PixelFlow App क्या है? और इसके फ़ायदे क्या है?

दोस्तों जैसा की मैंने पिछले पोस्ट मे Node Video Editing App के बारे मे बताया था। आज उसी तरह आज मै इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हूँ, PixelFlow App क्या है।

अगर आपको PixelFlow ऐप के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी है तो आप सही जगह पर आए हो। ओर ये किस तरह से काम करता है, वो इसी पोस्ट मे बताया जाएगा।

साथ ही इसमे बताया जाएगा इसमे किस तरह के फीचर है जो विडिओ को सुंदर बनाने मे मदद करते है। वैसे तो इसके ढेर सारे फायदे है जो मै नीचे बताने वाला हूँ, इसके लिए आपको ये पोस्ट शुरू से आखिर तक पढ़ना होगा।

पिक्सेलफ्लो ऐप क्या है?

PixelFlow App Kya Hai? ये एक कमाल का एडिटिंग ऐप है जिसका नाम जाने माने एडिटिंग ऐप्स के साथ जोड़ा जाता है। इसके अंदर बैकग्राउन्ड विडिओ आसानी से एडिट हो जाती है।

इसमे पाँच हजार से ज्यादा हाई क्वालिटी बैकग्राउन्ड दिए गए है, ओर दो हजार से ज्यादा फ़ॉन्ट्स इसके अंतर्गत आपको मिल जाएंगे। जो दमदार क्वालिटी विडिओ एडिट करने मे मदद करते है।

इनस्टॉल संख्या50 लाख से ज्यादा
ऐप की रेटिंग4.5+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु50 हजार+ Reviews
डेवलपर का नामPixelFlow Tech Private Limited
इसके टॉप फीचरअद्भुत पाठ एनीमेशन, शानदार फ़ॉन्ट्स, 1000+ परिचय टेम्पलेट

PixelFlow अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

PixelFlow App को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बनाया गया है, इस एप को किस तरह से आप इनस्टॉल कर सकते है। उसी तरह से निम्न रूप से चरण किया गया है।

  • इस ऐप को अभी एंड्रॉयड डिवाइस मे ही प्रयोग कर सकते है, तो उसके लिए अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाए।
  • प्ले स्टोर के सर्च बार में ‘PixelFlow’ टाइप करें। सर्च रिजल्ट में ‘PixelFlow App‘ नाम का ऐप सबसे ऊपर आएगा, जिसके आगे Intro Video Maker लिखा होगा।
  • ‘Install’ बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। ऐप का इनस्टॉल शुरू हो जाएगा।
  • इनस्टॉल पूरा होने के बाद, ऐप आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगी। ऐप को ओपन करने पर कुछ परमिशन की अनुमति माँगी जा सकती है, जिन्हें आप ‘Allow‘ and ‘Access‘ कर दें।
  • इसके बाद अगर आप चाहते है तो इस एप को Login करके भी इसका प्रयोग कर सकते है।
  • फिर आप PixelFlow आसानी से पूरा उपयोग कर सकते हैं और अपना पहला वीडियो एडिट करके देख सकते हैं।

इस पैराग्राफ मे मैंने विस्तार से बताया है की PixelFlow को किस तरह से इंस्टॉल अपने फोन मे कर सकते है।

PixelFlow App के फ़ायदे क्या है?

PixelFlow ऐप एक PixelFlow Tech Private Limited नामक कंपनी का बनाया हुआ एप है। जिसके काफी सारे एप इंटरनेट पर भी उपलब्ध है,ओर सभी शानदार भी है।

लेकिन पिक्सेल्फ्लो अपनी कुछ अलग खासियत को लेकर काफी मशहूर है। या तो इसके फायदे कहलों या फर इसके फीचर को कहलों कुल मिलाकर इस एप के बहुत सारे फ़ायदों को लेकर ये काफी मशहूर एप है।

इसके खास फीचर जो मै नीचे विस्तार से बताने वाला हूँ, जिनसे इसके फ़ायदों के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी।

