GoCut App क्या है? और इसके फ़ायदे क्या है?

हैलो दोस्तों जैसा की मैंने पिछले YouCut App के बारे मे बताया था उसी तरह आज हम बात करेंगे GoCut App क्या है? ओर इस पोस्ट मे ये भी बताया जाएगा की दोनों एप मे क्या अंतर है।

वैसे आज कल लोग इंटरनेट पर काफी एप को सर्च करते है और उनको इनस्टॉल भी कर लेटे है। लेकिन उनका प्रयोग ठीक से नहीं कर पाते क्युकी उन लोगों के पास एडिटिंग करने की स्किल नहीं होती।

इसी तरह से आज मै इस पोस्ट मे बताने वाला हूँ आमतोर पर GoCut Video Editing App किस तरह से काम करता है। ओर इसमे कितने फीचर ओर इस एप की स्थापना कब हुई थी।

इसके लिए आपको हमारा ये पोस्ट पूरी तरह ओर अच्छे से पढ़ना होगा। इसमे ये भी बताया जाएगा इसको किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है।

GoCut App Kya Hai?

Gocut एक विडिओ सम्पादन ऐप है जिससे आप अपनी बेकार से बेकार विडिओ को शानदार तरीके से एडिट कर सकते हो। इसकी तुलना Youcut एप से भी कर सकते है लेकिन उसमे अलग फीचर है ओर इसमे अलग फीचर होते है।

गोकट से आप एक ईफेक्टिव विडिओ को बना सकते हो इसमे इतने सारे इफेक्ट का भंडार है। जिससे विडिओ एक एक्शन मूवी की तरह एडिट हो सकती है।

इनस्टॉल संख्या10 लाख से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.3+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु 70 हज़ार+ Reviews
डेवलपर का नामLike GoCut
ऐप इनस्टॉल लिंकगूगल प्ले स्टोर
इसके टॉप फीचरवेलोसिटी एडिट मेकर, स्टाइलिश दृश्य, नियॉन ब्रश

GoCut अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Gocut App इनस्टॉल करना बहुत ही सिम्पल तरीका है उसके लिए ध्यान रखना आप पर किस तरह का डिवाइस है। जैसे की iOS या एंड्रॉयड हो, उसी तरह मै नीचे दिए गए इनस्टॉल के तरीके को बता रहा हूँ।

Android डिवाइस के लिए ये प्रोसेस को पूरा करे:

  1. आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
  2. सर्च ऑप्शन मे आकर GoCut एप को खोजे।
  3. सर्च रिज़ल्ट्स में Gocut के अलावा ओर भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन GoCut को ही चुने।
  4. Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
  5. कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।

आईफ़ोन के लिए इस प्रोसेस का प्रयोग करे:

  1. ऐप स्टोर ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में जाकर “GoCut” एप को खोजे।
  3. इसी तरह इसमे भी आपकी फोन की स्क्रीन पर काफी सारे एप होंगे लेकिन “GoCut” एप को ही चुने।
  4. Get” बटन पर क्लिक करें।
  5. कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

इसी तरह से आपका इंस्टॉल का प्रोसेस पूरा हो चुका है एप को ओपन करके उसका लुत्फ ले सकते है।

GoCut App के फ़ायदे क्या है?

देखा जाए तो GoCut App के ढेर सारे फायदे है अगर इसके सारे फायदे की अगर हम बात करेंगे तो शायद हमारा पोस्ट लेंथ मे काफी बड़ा हो जाएगा। लेकिन हम इसके चुनिंदा फायदे बताएंगे जिससे विडिओ को काफी अद्भुत बना सकते है।

GoCut App से आप बहुत सारे इफेक्ट को विडिओ मे जोड़ सकते हो औडियो, टेक्स्ट, ट्रिम आमतोर पर ये तो सभी अप्प्स मे पाए जाते है। लेकिन इसके खास फीचर जिनको आपको जानना बहुत जरूरी है।

GoCut App के प्रोफेशनल टूल्स जो निम्नलिखित रूप मे है:

  • नियॉन ब्रश: ज्यादातर लगभग ये फीचर फोटो को एडिट करने के लिए फोटो एडिटिंग एप मे दिया जाता है। लेकिन इस टूल को GoCut एप मे भी प्रयोग कर सकते है वो भी जब आप कोई एनिमेशन विडिओ कर रहे हो।
  • स्टाइलिश दृश्य: ये टूल एक ऐसा मजेदार है जिसके अंतर्गत काफी सारे इफेक्ट दिए गए है जिससे आप अपनी विडिओ को एकदम स्टाइलिश दिख सकते है। जैसे की Glowing Line, velocity, Helix, ओर भी बहुत ढेर सारे है।
  • वेलोसिटी एडिट मेकर: विडिओ मे आप इस फीचर का प्रयोग करके विडिओ मे काफी स्मूथ इफेक्ट का प्रभाव डाल सकते है। ओर इसके अंतर्गत भी एक हजार से ज्यादा इफेक्ट आते है।
  • बहु-परत संपादन: इसको मल्टी लैअर एडिटिंग के नाम से जाना जाता है ओर ये लगभग सभी एप मे प्रयोग होता है। इस टूल्स से आप विडिओ की दूसरी विडिओ का बैकग्राउन्ड को भी जोड़ सकते है।
  • संगीत वीडियो निर्माता: विडिओ मे आप दिए गए इस टूल का अच्छा से प्रयोग कर सकते है। इसमे आप मुफ़्त मे संगीत को इनस्टॉल करके अपनी विडिओ मे लगा सकते हो।
  • नियॉन वीडियो संपादक: जिस तरह से नियॉन ब्रश के अंतर्गत ढेर सारे इफेक्ट का चरण होता है। उसी तरह से नियॉन वीडियो संपादक के अंदर काफी सारे टूल आते है, जैसे की cut, merge, reverse, copy, paste ओर भी ढेर सारे है।

दोस्तों मेने GoCut एप के वो चुनिंदा फीचर के बारे मे जानकारी दी है। जिससे विडिओ को अद्भुत तरीके से एडिट कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल मे आपको बताया है की गोकट विडिओ एडिटिंग के बारे की इसमे कितने सारे नियॉन इफेक्ट, स्टाइलिश विसुअल, मल्टी लैअर, और भी बहुत सारे Tools को किस तरह अपनी विडिओ मे इनको ऐड करना है।

जिससे विडिओ की खूबसूरती मे कमी ना रहे साथ ही इसको कैसे इनस्टॉल करना है Terms And Condition को ध्यान मे रखते हुए।

आशा है की दोस्तों आपको GoCut Video Editing App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

और FreeVideoEditor ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About GoCut App

मैं GoCut App का उपयोग किस तरह कर सकता हूँ?

आप GoCut App को अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं। फिर आप अपना वीडियो चुनकर उसे ट्रिम, स्प्लिट, मर्ज कर सकते हैं और ऑडियो, टेक्स्ट, फ़िल्टर जोड़ सकते हैं।

क्या GoCut App पर मेरे वीडियो को सेव किया जा सकता है?

हां, GoCut App में आपके द्वारा एडिट किए गए वीडियो को सेव और शेयर करने का विकल्प होता है। आप अपना वीडियो गैलरी में सेव कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

क्या मैं GoCut से अपने वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स जोड़ सकता हूँ?

हां, GoCut ऐप में कई तरह के कूल वीडियो इफेक्ट्स जैसे स्लो मोशन, ट्रांज़िशन इफेक्ट आदि शामिल हैं, जिन्हें आप अपने वीडियो में आसानी से जोड़ सकते हैं।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment