Glitch App क्या है?

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी Glitch Video Editing App में बारे में जानकारी सीखने की खोज में है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

क्युकी आज की इस पोस्ट में आप सीखने वाले है की Glitch App क्या है? और इसको अलग आलग device में इनस्टॉल कैसे करे।

इसके अलावा सबसे जरुरी बाते इस ऐप में क्या चीज़े है जो Vido Editing App से अलग बनाता है। इसीलिए आप से गुजारिश है की इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े।

ग्लिच ऐप क्या है?

ग्लिच एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह ऐप उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपने वीडियो में कुछ अलग और क्रिएटिव एफेक्ट जोड़ना चाहते हैं।

Cost/Price100% Free
Top FeaturesGlitch Effects, Music Library, Slideshow, Speed Control
App Installs10 Crore+
Total Reviews500K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperInShot Inc

Glitch की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कई प्रकार के ग्लिच, विजुअल आर्टिफैक्ट्स और डिस्टोर्शन एफेक्ट्स प्रदान करता है जिन्हें आप अपने वीडियो में जोड़ सकते हैं।

Glitch App अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

ग्लिच एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है। Glitch अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

Android फ़ोन के लिए:

  1. अपने फ़ोन के Play Store ऐप को खोलें
  2. सर्च बार में “Glitch Video Editor” खोजें
  3. सर्च रिज़ल्ट्स में Glitch Video Editor ऐप पर क्लिक करें
  4. “Install” बटन पर क्लिक करें
  5. कुछ मिनटों में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा

आईफ़ोन के लिए:

  1. ऐप स्टोर ऐप खोलें
  2. सर्च बार में “Glitch Video Editor” टाइप करें
  3. सर्च रिज़ल्ट्स से ग्लिच ऐप पर क्लिक करें
  4. “Get” बटन पर क्लिक करें
  5. कुछ मिनट में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा

अब आप ग्लिच ऐप का आनंद ले सकते हैं!

  1. आसान उपयोग इंटरफ़ेस
  2. 100 से अधिक एफेक्ट्स और फिल्टर्स
  3. वॉटरमार्क मुक्त वीडियो

Glitch Video Editor के फ़ायदे क्या है?

Glitch Video Editor, जिसे VideoCook भी कहा जाता है, एक बेहद स्टाइलिश वीडियो एडिटर है जिसमें आकर्षक ग्लिच वीडियो इफेक्ट्स हैं। आप इस ग्लिच वीडियो एडिटर की मदद से आसानी से वीडियो को कलात्मक तरीके से विकृत कर सकते हैं। इसके अलावा, ढेर सारे यूनिक Music, VHS, 3d Vaporwave Effects, Retro Filters और एडिटिंग टूल्स आपके क्लिप को और भी आकर्षक बना देते हैं।

इस एडिटर में 100 से ज्यादा प्रभाव उपलब्ध हैं जैसे Retro VHS, Chrome, Shadow आदि। आप अपना म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं और वीडियो के साथ सिंक कर सकते हैं। यह एक पूरी तरह से फ्री वीडियो एडिटर है जिसमें trim, cut, फ़िल्टर और ट्रांज़िशन जैसे सारे टूल्स मौजूद हैं।

इसका इंटरफेस बेहद आसान है और इसमें 80s और 90s स्टाइल के रेट्रो फ़िल्टर्स भी हैं। आप इससे आसानी से ग्लिच वीडियोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसलिए, Glitch एक शानदार फ्री वीडियो एडिटर है जो आपको क्रिएटिव वीडियोज़ बनाने में मदद करेगा।

क्या Glitch Editor फ्री में यूज़ कर सकते है?

हां, ग्लिच वीडियो एडिटर एक पूरी तरह से फ्री वीडियो एडिटर है। इसका उपयोग करने के लिए किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन या पेमेंट की आवश्यकता नहीं होती है।

ग्लिच की सभी फीचर्स और फ़ंक्शनलिटीज़ पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध हैं। इसमें वीडियो कट करना, ट्रिम करना, फ़िल्टर लगाना, टेक्स्ट और स्टीकर ऐड करना, बैकग्राउंड ऑडियो ऐड करना आदि सभी फीचर्स को आप बिना किसी पैसे के इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह Glitch एक ऐसा वीडियो एडिटर है जो किसी भी उम्र के लोगों, खासकर बच्चों और नए यूज़र्स के लिए वीडियो एडिटिंग सीखने का एक बढ़िया और फ्री तरीका प्रदान करता है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज मैंने आप लोगो को Glitch Video Editor के बारे में काफी कुछ बताया है जैसे:

  • Glitch एक फ्री ऑनलाइन वीडियो एडिटर है जिसमें क्रिएटिव इफेक्ट्स ऐड किए जा सकते हैं।
  • इसमें ग्लिच, रेट्रो, वेपरवेव जैसे 100 से अधिक प्रभाव उपलब्ध हैं।
  • यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है और इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
  • इसमें ट्रिम, कट, फिल्टर जैसे बेसिक एडिटिंग टूल्स भी मिलते हैं।
  • यह एडिटेड वीडियो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी देता है।

इसी तरह प्ले स्टोर पर सैकड़ो और हजारो विडियो को एडिट करने वाला ऐप मौजूद है जिसका फीचर सभी ऐप्स से कुछ ना कुछ अलग है। इसीलिए मैंने इस ब्लॉग पर सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताता रहता हूँ।

मुझे उम्मीद है की इस तरह का लेख आप सभी लोगो को बेहद पसंद आया होगा इसी तरह का जानकारी पाने के लिए इस अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे।

FAQs About Glitch Video Editor App

Glitch Video Editor से क्या होता है?

Glitch Video Editor एक वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसका उपयोग ग्लिच और डिस्टोर्शन इफेक्ट्स के साथ वीडियो को एडिट करने के लिए किया जाता है। यह ऐप लोगो को अपने वीडियो को विभिन्न तरीकों से आकर्षक और आवश्यक बनाने में मदद करता है।

Glitch Video Editor कैसे काम करता है?

Glitch Video Editor काम करने का तरीका काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली है:

सबसे पहले आपको अपना वीडियो Glitch ऐप में इंपोर्ट करना होता है। यह आप फोन की गैलरी से या कंप्यूटर से इंपोर्ट कर सकते हैं।

अब आप वीडियो को ट्रिम, कट और स्प्लिट कर सकते हैं यानी लंबाई घटा और बढ़ा सकते हैं।

इसके बाद आप वीडियो में अलग-अलग प्रकार के फ़िल्टर्स, ट्रांज़िशन और विशेष इफेक्ट्स जैसे ग्लिच, वेपरवेव आदि लगा सकते हैं।

आप ऑडियो भी ऐड कर सकते हैं – बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉइसओवर आदि।

एडिटिंग पूरी होने पर आप वीडियो को एक्सपोर्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

इस तरह Glitch Editor में बिना किसी परेशानी के आप अपनी क्रिएटिविटी से खूबसूरत वीडियोज़ बना सकते हैं!

क्या Glitch Video Editor में वॉटरमार्क हटा सकते है?

हाँ, Glitch ऐप में आमतौर पर वॉटरमार्क को हटाने का विकल्प उपलब्ध होता है। यह आपको अपने एडिट वीडियो से वॉटरमार्क को हटाने की स्वतंत्रता प्रदान करता है ताकि आप अपने वीडियो को पूरी तरह से प्रस्तुत कर सकें।

वॉटरमार्क को हटाने के लिए आपको आमतौर पर निम्नलिखित कदमों का पालन करना होता है:

वीडियो संपादन: ऐप्लिकेशन में अपने वीडियो को एडिटिंग करें, जैसे कि ग्लिच इफेक्ट्स, फ़िल्टर्स, ट्रांजीशन्स, संगीत आदि जोड़ें।

वॉटरमार्क हटाएं: एडिटिंग वीडियो पर वॉटरमार्क को हटाने के लिए ऐप्लिकेशन में एक विशेष टूल या विकल्प होता है। आपको उस विकल्प पर टैप करना होगा जिससे वॉटरमार्क को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

सेव करें: वॉटरमार्क को हटाने के बाद, आपको वीडियो को सेव करना होगा। आप इसे अपने फ़ोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं और साझा कर सकते हैं।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment