ActionDirector क्या है?

हेल्लो दोस्तों जैसा की मैंने पिछली पोस्ट मे आपको Vido Editing App के बारे मे बताया था। उसी तरह से इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हूँ ActionDirector App क्या है, इसको किस तरह से निशुल्क इनस्टॉल करना है।

ActionDirector एक मात्र ऐसा विडिओ एडिटिंग विकल्प है जिसमे आप विडिओ को रिकार्ड करके ही उसमे एडिटिंग कर सकते है। जब आप एक एक्शन मूवी को एडिट करते है तो इसमे आपको ट्यूटोरियल दिया जाता है जिसे आप आसानी से एडिट कर सकते है।

एक्शनडायरेक्टर को Taiwan देश मे 11 May 2016 को Cyberlink Corp. के द्वारा लॉन्च किया गया था। जिसकी अपार सफलता के बाद इसको काफी रेटिंग मिली इस समय 10 करोड़ से ज्यादा इसको इनस्टॉल किया जा चुका है।

फिलहाल इस एप को एंड्रॉयड ओर लैपटॉप मे इसका प्रयोग कर सकते है। इसका लास्ट अपडेट इसी महीने 2 August 2023 आया था, अपडेट होकर इसकी प्रीमियम सुविधाओ को Unlock किया गया है।

एक्शन डायरेक्टर ऐप क्या है?

ActionDirector एक विडिओ एडिटिंग एप है जो कोई भी विडिओ को एक्शन ओर थ्रिलर जैसे विडिओ एडिट करने मे बिल्कुल सफल है। इस एप की काफी सारे ऐसे फीचर है जिससे आप हूबहू फिल्मों जैसे विडिओ एडिट करके ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उससे अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर ActionDircetor के फीचर कि बात करे तो आपको इसमे Animated Title, Animated Filter, Colour Effect, Stunning Slomo Effect ये फीचर सभी एप मे मोजूद नहीं होते। ओर अगर आप इसके Pro Video Editor को प्रयोग करेंगे तो आपको इसमे लाखों से भी ज्यादा फीचर मिलेंगे जिसमे 4k मे विडिओ को बना सकते है।

Cost/Price100% Free
Top FeaturesAnimated Title, Repeat And Reverse, Stunning Slomo Effect
App Installs10 Crore+
Total Reviews500K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperCyberlink Corp.

ActionDirector App अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

ActionDirector को इंस्टॉल करने के लिए मैंने नीचे दिए गए तरीके को पूर्ण रूप से बताया है।

  1. सबसे पहले ये एप को अभी आप एंड्रॉयड मे ही प्रयोग कर सकते है, तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस के प्ले स्टोर को ओपन करे।
  2. प्ले स्टोर पर आकर सर्च बार मे ActionDirector टाइप करके एप को सर्च करे।
  3. आपके सर्च रिजल्ट मे ActionDriector विडिओ एडिटर के नाम से ये एप आपके प्ले स्टोर पर आ जाएगी।
  4. एप को अपने फोन लाने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करे।
  5. आपके इंटरनेट की गति के हिसाब से एप को इनस्टॉल होने मे कुछ समय लगेगा।
  6. इनस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करे ओर Terms and Condition मे प्रवेश करे।
  7. ActionDirector को ओपन करने बाद पहला Icon कुछ Premium सुविधा का होगा उसको स्किप करे या सुविधा प्राप्त करे। वैसे ये सुविधा अभी Unlock है तो आप इसका भरपूर प्रयोग कर सकते है।
  8. इसके बाद एप को शुरू करके विडिओ एडिट कर सकते है।

अगर आपके फोन मे किसी तकनीकी समस्या की वजह से यह एप प्ले स्टोर से इनस्टॉल नहीं होती। तो आप गूगल पर इस एप को सर्च करके उसकी पहली साइट से इसको इनस्टॉल कर सकते है।

ActionDirector Video Editing के फ़ायदे क्या है?

ActionDirector के फायदे कुछ ऐसे जिसे आप देख कर काफी हैरानी होगी। इसके अधिक प्रकार के फायदे दिए गए है जो की नए यूजर को काफी पसंद आएंगे। इस एप को वही लोग प्रयोग करते है जो आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है।

सोशल मीडिया पर लोग लोकप्रियता के लिए काफी मेहनत करते है। मेहनत करक विडिओ बनाते है ओर किसी मुकाम तक पहुचते है मगर उनकी सफलता का राज उनकी लगन ओर इंटरनेट पर दिए गए एडिटिंग एप का होता है। लेकिन उन्मे से दिए गए एक एप जो ActionDirector भी है।

इसके फीचर्स कि बात कि जाए तो इसमें ऐनमैटिड टाइटल जो हर किसी एप मे मोजूद नहीं होता। इसके अलावा ऐनमैटिड स्टिकर , एक्सपोर्ट कैमरा, लाखों फ़िल्टर के साथ और भी नये फीचर्स जो कि स्लो मोशन वीडियो ओर रीपीट वीडियो मोड पर भी कर देता है।

इसी के साथ ActionDirector को फॉरेन कंट्री Taiwan ने डेवलपमेंट किया है, हालांकि इसका प्रयोग भारत देश मे भी ज्यादातर यूट्यूबर्स, Facebook शॉर्ट्स वीडियो के साथ इंस्टग्राम कि रील्स को एडिट करने के लिए भी किया जाता है।

इसके कुछ खास फीचर इस तरह भी है।

  • Adjustment
  • Record Video
  • Transitions
  • Video Filters
  • Title
  • Border
  • Animated Stickers

ActionDirector के ये खास फीचर है जिसे आप अपनी विडिओ को शानदार तरह से एडिट कर सकते हो। हूबहू कोई एक्शन ओर थ्रिलर मूवी की तरह ओर इसको निशुल्क इनस्टॉल कर सकते हो।

ActionDirector और PowerDirector में क्या अंतर है?

ActionDirector और PowerDirector दोनों ही वीडियो एडिटिंग ऐप्स हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर हैं:

  1. PowerDirector एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर है जबकि ActionDirector एक अधिक बेसिक वीडियो एडिटर है।
  2. PowerDirector में अधिक वीडियो ट्रैक्स, एफेक्ट्स, ट्रांज़िशंस और ऑडियो विकल्प मिलते हैं। एक्शनडायरेक्टर में सीमित संपादन विकल्प हैं।
  3. PowerDirector में च्रोमा की, 4K वीडियो एडिटिंग का समर्थन है जबकि ActionDirector में 1080p तक ही सीमित है।
  4. PowerDirector में मल्टी-टाइमलाइन एडिटिंग, कीफ्रेमिंग और मोशन ट्रैकिंग जैसे उन्नत सुविधाएं हैं।
  5. PowerDirector वीडियो निर्यात के लिए अधिक फॉर्मेट ऑप्शंस प्रदान करता है।
  6. PowerDirector की लागत अधिक है जबकि ActionDirector एक मुफ़्त ऐप है।

इस प्रकार, PowerDirector एक उन्नत वीडियो एडिटर है जबकि एक्शनडायरेक्टर बुनियादी संपादन के लिए एक अच्छा विकल्प है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों सबसे अच्छा विडियो बनाने वाले ऐप्स का यह 15वा पोस्ट है। जिसको आप सभी ने आज सीखा जिसमे यह बताने की कोशिश किया गया है की ActionDirector Video Editing App क्या है? और इसके फायदे क्या है?

आशा है की दोस्तों आपको ActionDirector विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप इसकी मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About ActionDirector App

क्या ActionDirector फ्री में यूज़ कर सकते है?

यूं तो ActionDirector एप बिल्कुल फ्री है लेकिन आप इसकी प्रीमियम सुविधा को भी खरीद कर इसका यूज़ कर सकते है।

ActionDirector से क्या होता है?

ActionDirector विडियों एडिटिंग ऐप से एक्शन और शानदार विडिओ एडिट कर सकते है।

Action Director Video Editor कैसे काम करता है?

ActionDirector एडिटिंग मे एक परफेक्ट काम करता जो नए यूजर है वो भी इसको आसानी से प्रयोग करके विडिओ को एडिट कर सकते है।

Rate this post
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

Leave a Comment