  • 1000+ परिचय टेम्पलेट: दोस्तों एप परिचय के बारे मे तो जानते है, ओर टेम्पलेट के बारे मे भी जानते ही होंगे लेकिन फिर भी मै आपको इसके बारे मे जानकारी दे देता हूँ। टेम्पलेट हम किसी भी आकार को बोलते है जो की विडिओ एडिटिंग काफी प्रयोग होता है। ओर इसमे एक हजार से ज्यादा इसके टेम्पलेट दिए गए है।
  • 2000+ शानदार फ़ॉन्ट्स: एडिटिंग करते समय मे आपको कोई भी विडिओ मे फॉन्ट लगाने की आवश्यकता हो जाती है। लेकिन बहुत से एप मे थोड़े बहुत ही फॉन्ट मिल पाते है, मगर पिक्सेल्फ्लो एप मे आपको दो हजार से ज्यादा फॉन्ट आपको मिल जाएंगे।
  • अपनी पसंद की पृष्ठभूमि चुनें: विडिओ मे अपनी पसंद कोई भी बैकग्राउन्ड इस एप की मदद से उठा सकते है, ओर उसको अपनी मे जोड़ सकते है। इसके पाँच हजार से ज्यादा हाई क्वालिटी बैकग्राउन्ड दिए गए है।
  • अपना पसंदीदा संगीत जोड़ें: विडिओ मे एप अपनी पसंद से कोई भी सॉन्ग को एडिट करके लगा सकते है, या फिर अपनी फोन की लाइब्रेरी से कोई भी संगीत उठा कर विडिओ मे साझा कर सकते है।
  • परिचय वीडियो निर्यात करें: परिचय विडिओ ज्यादा वलॉग बनाने के लिए बनाई जाती है, जिसमे काफी अच्छे बैकग्राउन्ड की जरूरत पड़ती है। ओर पिक्सेल्फ्लो एप इसी को लेकर काफी चर्चित एप है,परिचय विडिओ बनाकर एप उसको हाई क्वालिटी मे अपने फोन मे सेव कर सकते है।

PixeFlow ऐप मे ज़्यादतर काम एक परिचय विडिओ बनाने का होता है, जिसका प्रयोग वलॉग विडिओ को एडिट करने के लिए कर सकते है, तभी इस एप मे काफी सारे टेम्पलेट, हाई क्वालिटी बैकग्राउन्ड, राव टेक्स्ट एनिमेशन ओर अपना खुद का फॉन्ट भी बना सकते है।

इस एप के ओर भी ढेर सारे फीचर है, जो सब्स्क्रिप्शन वाली सुविधा मे प्राप्त होते है। अगर आप इसकी प्रीमियम सुविधा को खरीदते है तो आपको इसमे अमैज़िंग फीचर देखने को मिल सकते है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको PixelFlow Video Editing App के बारे में जानकारी प्रदान कराई है। आशा है की दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको ये पढ़कर अच्छा लगा होगा।

दोस्तों आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है। और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमसे साझा कर सकते है।

इस आर्टिकल और ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे Comment Box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About PixelFlow App

क्या पिक्सेल्फ्लो बिलकुल फ्री है?

पिक्सेल्फ्लो एप को आप फ्री भी प्राप्त कर सकते है, ओर अगर आपको इसके प्रोफेशनल फीचर का लुत्फ लेना है। तो आप इसकी प्रीमियम सुविधा को भी प्राप्त कर सकते है।

PixelFlow App कहाँ उपलब्ध है?

PixelFlow एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है। आप इसे ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं।

PixelFlow से मैं कौन से फ़िल्टर और इफेक्ट उपयोग कर सकता हूँ?

PixelFlow में कई प्रकार के फ़िल्टर और इफेक्ट शामिल हैं जैसे कि ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज, HDR, कलर पॉप, ब्लर आदि। आप अपनी तस्वीरों को कस्टमाइज़ करने के लिए इन फ़िल्टर और इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।

क्या मैं PixelFlow से मेरी तस्वीरों को क्रॉप, रोटेट और रिसाइज़ कर सकता हूँ?

हाँ, PixelFlow में तस्वीरों को क्रॉप, रोटेट करने और रिसाइज़ करने के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। आप आसानी से अपनी तस्वीरों का आकार बदल सकते हैं।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment