Mojo App Kya Hai?

हैलो दोस्तों जैसा की हमने पिछले आर्टिकल मे InStories Maker ऐप के बारे मे बताया था, उसी तरह से आज पोपुलर और शानदार Mojo App के बारे मे बताने जा रहा हूँ।

Mojo App भी स्टोरीस क्रीऐट करने ओर Instagram रील्स को बनाने के लिए उपयोग मे लिया जाता है। इसके खास फीचर जो सभी के मन भा जाते है। इसके अंदर आपको 500 से ज्यादा टेम्पलेट मिल जाएंगे।

इस ऐप के अंदर आपको Animated इंस्टाग्राम के स्टोरीस क्रीऐट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गेमिंग स्ट्रीम करते है, तो आपके लिए इस ऐप मे काफी सारे टेम्पलेट मिल जाएंगे।

इस ऐप मे आपको ऐड ट्यून का ऑप्शन भी मिल जाता है। यानि के आप इसके अंदर अपनी कोई भी ट्यून बना सकते हो। साथ ही आप संगीत की वॉयस बंद करके सर्फ उसके लीरिक्स को उठा सकते हो।

तो आज इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हूँ इस ऐप को किस तरह से डिजाइन किया गया है। साथ ही इसके फीचर जो रील्स बनाने मे काफी मदद करते है।

मोजो ऐप क्या है?

Mojo App एक विडिओ क्रेयटिंग के लिए उपयोग मे लिए जाने वाला ऐप है, आप इसके अंदर आसानी से कोई भी विडिओ एडिट कर सकते है। बिना किसी अनुभव के भी कर सकते है।

इस ऐप मे आप खुद का विडिओ Bussines भी बना सकते है, इसको इंटरनेट पर ढेर सारे लोगों ने इनस्टॉल किया है। साथ ही इसको रिव्यू भी लाखों मे मिल है।

इस ऐप को एव्रीवन नामक कंपनी द्वारा इंटरनेट ओर उतार गया है। इस कंपनी काफी सारे अप्प्स बनाए है। जो इंटरनेट ओर सोशल मीडिया एडिटिंग के लिए काफी धूम मचा रहे है।

Cost/PriceFree/Paid Version
Top FeaturesCollage Maker, Add Some Tunes, Multiple Page Stories
App Installs10 Million+
Total Reviews203K+ Reviews
Star Rating4.5+ Rating
Released onSep 16, 2019
Latest UpdatesVersion 2.25.0 Oct 10, 2023
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperArchery Inc.

तो इस ऐप के इस चार्ट मे शो किया गया है, इसके लैटस्ट फीचर ओर इसको कितनी बार इनस्टॉल किया गया है, इसके लैटस्ट अपडेट वर्ज़न भी इसमे दिया गया है।

Mojo App Kaise Install Kare?

इस ऐप को इनस्टॉल भी उसी तरह से किया जाता है, जिस तरह से सभी ऐप इनस्टॉल होते है। आपके स्टोर मे सभी के तरह के एडिटिंग एप मिल जाएंगे लेकिन हमे जो जरूरत होती है। उसी को हम चुनते ओर उसी को हम अपने निजी कामों के लिए प्रयोग मे लेते है।

एंड्रॉयड के लिए कैसे इनस्टॉल करे: सबसे पहले अपने मोबाईल फोन के प्ले स्टोर पर जाएंगे, ओर सर्च बार मे जाकर Mojo App लिख कर सर्च करेंगे। जिसके बाद आपकी फोन की स्क्रीन पर काफी सारे एप की लिस्ट आपके सामने होगी।

लेकिन उसको ही चुनेंगे जिसकी जरूरत होती है, मोजो एप सबसे ऊपर होगी। जिसके ऊपर क्लिक करेंगे तो १०६MB फाइल साइज़ आपको मिल जाएगी, इसके बाद ऐप को इनस्टॉल होने के लिए छोड़ देंगे।

उसके बाद आपके इंटरनेट की गति की वजह से थोड़ा समय रुकेंगे। फिर थोड़ा समय उसको इंस्टॉल होने के लिए रुकेंगे, इसके बाद ये एप आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगी।

iOS या Iphone के लिए कैसे इनस्टॉल करे: जैसा की दोस्तों एंड्रॉयड यूजर के लिए प्ले स्टोर होता है उसी तरह से iOS यूजर के लिए सिर्फ उसका खुद का स्टोर होता है। उसी तरह परक्रिया भी हम आईफोन डिवाइस मे कर सकते है।

लेकिन इसके कुछ टर्म्स एण्ड कन्डिशन होते है जिसके लिए उनका पूरा करना जरूरी होता है, सबसे पहले हमे स्टोर के अंदर आना है। ओर फिर सर्च बार मे मोजो एप सर्च करना है।

आईफोन के अंदर आपको मोजो ऐप 287.9MB की मिल जाएगी। उसके बाद आपको डाउन लोड करने के लिए Get पर क्लिक करना होगा। iOS के स्टोर मे आप कोई भी ऐप इनस्टॉल करेंगे तो उसके लिए आपको आपको अपना पासवर्ड ओर ID को भरना होता है। पासवर्ड डालने के बाद आपकी एप डिवाइस मे आसानी से इंस्टॉल हो जाएगी।

मोजो ऐप में क्या क्या फीचर है?

Mojo App के फीचर कुछ ज्यादा ही जबरदस्त है, इसलिए ये ऐप आपके लिए रील्स ओर स्टोरीस बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, इस ऐप का लोगों भी काफी शानदार दिखता है।

यदि आप चाहते है इससे फोटोग्राफी करना तो वो भी इसमे संभव है, इसमे काफी बेहतरीन फीचर दिए गए है, जिसे आप विडिओ को क्रिएटिव बना सकते है।

इसके अंदर आपको अरिजनल टेक्स्ट लगाने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है, साथ काफी सारे टेम्पलेट जो विडिओ के बैकग्राउन्ड मे या फोटो के बैकग्राउन्ड मे जोड़ सकते है।

Mojo App के प्रोफेशनल फीचर

प्रोफेशनल टेक्स्ट, इफेक्ट ओर स्टिकर को जोड़े: विडिओ मे आपको जोड़ने के लिए अलग डिजाइन कर्सिव डिजाइन या जिन्हे प्रोफेशनल टेक्स्ट कह सकते है वो जोड़ने के लिए मिल जाते है। उसके साथ इफेक्ट काफी मात्रा मे आपको लगाने के लिए इस खूबसूरत एप मे मिल जाएंगे। उसके साथ आप स्टिकर भी अलग से ऐड कर सकते है।

मल्टीपल पेज स्टोरीस: इस एप दिए गए सभी फीचर शानदार है, लेकिन एक फीचर ऐसा भी जिसके अंदर आप अलग तरह से पेज की स्टोरीस बना कर एप मे रख सकते हो। जरूरत पड़ने पर उसको वहाँ से उठा कर फोन मे सेव भी कर सकते हो।

अपनी खुद की तस्वीरें और वीडियो जोड़ें: वैसे तो इस एप के अंदर स्टोरीस बनाने ओर लगाने के लिए होम फ़ीड होता है। लेकिन इसके अंदर फोटो ओर विडिओ उन स्टोरीस के साथ भी आप जोड़ सकते है।

Mojo Pro: इस ऐप को लेने के लिए आपको इसको खरीदना होता है, जिसके अंदर आपको किसी भी फ़िल्टर या ऐनमैटिड स्टिकर यानि की आपको कोई भी टूल्स का पैसा देना नहीं होगा। इसको खरीदने के बाद आप ओर भी आसानी से विडिओ को शानदार तरीके से बना सकते है।

विडिओ या स्टोरीस बनाने के बाद आप सीधा इसी एप से उसको किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा भी कर सकते है, भारत मे तो टिकटोक बैन है, लेकिन ओर भी है जिसपे आप अपनी विडिओ साझा कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Mojo App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की आज का ये आर्टिकल आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा।

इसी तरह इस ब्लॉग पर हर दिन अलग अलग सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताया जाता है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About Mojo App

क्या मोजो ऐप में पैसे खर्च होते हैं?

Mojo App कोई भी पैसा किसी भी तरह से खर्च नहीं होता है, लेकिन आपको इससे ओर भी ज्यादा क्रिएटिव स्टोरीस या रील्स क्रिएटिव करना चाहते है। तो आपको मोजो प्रो एप मे प्रवेश करना चाहिए।

मोजो ऐप फ्री में कैसे मिलता है?

मोजो ऐप आपको किसी भी साइट गूगल पर जाकर खोज सकते है। अथवा आप अपने डिवाइस के स्टोर या प्ले स्टोर पर जाकर उसको आसानी से वहाँ से इनस्टॉल कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment