10 Best AI Voice Generators Tools for (Feb 2024)

दोस्तों क्या Best AI Voice Generators Tools को ढूंढ रहे है, सबसे अच्छा वॉयस जनरेटर इंसान जैसे आवाज बनाने मे काफी मदद करता है, आप वास्तव मे एआई से बात करके विडिओ और औडियोबुक को आसानी से बना सकते है।

इसके अंदर औडियो जनरेटर से आप एक कहानी को तैयार करके विडिओ मे लगा सकते है, कोई भी स्क्रिप तैयार कर सकते है, या उसके अलावा अनुवाद या फिर किताब के लिए स्क्रिप्ट बना सकते है।

अगर आप कोई नई भाषा को सीखना चाहते है, तो वो भी आसानी से सीख सकते है, साथ ही आप इसमे सैंकड़ों प्रीसेट आवाजों को चुनकर उसमे अपनी आवाज इनपुट करके एक नई आवाज को उत्पन्न कर सकते है, उससे आपकी और एआई की आवाज का मिक्सअप हो जाएगा।

लगभग हर मुश्किल काम को आप AI Voice Generator की मदद से कर सकते है, तो दोस्तों जानते है, तो ऐसे 10 एआई टूल के बारे मे जिनसे आप किसी भी तरह की या किसी भी विषय पर वॉयस को जेनरैट कर सकते है।

What is AI Voice Generator?

AI Voice Generator एक तकनीक है जो मानव-जैसी आवाज़ों को जीवंत करती है। यह आवाज़ें आम तौर पर इतनी प्राकृतिक और प्रामाणिक लगती हैं कि यह पता लगाना मुश्किल होता है कि क्या वे वास्तविक मनुष्य की आवाज़ हैं या कृत्रिम रूप से बनाई गई हैं। इस तकनीक का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है।

एआई द्वारा उत्पन्न आवाज़ें मुख्य रूप से चैटबॉट और वॉयस असिस्टेंट के लिए प्रयोग की जाती हैं। यह तकनीक कंप्यूटर और मानव के बीच बातचीत को बेहतर बनाने में मदद करती है। कई कंटेंट निर्माता भी इन आवाज़ों का उपयोग ऑडियोबुक, पॉडकास्ट और वीडियो में बोलने वाले किरदारों के लिए करते हैं।

AI आवाज़ जेनरेटर का उपयोग विज्ञापन विशेषज्ञों द्वारा भी किया जाता है। यह उन्हें बिग्र बिना अनुकूलित भाषा और टोन में विज्ञापन बनाने की अनुमति देता है। साथ ही यह मीडिया जगत में ड्रेसिंग रूम नकली हड़ताल करने वालों की भी मदद करता है।

हालांकि AI आवाज़ जेनरेटर के इस्तेमाल में अभी भी कुछ सीमाएं हैं, लेकिन समय के साथ यह तकनीक और बेहतर बन जाएगी।

AI वॉयस जेनरेटर का उपयोग क्यों करें?

एआई वॉयस जेनरेटर को अपने फायदे के लिए उपयोग किया जाता है, इसके साथ अपनी बातचीत भी कर सकते है, इसके अलावा यह टेक्नॉलजी नजर बाधित लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, अथवा आप इसका उपयोग क्यों कर सकते है तो चलिए बताते है।

वक्त और लागत: एआई वॉयस जनरेटर से आप अपनी टाइम की और लागत की बचत कर सकते है, इससे आप अपना कोई भी प्रोजेक्ट बनाने मे मदद ले सकते है।

बड़े पैमानों पर प्रोडक्ट: एआई का उपयोग करके आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए आप सलाह ले सकते है, उसके अलावा कोई भी फाइल बना सकते है।

अक्सर उपयोग: एआई वॉयस जनरेटर का उपयोग भी आप वॉइसओवर, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स, IVR सिस्टम अन्य कंप्युटर ऐप्लकैशन के लिए कर सकते है।

विभिन्न भाषा: एआई वॉयस जनरेटर काफी सारी भाषाओ मे मिल जाता है, जिससे आप दुनिया भर के स्त्रोतों कार्य आसानी से कर सकते है।

लचीलापन: AI वॉयस को आसानी से कस्टमाइज, डुप्लीकेट और संशोधित किया जा सकता है, आप आवाज की गति, स्वर-शैली और उसके उच्चारण को अपने अनुसार बदल सकते है।

10 सबसे अच्छा AI Voice Generators Tools हिंदी में

दोस्तों आज के समय में एआई का दौर है. यहाँ सब लोग अब एआई की मदद से voice generate कर रहे हो। इसीलिए यहाँ पर 10 से भी ज्यादा Voice Generators टूल्स बता रहा हूँ। इसी तरह आप लोग एआई की मदद से वीडियो भी गेनेरेट कर सकते है।

1. ElevenLabs

ElevenLabs एक स्टार्टअप है, जो आर्टफिशल रूप से मानव आवाज को आसानी से निकाल सकता है, इस एआई कंपनी को 2022 दिसम्बर मे इंटरनेट पर विकसित किया था, जो आज मानव आवाज निकालने या बनाने मे यह सक्षम है।

ElevenLabs ने अपना ज्यादा फोकस AI आवाज निकालने के ऊपर किया है, इसके अंदर सिंथेसिस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है, इसी वजह से यह एआई वॉयस निकालने मे ज्यादा सक्षम है।

2. Murf AI

Murf AI एक मोबाईल ऐप्लकैशन है, जिसमे एक एआई चैटबॉट दिया गया है जो यूजर को उनके सवाल अपनी आवाज मे जवाब देता है, यह चैटबॉट केवल मोबाईल पर ही स्थानीय रूप से काम करता है, इस ऐप्लकैशन की खास बात ये है, ये आपको तत्काल ही आपके सवाल का जवाब दे सकता है।

इसका मुख्य उद्देश्य ही इसके यूजर को तत्काल उनको जवाब प्रदान करना होता है, इसके चैटबॉट से आप कठिन प्रश्न से लेकर सामान्य प्रश्न तक पुछ सकते हो, इसे परिवार, दोस्तों और कार्यस्थल में सहायक के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

इसके अलावा ये ऐप्लकैशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, इसके यूजर अपने डाटा को इसमे सैफ रख सकते है, किसी भी तीसरे पक्ष को यह डाटा साझा करने अनुमति को नकारता है।

3. Resemble AI

Resemble AI एक तकनीकी कंपनी है जो आर्टफिशल रूप से उत्पन्न इंसानों की आवाजों में स्‍पे᠎शलाइज़ेश्‌न्र रखती है। यह कंपनी AI वॉयस सिंथेसिस पर कान्सन्ट्रैट है, जहां इंसानी आवाजों जैसी लगने वाली आर्टफिशल आवाजें बनाई जाती है।

Resemble AI की प्रमुख सेवाओं में से एक व्यक्तिगत स्पीकिंग वॉयसेज बनाना है, जिसमें यूजर अपनी युनीक आवाज बना सकते है। इसके अलावा, यह कंपनी खास व्यक्तियों और आर्टिस्टों जैसे अभिनेताओं की आवाज भी डुप्लीकेट कर सकती है।

4. Speechify

Speechify एक एआई जेनरैट ऐप्लकैशन है, जो विभिन्न आवाजे निकालने मे काफी ज्यादा सक्षम है, यह किसी भी लेख को प्राकृतिक लगने वाले भाषण मे आसानी से बदल सकता है, यह विभिन्न प्रकार के लेख जैसे पीडीएफ, ईमेल, दस्तावेज़ आदि को औडियो मे बदल सकते है।

इसके अंदर 200 से अधिक अलग प्रकार की आवाजे दी गई है, जिनको 15 अलग अलग भाषाओ मे चुन कर इससे आवाज निकाल सकते है, इसके अलावा आप इसमे उसी आवाज के स्वर को कस्टमाइज़ भी कर सकते है।

5. Synthesys

Synthesys एक प्रसिद्ध और शक्तिशाली एआई वॉयस जनरेटर है, इसके अंदर आप काफी तरह की आवाज को जेनरैट कर सकते हो, इसका उपयोग आप सेल्स वीडियो, पत्र, एनिमेशन, व्याख्यात्मक, सोशल मीडिया, टीवी विज्ञापन, पॉडकास्ट आदि के लिए कर सकते है।

अपनी वेबसाइट के व्याख्यात्मक वीडियो या उत्पाद ट्यूटोरियल में प्राकृतिक लगने वाली मानव आवाज जोड़कर उन्हें तेजी से उन्नत बनाने की कल्पना कर सकते है।

6. Play HT

HT AI एक हिंदी भाषा आधारित चैटबॉट है जिसे Anthropic नाम की कंपनी ने विकसित किया है, इसके अंदर आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बातचीत कर सकते है, इसके अलावा ये विभिन्न विषयों पर लेख लिखने मे भी मदद कर सकता है।

HT AI को न केवल हिंदी बोलने वालों के लिए बल्कि हिंदी सीखने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी माना जाता है। यह एक ऐसा चैटबॉट है जो हमेशा सीखाता रहता है और निरंतर बेहतर होता जा रहा है।

7. LOVO AI

LOVO AI एक आर्टफिशल इन्टेलिजन्स टूल है, जो भारत मे ही स्थापित किया गया है, इसके संस्थापक विशाल गुप्ता और विमल सागर है, यह एक कन्वर्सेशनल AI है जो वॉइस कमांड्स के जवाब में काम करती है और यूजर की जरूरतों को समझने और पूरा करने में सक्षम है।

इसके अंदर भारत की लगभग सभी मशहूर भाषा मिल जाएगी, इसके अलावा LOVO के ग्राहकों में फ्लिपकार्ट, पेटीएम, ओला आदि शामिल है, इसने 75 से अधिक ब्रांड्स के साथ काम किया है।

8. Animaker Voice

Animaker Voice आर्टफिशल वॉयस एसिस्टेंट है, जो एनिमेशन विडिओ बनाने के लिए उपयोग मे लिया जाता है, इसके अंदर आप 50 से अधिक वॉइस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है, जिनमें पुरुष, महिला, बच्चे आदि शामिल है।

इसका उपयोग Animaker जैसे एनिमेशन प्लेटफ़ॉर्म पर कहानियों, ट्रैनिंग मटेरियल, एजुकेशनल वीडियो और अन्य एनीमेशन वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है, इसके अलावा यह दुनिया भर की कई भाषाओं में वॉइस-ओवर पेश कर सकता है।

9. Listnr

दोस्तों Listnr भी एक भारतीय आर्टफिशल इन्टेलिजन्स स्टार्टअप है, यह एक कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म है जो वॉइस और टेक्स्ट आधारित इनपुट का उपयोग करते हुए ग्राहको की जरूरतो को समझता है, यह IVR, वेबसाइट चैटबॉट, कॉन्टैक्ट सेंटर समाधान जैसे विभिन्न चैनलो पर काम कर सकता है।

यह एजेंट हैंडलिंग, कॉल ट्रांसक्रिप्शन, सेंटीमेंट एनालिसिस, भाषण से टेक्स्ट आदि AI सक्षम सेवाएं प्रदान करता है, इसका उपयोग फोर्टुन 500 से अधिक कंपनी और बड़े ब्रांड के लिए किया जा रहा है।

10. Respeecher

Respeecher भी एक AI Voice Generator है, जिसके अंदर काफी सारी मानव आवाज को दिया गया है, यह एक वॉइस क्लोनिंग और वॉइस कन्वर्जन प्लेटफॉर्म भी है, इसके अलावा यह इंग्लिश के अलावा 30 से ज्यादा भाषा को भी सपोर्ट करता है।

यह लिखे गए टेक्स्ट को काफी सारी मानव आवाज मे बदल सकता है, जिससे ऑडियोबुक्स, वीडियो, ऐनिमेशन आदि के लिए वॉइसओवर संभव हो पाता है, इसके अलावा वॉइस मॉडल को किसी विशिष्ट जरूरत के लिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

Conclusion

दोस्तों आप जान गए होंगे AI Voice Generators टूल के बारे मे आने वाले युग मे केवल एआई का ही नाम इंटरनेट पर चलने वाला है, क्युकी ये इस तरह से डिजाइन किया गया है, की मानव जाती के सभी काम को आसानी से कर सकता है, अथवा उनकी जरूरत को समझ सकता है।

उम्मीद है, दोस्तों ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा हमने इस पोस्ट के माध्यम से एआई वॉयस जनरेटर की पूर्ण जानकारी को आपको दिया है, अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, अन्यथा इससे रिलेटेड कोई डाउट है, तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे मैसेज करे।

5/5 - (2 votes)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment