल गेमिंग कीबोर्ड है जिसे ई-स्पोर्ट गेमर्स की ज़रूरतों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसमें आरजीबी बैकलाइटिंग, प्रोग्रामेबल कीज़ और डिटेचेबल केबल है, इस कंपनी के कीबोर्ड को हम ऊपर भी बता चुके है, क्युकी Logitech कंपनी कीबोर्ड काफी अच्छे डिजाइन करती है।

इसके अलावा इन सभी कीबोर्ड मे काफी शानदार फीचर दिए होते है, इसके अलावा इस कंपनी का कीबोर्ड वायर लेस है, या फिर वायर वाला है तो यह सालों साल चलता है, अगर आप विडिओ एडिटिंग करना चाहता है तो Logitech G Pro खरीद सकते है, इसकी कीमत 9 से 10 हजार के करीब हो सकती है।

फीचर्स:

  • मैकेनिकल की स्विच और टिकाऊ है
  • आरजीबी बैकलाइटिंग के साथ आता है
  • प्रोग्रामेबल कीज़ है
  • डिटेचेबल USB केबल दिया गया है

Pros:

  • तेज़, आरामदायक गेमिंग और विडिओ एडिटिंग
  • कस्टमाइज़ कर सकते है
  • ट्रैवल-फ्रेंडली डिज़ाइन किया गया है

Cons:

  • थोड़ा महंगा
  • खुले में की क्लिकिंग शोर वाली है

#4. Razer BlackWidow V4 Pro

Razer BlackWidow V4 Pro
Razer BlackWidow V4 Pro

Razer BlackWidow V4 Pro एक 2.4GHz वायरलेस मैकेनिकल गेमिंग और विडिओ एडिटिंग कीबोर्ड है जिसमें 7 कलर RGB बैकलाइटिंग और अन्य गेमिंग सेंट्रिक फीचर्स शामिल है, वैसे तो आप इस कीबोर्ड को रोजमर्रा के कामों मे भी ले सकते है इससे फास्ट टाइप कर सकते है।

इसके अंदर काफी शानदार फीचर दिए गए है, अथवा इससे काम करने पर कलरफूल लाइट भी इसमे दिखाई पड़ती है, बड़े बड़े विडिओ एडिटर इसको काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है, अथवा इसका बैटरी बैकअप भी काफी शानदार दिया गया है, जो एक बर चार्ज करने पर 2 दिन गुजार सकता है, यह कीमत मे थोड़ा महंगा हो सकता है।

फीचर्स:

  • 2.4GHz वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है
  • Outemu ब्लू स्विच भी दिया गया है
  • 7 कलर RGB बैकलाइटिंग के साथ आता है
  • ऑटो स्लीप मोड भी दिया गया है
  • एंटी-घोस्टिंग

Pros:

  • तेज़ और रिस्पॉन्सिव है
  • आकर्षक RGB लाइटिंग भी है
  • एक बार चार्ज में 40 घंटे तक चलता है
  • बजट RGB कीबोर्ड

Cons:

  • गेमिंग सॉफ्टवेयर नहीं है
  • महंगे कीबोर्ड की तुलना में कम टिकाऊ

#5. Logitech MX Keys S

Logitech MX Keys S
Logitech MX Keys S

Logitech MX Keys S एक प्रीमियम वायरलेस कीबोर्ड है जिसे क्रिएटिव पेशेवरों और बड़े विडिओ एडिटरो के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह कीबोर्ड भी अपने आकर्षक और मिनिमल डिज़ाइन के लिए जाना जाता है इसको भी आप रोजमर्रा के काम या विडिओ एडिटिंग के लिए प्रयोग मे ले सकते है।

इस कीबोर्ड की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन अगर आप विडिओ एडिटिंग मे अपनी स्किल को और भी तेज करना चाहते है, तो आप कीमत न देख कर इस कीबोर्ड की विशेषताए देख सकते है, क्युकी अच्छे फीचर के लिए ही एक अच्छी विडिओ एडिट की जा सकती है।

फीचर्स:

  • रेज़र ग्रीन मैकेनिकल स्विच दिया गया हिय
  • च्रोमा RGB लाइटिंग मोजूद है
  • एर्गोनॉमिक रेस्ट
  • हाइब्रिड ऑन-बोर्ड मेमोरी भी दी गई है
  • ब्लूटूथ वायरलेस है

Pros:

  • प्रीमियम गेमिंग अनुभव और एडिटिंग
  • पर्सनलाइज़्ड RGB लाइटिंग मोजूद है
  • आरामदायक और टिकाऊ जो काफी साल चलेगा
  • मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी तेजी से कर सकता है

Cons:

  • बहुत महंगा
  • केवल वायरलेस, कोई वायर्ड मॉडल नही

Conclusion

उम्मीद है, दोस्तों आपको Keyboard for Video Editing का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, मैंने इस पोस्ट के माध्यम से सभी कीबोर्ड की महत्वपूर्ण जानकारी को आपको दिया है, अथवा सभी कीबोर्ड के फीचर के और उनके नुकसान अथवा फायदे के बारे मे भी बताया है।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज कर सकते है, और भी जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment