हेल्लो दोस्तों आप Vita App के बारे मे तो जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते तो आज मै आपको इसके बारे मे जरूरी जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही होंगे क्युकी आज के युग मे ये प्लेटफॉर्म सबकी लाइफ मे बहुत ज्यादा अहम हिस्सा बन गया है। अगर किसी को किसी भी चीज की जानकारी नहीं होती तो सोशल मीडिया पर आकर ही उसको सर्च करता है।
जैसे की आजकल लोग यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेस्बूक पर विडिओ बनाते है, ओर उनको वहाँ डालते है ओर काफी पोपुलर बन जाते है। ओर उनको अच्छी खासी इंकम भी होती है।
ऐसे ही Vita App भी सोशल मीडिया मार्केट का एक अहम हिस्सा है, जिसको करोड़ो लोगों ने इनस्टॉल किया है। ये बहुत ही जबरदस्त विडिओ एडिटिंग एप है।
ये एप मार्केट मे अपनी इतनी पकड़ बना चुका है, की इसको कंपनी ने एंड्रॉयड ओर iOS दोनों डिवाइस मे इस्तेमाल करने को दिया हुआ है।
तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताऊँगा इस एप की खासियत और फीचर और ये किस तरह से काम करता है। साथ ही इसको किस तरह से इनस्टॉल करे, इसके लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
वीटा ऐप क्या है?
Vita App एक जाना माना Editing App है, ये एक आसान विडिओ एडिटिंग ऐप है। जिसको आप सिम्पल तरीके से प्रयोग करके विडिओ मे हाई क्वालिटी फीचर को जोड़ सकते हो।
किसी भी सिम्पल विडिओ को इस एप मे एडिट करके उसको हाई क्वालिटी मे Exptort कर सकते हो। विडिओ की स्पीड को दुगना कर सकते हो, साथ ही खुद का वलोग शूट करके उसमे आसान विडिओ टेम्पलेट को जोड़ सकते हो।
इनस्टॉल संख्या | 100M से ज्यादा |
ऐप की रेटिंग | 4.3+ स्टार रेटिंग्स |
विडियो एडिटर का रिव्यु | 7.59 लाख+ Reviews |
डेवलपर का नाम | Everyone. |
इसके टॉप फीचर | रंग की ग्रेडिंग,चमकदार प्रभाव,PIP क्रोमा की |
Vita Video Editor अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?
Vita एक विदेशी एप है, देखा जाए तो इसको इनस्टॉल करने का भी प्रोसेस सभी एप की तरह एक जैसा ही है। नीचे दिए गए सभी चरणों को पढ़कर आप इसको अपने Android या iOS डिवाइस मे इंस्टॉल कर सकते है।
Android मे इनस्टॉल करने के लिए
- आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
- सर्च ऑप्शन मे आकर Vita App को खोजे।
- सर्च रिज़ल्ट्स में Vita के अलावा ओर भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन Vita Video को ही चुने।
- एंड्रॉयड डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 177 MB की मिल जाएगी।
- “Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
- कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।
iOS मे प्राप्त करने के लिए इन स्टेप को पढे
- ऐप स्टोर ऐप खोलें।
- सर्च बार में जाकर “Vita App” को खोजे।
- इसी तरह आपके सामने Vita विडिओ निकल कर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- ऐसे ही iOS डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 214.2 MB की मिल जाएगी।
- “Get” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
वीटा के फ़ायदे क्या है?
Vita Video Editor App के अगर फायदे की बात करे तो इसके फायदे भी बहुत ही आसान है ओर इससे एडिटिंग करना तो बहुत ही आसान है। ये एक ईजी ओर सिम्पल एप है।
इसके अंदर भारी मात्रा मे इफेक्ट, टेक्स्ट, फ़िल्टर, टेम्पलेट, क्रोमा की, जैसे फीचर दिए गए है जिससे आप विडिओ को सुंदर तरीके से उसको बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।
मै आपको इसके फायदे नीचे निम्नलिखित रूप से बता रहा हूँ:
चमकदार प्रभाव: विडिओ मे आप इफेक्ट को जोड़ सकते हो, इस एप मे काफी ज्यादा इफेक्ट आपको मिल जाएंगे। साथ ही चमकदार इफेक्ट, रंगीन इफेक्ट, लाइटिंग इफेक्ट को भी आप जोड़ सकते हो।
विडिओ ट्रैन्ज़िशन जोड़े: विडिओ मे किसी भी तरह के ट्रैन्ज़िशन को ऐड कर सकते है ये विडिओ मे कोई भी फोटो को बीच मे जोड़ सकते है।
रंग की ग्रेडिंग: विडिओ मे भारी मात्रा रंग को जोड़ सकते हो, उसके बैकग्राउन्ड मे आप कलर को ऐड कर सकते हो। साथ फैस पर भी आप किसी भी तरह कलर को भर सकते हो।
गति बढ़ाए ओर धीमी गति जोड़े: विडिओ की गति को स्थिर कर सकते हो या उसको बढ़ा सकते हो, अगर धीमा करना है। तो उसको पार्टी सेकंड के हिसाब से सेट कर सकते हो।
तो ये चार फीचर जो मैंने आपको इस आर्टिकल मे बताए है वो भी इसलिए ये KineMaster App की तरह ही काम करता है। ओर Kinemaster एक ऐसे एप है जिसको दुनिया भर मे सभी लोग प्रयोग करते है।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Vita App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको ये पढ़कर अच्छा लगा होगा।
दोस्तों आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है। और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमसे साझा कर सकते है।
इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQs About Vita App
क्या वीटा विडियो एडिटर ऐप फ्री है?
Vita App एक फ्री ऑफ कोस्ट ऐप है जिससे आप इनस्टॉल करके लुत्फ उठा सकते हो। और अच्छी अच्छी विडिओ एडिट करके सोशल मीडिया पर साझा भी कर सकते हो। लेकिन आप इसके प्रीमियम सुविधा को भी प्राप्त कर सकते है। उसके लिए आपको कुछ राशि चुकानी होती है।
क्या वीटा एडिटर ऐप को इस्तेमाल करना सेफ है?
Vita विडिओ एडिटिंग को इस्तेमाल करना एकदम सैफ है, इस एप को किसी भी डिवाइस मे आप प्रयोग मे ले सकते हो। ओर आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है, इसको सभी डिवाइस मे प्रयोग कर सकते है। तो इसको इस्तेमाल करना कितना सैफ होगा।
क्या वीटा वीडियो एडिटर अच्छा है?
Kinemaster एक ऐसे ऐप्लकैशन है जो सभी एप से पहले इसका नाम आता है, उसी तरह से Vita विडिओ एडिटिंग एप की शानदार एडिटिंग ऐप मे शुमार होता है।
वीटा ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
दोस्तों आप इस आर्टिकल को पढ़कर तो जान गए होंगे की Vita App को किस लिए किया जाता है, इस एप को अच्छी से अच्छी ओर सिम्पल विडिओ एडिटिंग के लिए उपयोग मे लिया जाता है।