PowerDirector App Kya Hai?

दोस्तों तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे बहुत ही पावरफुल अधभुत वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन PowerDirector के बारे में। अगर आप वीडियो एडिट करने के शोकीन है जिसकी मदद से आप वीडियो बनाते है Youtube शॉर्ट्स, Instagram रील्स अन्यथा facebook पेज पर आप वीडियो बनाते है तो आपको वीडियो एडिट ज़रूर करना पड़ता होगा।

जिसके लिये आपको वीडियो एडिट करने के लिए काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा तो आज हम बतायेंगे PowerDirector App जिसकी बहुत सारी खूबिया है और सबसे अच्छी बात इस ऐप की ये है इसको अपने फ़ोन के अलावा अपने Computer सिस्टम पर भी इनस्टॉल करके इस पर आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है।

PowerDirector ऐप में बहुत से ख़ास Feature ऐसे है जिसे वीडियो अट्रैक्टिव और शानदार एडिट होती है इसमें आपको स्लोमोशन Effect है। जिसे आप अपनी वीडियो को Slow और Fast भी कर सकते हो, Chroma Key जो की ये फ़ीचर है किसी भी हरे पर्दे पर वीडियो को शूट करते है कोई भी अच्छा अपने मन पसंद का Background को लगाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

PowerDirector के कुछ मुख्ये फीचर इस तरह है:

  • Voice Changer
  • Speed Control
  • Easy social sharing
  • High quality 4k video export

और ज़्यादा से ज़्यादा इसके फीचर आपको जानने के लिए इस ऐप को यूज करना होगा जिससे आप बिलकुल अच्छी तरह से इसको यूज भी कर पाओगे और जान पाओगे।

इस सॉफ्टवेर को आप अपने फ़ोन के Google Playstore या Chrome ब्राउज़र अन्यथा google से भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। इसी तरह से iphone या किसी भी iOS डिवाइस में आप इसको अपने फ़ोन के स्टोर से Install कर सकते है।

PowerDirector App Kya Hai?

पावरडायरेक्टर ऐप क्या है?, हम आपको बता दें कि यह ऐप वीडियो एडिटिंग करने वाला सॉफ्टवेयर जो PC और Mobile दोनों पर available है। और यह काइन मास्टर का एक बहुत ही अच्छा अल्टरनेटिव वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

यह पावरडायरेक्टर सॉफ्टवेयर एंड्राइड प्लेटफार्म के साथ-साथ आपको Apple Store पर भी देखने को मिल जाता है। और यह KineMaster Video Editing App के बाद सबसे ज्यादा प्रचलित Mobile App है आज के समय में अपने मनपसंद तरीके के वीडियो एडिटिंग करने का उपयोग लगभग सभी क्रिएटर कर रहे।

Application NamePowerDirector
Version10.4.1
SupportAndroid 4.1 के उपर के डिवाइस
लाइसेंसFree & Paid
भाषा47 से अधिक
CategoryVideo Editor

पावरडायरेक्टर ऐप के दमदार फीचर

Powerdirector App एक दमदार फीचर्स से बना है, जो की बहुत ही मजेदार Editing App है इसमें बहुत सारे फीचर्स के साथ साथ अद्भुत फंक्शन भी शामिल किये गए है।

जिसकी वजह से आप अपनी बेकार से बेकार Video को एडिट करके बहुत ही शानदार स्लो मोशन मे बना सकते है आप सभी इसको Mac Book मे भी इस्तेमाल कर सकते है और अपनी Video को ट्रिम कट, अलग अलग Audio फाइल्स, Background, व Graphics, म्यूजिक और स्लाइस क्रॉप, के साथ मे बहुत सारी FX Graphics शामिल किये गए है।

साथ ही इनसे अलग और भी बहुत सारे और दमदार फीचर्स दिए गए है, जो की AI मोशन ट्रैकिंग, कि-फ्रैंमिंग, ग्रीन स्क्रीन, और 4K क्वालिटी मे Video एक्सपोर्ट और इनके अलावा और भी बहुत ही बखूबी के साथ मे शानदार फीचर्स दिए गए है।

पावरडायरेक्टर ऐप यूज़ करने के फायदे

Power Director App के मुख्य फायदे ये है आप इस एडिटिंग App को अपने मोबाइल के अलावा विंडो के साथ साथ iOSs वर्जन मे उपयोग कर सकते है PowerDirector मे आपको नये नये फंक्शन के साथ मे एक से बढ़कर एक एडिटिंग विकल्प मिलते है, इसको आप प्लेस्टोरे के अलावा एप्पल प्ले स्टोरे के द्वारा भी इनस्टॉल कर सकते है।

PowerDirector को Use करने का सबसे बड़ा फायदा है, कि आप अपने Facebook, Instagram, और यूट्यूब Video के साथ मे और भी बहुत सारे सोशल App के लिए Use करने मे सहायता करता है, जिसमे आपकी किसी भी तरह कि बेकार Video को एक प्रोफेशनल लुक दे सकता है।

आज के दौर मे सोशल मीडिया के द्वारा दिए जाने वाले नये नये App जिसमे रील्स के लिए हर कोई अपनी Video बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, जिसमे हमारी Video कोई अच्छी बनती है कोई नहीं और अपनी Video अच्छी बनाने के लिए PowerDirector App को बहुत ही शानदार बताया गया है।

जिसमे हमारी वेबसाइट के अलावा और भी बहुत सारी जानी मानी वेबसाइट पर इसके बारे बहुत अच्छे तरीके से जानकारी दी गयी है, जिसके बारे मे पढ़ने के लिए आपको अलग अलग लेवल कि वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

क्या आप सबसे अच्छी विडियो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे है तो आपकी आज तलाश खत्म हुई, क्युकी हमारे इस FreeVideoEditor.In ब्लॉग पर पूरी डिटेल्स के साथ बताया गया है।

FAQs About PowerDirector

क्या पॉवरडायरेक्टर ऐप सुरक्षित है?

बिल्कुल Powerdircetor आप सॉफ्टवेयर syberlink वेबसाईट से Install कर सकते है यह किसी भी वायरस के साथ नहीं आता है ओर आपके मोबाईल फोन कंप्युटर फाइल आदि के लिए कोई खतरा नहीं है।

क्या पावरडायरेक्टर ऐप में पैसे खर्च होते हैं?

ये Application निशुल्क मल्टीमीडिया software है इसमे एक भी पैसे खर्च नहीं होता ओर आप इसको फ्री मे प्ले स्टोर से इनस्टॉल भी कर सकते है।

इंडिया का सबसे अच्छा विडियोएडिटिंग ऐप कौन सा है?

यू तो बहुत सारे विडिओएडिटिंग सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मिल आपको जाएंगे मगर इनमे से एक Application जो काफी ज्यादा चर्चा मे है वो है Powerdirector ये इंडिया का काफी अच्छा विडिओएडिटिंग Application है।

क्या पॉवरडायरेक्टर यूट्यूब के लिए अच्छा है?

अगर आप अपनी विडिओ यूट्यूब के लिए काफी अच्छी तरह एडिट करना चाहते है तो उसके लिए आज के समय मे Powerdirector एप बेहद दमदार है इससे आप अपनी विडिओ आसानी से एडिट करके बहुत सारे Views बनाकर यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से पैसे भी कमा सकते हो।

क्या पॉवरडायरेक्टर का फ्री वर्जन है?

इस Application को किसी भी इंटरनेट ब्राउजर से इनस्टॉल किया जा सकता है लैपटॉप या Ios फोन मे भी आपको इसको आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो वो भी बिल्कुल फ्री वर्ज़न मे।

क्या पावरडायरेक्टर एंड्रॉइड के लिए फ्री है?

अगर बात करे इस App के बारे मे तो एंड्रॉयड मे आप इसका Premium Subscription भी खरीद सकते है ओर अगर आपको इसको फ्री मे Install करना चाहते है तो आपको बहुत आसानी से अपने फोन के ब्राउजर से फ्री मे Install कर सकते है।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment