5 Best Cameras For Youtube | यूट्यूब और वलॉगिंग के लिए बेस्ट कैमरा

Best Cameras For Youtube: दोस्तों क्या आप यूट्यूब के लिए एक अच्छा 4K विडिओ शूट करने वाला कैमरा की तलाश कर रहे है, अगर ऐसा है, तो हमने 5 ऐसे कैमरा के बारे मे बताया है। जो आपकी यूट्यूब की विडिओ के साथ एक अच्छा वलॉगिंग विडिओ भी शूट कर सकता है।

अगर आप एक अच्छे पेशेवर यूट्यूबर है, अथवा विडिओ शूट करने के लिए किसी भी कैमरा को सिलेक्ट करने मे कन्फ्यूज़ हो रहे है, तो आपका कन्फ्यूज़ होना जाहीर है, क्युकी बाजार और ऑनलाइन स्टोर पर एक से बढ़कर एक कैमरा आ चुके है, जिनसे दमदार विडिओ शूट हो जाता है।

इतना ही नहीं कुछ कैमरा तो ऐसे भी होते है, जो की विडिओ को एडिट करने के लिए कमी नहीं होने देते, जिसमे बेसिक एडिटिंग भी आप खुद कर सकते है, जैसे उसमे विशेष प्रभाव, या कोई भी फ़िल्टर लागू करना हो आदि बस जरूरत उसमे सॉन्ग लगाना या अपनी आवाज को फिट करना होता है।

तो दोस्तों आज की इस विषय पर है 5 Best Cameras for Youtube जिनको आप हमारी बताई पोस्ट से कोई भी एक कैमरा सिलेक्ट करके खरीद सकते है, अगर आप इस जानकारी को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट के इस लेख को पढ़ रहे है, तो पूरा जरूर पढ़े।

Youtube विडियो बनाने के लिए जिस एक्सेसरीज की जरुरत है, उसका आर्टिकल निचे लिखा गया है:

यूट्यूब के लिए कैमरा कैसा होता है?

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कैमरा चुनते समय, आपको कई बातों पर ध्यान देना होगा, जैसे:

वीडियो का प्रकार:

  • व्लॉगिंग: यदि आप व्लॉगिंग करते हैं, तो आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जो हल्का हो और आसानी से ले जाया जा सके। इसके अलावा, इसमें एक फ्लिप-आउट स्क्रीन होनी चाहिए ताकि आप खुद को रिकॉर्ड कर सकें।
  • गेमिंग: यदि आप गेमिंग वीडियो बनाते हैं, तो आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जो उच्च फ्रेम दर (FPS) पर रिकॉर्ड कर सके। इसके अलावा, इसमें एक अच्छा माइक्रोफोन होना चाहिए ताकि आप अपनी आवाज को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर सकें।
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग: यदि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो बनाते हैं, तो आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जो उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो को रिकॉर्ड कर सके। इसके अलावा, इसमें एक अच्छा माइक्रोफोन होना चाहिए ताकि आप अपनी आवाज को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर सकें।

वीडियो की क्वालिटी:

  • रिज़ॉल्यूशन: आपको कम से कम 1080p रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा चुनना चाहिए। यदि आप उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप 4K या 8K रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा चुन सकते हैं।
  • फ्रेम दर: आपको कम से कम 30 FPS वाला कैमरा चुनना चाहिए। यदि आप स्मूथ वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप 60 FPS या 120 FPS वाला कैमरा चुन सकते हैं।
  • बिटरेट: आपको कम से कम 10 Mbps बिटरेट वाला कैमरा चुनना चाहिए। यदि आप उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप 20 Mbps या 30 Mbps बिटरेट वाला कैमरा चुन सकते हैं।

कैमरा सुविधाएँ:

  • ऑटोफोकस: आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जिसमें ऑटोफोकस हो ताकि आपके वीडियो हमेशा फोकस में रहें।
  • इमेज स्टेबिलाइज़ेशन: आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जिसमें इमेज स्टेबिलाइज़ेशन हो ताकि आपके वीडियो शेक-फ्री हों।
  • माइक्रोफोन: आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जिसमें एक अच्छा माइक्रोफोन हो ताकि आप अपनी आवाज को स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर सकें।
  • एक्सटर्नल माइक्रोफोन पोर्ट: यदि आप उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आपको एक ऐसे कैमरे की आवश्यकता होगी जिसमें एक एक्सटर्नल माइक्रोफोन पोर्ट हो।

बजट:

आपको अपने बजट के अनुसार कैमरा चुनना होगा। बाजार में कई तरह के कैमरे उपलब्ध हैं, इसलिए आपको अपनी ज़रूरतों और बजट के अनुसार एक कैमरा चुनना होगा।

अथवा अच्छी लाइट सेंसिटिविटी वाला कैमरा यूट्यूब के लिए बेहतर क्योंकि अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है, और अंत में, एक अच्छा माइक भी ज़रूरी है ताकि वीडियो का ऑडियो क्लियर और क्रिस्प हो, एक्सटर्नल माइक लगाकर बेहतर ऑडियो क्वालिटी हासिल की जा सकती है।

5 Best Cameras For Youtube

क्या आप यूट्यूब पर धूम मचाना चाहते हैं? क्या आप अपने वीडियो को बेहतरीन बनाना चाहते हैं?

तो आपको ज़रूरत है एक शानदार कैमरे की!

आज हम आपको बताएंगे 5 Best Cameras For Youtube के बारे में, जो आपके वीडियो को बना देंगे अविश्वसनीय!

इस पोस्ट में आप जानेंगे:

  • कौन से हैं वो 5 खास कैमरे जो आपके यूट्यूब चैनल को बना देंगे सफल
  • इन कैमरों की खास विशेषताएं क्या हैं
  • इन कैमरों की कीमत क्या है
  • कौन सा कैमरा आपके लिए है सबसे बेहतर

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप निश्चित रूप से जान जाएंगे कि आपके लिए कौन सा कैमरा है सबसे बेहतर!

तो देर किस बात की, अभी शुरू करते हैं!

आइए जानते हैं 5 Best Cameras For Youtube के बारे में!

1. Nikon Z 30 DX-Format

2. Canon EOS M50 Mark II

3. Nikon D5600

4. Sony A7S III

5. Canon EOS 5D Mark IV

मार्केट मे बहुत सारे कैमरा है, जो विडिओ और फोटो शूट करने के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन सभी कैमरा मे वो फीचर नहीं दिए होते, जिससे विडिओ को बेहतर तरीके से शूट किया जा सके, लेकिन हम जो इस पोस्ट मे कैमरा के बारे मे बता रहे है, वो हर तरह से बेस्ट है।

#1. Nikon Z 30 DX-Format

Nikon Z30, निकोन की Z-माउंट मिररलेस कैमरा लाइनअप में लैटस्ट है, यह एक डीएक्स-फॉर्मेट कैमरा है जिसमें 20.9 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है, निकोन ने Z30 को वीडियो-सेंट्रिक क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है। इसमें शानदार वीडियो क्षमताएं दी गई हैं जैसे कि 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps यह स्मूथ हैंडहेल्ड वीडियो भी शूट कर सकता है।

Z30 में नया 20.9MP DX फॉर्मेट सेंसर, EXPEED 6 इमेज प्रोसेसर और बेहतर ऑटोफोकस क्षमताएं हैं। यह Vloggers और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन कैमरा साबित हो सकता है, अगर आप भी यूट्यूब या वलॉगिंग के लिए एक अच्छे कैमरा की तलाश मे है, तो आप निकॉन के इस कैमरा को खरीद सकते है।

फीचर्स:

  • EXPEED 6 Image Processor
  • 20.9MP DX CMOS Sensor
  • 4K UHD वीडियो अप टू 30fps
  • Raw और JPEG फाइल कैप्चर
  • 2.36m-Dot OLED EVF

Pros:

  • छोटा और हल्का बॉडी डिज़ाइन दिया गया है
  • DX सेंसर लेंस के साथ है
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता दी गई है
  • फोकस और टच टू फोकस के साथ 11 AF पॉइंट मोजूद है
  • 20fps की बरसाती शूटिंग कर सकते है
  • 180-डिग्री फ्लिप टचस्क्रीन को किसी भी ऐंगल पर घूमा सकते है

Cons:

  • केवल 20.9MP सेंसर
  • सिंगल SD कार्ड स्लॉट, CFexpress स्लॉट नही है
  • वीडियो रिकॉर्डिंग में क्रॉपिंग करने का विकल्प दिया गया है

#2. Canon EOS M50 Mark II

Canon EOS M50 Mark II कैनन की एम-माउंट मिररलेस कैमरा लाइन-अप का एक बजट फ्रेंडली मॉडल है। यह 24.1MP APS-C CMOS सेंसर और DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर से लैस है, इसके अंदर विडिओ को शूट करने के लिए काफी सारे फीचर दिए गए है।

इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है, की इस काफी ज्यादा हल्का वजन है, इसका लेंस इतनी तेज गति का है, जिससे वो आसानी से फोकस कर लेता है, इसके अंदर वाइ-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, इससे विडिओ को लैपटॉप या कंप्युटर मे आसानी से भेज सकते है।

यह कैमरा 4k मे विडिओ को आसानी से शूट कर सकता है, अगर आप इससे दूर की विडिओ शूट करना चाहते है, तो आप अलग से इसके लिए लेंस को खरीद सकते है, यूट्यूब या वलॉगिंग के लिए यह बेस्ट कैमरा है, बात करे इसकी कीमत तो मार्केट प्राइस इसका 62,000 के करीब दिया गया है।

फीचर्स:

  • 24.1MP APS-C CMOS सेंसर मोजूद है
  • DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर
  • 4K 30fps, FHD 120fps वीडियो
  • अधिकतम 10fps तक बरसाती शूटिंग
  • Dual Pixel CMOS AF

Pros:

  • छोटा और हल्का बॉडी, आसान से केरी किया जा सकता है
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता
  • तीव्र गति का सटीक ऑटोफोकस दिया गया है
  • वाइ-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मोजूद है

Cons:

  • केवल 24MP सेंसर, उच्च क्वालिटी रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों के लिए सीमित है
  • क्रॉप्ड 4K वीडियो
  • धीमी बरसाती शूटिंग गति है

#3. Nikon D5600

Nikon D5600 में 24.2MP DX-format CMOS सेंसर और EXPEED 4 इमेज प्रोसेसर है जो उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और वीडियो प्रदान करता है, यह एक छोटा और हल्का DSLR कैमरा है जो बिना किसी परेशानी के कैरी किया जा सकता है, इसके अंदर काफी सारे मुख्य फीचर विडिओ को शूट करने के लिए दिए गए है।

अगर आप इसको केवल फोटो शूट लेने के लिए खरीद रहे है, तो इसके अंदर काफी उच्च क्वालिटी के फोटो भी शूट हो जाते है, अन्यथा विडिओ शूट करने के लिए काफी सारे फीचर दिए गए है, जैसे विडिओ के लिए 39-पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम, इसके अलावा विडिओ 5 fps से अच्छी शूटिंग स्पीड दी गई है।

विडिओ या फोटो शूट करने के लिए लंबी बैटरी बैकअप दिया गया है, उसके अलावा शेयर करने के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिया गया है, एक शुरुआती यूट्यूबर के लिए Nikon D5600 काफी अच्छा साबित हो सकता है, इसकी कीमत 50,000 रुपये स्टार्ट है।

फीचर्स:

  • 24.2MP DX-Format CMOS सेंसर
  • EXPEED 4 इमेज प्रोसेसर
  • ISO 100-25600
  • 1080/60p वीडियो रिकॉर्डिंग
  • ऑप्टिकल पेंटामिरर व्यूफाइंडर

Pros:

  • उच्च इमेज, विडिओ क्वालिटी और डिटेल निकाल सकते है
  • 39-पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम भी दिया गया है
  • 5fps की अच्छी शूटिंग स्पीड है
  • बिल्ट-इन WiFi और ब्लूटूथ दोनों विकल्प है
  • लंबे बैटरी बैकअप के साथ स्नैपब्रिज फ्लिप LCD को किसी भी ऐंगल तक ले जा सकते है

Cons:

  • 4K वीडियो नही
  • सिंगल SD कार्ड स्लॉट

#4. Sony A7S III

Sony A7S III, Sony का लेटेस्ट फ्लैगशिप फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा है जिसमें एक नया 12.1MP बैक-इल्यूमिनेटेड फुल-फ्रेम सेंसर दिया गया है जो low-light परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़्ड है, इसके अंदर विडिओ और फोटो शूट करने के लिए काफी सारे फीचर दिए गए है।

