हैलो दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आ गया हूँ हूबहू KineMaster जैसे ऐप जिसकी खासियत उसी की तरह है। मै बात कर रहा हूँ BeatSync App की ओर इस ऐप की खासियत ओर फीचर।
इस ऐप के बारे काफी कम लोगों को जानकारी होगी ये काफी मजेदार ऐप है। इसको प्रयोग करना भी काफी आसान है, ये ऐप 18 अलग अलग भाषाओ मे उपयोग करने मे काफी सक्षम है।
इस ऐप से आप अपनी गॅलरी की कोई भी विडिओ को एक मिनट से भी काम समय मे आसानी से एडिट कर सकते है। ओर साथ ही इसमे आप फोटो की विडिओ भी बना सकते हो।
तो आज के इस आर्टिकल मे मै आपको बताने वाला हूँ, इस ऐप के फीचर ओर इसके अलग अलग टूल जो विडिओ को अच्छी बनाने मे मदद करते है। साथ ही इसके कैसे इनस्टॉल करते है।
बीटसिंक ऐप क्या है?
BeatSync App क्या है, आजकल इंटरनेट काफी ऐप लॉन्च होते है, इसलिए की जो ऐप काफी मशहूर है। उनको तककर दे सके, या वो भी इंटरनेट पर एक अपनी छाप छोड़ सके।
ऐसे ही कुछ कंपनी जिनके ऐप इंटरनेट पर चल जाते है। तो वो फिर से नए नए ऐप को लॉन्च करती है, जैसे की KineMaster ने BeatSync को इंटरनेट पर उतारा है।
अब बात करते है इसके टॉप फीचर ओर रेटिंग की
इनस्टॉल संख्या | 5M से ज्यादा |
ऐप की रेटिंग | 4.2+ स्टार रेटिंग्स |
विडियो एडिटर का रिव्यु | 25 हज़ार+ Reviews |
डेवलपर का नाम | KineMaster, Video Editor Experts Group. |
इसके टॉप फीचर | Control, Subtitle,Blending Mode |
BeatSync अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?
BeatSync App से जैसे विडिओ एडिट करना आसान है ऐसे ही उसको इनस्टॉल करना भी काफी आसान है। ओर इस ऐप को आप एंड्रॉयड ओर iOS जैसे डिवाइस मे इनस्टॉल करके प्रयोग कर सकते है।
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस के प्ले स्टोर को ओपन करे।
- प्ले स्टोर पर आकर सर्च बार मे BeatSync एप लिख कर सर्च करे।
- आपके सर्च रिजल्ट मे BeatSync विडिओ एडिटर ओर मैकर के नाम से ये एप आपके प्ले स्टोर पर आ जाएगी।
- इंस्टॉल पर क्लिक करे।
- आपके इंटरनेट की गति के हिसाब से BeatSync App को इनस्टॉल होने मे कुछ समय लगेगा।
- इनस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करे ओर Terms and Condition मे प्रवेश करे।
- BeatSync को ओपन करने बाद पहला Icon कुछ Premium सुविधा का होगा उसको स्किप करे या सुविधा प्राप्त करे।
- इसके बाद एप को शुरू करके विडिओ एडिट कर सकते है।
BeatSync Video Editor के फ़ायदे क्या है?
BeatSync Video Editor के फायदे बताना और जानना भी बहुत जरूरी है, आप इस ऐप से कोई भी विडिओ के बनाए गए प्रभाव ओर संक्रमण को बदल सकते है।
इस ऐप मे अपने द्वारा चयनित बीट म्यूजिक के ऐल्गरिदम को चुन सकते है, तथा इसमे म्यूजिक सही बीट का पता लगा सकते है। ताकि विडिओ के जो प्रभाव आपके म्यूजिक से मेल खा रहे है या नहीं।
आप इस ऐप मे 18 भाषाओ का चयन भी कर सकते है, जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, कोरियाई, इंडोनेशियाई, अरबी, थाई, मलय, वियतनामी, सरलीकृत चीनी, पारंपरिक चीनी, जापानी, पुर्तगाली, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, रूसी, इतालवी और तुर्की।
अब हम बात करेंगे इसके कुछ खास फीचर की जो विडिओ को अद्भुत बनाते है।
हॉट ट्रेंडी म्यूजिक: अपनी विडिओ या फोटो हॉट ओर ट्रेंडी म्यूजिक को जोड़ सकते है, इस एप आपको इनस्टॉल करने का भी ऑप्शन मिलेगा, अथवा आप अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से भी म्यूजिक उठा सकते है।
फोटो को विडिओ मे कन्वर्ट करे: अगर फोटो को विडिओ मे कन्वर्ट करके उसमे प्रभाव डालना चाहते है, तो आप ये भी आसानी से कर सकते है। इसमे आप 30 फोटो को एक बार मे जोड़ सकते है।
विडिओ कंट्रोल: विडिओ को पूरे तरह से कंट्रोल कर सकते है, ओर उसमे Voiceover, Overlay ओर भी काफी सारे टूल्स को ऐड करके विडिओ को शानदार बना सकते है।
KineMaster टूल्स: Beatsync एप मे Kinemaster सारे टूल्स का चयन किया गया है, ताकि लोगों को विडिओ को एडिट करने मे परेशानी ना हो।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों Video Banane Wala Apps का यह 31वा पोस्ट है। जिसको आप सभी ने सीखा जिसमे यह बताने की कोशिश किया गया है की BeatSync Video Editing App क्या है? और इसके फायदे क्या है?
आशा है की दोस्तों आपको BeatSync विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQs About BeatSync App
क्या BeatSync में पैसे खर्च होते हैं?
आजकल सभी एप ऐसे है जिनमे आप अपनी मन मर्जी से पैसे खर्च कर सकते है। अथवा आप इसको फ्री मे प्रयोग कर सकते है।
क्या BeatSync एंड्रॉइड पर काम करता है?
ये आप दोनों डिवाइस मे बहुत ही अच्छे से काम करता है, तथा विडिओ को शानदार बनाने मे सक्षम भी है।
क्या BeatSync हिंदी सपोर्ट करता है?
वैसे तो BeatSync एप 18 भाषाओ को प्रयोग करने की अनुमति देता है, साथ ही उसमे एक भाषा हिन्दी भी है।