Node Video App क्या है? और इसके फ़ायदे क्या है?

हैलो दोस्तों क्या आप भी Node Video Editing App के बारे मे जानकारी खोज रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो। जिसके बारे मे मै आपको भरपूर जानकारी प्राप्त कराना चाहता हूँ।

विडिओ एडिटिंग करने के लिए ये एक शानदार एप है जिससे आप विडिओ एडिटिंग स्किल को अच्छा कर अकते हो। ओर इसके ढेर सारे फायदे ऐसे जिनको जानकार आपको हैरानी होगी।

तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताने वाला हूँ, इस एप को किस तरह से प्रयोग करते है। ओर इसके फायदे भी आपको बताऊँगा ओर साथ ही इसको किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है इसके लिए आपको हमारा पोस्ट आखिर तक पढ़ना होगा।

Node Video App Kya Hai?

Node Video App क्या है? इंटरनेट पर उपलब्ध सभी एप जो की अलग अलग तरीकों के लिए प्रयोग मे लिए जाते है। मगर सभी अपने कामों को लेकर मशहूर होते है, ऐसे ही Node Video App जो विडिओ एडिटिंग के लिए जाना जाता है।

इस एप मे ढेर सारे फीचर ओर टूल का भंडार दिया गया है, जिससे आप कठिन से कठिन एडिटिंग को आसान बना सकते हो उन सभी टूल्स का प्रयोग करके।

इनस्टॉल संख्या50 लाख से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.1+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु50 हज़ार+ Reviews
डेवलपर का नामShallway Studio
इसके टॉप फीचर3D Renderers, Revolutionary Audio Reactor, Professional Effects and Presets

Node Video Editing App के टॉप फीचर जो मैंने ऊपर दिए गए चार्ट मे मेन्शन करे है। ओर भी इसके काफी सारे इफेक्ट जो की मै नीचे पैराग्राफ मे बताने वाला हूँ, जिनका आप प्रयोग करेंगे तो विडिओ काफी अच्छी ओर सुंदर लगेगी।

Node Video अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

देखा जाए तो ये एक विदेशी एप है लेकिन एंड्रॉयड के iOS पर काफी अच्छी रेटिंग दि गई है। ओर इसको किस तरह से इनस्टॉल कर सकते है।

Android डिवाइस के लिए ये प्रोसेस को पूरा करे:

  1. आपके डिवाइस मे दिए गए Play Store ऐप को खोलें
  2. सर्च ऑप्शन मे आकर Node Video एप को खोजे।
  3. सर्च रिज़ल्ट्स में Node के अलावा ओर भी काफी सारे एप आपकी फोन की स्क्रीन पर होंगे, लेकिन Node Video को ही चुने।
  4. एंड्रॉयड डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 113 MB की मिल जाएगी।
  5. Install” बटन पर क्लिक करे ओर कुछ समय के लिए थोड़ा इंतज़ार करे।
  6. कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद एप के प्रोसेस को ओपन करके पूरा करे।

आईफ़ोन के लिए इस प्रोसेस का प्रयोग करे:

  1. ऐप स्टोर ऐप खोलें।
  2. सर्च बार में जाकर “Node” एप को खोजे।
  3. इसी तरह आपके सामने Node विडिओ निकल कर स्क्रीन पर आ जाएगा।
  4. ऐसे ही iOS डिवाइस मे आपको इसकी फाइल 242 MB की मिल जाएगी।
  5. Get” बटन पर क्लिक करें।
  6. कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

Node Video App के फ़ायदे क्या है?

जिस तरह से Shallway Studio नामक कंपनी ने ओर भी बहुत एप को डिवेलप किया है। उसी तरह से यह एप भी इसी ने डिवेलप किया लेकिन उससे पहले इसके फायदे की बात आती है।

Node Video App मोबाईल फोन मे एडिटिंग को लेकर काफी पावरफुल है, ओर इसके अंदर क्रांतिकारी फीचर का आयोजन किया गया है जो की हर किसी एप मे पाया नहीं जाता।

नीचे दिए इसके कुछ अद्भुत फीचर जो की निम्नलिखित रूप से है।

अत्यंत शक्तिशाली ओर लचीला: एप दिए गए इस टूल को मेने हिन्दी मे दर्शाया है, वैसे इसका नाम Extremely Powerful Flexible है। जिसके अंतर्गत Timeline, Keyframe Animation, Curve Editor, Masking, पाए जाते है।

AI संचालित विशेषताएं: इस फीचर को हाल ही मे Node विडिओ एप मे अपडेट किया गया है, इसका प्रयोग आजकल सभी एप मे किया जाने लगा है। यह एकक प्रोफेशनल विडिओ एडिटिंग फीचर है।

3D रेंदेरर्स: इस टूल्स का प्रयोग विडिओ के मानचित्र के लिए किया जाता है, जैसे की आपकी विडिओ मे कोई भी इमेज आपको पसंद है। तो आप उसको 3D मे निकाल भी सकते है अन्यथा आप विडिओ भी एडिट कर सकते है।

प्रोफेशनल इफेक्ट ओर प्रीसेट: विडिओ मे अद्भुत इफेक्ट को जोड़ कर विडिओ को ओर भी खूबसूरत बना सकते हो। साथ ही इसमे दिए गए प्रीसेट जिसके अंतर्गत काफी टूल मोजूद है।

प्रीसेट जिसके अंतर्गत ढेर सारे टूल्स आते है मैंने नीचे उनको मेन्शन किया है।

  • Blend Mode
  • Motion Tile
  • Mosaic
  • Find Edges
  • Vignette
  • Displacement Map
  • Mirror
  • Lens Distortion
  • Polar Coordinates
  • Clipping Mask

दोस्तों Node Video Editing एप मे इतने ज्यादा फीचर है की उसके लिए लिखना बहुत कम होगा। इसलिए मैंने इसके फीचर को स्टेप बी स्टेप लिख दिया है।

GoCut Video Editing App और Node Video App में क्या अंतर है?

GoCut Video Editing App और Node Video App में कुछ मुख्य अंतर हैं:

  1. GoCut और Node Video दोनों ही मोबाइल ऐप्स हैं जो एंड्रॉयड और iOS प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं।
  2. GoCut में प्री-सेट टेम्पलेट और फ़िल्टर मिलते हैं जबकि Node Video में टाइमलाइन पर वीडियो क्लिप्स को ड्रैग-एंड-ड्रॉप करके एडिट किया जा सकता है।
  3. GoCut में मल्टीट्रैक एडिटिंग की सुविधा नहीं है लेकिन Node Video में ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट और इफेक्ट्स को अलग-अलग ट्रैक पर एडिट किया जा सकता है।
  4. GoCut मुफ़्त में उपलब्ध है जबकि Node Video को खरीदना पड़ता है।
  5. GoCut बेसिक वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छा है, Node Video में एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।

मैंने अब दोनो के बीच के अंतर को सही ढंग से लिखा है। यदि कोई और सुधार की आवश्यकता हो तो मुझे बताएँ।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Node Video Editing App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको ये पढ़कर अच्छा लगा होगा, और Video Editing App भी आपको काफी पसंद आया होगा।

दोस्तों आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है। और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमसे साझा कर सकते है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About Node Video App

क्या नोड वीडियो में पैसे खर्च होते हैं?

वैसे तो ये ऐप बिल्कुल फ्री है लेकिन आप इसकी प्रीमियम सुविधा को भी प्राप्त कर सकते है।

क्या नोड वीडियो एंड्राइड पर उपलब्ध है?

नोड विडिओ एप दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है एंड्रॉयड ओर iOS

Node Video App कहाँ उपलब्ध है?

नोड विडिओ एप किसी भी डिवाइस मे उसके स्टोर से प्राप्त कर सकते है। अगर कोई Authentic की समस्या से आपको नहीं मिल पा रहा है तो गूगल पर भी ये उपलब्ध है वह से इस प्राप्त कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

1 thought on “Node Video App क्या है? और इसके फ़ायदे क्या है?”

  1. Hello bhai mai Node app kis mobile version par kary karta hai. Mera Samsung Galaxy F13 hai aur version 13 hai isme work nahi kar raha hai.

    Reply

Leave a Comment