Kinemaster App क्या है?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे Kinemaster क्या है? दोस्तों आज स्मार्टफोन के लिए बहुत से एडिटिंग सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन सबसे प्रसिद्ध और सरल सॉफ्टवेयर Kinemaster है और इसके फीचर भी काफी अच्छे है।

अगर आप भी यूट्यूब पर विडिओ बनाते है और आप अपनी विडिओ को अट्रैक्टिव बनाना चाहते है तो आप भी Kinemaster ऐप का यूज कर सकते है।

kinemaster एक ऐसी विडिओ ऐप है जिससे आप किसी भी तरह की विडिओ एडिट कर सकते हो इस एप की सहायता से आप बहुत ही हाय क्वालिटी की विडिओ भी एडिट कर सकते हो अथवा आप इससे 4k क्वेलिटी की विडिओ भी एडिट कर सकते हो।

kinemaster मे बहुत सारे फीचर्स ऐसे होते है जिससे आप अपनी विडिओ को बेहद सुंदर ओर काफी अट्रैक्टिव बना सकते है। साथ ही साथ इसमे आप अपनी विडिओ मे फ़िल्टर भी लगा सकते है।

यदि आप किनेमास्टर मे विडिओ सॉन्ग को औडियो सॉन्ग मे लगाना चाहते है तो ये फीचर भी आपको Kinemaster मे आसानी से मिल जाएगा जिससे आप विडिओ सॉन्ग को औडियो सॉन्ग मे कन्वर्ट करके आसानी से लगा सकते है।

इस एप मे आपको एनिमेशन के अलावा अनगिनत स्टिकर बहुत सारे इफेक्ट ओर कलर बैक ग्राउन्ड भी उपलब्ध होता है विडिओ को ओर अट्रैक्टिव बनाने के लिए जो विडिओ मोबाईल फोन के मदद से बनाई गई है उसका बैक ग्राउन्ड भी चेंज कर सकते है।

kinemaster ऐप पर आप अपने फ़ोटोज़ को ऐड करके बहुत ही अच्छा विडिओ भी बना सकते हो इसके साथ ही आपको एनिमेशन सुविधा भी उपलब्ध होती है।

काईनमास्टर ऐप पर अपनी voice record करने का फीचर भी उपलब्ध होता है जिससे आप अपनी voice कोई भी गाना या डायलॉग को रिकार्ड कर सकते हो।

क्या आप 10 सबसे अच्छी विडियो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे है तो आपकी आज तलाश खत्म हुई, क्युकी हमारे इस FreeVideoEditor.Site ब्लॉग पर पूरी डिटेल्स के साथ बताया गया है।

Kinemaster क्या है?

Kinemaster एक बहुत ही आकर्षक ओर शानदार एप है जिससे आप अपनी वीओ एडिट करके Youtube, Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया एप पर पोस्ट करके काफी सारे Views बना सकते हो।

इस ऐप की मदद से आप हाई क्वालिटी प्रोफेशनल विडिओ कुछ ही मिनटों मे अपने फोन मे Export कर सकते हो, साथ ही इस App की मदद से आप Wedding विडिओ मे Visual Effect लगाकर एवं Screen Mixing जैसे Effect को लगाकर विडिओ को एडिट करके ओर भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हो।

अगर आप आप पहली बार विडिओ एडिट करना सीख रहे हो तो मै आपको बता देता हु ये बहुत आसान ऐप है। जिससे आप अपनी विडिओ एडिट कर सकते हो आप यहाँ से विडिओ एडिट करके कहीं भी पब्लिश करके लाखों Views बना सकते हो।

Kinemaster Install Kaise Kare

तो दोस्तों आज के समय मे आपको बहुत से ऐसे App विडिओ एडिट करने के लिए आपको मिल जाएंगे जिससे आप अपनी विडिओ बना सके मगर ध्यान रहे काईनमास्टर एक ऐसे application है जो सबसे आसान ओर बेहतरीन ऐप है। आपको अपने फोन के Google Playstore पर जाना है ओर Search बार पर जाकर Kinemaster विडिओ एडिटिंग एप लिख कर Search करना है।

कुछ ही सेकंड मे Kinemaster App आपके फोन मे इंस्टॉल हो जाएगी मगर ध्यान रहे Install करने के बाद टर्म्स एण्ड कन्डिशन का मैसेज आएगा जिसपर हमे सभी पर OK करना है।

किनेमास्टर बिना वॉटरमार्क कैसे डाउनलोड करे?

बिना Watermark वाला Kinemaster इनस्टॉल करने के लिए आपको Premium Subscription लेना पड़ता है जिससे आप वातेरमार्क से भी छुटकारा पा सकते है।

इसके साथ ही हम आपको बताएंगे बिना Watermark वाला Kinemaster फ्री मे कैसे इनस्टॉल कैसे करे आपको अपने फोन के Google Chrome ब्राउजर को ओपन करना है ओर google के सर्च बार पर Kinemaster Mod APK सर्च करना है। यही से आपको बिना Watermark वाला मिल जाएगा जिसे आप आसानी से अपने फोन मे intall कर सकते है।

Kinemaster अपने फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे?

Kinemaster एंड्रॉयड मोबाईल Iphone या किसी भी ios device के लिए उपलब्ध है इस एप को 100+ से ज्यादा मिलियन बार इनस्टॉल किया जा चुका है ओर ये संख्या अभी ओर Increase करेगी क्युकी ये एप आज के समय मे बहुत ज्यादा पोपुलर हो चुका है।

Kinemaster ऐप इनस्टॉल करने के लिए किसी भी एंड्रॉयड यूजर के लिए ये आपको गूगल Playstore या chrome browser पर मिल जाएगा ओर Iphone यूजर सिर्फ अपने फोन के App Store से ही इनस्टॉल कर सकते है।

इस ऐप को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है बस ध्यान रहे काईनमास्टर फोन मे Install होने के बाद जैसे ही आप App Open करोगे तो आपके पास Terms And Condition का मैसेज आएगा आपको OK क्लिक करना है इस तरह से आपके फोन मे Kinemaster App Install हो जाएगा।

किनेमास्टर के क्या क्या फायदे हैं?

Kinemaster एक Professional विडिओ एडिटिंग एप है इस App मे आपको Video, Audio, Image, Text, ओर Effects की ओर भी बहुत सारी आपको Layers आपको मिल जाएंगी इसमे आप काफी High Quality विडिओ बना सकते है।

काईनमास्टर Android ओर iOS के लिए Full Featured विडिओ एडिटिंग एप है इसमे कई Powerfull मोड ओर Tools है जो उपयोग करने मे काफी आसान है।

जैसे कई Screen Mixing, Chroma Key, Visual Effect, Speed Control, Transition, Subtitles, ओर भी काफी सारे आपको मिल जाएंगे।

KineMaster vs PowerDirector

दोस्तों दोनों ही KineMaster और PowerDirector Video Editing App हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर हैं:

  • KineMaster मुख्य रूप से Mobile Devices के लिए बनाया गया है, जबकि PowerDirector Desktop और मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • KineMaster में मल्टीपल वीडियो लेयर्स और ऑडियो ट्रैक्स को जोड़ने की सुविधा है, जबकि PowerDirector में एक समय में सिर्फ एक वीडियो और ऑडियो ट्रैक जोड़ा जा सकता है।
  • KineMaster पर विशेष प्रभाव जैसे कि हैंडव्राइटिंग एनिमेशन आदि मिलते हैं, PowerDirector में ऐसे प्रीसेट प्रभाव नहीं होते।
  • PowerDirector में वीडियो को 4K रेज़ोल्यूशन में एक्सपोर्ट करने का विकल्प है, KineMaster 4K एक्सपोर्ट सपोर्ट नहीं करता।
  • PowerDirector में वीडियो स्टैबिलाइजेशन और 360 डिग्री वीडियो एडिटिंग जैसे विकल्प भी मिलते हैं।
  • KineMaster की फ्री वर्जन में वॉटरमार्क होता है, जबकि PowerDirector को बिना वॉटरमार्क के इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि दोनों ही अच्छे एडिटिंग टूल हैं, आपकी ज़रूरतों के अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव करना चाहिए। KineMaster मोबाइल यूज़र्स के लिए बेहतर रहेगा जबकि PowerDirector Advance फीचर्स की तलाश में हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे जाना है किस तरह से हमे Kinemaster application को Install करना है Terms and Condition को ध्यान मे रखते हुए ताकि हम अपनी विडिओ को बेहद शानदार ओर अच्छी तरह से एडिट कर सके, विडिओ मे Effect लगा सके, Screen Mixing कर सके, Subtitles के साथ।

आशा है की दोस्तों आपको Kinemaster विडिओ एडिटिंग App के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा आप काईनमास्टर की मदद से बेहद अच्छा विडिओ एडिट कर सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी या सवाल है तो उसे comment box मे करे हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQs About KineMaster App

किनेमास्टर से क्या होता है?

काईनमास्टर एक विडिओ एडिटिंग Full Featured App है, जिसकी मदद से आप बहुत अच्छी विडिओ एडिट कर सकते है। इस app मे आपको बहुत से नए – नए Features देखने को मिल जाएंगे जिससे आप अपनी विडिओ High Quality या 4k मे भी एडिट कर सकते है।

काइन मास्टर कैसे काम करता है?

जरूरत के अनुसार अपने जो भी विडिओ एडिट की हुई है सबसे पहले हमे Kinemaster के Home पर जाना है, यहाँ से आपने जो भी विडिओ एडिट की हुई है इसके बाद विडिओ पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद शेयर पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपनी विडिओ Export कर सकते है बस आपको Quality Choose करनी होगी इसके बाद आप अपनी विडिओ आसानी export कर सकते है।

क्या मुझे किनेमास्टर फ्री में मिल सकता है?

काईनमास्टर ऐप आप किसी भी Android या किसी भी iOS Device मे आसानी से फ्री मे install कर सकते है। उसके लिए आपको अपने फोन के Google Playstore पर जाना है सर्च बार मे kinemaster विडिओ एडिटिंग एप लिख कर सर्च करना है यहाँ से आपका Kinemaster app आपके फोन मे फ्री मे Install हो जाएगा।

भारत में किनेमास्टर बैन है?

हाल ही मे भारत ने सुरक्षा के कारण कुछ चाइनीज एप को बंद कर दिया था मगर लोगों के मन मे ये सवाल उठा की इन सब app मे कही Kinemaster तो नहीं मगर भारत ने कुछ चाइनीज app पर लगाम लगाई थी भारत मे Kiemaster बिल्कुल भी बेन नहीं है।

किनेमास्टर किस देश का मालिक है?

काईनमास्टर एक विडिओ एडिटिंग App है ये Nexstreaming कंपनी जो की साउथ कोरिया मे उपस्थित है इस कंपनी के सीईओ Tim Laek है।

5/5 - (1 vote)
इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Ravi Kumar Sharma

मेरा नाम रवि कुमार शर्मा है, मुझे विडियो एडिटिंग के बारे में बहुत ज्ञान है इसीलिए मैंने यह ब्लॉग आप लोगो की हेल्प के लिए बनाया हूँ। ताकि आप भी विडियो एडिटिंग सीख कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो कर पाए।

1 thought on “Kinemaster App क्या है?”

Leave a Comment