वैसे तो सोनी कैमरा काफी साल पुराना कंपनी जिसने अपनी शुरुआत कैमरा डिजाइन करने को लेकर की थी, इसके अंदर आप विडिओ को 4K 120fps और 1080p 240fps तक की स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकते हो, अथवा इसकी स्क्रीन भी फ्लिप आउट और टच दी गई है।

अगर एक प्रोफेशनल यूट्यूबर है, और विडिओ बनाने मे काफी बड़ी शोहरत हासिल करना चाहते हो, तो इस कैमरा का उपयोग जरूर करे, बेशक इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है, लेकिन आपने इसका उपयोग किया तो आप इसके दीवाने हो जाओगे।

फीचर्स:

  • 12.1MP बैक-इल्यूमिनेटेड फुल-फ्रेम सेंसर
  • BIONZ XR प्रोसेसर
  • ISO 40-409,600
  • UHD 4K 120p वीडियो
  • 10-bit 4:2:2 Internal Video

Pros:

  • शानदार low-light क्षमता है
  • 4K 120fps और 1080p 240fps तक की स्लो मोशन वीडियो को शूट किया जा सकता है
  • 5-एक्सिस स्टेबलाइज़ेशन भी दिया गया है
  • फ्लिप-आउट टचस्क्रीन को घूमा सकते है
  • 10-bit 4:2:2 इंटरनल वीडियो

Cons:

  • थोड़ा महंगा है
  • 12MP कम रेज़ॉल्यूशन
  • छोटी बैटरी दी गई है

#5. Canon EOS 5D Mark IV

Canon 5D Mark IV, Canon की प्रसिद्ध 5D सीरीज का चौथा इटरेशन है, यह एक 30.4MP फुल-फ्रेम CMOS सेंसर और DIGIC 6+ इमेज प्रोसेसर के साथ आता है जो पिछले मॉडल से सबसे आगे कदम है, सोनी के बाद ही विडिओ और फोटो शूट करने के लिए कैनन काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

इसके अंदर काफी सारे फीचर दिए गए है, जो विडिओ को 30MP का हाई रिज़ॉल्यूशन देता है, इसके Dual Pixel AF टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, इसके अंदर आप विडिओ को लगातार 7Fps पर शूट कर सकते है, अथवा यह 4k विडिओ को भी आसानी से सपोर्ट करता है।

यदि आप एक फोटो ग्राफर या फिर एक अच्छे यूट्यूबर है, तो आप अपने लिए इस कैमरा को चुन सकते है, क्युकी यह कैमरा भी एक लंबी लेंथ और अच्छी विडिओ शूट करने मे काफी ज्यादा बेहतरीन है, प्रोफेशनल फोटो ग्राफर और यूट्यूबर इसका काफी ज्यादा उपयोग करते है।

फीचर्स:

  • 30.4MP फुल-फ्रेम CMOS सेंसर
  • DIGIC 6+ प्रोसेसर
  • 61-पॉइंट AF सिस्टम
  • ISO 100-32000 (50-102400 एक्सपैंडेड)
  • 4K 30fps वीडियो

Pros:

  • उच्च 30MP रिज़ॉल्यूशन विडिओ या फोटो शूट कर सकते है
  • Dual Pixel AF टेक्नोलॉजी दी गई है
  • 7fps कन्टीन्यूअस शूटिंग कर सकते है
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग

Cons:

  • महंगा
  • WiFi बिल्ट-इन नही है

Conclusion

उम्मीद है, दोस्तों आपको Best Cameras For Youtube का पोस्ट पढ़कर बेहद अच्छा लगा होगा, हमने इस लेख के माध्यम से यूट्यूब या वलॉगिंग विडिओ शूट करने के लिए 5 कैमरा के बारे मे बताया है, अथवा इन सभी कैमरा के फीचर के बारे मे बताया है, आप अपनी विडिओ के लिए कोई भी कैमरा सिलेक्ट कर सकते है।

अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प और फेसबूक के द्वारा शेयर जरूर करे, अन्यथा इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

5/5 - (2 votes)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment